लखनऊ: यूपी निकाय चुनाव (UP Civic Election) पर बहुजन समाज पार्टी (BSP) की रणनीति तय करने के लिए बीएसपी सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने 30 दिसंबर को प्रदेश कार्यालय पर एक बड़ी बैठक बुलाई है जिसमें प्रदेश स्तर के सभी बड़े नेताओं के साथ सभी मंडल कोऑर्डिनेटर, नए प्रदेश अध्यक्ष और सभी जिला अध्यक्ष मौजूद रहेंगे.
उम्मीदवारों के नाम की चर्चा संभव
जानकारी के अनुसार, कोर्ट के फैसले के बाद निकाय चुनाव को लेकर पार्टी की क्या रणनीति रहेगी? पार्टी मजबूती से चुनाव में कैसे उतरेगी? इन जैसे तमाम सवालों और मुद्दों पर इस बैठक में चर्चा की जाएगी और विचार विमर्श के बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी. बताया जा रहा है कि इस बैठक के दौरान उम्मीदवारों के नाम पर भी चर्चा हो सकती है.
इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) के फैसले के अनुसार, इस बार राज्य में निकाय चुनाव बिना ओबीसी आरक्षण (OBC Reservation) के होने हैं. कोर्ट ने कहा कि चुनाव में ओबीसी आरक्षण ट्रिपल टेस्ट के आधार पर दिया जाएगा. ट्रिपल टेस्ट के बिना कोई ओबीसी आरक्षण नहीं हो सकता है. यह निर्णय जस्टिस देवेंद्र कुमार उपाध्याय और जस्टिस सौरभ लवानिया की बेंच ने इस मुद्दे पर दाखिल 93 याचिकाओं पर एक साथ पारित करते हुए दिया है. जिसके बाद माना जा रहा है कि अब इसपर मुख्य फैसला सरकार और आयोग के हाथ में है. कोर्ट ने अपने फैसले में सरकार को तुरंत चुनाव कराने का निर्देश दिया है.