UP Board Result: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. इस परीक्षा में कुल 88.18 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं. कानपुर के प्रिंस पटेल ने टॉप किया. कानपुर नगर के प्रिंस पटेल ने इस परीक्षा में 97.7 प्रतिशत नंबर मिले हैं. इसके साथ ही मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर और कानपुर नगर की किरण कुशवाहा संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे हैं. इसके अलावा, कन्नौज के अनिकेत शर्मा को तीसरा स्थान मिला है.


टॉपर्स की लिस्ट में चौथे स्थान पर कानपुर नगर की पलक अवस्थी और प्रयागराज की आस्था सिंह हैं. पांचवे नंबर पर सीतापुर की एकता वर्मा, रायबरेली के अथर्व श्रीवास्तव, कानपुर नगर की नैंसी वर्मा और कानपुर नगर की ही प्रांशी द्विवेदी हैं. 


इतने छात्रों ने दी थी परीक्षा


इस बार यूपीएमएससी यूपी बोर्ड परीक्षा (UPSMP UP Board Exams 2022) में कुल 51,92,689 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से दसवीं और बारहवीं में कुल 47,75,749 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी. दसवीं के नतीजे (UP Board 10th Result) 2525007 स्टूडेंट्स के लिए जारी किए गए हैं. दसवीं में इस बार 256647 स्टूडेंट्स एब्सेंट रहे.


इन चार आसान स्टेप्स में देखें रिजल्ट


रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. ऊपर बताई गई चारों वेबसाइट्स में से किसी पर भी जा सकते हैं. इसके बाद UP Board 10th Result नाम का लिंक होमपेज पर दिया होगा, इस पर क्लिक करें. इतना करते ही एक नई विंडो खुलेगी जिस पर आपको अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स सही-सही और सावधानी से भरने होंगे, जैसे रोल नंबर, स्कूल कोड आदि. इसे डालकर सबमिट का बटन दबा दें. इतना करते ही नतीजे आपके स्क्रीन पर दिख जाएंगे. अगर वेबसाइट धीमी काम करें या न काम करें तो धीरज रखें. थोड़ी देर में रिजल्ट देख पाएंगे.


ये भी पढ़ें- 


UP Board 10th Result 2022: यूपी बोर्ड 10वीं के नतीजे घोषित, इन वेबसाइट्स से करें चेक, देखें स्टेप बाय स्टेप आसान तरीका


Prayagraj Violence: प्रयागराज हिंसा में पांच आरोपियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट, जावेद पंप पर अब तक 5 FIR दर्ज