UPMSP UP Board Results 2022: उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं के कब आएंगे नतीजे?
उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा के नतीजों (Uttar Pradesh Board Results 2022) का एलान जल्द किया जाएगा. बोर्ड परीक्षा में इस बार कुल 51,92,689 कैंडिडेट्स ने इनरोल कराया था.
![UPMSP UP Board Results 2022: उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं के कब आएंगे नतीजे? UP Board Results 2022 Released on 9 June 12 Pm UPMSP Class 10th 12th Result UP Board Results Kab Aayega UPMSP UP Board Results 2022: उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं और 12वीं के कब आएंगे नतीजे?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/07/f59f3951dde1220ea73e53c22e205eae_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UPMSP UP Board Results 2022: उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा के नतीजों (Uttar Pradesh Board Results 2022) का इंतजार कर रहे छात्रों को लेकर एक खबर सामने आई है. जब से एग्जाम (UP Board Exams 2022) हुए हैं, छात्र इस बाबत नए अपडेट की तलाश में रहते हैं कि परीक्षा के रिजल्ट कब तक जारी होंगे. बताया जा रहा है कि अब बोर्ड द्वारा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के रिजल्ट की तारीख का ऐलान जल्द किया जाएगा.
बीते काफी दिनों से जारी यूपी बोर्ड की कॉपी जांचने का काम अब पूरा हो चुका है. वहीं अब बोर्ड रिजल्ट जारी करने की तैयारी को अंतिम रूप देने में लग गया है. रिजल्ट जारी होने की तारीख अभी घोषित नहीं हुई है. रिजल्ट जारी करने के इच्छुक समाचार माध्यमों को आवेदन करने के लिए 9 जून की तारीख दी गई है. बता दें यूपी बोर्ड परीक्षा (UP Board Exams 2022) में इस बार कुल 51,92,689 कैंडिडेट्स ने इनरोल कराया था. इनमें से कुल 47,75,749 छात्रों ने ही परीक्षा दी. इन सभी को अब रिजल्ट्स की प्रतीक्षा है.
UP Politics: अखिलेश यादव और मायावती ने की Nupur Sharma पर कानूनी कार्रवाई की मांग, जानिए- क्या कहा?
इन वेबसाइट पर देखें रिजल्ट
यूपी बोर्ड के नतीजे देखने के लिए कैंडिडेट्स को रिजल्ट देखने के लिए upresults.nic.in और upsmp.edu.in वेबसाइट्स पर जाना होगा. उसके अलावा एबीपी न्यूज के बेवसइट up10.abplive.com और up12.abplive.com पर भी देख सकते हैं. दरअसल, यूपी बोर्ड परीक्षा में इतनी बड़ी संख्या में छात्रों ने परीक्षा दी है कि ज्यादा ट्रैफिक होने से अक्सर वेबसाइट धीमी पड़ जाती है. अगर ट्रैफिक दो वेबसाइट्स पर बंटा रहेगा तो समस्या कम हो सकती है.
इस बार यूपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में कई पेपरों में बहुत से प्रश्न सिलेबस के बाहर से आ गए थे. बोर्ड ने इनके लिए पहले ही निर्देश जारी कर दिए हैं कि ऐसे प्रश्नों के लिए छात्रों को पूरे अंक दिए जाएं.
ये भी पढ़ें-
Kanpur Violence के एक आरोपी ने किया सरेंडर, पुलिस का दावा- 1 घंटे में 3 आरोपियों की हुई पहचा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)