UP Board Result 2022: यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट जून के दूसरे सप्ताह में आएगा. बोर्ड ने इसके लिए पूरी तैयारी कर ली है. अभी कॉपियां चेक करने का काम बहुत तेजी से चल रहा है. चेक करने का काम 23 अप्रैल से शुरू हुआ था और यह कल यानी 7 मई शनिवार तक चलेगा. सरकार को भेजे एक प्रस्ताव में रिजल्ट जून के दूसरे सप्ताह में घोषित करने की बात कही गई है. 


 चेक करने का काम अंतिम दौर में
बता दें कि, इस वर्ष यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 मार्च 2022 से 13 अप्रैल 2022 के बीच आयोजित की गई थी. हालांकि अभी बोर्ड ने यह नहीं बताया है कि किस दिन रिजल्ट आएगा. प्रदेश के 271 केंद्रों पर कॉपियां चेक करने का काम अब अपने अंतिम दौर में चल रहा है. इसके साथ ही रिजल्ट तैयार करने का काम भी तेजी से चल रहा है. स्कूलों से सभी प्रैक्टिकल परीक्षाओं के अंक मांगे गए हैं. 


कितने छात्रों ने इसबार दी परीक्षा
बता दें कि इस बार दसवीं और बारहवीं परीक्षा के लिए 51,92,689 छात्र-छात्राओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से 47,75,749 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी. इसमें जिसमें 10वीं कक्षा के 27,81,654 छात्र-छात्राएं और 12वीं कक्षा के 24,11,035 छात्र-छात्राएं शामिल हैं. इस बीच बोर्ड के सचिव ने प्रैक्टिकल परीक्षा नहीं दे पाने वाले छात्रों की लिस्ट मांगी है. रिजल्ट जारी होने के बाद  आप उसे बोर्ड की आधिकारिक साइट‌ upmsp.edu.in पर जाकर देख सकते हैं.


ये भी पढ़ें:


Kedarnath Dham: खुल गए हैं केदारनाथ धाम के कपाट, कड़कड़ाती ठंड के बावजूद बाबा के दर पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भारी भीड़


Ghaziabad: गाजियाबाद की डासना जिला जेल में तैनात कॉन्स्टेबल ने पंखे से लटककर की आत्महत्या, सामने आई ये वजह