लखनऊ, एबीपी गंगा। यूपी बोर्ड पर परीक्षाओं से जुड़ी व्यवस्था में लापरवाही या मार्कशीट में जानकारी के लेकर त्रुटिय होने की खबरें अक्सर आती हैं। लेकिन अब बोर्ड ने अपनी व्यवस्थाओं में सुधार के कई कदम भी उठाये हैं। संस्था ने एक ऐसा ही फैसला लिया है। इसके तहत नवंबर से मार्कशीट में त्रुटियों को लेकर बड़ा सुधारवादी कदम उठाया जा रहा है। आप ऑनलाइन ही अपनी मार्कशीट में गल्तियों को सुधार सकते हैं। इस ऑनलाइन करेक्शन ड्राइव में अगर आपको अपनी मार्क शीट में किसी प्रकार की त्रुटि नजर आती है तो आप बड़ी आसानी से बदलाव करवा सकते हैं।


ये जानकारी यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने दी है। उन्होंने बताया कि नवंबर से इस सुविधा को शुरू कर दिया जाएगा। इस सुविधा को इसलिए शुरू किया गया है क्योंकि बोर्ड को ऐसी कई परेशानियों का सामना करना पड़ा, जहां निजी जानकारी गलत डाल दी गई हैं। इन्हें सही करवाने के लिए छात्रों को बोर्ड के पास काफी चक्कर काटने पड़ते थे। लेकिन इस नई सुविधा से छात्र आसानी से त्रुटियों को ठीक करवा पाएंगे।


ये होंगे फायदे....


9वीं से लेकर 12वीं तक के परीक्षार्थी जो 2019-2020 में परीक्षा देने वाले हैं, उन लोगों के लिए ऑनलाइन करेक्शन विंडो का विकल्प है।
अगर किसी छात्र की पर्सनल डिटेल्स में त्रुटि है, वे आसानी से सुधार कर सकते हैं।
बता दें कि ऑनलाइन सुधार की अंतिम की तिथि 15 नवंबर निर्धारित की गई है।
छात्र चयनित विषय, कास्ट कोड, सेक्स कोड, जन्मतिथि, अपना नाम, माता-पिता के नाम में सुधार करवा पाएंगे।