UP Board Result 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शनिवार को इंटरमीडिएट और हाई स्कूल का रिज़ल्ट घोषित कर दिया है जिसके बाद हमीरपुर के छात्र छात्राओं में ख़ासा उत्साह देखने को मिला है. यहां 10वीं बोर्ड का रिज़ल्ट घोषित होने पर पता चला कि ज़िले में टॉप करने वाला छात्र बेहद गरीब घर से ताल्लुक रखते हैं. टॉपर  उज्ज्वल के माता-पिता की 10 साल पहले ही मौत हो गई थी. दादा-दादी ने चाय की दुकान चला कर बच्चों को पढ़ाया है वहीं तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे के पिता टेलरिंग का काम करते हैं. 


माता-पिता की मौत के बाद दादा-दादी ने ऐसे संभाला


हमीरपुर ज़िले में टॉप करने वाला छात्र उज्ज्वल गुप्ता पौथिया गांव का रहने वाला है. उज्ज्वल ने एसवी इंटर कॉलेज में पढ़ाई करते हुए 94.17 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. उज्ज्वल के पिता रामचंद्र गुप्ता की मौत 2010 में हो गई थी, जबकि उसकी मां रामा का 2013 में निधन हो गया था. छोटी सी उम्र में माता-पिता का सिर से साया हट गया तो दादा तारा चंद और दादी रामलली ने उज्ज्वल और उसकी बहन श्रृद्धा का पालन-पोषण किया. उनकी चाय-समोसे की छोटी सी दुकान है. उसी से घर का खर्चा और दोनों बच्चों की पढ़ाई होती है. उज्ज्वल गुप्ता इंजीनियर बनना चाहते हैं.



Agnipath पर Mayawati ने दी पहली प्रतिक्रिया, केंद्र सरकार पर लगाए ये आरोप, हिंसा करने वालों से की अपील


सेना में जाना चाहते हैं निखिल


हमीरपुर में सृष्टिमाला ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है. वह सरस्वती विद्या मंदिर हमीरपुर की छात्रा हैं. उन्हें 93.67 प्रतिशत अंक मिले हैं. तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले  निखिल साहू भी एक सामान्य परिवार से हैं उनके पिता टेलरिंग का काम करते हैं. राठ तहसील क्षेत्र के धमना गांव के रहने वाले निखिल ने सरस्वती बाल मंदिर से पढ़ाई की है. उन्हें हाई स्कूल में 92.83 प्रतिशत अंक मिले हैं. वह डिफेंस में जाना चाहते हैं. 


ये भी पढ़ें -



Agnipath Protest: UP में एशिया के सबसे बड़े गांव गहमर में अग्निपथ पर क्या है युवाओं की राय? जानें यहां