UP Breaking News Highlights: माफिया अतीक के भाई अशरफ को सता रहा एनकाउंटर का डर, कोर्ट ने दिया प्रयागराज लाने का आदेश

UP Breaking News Highlights: यूपी समेत अन्य राज्यों से जुड़े लाइव अपडेट्स (Live Updates) के लिए जुड़े रहें. यहां वायरल वीडियो, ब्रेकिंग और अन्य खबरों से जुड़े अपडेट्स मिलते रहेंगे.

ABP Live Last Updated: 01 Apr 2023 10:54 PM
लोकसभा चुनाव में बीजेपी उत्तर प्रदेश में हारेगी- अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर अत्याचार और अन्याय करने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी उत्तर प्रदेश में हारेगी.

कानपुर मार्केट अग्निकांड के पीड़ितों के लिए अखिलेश  की मुआवजे की मांग

कानपुर के बांसमंडी इलाके में दुकानों में लगी आग पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि मेरी मांग ये है कि जो व्यापारियों का नुकसान हुआ है उसकी भरपाई सरकार करे. जिस स्थान से 3,000 करोड़ से ज्यादा का कारोबार होता था, उस कारोबार को शुरू करने के लिए सरकार को इन्हें(व्यापारियों) तुरंत कोई जगह उपलब्ध करानी चाहिए. जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई करना आसान नहीं है.

आकांक्षा दुबे का मोबाइल फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया

आकांक्षा दुबे आत्महत्या मामले में आकांक्षा दुबे का मोबाइल फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. आकांक्षा दुबे के मोबाइल फोन में कई सबूत मिलने संभावना है. अब सीपी वाराणसी ने फॉरेंसिक रिपोर्ट जल्द तैयार करने के आदेश दिए हैं.

उत्तराखंड में 24 कोरोना के नए मामले

उत्तराखंड में आज शनिवार (1 अप्रैल) को कोरोना के 24 नए मामले आए हैं. अब प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 37 हैं.

कानपुर में अलग-अलग सड़क हादसे में तीन की मौत

उत्तर प्रदेश के कानपुर में दो अलग-अलग सड़क हादसे में तीन की मौत हुई है और दो घायल हुए हैं. यह हादसा सजेती थाना क्षेत्र व घाटमपुर थाना क्षेत्रों में हुआ है. वहीं पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. 

रालोद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन

राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने  राष्ट्रीय लोकदल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन किया है. रालोद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पूर्व विधायक, पूर्व सांसद सहित कई नेताओं को जगह दी गई है. रालोद की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय महासचिव, राष्ट्रीय सचिव और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं.

उत्तराखंड फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी

उत्तराखंड फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने एडमिट कार्ड जारी किए हैं, फॉरेस्ट गार्ड के 894 पदों पर 9 अप्रैल को परीक्षा होनी है. प्रदेश भर में 600 से अधिक केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित होगी. इस परीक्षा में 2 लाख 10 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. यह परीक्षा 9 अप्रैल को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक आयोजित की जाएगी.

यूट्यूबर लता अधिकारी ने किया सुसाइड

देहरादून की यूट्यूबर लता अधिकारी घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या की है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे सीएम धामी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 3 अप्रैल को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. इस बैठक के लिए सीएम धामी दो अप्रैल को दिल्ली रवाना होंगे.

आगरा में केमिकल फैक्ट्री में लगी आग

आगरा के मंटोला इलाके में केमिकल फैक्ट्री में आग लगी.इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची. इस हादसे को लेकर मुख्य अग्निशमन अधिकारी आगरा डीके सिंह ने कहा कि आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और 8 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. फैक्ट्री में फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला गया, आग को बुझा दिया गया है. आग लगने के कारणों की जांच की जाएगी.

इकाना स्टेडियम में IPL मैच देखेंगे सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाला IPL मैच देखेंगे.

शाइस्ता परवीन की अग्रिम जमानत की अर्जी पर टली सुनवाई  

बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन की अग्रिम जमानत की अर्जी पर सुनवाई टली है. वकीलों की हड़ताल के चलते यह सुनवाई टली है. अब तीन अप्रैल को एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट में सुनवाई होगी, अगली सुनवाई पर शाइस्ता परवीन के अधिवक्ता अदालत में कागजात दाखिल करेंगे. शाइस्ता परवीन के वकीलों ने अपना पक्ष रखने के लिए मोहलत मांगी थी. उमेश पाल मर्डर केस में नामजद एफआईआर दर्ज होने के बाद गिरफ्तारी से बचने के लिए दाखिल की गई है अग्रिम जमानत अर्जी. उमेश पाल हत्याकांड के बाद शाइस्ता परवीन फरार हैं और उस पर 25 हजार का इनाम भी घोषित है.

