UP Board Website To Soon Provide Information Of  UP’s Secondary Schools: जल्द ही उत्तर प्रदेश बोर्ड (UP Board Website) की आधिकारिक वेबसाइट पर एक बड़ी सुविधा की शुरुआत होने वाली है. इसके अंतर्गत यूपी बोर्ड की वेबसाइट (Uttar Pradesh Board Website) पर राज्य के सभी माध्यमिक स्कूलों (UP Board Secondary Schools) की पूरी जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी. यानी एक क्लिक पर आप यूपी बोर्ड के सेकेंडरी स्कूलों (UP Board Schools) के बारे में ए टू जेड पूरी जानकारी पा सकते हैं. सभी माध्यमिक विद्यालयों का विवरण यहां से मिलेगा. इसका लिंक यूपी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. सभी स्कूलों की अपनी वेबसाइट होगी जिसका लिंक बोर्ड की वेबसाइट पर होगा.


इस तारीख तक मिलने लगेगी सुविधा –


बता दें कि सरकार (UP Government) की योजना है कि 15 जून तक ये काम पूरा कर लिया जाए. इस तारीख के बाद एक क्लिक (UP Board Official Website) पर सारी जानकारी पायी जा सकेगी. इस वेबसाइट पर स्कूल का होमपेज भी देखा जा सकेगा. यही नहीं यहां हर शिक्षक के बारे में भी पूरा डिटेल मिलेगा. यानी एक वेबसाइट से सभी स्कूलों की पूरी जानकारी निकाली जा सकती है.


अभी तक केवल इन बोर्ड्स में होती थी ये सुविधा –


बता दें कि अभी तक केवल सीबीएसई और सीआईएससीई से एफिलेटेड स्कूलों की ही वेबसाइट्स बनती थी. हालांकि इनकी साइट पर स्कूलों के लिंक नहीं होते पर यूपी बोर्ड ने लिंक देने की तैयारी की है. इसके लिए बड़े लेवल पर प्रयास चल रहे हैं. जल्द ही उत्तर प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ये सुविधा उपलब्ध हो जाएगी.


यह भी पढ़ें:


UP Board Results 2022: यूपी बोर्ड ने रिजल्ट को लेकर जारी की चेतावनी, इस मुद्दे पर किया छात्रों और अभिभावकों को सावधान 


Barkatullah University Bharti 2022: भोपाल बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी में निकली भर्ती, 25 विभागों में भरे जाएंगे 200 से अधिक पद 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI