UP Board Scrutiny 2022: यूपी बोर्ड की 10वीं (UP Board 10th Result) और 12वीं की (UP Board 10th Result) परीक्षाएं मार्च-अप्रैल 2022 में आयोजित हुई थी. जिसका रिजल्ट शनिवार को दोपहर बाद जारी किया गया. अब यूपी बोर्ड से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आई है. बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के लिए स्कूटनी फार्म (UP Board Scrutiny Form) भरने की तारीख का ऐलान कर दिया है. राज्य में 12 जुलाई तक स्क्रूटनी के लिए फार्म भरे जा सकेंगे. यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने इस संबंध में जानकारी दी है. 


ये सभी भरेंगे फार्म
यूपी बोर्ड द्वारा जारी रिजल्ट से अगर कोई बच्चा असंतुष्ट है तो उसे बोर्ड से एक और मौका मिलेगा. यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के लिए स्कूटनी फार्म भरने की तारीख का ऐलान कर दिया है. साथ ही स्क्रूटनी फार्म भरने की अंतिम तिथि भी घोषित की है. बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 12 जुलाई तक स्क्रूटनी के लिए फार्म भरे जा सकेंगे. परीक्षार्थी अगर अपने रिजल्ट को लेकर असंतुष्ट हैं तो वे स्क्रूटनी फार्म भर सकेंगे. जिसके बाद परीक्षार्थी के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं की स्क्रूटनी जांच की जा सकेगी.


Success Story: हाई स्कूल में रिचा यादव बनी बरेली में टॉपर, इंटर में 8 छात्राओं और 4 छात्रओं ने किया टॉप


इस वेबसाइट पर होगा आवेदन
यूपी बोर्ड में स्क्रूटनी के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा. बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किया जाएगा. इसके लिए वेबसाइट पर आवेदन पत्र जारी कर दिया गया है. परीक्षार्थी प्रति प्रश्नपत्र की दर से पांच सौ रुपये फीस जमा कर आवेदन कर सकेंगे. यह शुल्क चालान के माध्यम से राजकीय कोषागार में जमा करना होगा. 


चालान जमा करने के बाद ऑनलाइन भरे गए फार्म का प्रिंट लेकर उसे रजिस्टर्ड डाक से संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय में 12 जुलाई तक जमा करना होगा. बिना ऑनलाइन फार्म भरे अगर सीधे और डाक के माध्यम से क्षेत्रीय कार्यालय में आवेदन करेंगे तो वह स्वीकार नहीं किया जाएगा. 


ये भी पढ़ें-


Trains cancelled due to Agnipath Protest: अग्निपथ विरोध के चलते यूपी के रास्ते जाने वाली ये 144 रेल गाड़ियां कैंसिल, यहां देखें पूरी लिस्ट