UP Board Exam 2024: यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में सख्ती के बावजूद कुछ जगहों पर कमियां और लापरवाही की बातें सामने आने से नाराज़ बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने आज ग्राउंड जीरो पर उतरकर खुद कमान संभाली. कौशांबी जिले में उन्होंने गैर हाजिर रहने वाले एक केंद्र व्यवस्थापक के खिलाफ़ एक्शन लेते हुए उन्हे हटाए जाने का आदेश दिया. प्रयागराज में डीआईओएस आफिस के कंट्रोल रूम की कमियों को दूर करने के निर्देश दिए और साथ ही कौशांबी में एक दर्जन परीक्षा केंद्रों के स्ट्रांग रूम्स की जांच-पड़ताल की.
बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल के औचक निरीक्षण में कौशांबी जिले के महगांव इंटर कालेज में परीक्षा के दौरान बाह्य केंद्र व्यवस्थापक गायब मिले. बोर्ड के सचिव ने केंद्र व्यवस्थापक को तत्काल हटा कर कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. प्रथम पाली में सचिव प्रयागराज के डीआईओएस कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने कंट्रोल रूम में काफी देर तक समय दिया. बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने निर्देश दिया कि 9 मार्च तक परीक्षा केंद्रों पर लगातार नजर रखी जाए. सचिव अपनी टीम के साथ द्वितीय पाली में कौशांबी पहुंचे और महगांव इंटर कालेज परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया. जांच के दौरान बाह्य केंद्र व्यवस्थापक नदारत मिले.
केंद्र व्यवस्थापक के गैरहाजिर रहने पर जताई नाराजगी
गौरतलब है कि परीक्षा के शुरू होने के पहले स्ट्रांग रूम केंद्र व्यवस्थापक, बाह्य केंद्र व्यवस्थापक एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट तीनों के सामने ही खोला जाता है. सभी के पास एक-एक चाभी भी रहती है. प्रश्नपत्र का पैकेट भी तीनों की सहमति के बाद ओपन होता है. महगांव इंटर कालेज में नेशनल इंटर कालेज भरवारी के प्रवक्ता विनोद मिश्र की बाह्य केंद्र व्यवस्थापक की नियुक्ति हुई थी. सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने बाह्य केंद्र व्यवस्थापक के गैरहाजिर रहने पर नाराजगी जताई. डीआईओएस को परीक्षा केंद्र पर नजर रखने को कहा है. बाह्य केंद्र व्यवस्थापक को हटाने के साथ ही कानूनी कार्रवाई के लिए भी कहा है.
परीक्षा केंद्रों के साथ स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण
सचिव ने जिले में दुर्गावती इंटर कालेज ओसा में बने कमरे को भी देर रात चेक किया. इसके पहले एक दर्जन परीक्षा केंद्रों के स्ट्रांग रूम की जांच की. कौशांबी के जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के कंट्रोल रूम की पड़ताल की. सचिव यहां के कंट्रोल रूम की व्यवस्था से असंतुष्ट रहे. सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने बताया कि जांच के दौरान जहां पर जो भी कमियां दिखी, उन्हें तत्काल ठीक कराया गया है. कहा गया है कि 24 घंटे निगरानी की व्यवस्था की जाए. पूरे निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय सचिव श्रीमती विभा मिश्रा, अपर सचिव सत्येन्द्र कुमार सिंह और उप सचिव देवव्रत सिंह भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: Aligarh News: AMU में विदेशी छात्रों के लिए बदले नियम, एडिमशन के लिए विदेश मंत्रालय से लेना होगा अप्रूवल