UP Board Result 2022: सीतापुर की बेटियों ने यूपी बोर्ड के रिजल्ट आने के बाद यह साबित कर दिया कि वे किसी से कम नहीं हैं. सीतापुर शहर से 100 किलोमीटर दूर महमूदाबाद की छात्रा खुशी वर्मा (91.40 प्रतिशत) ने जिले में पहला स्थान हासिल किया है. वह प्रकाश इंटर कॉलेज की छात्रा हैं. दूसरा स्थान पर प्रांशी वर्मा रहीं जिन्हें 90.40 प्रतिशत अंक मिले हैं. कमाल की बात यह है कि प्रांशी ने हाई स्कूल में जिले में टॉप किया था. महमूदाबाद के ही प्रकाश इंटर कॉलेज की ही एक और छात्रा कविता वर्मा तीसरे स्थान पर रहीं. उन्हें 90 प्रतिशत अंक मिले हैं.
प्रांशी से मिलेगी कई बच्चों को प्रेरणा
टॉपर की कहानी आपको प्रेरणा से भर देगी. सीतापुर में इंटर मीडिएट की परीक्षा में जिले में टॉप करने वाली खुशी के पिता सतीश कुमार प्राइवेट शिक्षक हैं. वह 10 किलोमीटर का सफर तयर करके स्कूल पढ़ने आती थी. खुशी अपनी मेधा के दमपर इंजीनियर बनना चाहती हैं. उधर, प्रांशी की कहानी आपको भावुक कर देगी. दरअसल, हाई स्कूल का रिजल्ट आने के दूसरे दिन वह पिता हरिशंकर के साथ खेत पर काम कर रही थीं. इसी दौरान टंकी फट जाने से प्रांशी करीब 40 प्रतिशत झुलस गई थीं लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपना हौसला नहीं खोया और सीतापुर जनपद में इंटरमीडिएट में दूसरा स्थान प्राप्त किया.
अपनों के साथ से प्रांशी ने हासिल किया मुकाम
प्रांशी ने बताया कि खेत पिता का हाथ बंटाते समय तेल की टंकी फट गई जिससे उनका शरीर बुरी तरह झुलस गया. उन्होंने कहा कि इस दौरान उन्हें अपनों का पूरा सपोर्ट मिला. प्रांशी ने अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन में दिनरात मेहनत की और यह सफलता अर्जित की. प्रांशी का परिवार पुराने गम को भुलाकर उनकी कामयाबी का जश्न मना रहा है. होनहार छात्रा प्रांशी इंजीनियर बनना चाहती हैं.
ये भी पढ़ें -
Train Cancelled List: यूपी से गुजरने वाली ये ट्रेनें आज और कल रहेगी कैंसिल, यहां जानें पूरी लिस्ट