उत्तर प्रदेश बोर्ड इस बार परीक्षा पैटर्न से लेकर अंकों की उपलब्धता तक बहुत से बड़े बदलाव कर रहा है. इसी क्रम में यूपी बोर्ड ने अर्द्धवार्षिक परीक्षा के अंको को वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्णय लिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें ऐसा पहली बार हो रहा है. इस बार उत्तर प्रदेश बोर्ड क्लास नौ से लेकर बारह तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षा के अंक वेबसाइट पर अपलोड करेगा.


कब है परीक्षा –


यूपी बोर्ड की अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं इसी माह यानी नवंबर माह के तीसरे हफ्ते से आयोजित की जाएंगी. इसके बाद स्कूलों को अगले महीने यानी दिसंबर महीने में स्टूडेंट्स के नंबर वेबसाइट पर अपलोड कर देने होंगे. बोर्ड ने अर्द्धवार्षिक और प्री बोर्ड परीक्षाओं के संबंध में निर्देश जारी किए हैं. इसके तहत इस साल से क्लास नौ में नया परीक्षा पैटर्न लागू होगा.


क्लास नौ में अर्द्धवार्षिक परीक्षा की भी लिखित परीक्षा और प्रायोगिक परीक्षा दोनों करायी जाएंगी.  इन दोनों ही परीक्षाओं के अंक वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे. यहू नहीं क्लास 10 की अर्द्धवार्षिक परीक्षा के अंक भी बोर्ड की वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं.


परीक्षा शेड्यूल –


यूपी बोर्ड की अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं का शेड्यूल इस प्रकार है. हाफ-इयरली एग्जाम्स के प्रैक्टिकल एग्जाम नवंबर महीने के दूसरे हफ्ते में होंगे. अर्द्धवार्षिक परीक्षा की लिखित परीक्षा नवंबर महीने के तीसरे हफ्ते में होंगी और दिसंबर महीने के दूसरे हफ्ते तक इन परीक्षाओं के अंक यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे.


हुआ है ये बड़ा बदलाव भी –


उत्तर प्रदेश बोर्ड ने क्लास नौ के परीक्षा पैटर्न में बड़ा बदलाव किया है. इस बदलाव के तहत अब कक्षा नौ की परीक्षा ओएमआर शीट में होगी. हालांकि पूरी परीक्षा इस तरह से आयोजत नहीं होगी बल्कि बोर्ड द्वारा दी जानकारी के अनुसार अब क्लास नौ की परीक्षा कुल 70 अंको की होगी, इसमें से 20 अंक के प्रश्नों का जवाब ओमएमआर शीट पर देना होगा.


यह भी पढ़ें:


India Post Recruitment 2021: इंडिया पोस्ट ने मध्य प्रदेश और झारखंड सर्किल के लिए विभिन्न पदों पर निकाली भर्ती, यहां जानें डिटेल्स 


UP Police SI Exam 2021: उत्तर प्रदेश पुलिस एसआई परीक्षा 2021 देने जाएं तो साथ में जरूर ले जाएं ये डॉक्यूमेंट्स, देखें लिस्ट