UP Board Result: 10वीं और 12वीं के छात्रों को प्रमोट करने का फॉर्मूला तय, इस तरह मिलेंगे नंबर
यूपी में 10वीं और 12वीं के छात्रों को प्रमोट किये जाने का फॉर्मूला तय हो गया है. फॉर्मूले के ड्राफ्ट को सीएम योगी के सामने पेश किया जाएगा.
![UP Board Result: 10वीं और 12वीं के छात्रों को प्रमोट करने का फॉर्मूला तय, इस तरह मिलेंगे नंबर UP Board students result formula ready CM Yogi Adityanath will announce soon UP Board Result: 10वीं और 12वीं के छात्रों को प्रमोट करने का फॉर्मूला तय, इस तरह मिलेंगे नंबर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/18/d0bfc638849fa3308355c543b1420535_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
लखनऊ. यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के छात्रों को प्रमोट करने का फॉर्मूला तय हो गया है. दो दिन बाद यानी रविवार को सीएम योगी के सामने फॉर्मूले का ड्राफ्ट पेश किया जाएगा. सीएम की मंजूरी मिलने के बाद ये फॉर्मूला लागू हो जाएगा. बता दें कि माध्यमिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने रिजल्ट का ड्राफ्ट तैयार किया है.
क्या है 10वीं और 12वीं के छात्रों को प्रमोट करने का फॉर्मूला
तय फॉर्मूले के अनुसार, 10वीं के छात्रों को 9वीं में प्राप्त नंबर से 50 फीसदी और 10वीं के प्रीबोर्ड में प्राप्त अंक में से 50 फीसदी नंबर देकर प्रमोट किया जाएगा. वहीं, 12वीं के छात्रों को हाईस्कूल के 50 फीसदी अंक, 11वीं के 40 फीसदी और 12वीं प्रीबोर्ड के 10 फीसदी अंक देकर प्रमोट किया जाएगा. 10वीं कक्षा में 29 लाख 94 हजार 312 परीक्षार्थी हैं जबकि 12वीं कक्षा में 26 लाख 10 हजार 316 परीक्षार्थी हैं.
इससे पहले सीबीएसई ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट में इंटर के छात्रों को प्रमोट करने का फॉर्मूला बताया था. फॉर्मूले के मुताबिक 12वीं का रिजल्ट 10वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा में मिले नंबरों के आधार पर तय होगा. सीबीएसई ने कहा है कि 10वीं और 11वीं के तीन मुख्य विषयों के आधार पर 30-30 फीसदी अंक दिए जाएंगे जबकि 12वीं प्रीबोर्ड से 40 फीसदी अंक मिलेंगे. नतीजे 31 जुलाई तक घोषित कर दिये जाएंगे.
ये भी पढ़ें:
यूपी: दो दिवसीय दौरे पर फिर लखनऊ आएंगे बीएल संतोष, विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर होगी चर्चा
कुशीनगर: बीच नदी बंद हुआ बोट का इंजन, रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बचाए गए 100 से ज्यादा लोग
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)