फिरोजाबाद, एबीपी गंगा। आगे बढ़ने का जज्बा दिल में हो तो मुसीबतों को भी हौसलों के आगे झुकना पड़ता है। शनिवार को यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम से यह बात साबित हो गई है कि हिम्मत हो तो सफलता कमद चूमती है। परीक्षा परिणाम में फीरोजाबाद जिला टॉप करने वाली होमगार्ड की बेटियों ने यह साबित भी कर दिया है।


आसान नहीं था सफर


इंटर की परीक्षा में 85.60 फीसद अंक पाने वाली वैष्णवी नगर की छात्रा पूजा यादव का ये सफर इतना आसान नहीं था। पूजा के साथ उनकी छोटी बहन आरती ने भी हाईस्कूल में 80 फीसद अंक प्राप्त किये हैं। पूजा भविष्य में आइएएस ऑफिसर बनना चाहती हैं। इसके लिए उन्होंने कोचिंग की तैयारी भी कर ली है। पूजा अपनी सफलता का पूरा श्रेय अपने पिता को देती हैं।


बेटियों को बेहतर जिंदगी देना चाहते हैं पिता


सिटी मजिस्ट्रेट के यहां तैनात होमगार्ड रामनरेश अपनी दोनों होनहार बेटियों को बेहतर जिंदगी देना चाहते हैं। बेटियों के परीक्षा परिणाम आने के बाद पिता की आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े। रामनरेश के बड़े भाई ब्रजेशपाल और मनोज यादव भी पुलिस में कांस्टेबल हैं।



कुछ भी असंभव नहीं


पूजा का मानना है कि दुनिया में कोई भी चीज छोटी या बड़ी नहीं है। अगर मन बना लें तो कुछ भी असंभव नहीं रह जाता। पूजा परीक्षा में सफल होने के लिए छह से सात घंटे पढ़ाई करती थीं। पूजा यादव का कहना है कि 'रिजल्ट आने के बाद से वो बहुत खुश हैं।