UP Breaking News Highlights: सांकेतिक रूप से करें गंगा आरती, वाराणसी में बाढ़ को लेकर प्रशासन के निर्देश
UP Breaking News Highlights: यूपी की हर छोटी-बड़ी खबरों को यहां लगातार अपटेड किया जाता है. मौसम, शिक्षा, रोजगार, राजनीति समेत अन्य मुद्दों से जुड़ी हर खबर का यहां अपडेट पाएं.
लखनऊ में समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने सोमवार की शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. ये मुलाकात करीब 22 मिनट तक चली. रामगोपाल यादव इटावा और मैनपुरी के विकास कार्यों को लेकर मुलाकात करने गए थे. क्षेत्र में कई ऐसी योजनाएं हैं जो रुकी हुई हैं, इसी समस्या को लेकर सपा नेता ने सीएम योगी से मुलाकात की.
वाराणसी में बाढ़ को लेकर पुलिस प्रशासन ने लोगों को गंगा आरती सांकेतिक रूप से करने के निर्देश दिए हैं. पुलिस ने शाम को घाट किनारे आरती देखने जाने वालों से अपील की है कि खुद की सुरक्षा का ध्यान रखकर घाट किनारे जाने से बचें. बता दें कि आज दशाश्वमेघ घाट पर सांकेतिक आरती हुई. गंगा आरती से जुड़े लोगों ने भी प्रशासनिक आदेश का पालन किया.
मुख्यमंत्री ने एक बार फिर मंत्रियों के मंडलों के प्रभार में फेरबदल किया है. एक बार फिर अलग-अलग मंडलों का प्रभार ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स को सौंपा गया है. मंत्रियों के मंडल के प्रभार को तीसरी बार बदला गया है. कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना, राज्यमंत्री दानिश आज़ाद अंसारी और दिनेश खटीक को अब गोरखपुर मंडल की जिम्मेदारी सौंपी गई है. अभी तक गोरखपुर मंडल की जिम्मेदारी कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के पास थी लेकिन अब कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को वाराणसी मंडल का प्रभार सौंपा गया है.
कल सुबह 11 बजे होगी योगी कैबिनेट की बड़ी बैठक होने जा रही है. जानकारी के अनुसार, बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं.
हर-हर शंभू गाने को लेकर उलेमा के बयान पर सिंगर फरमानी नाज ने कहा है कि आर्टिस्ट का कोई धर्म नहीं होता. जब मैं गाना गाती हूं तो इन सब बातों पर ध्यान नहीं देती. सिंगर ने आगे कहा, 'यहां तक कि मोहम्मद रफी और मास्टर सलीम ने भी भक्ति गीत गाए हैं. मुझे कभी कोई धमकी नहीं मिली है. अब थोड़ा विवाद हो गया है. हमें पता चला लेकिन हमारे घर कोई कुछ भी कहने नहीं आया है."
देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 'हर घर तिरंगा' पर विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बता दें कि इस बार देश में 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. जिसको लेकर खास तैयारी चल रही है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के बैंक खाते में DBT के जरिए 1,200 की धनराशि ट्रांसफर कर दी है. वहीं बेसिक और माध्यमिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 1,62,000 शिक्षकों की तैनाती की है.
मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों का डीए तीन फीसदी बढ़ा दिया गया है. यह अगस्त से लागू होगा. पहले ये 31 फीसदी था, जो अब बढ़कर 34 फीसदी हो गया है.
दिल्ली: संजय अरोड़ा ने दिल्ली पुलिस आयुक्त के रूप में कार्यभार संभाला लिया है. उन्होंने राकेश अस्थाना के जगह पर रविवार को दिल्ली का नया पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया था.
उत्तर प्रदेश: मेरठ में 'हर घर तिरंगा' अभियान के लिए जेल के कैदी तिरंगा बना रहे हैं. जेल अधीक्षक राकेश कुमार ने कहा, "इस अभियान के तहत जो भी यहां पर उत्पादन होगा वो ग्रामीणवासियों को और जो मुलाकात करने आते हैं, उनको उपलब्ध कराए जाएंगे. 11 से 17 अगस्त तक ये अभियान चलाया जाएगा."
दिल्ली: निजी स्कूल कैब संचालक अपनी कैब के लिए व्यावसायिक वाहनों की स्थिति की मांग को लेकर एक दिन की हड़ताल पर हैं. कैब चालक ने कहा,"हम दिल्ली सरकार से गुजारिश करते हैं कि वे हमारा सहयोग करे. हम कोई उल्लंघन नहीं करना चाहते. हम पहले ही महामारी में परेशानियों का सामना कर चुके हैं."
उत्तर प्रदेश: प्रार्थना में कलमा पढ़ने को लेकर कानपुर के निजी स्कूल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई. ACP निशांक शर्मा ने कहा,"आज हम यहां मौके पर आए हैं. परसों इसमें आदेश दिया था कि अब कोई प्रार्थना नहीं की जाएगी सिर्फ राष्ट्रगान किया जाएगा. निर्देश मिलने पर आगे कार्रवाई की जाएगी."
