UP Board News: माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड ने परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तारीख को एक बार फिर बढ़ा दिया है. यूपी बोर्ड परीक्षा के आवेदन फार्म अब बीस सितंबर तक भरे जा सकेंगे. परीक्षार्थी 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ बीस सितंबर तक चालान फार्म जमा कर सकते हैं. इसके बाद पचीस सितंबर तक वेबसाइट पर विद्यार्थियों के विवरण अपलोड करने होंगे. परीक्षा के लिए आवेदन फार्म की तारीख बढ़ाए जाने से यूपी बोर्ड में फॉर्म भरने से छूटे रह गए विद्यार्थियों को बड़ी राहत मिली है.


गौरतलब है कि यूपी बोर्ड परीक्षा के फॉर्म भरने की प्रक्रिया एक जुलाई से शुरू हो गई थी. पांच अगस्त तक निर्धारित शुल्क के साथ फॉर्म भरे गए थे. उसके बाद 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ 16 अगस्त तक परीक्षा शुल्क जमा कराया गया. इसके साथ ही बीस अगस्त तक वेबसाइट पर विवरण अपलोड किए गए. इस बीच कुछ विद्यार्थी आवेदन नहीं कर पाए थे. इसके चलते यूपी बोर्ड ने 31 अगस्त तक परीक्षा शुल्क का चालान जमा करने का मौका दिया था, जबकि पांच सितंबर तक विद्यार्थियों के विवरण वेबसाइट पर अपलोड किए गए थे. 


एक से पांच अक्टूबर तक संशोधन
हालांकि इन सबके बावजूद तमाम स्टूडेंटस परीक्षा फार्म नहीं भर सके थे. यह स्टूडेंट लगातार आवेदन फार्म जमा करने की अंतिम समय सीमा एक बार फिर से बढ़ाए जाने की मांग कर रहे थे. यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने स्टूडेंटस और उनके विद्यालयों की मांग को मंजूर करते हुए फॉर्म भरने की अंतिम समय सीमा बढ़ाकर अब 20 सितंबर कर दी है. इसके तहत 26 से 30 सितंबर तक वेबसाइट पर अपलोड विद्यार्थियों के विवरण को चेक किए जाएंगे.


UP News: नंबर डायल करने से किसानों को मिलेगा खराब फसल मुआवजा! बीमा कंपनी देगी ये खास सुविधा


विवरण में किसी तरह की गलतियां होने पर एक से पांच अक्टूबर तक संशोधन करना होगा. इसके बाद 10 अक्टूबर तक अभ्यर्थियों की फोटो युक्त नामावली डीआईओएस कार्यालय में जमा करवानी होगी. बोर्ड परीक्षा के साथ ही नौवीं और ग्यारहवीं के विद्यार्थियों का पंजीकरण 20 सितंबर तक होगा. 21 से 23 सितम्बर तक अपलोड डाटा चेक किया जाएगा. 24 से 26 सितंबर तक डाटा संशोधित किया जाएगा. 


इस प्रक्रिया के पूरी होने के बाद पांच अक्टूबर तक फोटोयुक्त नामावली डीआईओएस कार्यालय में जमा करनी होगी. स्टूडेंटस और कॉलेज के प्रधानाचार्यों ने परीक्षा फॉर्म बढ़ाने के लिए आवेदन की अंतिम समय सीमा बढ़ाए जाने पर यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह का आभार जताया है.