UP Breaking News Highlights: सांकेतिक रूप से करें गंगा आरती, वाराणसी में बाढ़ को लेकर प्रशासन के निर्देश
UP Breaking News Highlights: यूपी की हर छोटी-बड़ी खबरों को यहां लगातार अपटेड किया जाता है. मौसम, शिक्षा, रोजगार, राजनीति समेत अन्य मुद्दों से जुड़ी हर खबर का यहां अपडेट पाएं.
LIVE
![UP Breaking News Highlights: सांकेतिक रूप से करें गंगा आरती, वाराणसी में बाढ़ को लेकर प्रशासन के निर्देश UP Breaking News Highlights: सांकेतिक रूप से करें गंगा आरती, वाराणसी में बाढ़ को लेकर प्रशासन के निर्देश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/01/8daff7a7fae39f716b8eb7df1ada02491659316808_original.jpg)
Background
UP Breaking News Highlights: ED और CBI निदेशकों का कार्यकाल 5 साल तक बढ़ाने की शक्ति केंद्र सरकार को देने वाले अध्यादेश को चुनौती पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा समेत कई याचिकाकर्ताओं ने इस अध्यादेश को मनमाना बताते हुए इसे रद्द करने की मांग की है. इन याचिकाओं में अध्यादेश आने के बाद ED निदेशक संजय मिश्रा को मिले 1 साल के सेवा विस्तार का भी मसला उठाया गया है. कहा गया है कि यह मिश्रा को और सेवा विस्तार न देने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन है.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज सुबह 11 बजे, प्रति छात्र-छात्रा उनके अभिभावकों के बैंक खाते में ₹1200/-डीबीटी अंतरण प्रक्रिया का शुभारंभ करेंगे. वे स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार आधारशिला क्रियान्वयन, संदर्शिका का विमोचन और शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे.
बाबरी विध्वंस मामले में पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती समेत सभी 32 आरोपियों को बरी किए जाने के फैसले को चुनौती देने वाली पुनरीक्षा याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में आज सुनवाई होगी. 18 जुलाई को पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने याचिका को आपराधिक याचिका में बदलने का आदेश देते हुए सुनवाई की अगली तारीख पहली अगस्त रखी है. जस्टिस दिनेश कुमार सिंह की अगुवाई वाली बेंच अयोध्या के दो निवासियों - हाजी महमूद अहमद और सैयद अखलाक अहमद की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई करेगी.
बाहुबली उमाकांत यादव की दो जमानत अर्जियों पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. जस्टिस सिद्धार्थ की सिंगल बेंच ने महा निबंधक कार्यालय से रिपोर्ट मांगी है. जिसमें पूछा है कि जमानत अर्जी पर सुनवाई का कोर्ट को अधिकार है कि नहीं या फिर पूर्व विधायक होने के नाते एमपी एमएलए विशेष कोर्ट मामले की सुनवाई करेगी.
सपा नेता रामगोपाल यादव ने CM योगी से की मुलाकात
लखनऊ में समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने सोमवार की शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. ये मुलाकात करीब 22 मिनट तक चली. रामगोपाल यादव इटावा और मैनपुरी के विकास कार्यों को लेकर मुलाकात करने गए थे. क्षेत्र में कई ऐसी योजनाएं हैं जो रुकी हुई हैं, इसी समस्या को लेकर सपा नेता ने सीएम योगी से मुलाकात की.
सांकेतिक रूप से करें गंगा आरती, वाराणसी में बाढ़ को लेकर प्रशासन के निर्देश
वाराणसी में बाढ़ को लेकर पुलिस प्रशासन ने लोगों को गंगा आरती सांकेतिक रूप से करने के निर्देश दिए हैं. पुलिस ने शाम को घाट किनारे आरती देखने जाने वालों से अपील की है कि खुद की सुरक्षा का ध्यान रखकर घाट किनारे जाने से बचें. बता दें कि आज दशाश्वमेघ घाट पर सांकेतिक आरती हुई. गंगा आरती से जुड़े लोगों ने भी प्रशासनिक आदेश का पालन किया.
यूपी में मंत्रियों के मंडलों के प्रभार में फेरबदल
मुख्यमंत्री ने एक बार फिर मंत्रियों के मंडलों के प्रभार में फेरबदल किया है. एक बार फिर अलग-अलग मंडलों का प्रभार ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स को सौंपा गया है. मंत्रियों के मंडल के प्रभार को तीसरी बार बदला गया है. कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, राज्यमंत्री दानिश आज़ाद अंसारी और दिनेश खटीक को अब गोरखपुर मंडल की जिम्मेदारी सौंपी गई है. अभी तक गोरखपुर मंडल की जिम्मेदारी कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के पास थी लेकिन अब कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को वाराणसी मंडल का प्रभार सौंपा गया है.
कल सुबह 11 बजे होगी योगी कैबिनेट की बड़ी बैठक, लिए जा सकते हैं कई अहम फैसले
कल सुबह 11 बजे होगी योगी कैबिनेट की बड़ी बैठक होने जा रही है. जानकारी के अनुसार, बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं.
'हर-हर शंभू गाने' को लेकर उलेमा के बयान पर सिंगर फरमानी नाज ने दी प्रतिक्रिया
हर-हर शंभू गाने को लेकर उलेमा के बयान पर सिंगर फरमानी नाज ने कहा है कि आर्टिस्ट का कोई धर्म नहीं होता. जब मैं गाना गाती हूं तो इन सब बातों पर ध्यान नहीं देती. सिंगर ने आगे कहा, 'यहां तक कि मोहम्मद रफी और मास्टर सलीम ने भी भक्ति गीत गाए हैं. मुझे कभी कोई धमकी नहीं मिली है. अब थोड़ा विवाद हो गया है. हमें पता चला लेकिन हमारे घर कोई कुछ भी कहने नहीं आया है."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)