UP Board Result 2024: यूपी में 12वीं की परीक्षा में शिक्षक के बेटे को 6वां स्थान, अब IAS बनने की है चाहत
UP Board Result : यूपी बोर्ड परीक्षा के परिणाम शनिवार को घोषित हो चुके है. वहीं वाराणसी से तकरीबन 35 किलोमीटर दूर अनुज मिश्रा ने पूरे प्रदेश में 6 वां स्थान हासिल किया है.अनुज का सपना आईएएस बनना है.
UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित हो चुके हैं. इंटरमीडिएट व हाई स्कूल की परीक्षाओं में टॉपर की सूची जारी होने के बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. इसी क्रम में वाराणसी शहरी क्षेत्र से तकरीबन 35 किलोमीटर दूर ग्राम परसरा स्थित पिंडरा के अनुज मिश्रा ने यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में वाराणसी जनपद में टॉप करते हुए पूरे प्रदेश में 6वां स्थान हासिल किया है. अनुज के पिता विद्यालय में ही अंग्रेजी के अध्यापक भी हैं और मां शिक्षा मित्र हैं. अनुज ने इंटरमीडिएट परीक्षा में 484 अंक हासिल करते हुए 96.8 अंक प्राप्त किए हैं. एबीपी लाइव ने अनुज मिश्रा और उनके अध्यापकों से खास बातचीत की है.
इससे पहले आयुष ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में पूरे जनपद में पांचवा स्थान हासिल किया था. जिसके बाद उन्हें सरकार की तरफ से पुरस्कृत भी किया गया था. उनके परिवार में माता-पिता के अलावा उनकी बहन है जिन्होंने दसवीं बोर्ड परीक्षा में टॉप किया था. स्कूली शिक्षकों का कहना है कि अनुज एक ऐसे छात्र हैं जो निरंतर पढ़ाई के प्रति समर्पित रहते हैं. इसके अलावा वह बेहद गंभीर और अनुशासित भी हैं.
16 घंटे की मेहनत और गुरुजनों के मार्गदर्शन से मिला परिणाम
अनुज मिश्रा ने एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान कहा कि मैं वाराणसी के खालिसपुर स्थित संत नारायण बाबा पब्लिक इंटर कॉलेज का विद्यार्थी हूं. बोर्ड परीक्षा को लेकर गुरुजनों का और परिवार का सहयोग मिला. नियमित तौर पर 14 से 16 घंटे की पढ़ाई और पिता की उचित सलाह से बोर्ड परीक्षा की तैयारी में काफी मदद मिली. मेरे पिता विद्यालय में ही अंग्रेजी के अध्यापक है. जिस वजह से मुझे उचित मार्गदर्शन समय-समय पर मिलता था. विषयों को लेकर निर्धारित समय अनुसार उनकी तैयारी, प्रत्येक टॉपिक वाइज उनकी विस्तृत जानकारी परीक्षा को लेकर आपका उत्साह बढ़ाती है.
अनुज मिश्रा ने बातचीत के दौरान कहा कि उनके प्रेरणा स्रोत भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान वैज्ञानिक डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम साहब हैं. उनका सपना है कि अपनी मेहनत और गुरुजनों के मार्गदर्शन से वह एक सफल आईएएस अधिकारी बने. अनुज का यह परिणाम बाकी छात्रों के लिए भी एक उदाहरण है. अनुज ने यहां से प्रदेश में 6 वां स्थान हासिल किया है जिसके बाद खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को मेहनत करते हुए अच्छे अंक लाने के लिए प्रेरणा मिलेगी.
ये भी पढ़ें: यूपी के इस IPS ने अपराधी का किया था एनकाउंटर, अब बेटी का कराया बोर्डिंग स्कूल में दाखिला