UP Breaking News Highlights: माफिया अतीक के भाई अशरफ को सता रहा एनकाउंटर का डर, कोर्ट ने दिया प्रयागराज लाने का आदेश
UP Breaking News Highlights: यूपी समेत अन्य राज्यों से जुड़े लाइव अपडेट्स (Live Updates) के लिए जुड़े रहें. यहां वायरल वीडियो, ब्रेकिंग और अन्य खबरों से जुड़े अपडेट्स मिलते रहेंगे.
LIVE
Background
UP Breaking News Highlights: कांग्रेस की उत्तराखंड इकाई ने ‘‘लोकतंत्र की हत्या’’ और भाजपा नीत सरकार के खिलाफ बोलने वाले अपने नेताओं को ‘‘फंसाकर’’ विपक्ष का सफाया करने की ‘‘साजिश’’ के विरोध में करीब एक महीने के विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई है, जो अप्रैल से शुरू होंगे. पार्टी के एक सदस्य ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पीसीसी के अध्यक्ष करण मेहरा ने राहुल गांधी को संसद की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने और सरकारी बंगले को खाली करने के नोटिस को कथित साजिश का हिस्सा बताते हुए कहा कि पूरे अप्रैल महीने में राज्य में विभिन्न तरीकों से विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा.
नोएडा में बकाया रकम नहीं चुकाने पर नोएडा प्राधिकरण ने शुक्रवार को सेक्टर-168 स्थित सनवर्ल्ड रेजीडेंसी प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ कार्रवाई की, जिसमें परियोजना में निर्माणाधीन टावर संख्या सात, आठ, नौ को सील कर दिया गया. नोएडा प्राधिकरण के ग्रुप हाउसिंग विभाग के अधिकारी प्रसून द्विवेदी ने बताया कि बिल्डर पर नोएडा प्राधिकरण की काफी राशि बकाया है, जिसकी वसूली के लिए बिल्डर को 21 नवंबर 2022, 27 दिसंबर 2022 को बकाया जमा करने का नोटिस जारी किया गया था लेकिन नोटिस के बाद भी बिल्डर ने संज्ञान नहीं लिया.
उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर कथित तौर पर सिलेंडर में धमाका होने से एक मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया और उसमें रह रहे चार लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. यह मकान एक फर्म के नाम दर्ज है, जिसमें रसायन का काम होना दर्शाया गया है. इस मामले में कोतवाली नगर में एक मामला दर्ज किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि घटना की खबर मिलते ही जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह और एसएसपी श्लोक कुमार अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे तथा राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया.
उत्तराखंड में रामनगर के निकट एक गांव में तिलमठ मंदिर के पास शुक्रवार को एक बस बरसाती नाले में गिर गई. हालांकि इस दौरान बस में सवार यात्रियों की जान बाल-बाल बच गई. तहसीलदार विपिन चंद्र पंत ने बताया कि सौभाग्य से यात्री तुरंत बस के ऊपर चढ़ गए. उन्होंने कहा कि दमकल विभाग और प्रशासन को समय पर सूचित कर दिया गया और यात्रियों को बस से सुरक्षित निकाल लिया गया.
लोकसभा चुनाव में बीजेपी उत्तर प्रदेश में हारेगी- अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर अत्याचार और अन्याय करने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी उत्तर प्रदेश में हारेगी.
कानपुर मार्केट अग्निकांड के पीड़ितों के लिए अखिलेश की मुआवजे की मांग
कानपुर के बांसमंडी इलाके में दुकानों में लगी आग पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि मेरी मांग ये है कि जो व्यापारियों का नुकसान हुआ है उसकी भरपाई सरकार करे. जिस स्थान से 3,000 करोड़ से ज्यादा का कारोबार होता था, उस कारोबार को शुरू करने के लिए सरकार को इन्हें(व्यापारियों) तुरंत कोई जगह उपलब्ध करानी चाहिए. जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई करना आसान नहीं है.
आकांक्षा दुबे का मोबाइल फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया
आकांक्षा दुबे आत्महत्या मामले में आकांक्षा दुबे का मोबाइल फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. आकांक्षा दुबे के मोबाइल फोन में कई सबूत मिलने संभावना है. अब सीपी वाराणसी ने फॉरेंसिक रिपोर्ट जल्द तैयार करने के आदेश दिए हैं.
उत्तराखंड में 24 कोरोना के नए मामले
उत्तराखंड में आज शनिवार (1 अप्रैल) को कोरोना के 24 नए मामले आए हैं. अब प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 37 हैं.
कानपुर में अलग-अलग सड़क हादसे में तीन की मौत
उत्तर प्रदेश के कानपुर में दो अलग-अलग सड़क हादसे में तीन की मौत हुई है और दो घायल हुए हैं. यह हादसा सजेती थाना क्षेत्र व घाटमपुर थाना क्षेत्रों में हुआ है. वहीं पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.