तेज रफ्तार एंबुलेंस गाड़ी ने बीजेपी प्रदेश मंत्री अनामिका चौधरी की स्कॉर्पियो गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दिया है. जिससे दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए है. लेकिन हादसे में प्रदेश मंत्री अनामिका चौधरी बाल-बाल बच गयी हैं.
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा है कि एटा के मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी की वजह से हुई एक बच्ची की मौत से संबंधित जांच हुई है. जिसमें दोषी पाए गए स्वास्थ्य टेक्नीशियन को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किए जाने हेतु मैंने एटा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आदेश दिए हैं.
AAP के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने राज्यसभा में नियम 267 के तहत निलंबन नोटिस दिया है. जिसमें लखीमपुर खीरी कांड में एमएसपी के मुद्दे, किसानों के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लेने और सजा की मांग पर चर्चा कराने को कहा गया है.
बिहार: सावन माह के तीसरे सोमवार को मंदिरों में भक्तों की भारी भींड उमड रही है. पटना के बोरिंग रोड पर शिव मंदिर में भी भक्तों ने पूजा-अर्चना की है.
समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव पर आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज हुआ है. झांसी के गरौठा से दीप नारायण सिंह यादव दो बार विधायक रह चुके हैं. उनके खिलाफ विजिलेंस ने ये केस दर्ज किया है.
यूपी में एनआईए के बाद अब एटीएस ने छापेमारी की है. वहीं मिली सूचना के अनुसार रेड में बाराबंकी से एक युवक को उठाया गया है.
मुंबई: स्वप्ना पाटकर (पात्रा चॉल जमीन मामले की गवाह) को कथित तौर पर धमकाने के आरोप में शिवसेना नेता संजय राउत के खिलाफ वकोला पुलिस स्टेशन में IPC की धारा 504, 506 और 509 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. बता दें कि रविवार को दिनभर पूछताछ के बाद रात को उन्हें गिरफ्तार किया गया है.
हिमाचल प्रदेश: कुल्लू के बहांग में भारी बारिश के बाद ब्यास नदी का जल स्तर बढ़ गया है. बता दें कि यहां बीते दिनों से लगातार भारी बारिश हो रही है.
मौसम विभाग ने सोमवार को बिहार के 18 जिलों में बारिश की संभावना जताई है. वहीं उत्तर बिहार के कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना है.
मध्य प्रदेश: इंदौर में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई. जिसमें दो अपराधी और दो पुलिस अधिकारी घायल हुए हैं. ADCP जयवीर सिंह भदौरिया ने कहा, "29 तारीख को एक छिनतई की घटना हुई थी. इसी कड़ी में हमने रात में कुछ लड़कों को ट्रेस किया और उन्हें पकड़ा. आगे की जांच की जा रही है."
उत्तर प्रदेश: आज सावन महीने का तीसरा सोमवार है. इस दौरान श्रद्धालु वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं.
ज्ञानवापी मस्जिद केस में मुस्लिम पक्ष के वकील अभय नाथ यादव का निधन हो गया है. उनकी निधन हार्ट अटैक से हुआ है.
बैकग्राउंड
UP Breaking News Highlights: ED और CBI निदेशकों का कार्यकाल 5 साल तक बढ़ाने की शक्ति केंद्र सरकार को देने वाले अध्यादेश को चुनौती पर सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा. कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा समेत कई याचिकाकर्ताओं ने इस अध्यादेश को मनमाना बताते हुए इसे रद्द करने की मांग की है. इन याचिकाओं में अध्यादेश आने के बाद ED निदेशक संजय मिश्रा को मिले 1 साल के सेवा विस्तार का भी मसला उठाया गया है. कहा गया है कि यह मिश्रा को और सेवा विस्तार न देने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन है.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ आज सुबह 11 बजे, प्रति छात्र-छात्रा उनके अभिभावकों के बैंक खाते में ₹1200/-डीबीटी अंतरण प्रक्रिया का शुभारंभ करेंगे. वे स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार आधारशिला क्रियान्वयन, संदर्शिका का विमोचन और शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे.
बाबरी विध्वंस मामले में पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती समेत सभी 32 आरोपियों को बरी किए जाने के फैसले को चुनौती देने वाली पुनरीक्षा याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में आज सुनवाई होगी. 18 जुलाई को पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने याचिका को आपराधिक याचिका में बदलने का आदेश देते हुए सुनवाई की अगली तारीख पहली अगस्त रखी है. जस्टिस दिनेश कुमार सिंह की अगुवाई वाली बेंच अयोध्या के दो निवासियों - हाजी महमूद अहमद और सैयद अखलाक अहमद की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई करेगी.
बाहुबली उमाकांत यादव की दो जमानत अर्जियों पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. जस्टिस सिद्धार्थ की सिंगल बेंच ने महा निबंधक कार्यालय से रिपोर्ट मांगी है. जिसमें पूछा है कि जमानत अर्जी पर सुनवाई का कोर्ट को अधिकार है कि नहीं या फिर पूर्व विधायक होने के नाते एमपी एमएलए विशेष कोर्ट मामले की सुनवाई करेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -