Success Story: विनीत राजपूत बने लखीमपुर खीरी में 12वीं के टॉपर, IIT जाने के लिए कोटा में कर रहे तैयारी
उत्तर प्रदेश की 12वीं बोर्ड की परीक्षा में विनीत कुमार राजपूत ने लखीमपुर खीरी जिले में टॉप किया है. वह आईआईटी से पढ़ाई करने के लिए कोटा में तैयारी कर रहे हैं.
![Success Story: विनीत राजपूत बने लखीमपुर खीरी में 12वीं के टॉपर, IIT जाने के लिए कोटा में कर रहे तैयारी UP Board Result Vineet Kumar Rajput got first position in Lakhimpur Kheri District ann Success Story: विनीत राजपूत बने लखीमपुर खीरी में 12वीं के टॉपर, IIT जाने के लिए कोटा में कर रहे तैयारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/19/6a61364d727c6e3d95834e131bcd2313_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Board Result 2022: उत्तर प्रदेश में शनिवार को 12वीं बोर्ड के परीक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित हुए जिसमें विनीत कुमार राजपूत ने लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) जिला में में टॉप किया है. विनीत की उपलब्धि से पिता जहां फूले नहीं समा रहे वहीं पड़ोसी रिश्तेदारों का बधाई देने का सिलसिला जारी है. स्कूल के प्रिंसिपल भी विनीत के टॉप आने पर खुश हैं. विनीत को कुल 449 यानी 89.80 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं.
विवेकानंद, एपीजी अब्दुल कलाम को मानते हैं अपनी प्रेरणा
पंडित दीनदयाल उपाध्याय सरस्वती इंटर कॉलेज के छात्र विनीत के जिले में पहला स्थान पाने से उनके शिक्षण बेहद खुश हैं. स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा कि वह बहुत ही होनहार छात्र है और यह आगे भी हमेशा अव्वल आता रहेगा. विनीत की कामयाबी से हम सभी लोग बहुत खुश हैं. विनीत कुमार राजपूत ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व गुरुजनों को दिया है जिन्होंने उसे रास्ता दिखाया. वह स्वामी विवेकानंद और एपीजे अब्दुल कलाम को अपनी प्रेरणा मानते हैंत. विनीत कुमार आईआईटी से पढ़ाई करना चाहते हैं और आजकल राजस्थान के कोटा में रहकर तैयारी कर रहे हैं.
किसान के बेटे हैं विनीत
लखीमपुर खीरी के धौरहरा तहसील के अमेठी गांव के रहने वाले कनौजी लाल राजपूत के दो बेटे हैं. बड़ा बेटा स्नातक की पढ़ाई कर रहा है तो वही दूसरा बेटा विनीत कुमार राजपूत है. विनीत के पिता के पास 10 बीघा जमीन है और परिवार का गुजर-बसर खेती से होता है. इन्होंने शहर में एक छोटा मकान भी बनवाया है. पिता ने कहा जब कॉलेज की छुट्टी होती है तो विनीत घर आकर खेत-खलिहान के काम में हाथ बंटाता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)