UP Board News: यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं क्लास (UP Board Result) के स्टूडेंट्स की मदद के लिए बुधवार से ग्रीवांस सेल की शुरुआत की है. यह ग्रीवांस सेल बोर्ड के हेड क्वार्टर प्रयागराज में खोला गया है. हेड क्वार्टर के साथ ही पांचों रीजनल सेंटर्स में भी यह ग्रीवांस सेल खोला गया है. ग्रीवांस सेल एक महीने तक रोजाना सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक काम करेगा. जिन स्टूडेंट्स की मार्कशीट में नाम-रोल नंबर और अंक में किसी तरह की कोई गड़बड़ी या रिजल्ट को लेकर कोई दूसरी समस्या है, वह इस ग्रीवेंस सेल से संपर्क कर सकते हैं. ग्रीवांस सेल एक महीने तक काम करेगा.
47 लाख से ज्यााद ने दी थी परीक्षा
गौरतलब है कि यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं क्लास के इम्तिहान के लिए इस बार तकरीबन 52 लाख स्टूडेंट्स ने आवेदन किया था. इनमें से 47 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी. इन स्टूडेंट्स का रिजल्ट यूपी बोर्ड ने 18 जून को घोषित कर दिया है. इस बार दसवीं क्लास में 88 फीसदी और 12वीं में 85 फीसदी से ज्यादा छात्र पास हुए हैं. नतीजे घोषित होने के बाद यूपी बोर्ड के दफ्तरों में तीन दिनों में छुट्टी कर दी गई थी. छुट्टी खत्म होने के बाद आज से ग्रीवांस सेल की शुरुआत की गई है. इसमें बोर्ड के अधिकारी और कर्मचारी छात्रों की समस्याओं को सुनेंगे और उन्हें दूर करने की कोशिश करेंगे.
Azamgarh By Election: आजमगढ़ उपचुनाव की वोटिंग से पहले मायावती का बड़ा दावा, जानें- क्या कहा?
शिकायतें कराएं दर्ज
हेडक्वार्टर प्रयागराज के साथ ही 5 रीजनल सेंटर्स बरेली, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ और प्रयागराज के क्षेत्रीय कार्यालयों में भी ग्रीवांस सेल में जाकर शिकायतें दर्ज कराई जा सकती हैं. दर्ज की गई शिकायतों पर बोर्ड के अफसर संज्ञान लेते हुए उन्हें दूर करने की कोशिश करेंगे. ग्रीवेंस सेल शुरू किए जाने से स्टूडेंट्स को इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा और इन्हीं सेल के जरिए उनकी समस्याएं दूर हो सकेंगी.
सामने आए थे कई मामले
इस बार की परीक्षा में भी सैकड़ों की संख्या में छात्रों की मार्कशीट में गलतियां होने के मामले सामने आए हैं. किसी का रोल नंबर गलत है तो किसी स्टूडेंट का नाम. किसी को अनुपस्थित दिखा दिया गया तो किसी की मार्कशीट में नंबर ही नहीं चढ़ा है. बोर्ड के अफसरों के मुताबिक सभी मार्कशीट क्षेत्रीय कार्यालयों से डीआईओएस ऑफिस भेजी गई हैं. डीआईओएस ऑफिस से यह मार्कशीट संबंधित स्कूलों को भेजी जा रही हैं.
जिन स्टूडेंट्स को ओरिजिनल मार्कशीट नहीं मिली है, वह इंटरनेट से अपना रिजल्ट निकाल कर किसी तरह की कमी और गड़बड़ी होने पर ग्रीवेंस सेल से संपर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
Rampur By Election: रामपुर की चुनावी सभा में बोले आजम खान- 'टाइगर इज बैक', किया ये बड़ा दावा