UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में 10वीं बोर्ड परीक्षा (10th Board) के परिणाम घोषित होने के बाद बलिया जिले (Ballia) के दिव्यंत प्रताप सिंह (Divyant Pratap Singh) के घर में खुशी का माहौल है. इसकी वजह यह है कि उन्होंने जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है. जबकि 12वीं बोर्ड की परीक्षा में संजना कुमारी (Sanjana Kumari) पहले स्थान पर रहीं. दिव्यंत जहां एनडीए में जाना चाहते हैं वहीं सजंना का आईएएस बनने का सपना है.


यूट्यूब के माध्यम से भी की पढ़ाई


दिव्यंत बौरिया के बाबा लक्ष्मण इंटर कॉलेज, बैरिया के छात्र हैं. दिव्यन्त ने 94.33 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. दिव्यंत ने कहा, 'मैंने कभी टॉप करने की उम्मीद नहीं की थी लेकिन जितनी उम्मीद की थी उससे अधिक मिल गया इसलिए बहुत अच्छा लग रहा है.मैं आगे एनडीए में जाना चाहता हूं'  उन्होंने कहा कि कोविड के कारण लॉकडाउन में सभी कोचिंग बंद थे  इसलिए मैंने यूट्यूब के माध्यम से ऑनलाइन पढ़ाई की. एक- दो कोर्स भी किया था. दिव्यंत के पिता स्कूल प्रिंसिपल हैं.




Agnipath पर Mayawati ने दी पहली प्रतिक्रिया, केंद्र सरकार पर लगाए ये आरोप, हिंसा करने वालों से की अपील


संजना देख रही आईएएस बनने का सपना


वहीं, संजना सिंह भरौली के स्वामी सहजानंद इंटर कॉलेज की छात्रा हैं. संजना को 12वीं में कक्षा में 91.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में टॉप किया है. संजना आईएएस अधिकारी बनना चाहती हैं.  इनके पिता वेल्डिंग का काम करते हैं. वही संजना के पिता अपनी बेटी को आईएएस या पीएसएस अधिकारी बनते देखना चाहते हैं.  बलिया के सह जिला विद्यालय के निरीक्षक अतुल तिवारी ने बताया कि दिव्यंत प्रताप सिंह और संजना कुमारी ने जिले में मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है. उन्होंने इन दोनों बच्चों की सफलता पर खुशी जाहिर की. 


ये भी पढ़ें -


Success Story: विनीत राजपूत बने लखीमपुर खीरी में 12वीं के टॉपर, IIT जाने के लिए कोटा में कर रहे तैयारी