Watch: आगरा में घनी बस्ती के गोदाम में लगी आग

कानपुर के बांसमंडी इलाके में दुकानों में लगी आग पाया गया काबू, एक की मौत

कानपुर के बांसमंडी इलाके में दुकानों में लगी आग को बुझाने का कार्य 2 दिन से जारी है. आनंद प्रकाश तिवारी, ज्वाइंट सीपी, कानपुर ने बताया, "आग पर लगभग काबू पा लिया गया है. उम्मीद है कि अगले 5-6 घंटों में आग पर पूरी तरह काबू पा लिया जाएगा. एक शव बरामद हुआ है. "

अमित शाह का सासाराम दौरा रद्द, बिहार में अन्य कार्यक्रमों में कोई बदलाव नहीं

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने बिहार दौरे पर सासाराम जाने की योजना रद्द कर दी है, जहां रामनवमी पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान हुई सांप्रदायिक हिंसा के मद्देनजर निषेधाज्ञा लागू है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने शनिवार को यह जानकारी दी.

नवजोत सिंह सिद्धू की रिहाई आज, पटियाला जेल के बाहर भारी संख्या में जुटे समर्थक

पटियाला के केंद्रीय कारागार में करीब 10 महीने बिताने के बाद कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू शनिवार को रिहा होंगे. पूर्व क्रिकेटर की रिहाई पर उनका भव्य स्वागत करने के लिए शनिवार को कांग्रेस के कई नेता और समर्थक जेल के बाहर एकत्र हुए और ‘नवजोत सिद्धू जिंदाबाद’ के नारे लगाए.

CM योगी बोले- ग्राम पंचायत का होना चाहिए रिपोर्ट कार्ड

बेसिक और माध्यमिक शिक्षा में ही हमने 1,60,000 शिक्षकों को नियुक्ति दी...विद्यालय के पास अपनी ग्राम पंचायत का रिपोर्ट कार्ड होना चाहिए कि कितने लोग स्कूल में पढ़ने वाले हैं. हो सके तो बेसिक शिक्षा विभाग इसका एक पोर्टल तैयार करे: लखनऊ से प्रदेश व्यापी 'स्कूल चलो अभियान' और 'संचारी रोग नियंत्रण अभियान' के शुभारंभ पर उ.प्र. CM योगी आदित्यनाथ

नोएडा: होटल के कमरे में महिला का खून से लथपथ मिला शव

उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिले के एक होटल के एक कमरे से एक महिला का शव मिला है. पुलिस ने मामले में उसके पुरुष मित्र को हिरासत में लिया है. थाना सेक्टर-63 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मान ने शनिवार को बताया कि एक व्यक्ति 36 वर्षीय महिला को लेकर थाना क्षेत्र के छीजारसी गांव स्थित एक होटल में आया और रात्रि में दोनों वहीं रुके.

हावड़ा हिंसा में शिवपुर के प्राइवेट स्टोर को दंगाईयों ने किया तहश-नहश

Watch: केदारनाथ धाम में भारी हिमपात

आज से मेरठ हाईवे पर टोल टैक्स की नई दरें लागू

मेरठ: आज से हाईवे, एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स की नई दरें लागू होने से टोल महंगा हो गया है. एक वाहन चालक हिमांशु गोयल ने कहा, "इससे प्रतिदिन आने जाने वालों को बहुत परेशानी होगी. वेतन नहीं बढ़ रहा, टोल बढ़ गया है."

ऑनलाइन ‘प्रेमिका’ ने दिल्ली के युवक से डेढ़ लाख रुपये ठगे

दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में रहने वाले 22 वर्षीय नावेद खान को उसके मोबाइल फोन पर व्हाट्सऐप के जरिये एक संदेश मिला, जिसमें लिखा था कि ‘‘क्या आप मेरे साथ रोमांस करना चाहेंगे? ‘हां’ या ‘ना’ में जवाब दीजिए.’’ खान ने जैसे की ‘हां’ में जवाब दिया, उसे एक लड़की ने वीडियो कॉल किया, जिसने खुद को आगरा की रहने वाली पूजा बताया.

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 15.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज

राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार सुबह न्यूनतम तापमान 15.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से तीन डिग्री कम है. आईएमडी ने यह जानकारी दी. आईएमडी के मुताबिक, दिल्ली में शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्ष आर्द्रता 83 फीसदी दर्ज की गई.

आज पटियाला जेल से रिहा होंगे कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू

पटियाला: पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू आज पटियाला जेल से रिहा होंगे. पटियाला की सड़कों पर नवजोत सिंह सिद्धू के बैनर और होर्डिंग देखने को मिले.

कानपुर के बांस मंडी के कांपलेक्स में लगी आग पर पाया गया काबू

उत्तर प्रदेश: कानपुर के बांस मंडी स्थित रेडीमेड गारमेंट की पांच अलग-अलग कांपलेक्स में आग लगी. DCP तेज स्वरूप सिंह ने बताया, "आग पर करीब-करीब काबू पा लिया गया है और बाहर से आग को बुझा दिया है. अभी नुकसान का आंकलन करना बहुत मुश्किल है क्योंकि अंदर नहीं जाया जा सकता."

