लखनऊ, (शैलेश अरोड़ा)। सबसे बड़ी बोर्ड परीक्षा यूपी बोर्ड का रिजल्ट 27 अप्रैल को जारी किया जायेगा। माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज की सचिव नीना श्रीवास्तव ने बताया की 27 अप्रैल को दोपहर 12.30 बजे प्रयागराज मुख्यालय से रिजल्ट की घोषणा होगी। इस साल भी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट एक साथ जारी होगा। 2018 में यूपी बोर्ड का रिजल्ट 29 अप्रैल को जारी किया गया था। लेकिन इस बार 27 अप्रैल को ही रिजल्ट जारी किया जा रहा है।


यूपी बोर्ड की परीक्षाएं इस साल 7 फरवरी से 2 मार्च तक हुई थी। परीक्षाओं में कुल 58,06,922 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। इनमें हाईस्कूल में 31,95,603 और इंटरमीडिएट में 26,11,319 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। पहली बार परीक्षा में नकल रोकने के लिए परीक्षा कक्षों ने वॉइस रिकॉर्डर का भी इस्तेमाल किया गया था। इतना ही नहीं परीक्षा कक्षों ने इस बार एक की जगह दो-दो सीसीटीवी कैमरे भी लगवाये गए थे। सख्ती का असर ये हुआ की करीब साढ़े छह लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा ही छोड़ दी। बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन सूबे के 8,354 केंद्रों पर कराया गया था।


2018 की बोर्ड परीक्षाओं की बात करें तो 29 अप्रैल को रिजल्ट जारी किया गया था। तब 10वीं में 75.16% और 12वीं में 72.43% छात्र छात्राएं उत्तीर्ण हुए थे। इस बार परीक्षा में सख्ती बढ़ने से रिजल्ट पर क्या असर होगा इस पर भी सभी की निगाहें हैं।


माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव नीना श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि 'यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम 27 अप्रैल को जारी किया जायेगा। रिजल्ट दोपहर 12.30 बजे प्रयागराज स्थित माध्यमिक शिक्षा परिषद के मुख्यालय से जारी किया जायेगा। पहली बार NCERT सिलेबस से पढ़ाई के आधार पर परीक्षाएं कराई गई थी।'


इन वेबसाइट पर देखें रिजल्ट:

upmspresults.up.nic.in

results.nic.in

upmsp.edu.in

upresults.nic.in