UP Board Results 2024: यूपी बोर्ड के रिजल्ट से जुड़ी बड़ी खबर, मेरिट लिस्ट तैयार, दो से तीन दिनों में आएगा परिणाम
UP Board Result 2024: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाओं के लिए इस बार कुल 55,25,308 छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन किया गया, जिनमें 51,99,300 छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए.
UP Board Result 2024 Date: उत्तर प्रदेश बोर्ड के रिजल्ट्स को लेकर बड़ी खबर आ रही है. खबरों के मुताबिक अगले दो से तीन में यूपी बोर्ड के नतीजे आ सकते हैं, जल्द ही दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. हालांकि अब तक इसकी आधिकारिक तारीख सामने नहीं आई है लेकिन खबरों के मुताबिक अगले दो से तीन दिनों में नतीजे घोषित किए जा सकते हैं.
जानकारी के मुताबिक हाई स्कूल और इंटर की परीक्षाओं के नतीजे घोषित करने के लिए उत्तर प्रदेश बोर्ड की ओर से पूरी तैयारियां कर ली गई है. यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 का परिणाम लगभग बनकर तैयार हो गया है. प्रदेश और जिला स्तर पर मेरिट लिस्ट भी तैयार की गई है. शासन से अनुमति मिलते ही परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.
यूपी बोर्ड ने की तैयारी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस समय यूपी बोर्ड प्रदेश की मेरिट लिस्ट में शामिल टॉप टेन और जिलों के टॉपर्स को मिले नंबरों का मूल्यांकन किया जा रहा है. ताकि बाद में मेरिट लिस्ट को लेकर किसी तरह के विवाद से बचा जा सके. पिछली बार भी यूपी ने बोर्ड की परीक्षाओं के नतीजे घोषित करने में सबसे आगे रहा है.
आपको बता दें कि यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाओं के लिए इस बार कुल 55,25,308 छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन किया गया था, जिनमें 51,99,300 छात्र बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए. इनमें 29,47,311 छात्रों ने हाईस्कूल की परीक्षा दी और 25,77,997 छात्रों ने इंटर मीडिएट की परीक्षा दी है. इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षाओं के लिए कुल 8,265 परीक्षा केंद्र बनाए थे, जिनमें 3,11,453 पर्यवेक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी.
ऐसे चेक करें बोर्ड के नतीजे
यूपी बोर्ड के नतीजे जानने के लिए आप यूपी बोर्ड की वेबसाइट upresults.nic.in या results.upmsp.edu.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. इसके लिए आप होम पेज पर जाएं और UP Board 10th results 2024 link या UP Board 12th results 2024 link पर जाकर क्लिक करें. जिसके बाद अपना रोल नंबर डालकर सिक्योरिटी पिन भरें और जरूरी जानकारी भरने के बाद नतीजा सामने आ जाएगा.
UP Lok Sabha Election 2024: टिकट काटे जाने के बाद अमित शाह से BJP सांसद की पहली मुलाकात, कही ये बात