यूपी का 'योगी मॉडल' दूसरे राज्यों के लिए बना नजीर

अच्छे परिणाम दे रहे हैं रक्षा क्षेत्र में सुधार: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि रक्षा निर्यात का रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचना यह दर्शाता है कि पिछले कुछ वर्षों में रक्षा क्षेत्र में किए गए सुधार अच्छे परिणाम दे रहे हैं. उन्होंने ट्वीट किया कि केंद्र सरकार भारत को रक्षा उत्पादन केंद्र बनाने के प्रयासों का समर्थन करना जारी रखेगी.

प्रयागराज के संजय मार्केट में लगी आग

प्रयागराज की संजय मार्केट में आग लग गई. दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.

इंदौर में कार चालक ने कई लोगों को मारी टक्कर

मध्य प्रदेश: इंदौर में एक कार चालक ने कई लोगों को टक्कर मारी. SHO शशिकांत चौरसिया ने कहा, "घटना तेजाजी चौक की है. कार में 3 लोग सवार थे, ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है. उसके खिलाफ IPC की धारा 304 तहत मुकदमा दर्ज़ किया गया है. हादसे में 2 की मृत्यु हुई है, कुछ गंभीर रूप से घायल हैं. आरोपी नशे में था. वैधानिक कार्रवाई जारी है."

रोहिणी अदालत की चौथी मंजिल से एक व्यक्ति कूदा

रोहिणी अदालत में शुक्रवार को चौथी मंजिल से कूदे 35 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान गुरुग्राम के निवासी दलजीत सिंह के रूप में हुई है. पुलिस ने कहा कि एक ‘सुसाइड नोट’ मिला है और उसने आत्महत्या के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है.

झारखंड CM ने अधिकारियों को गरीब छात्र की मदद करने का दिया निर्देश

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को अधिकारियों को राज्य के बोकारो के निवासी एक छात्र की मदद का निर्देश दिया, जिसने उन्हें बताया था कि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से वह पढ़ाई जारी रखने में असमर्थ है.

बैकग्राउंड

UP Breaking News Highlights: कांग्रेस की उत्तराखंड इकाई ने ‘‘लोकतंत्र की हत्या’’ और भाजपा नीत सरकार के खिलाफ बोलने वाले अपने नेताओं को ‘‘फंसाकर’’ विपक्ष का सफाया करने की ‘‘साजिश’’ के विरोध में करीब एक महीने के विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई है, जो अप्रैल से शुरू होंगे. पार्टी के एक सदस्य ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पीसीसी के अध्यक्ष करण मेहरा ने राहुल गांधी को संसद की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने और सरकारी बंगले को खाली करने के नोटिस को कथित साजिश का हिस्सा बताते हुए कहा कि पूरे अप्रैल महीने में राज्य में विभिन्न तरीकों से विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा.


नोएडा में बकाया रकम नहीं चुकाने पर नोएडा प्राधिकरण ने शुक्रवार को सेक्टर-168 स्थित सनवर्ल्ड रेजीडेंसी प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ कार्रवाई की, जिसमें परियोजना में निर्माणाधीन टावर संख्या सात, आठ, नौ को सील कर दिया गया. नोएडा प्राधिकरण के ग्रुप हाउसिंग विभाग के अधिकारी प्रसून द्विवेदी ने बताया कि बिल्डर पर नोएडा प्राधिकरण की काफी राशि बकाया है, जिसकी वसूली के लिए बिल्डर को 21 नवंबर 2022, 27 दिसंबर 2022 को बकाया जमा करने का नोटिस जारी किया गया था लेकिन नोटिस के बाद भी बिल्डर ने संज्ञान नहीं लिया.


उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर कथित तौर पर सिलेंडर में धमाका होने से एक मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया और उसमें रह रहे चार लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. यह मकान एक फर्म के नाम दर्ज है, जिसमें रसायन का काम होना दर्शाया गया है. इस मामले में कोतवाली नगर में एक मामला दर्ज किया गया है. अधिकारियों ने बताया कि घटना की खबर मिलते ही जिलाधिकारी चंद्रप्रकाश सिंह और एसएसपी श्‍लोक कुमार अन्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे तथा राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया.


उत्तराखंड में रामनगर के निकट एक गांव में तिलमठ मंदिर के पास शुक्रवार को एक बस बरसाती नाले में गिर गई. हालांकि इस दौरान बस में सवार यात्रियों की जान बाल-बाल बच गई. तहसीलदार विपिन चंद्र पंत ने बताया कि सौभाग्य से यात्री तुरंत बस के ऊपर चढ़ गए. उन्होंने कहा कि दमकल विभाग और प्रशासन को समय पर सूचित कर दिया गया और यात्रियों को बस से सुरक्षित निकाल लिया गया.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.