UP Breaking News Live: बाराबंकी में जहरीली गैस फैलने से कई स्कूली छात्र-छात्राएं बेहोश, सांस लेने में हो रही दिक्कतें
UP Breaking News Live: यूपी समेत अन्य राज्यों से जुड़े लाइव अपडेट्स (Live Updates) के लिए जुड़े रहें. यहां वायरल वीडियो, ब्रेकिंग और अन्य खबरों से जुड़े अपडेट्स मिलते रहेंगे.
LIVE
Background
UP Breaking News Live: नोएडा इलाके के थाना फेस-2 पुलिस ने आज सुबह एक सूचना के आधार पर दो शातिर गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से पुलिस ने सवा दो किलो गांजा बरामद किया है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि एक सूचना के आधार पर आज सुबह थाना पुलिस ने मोनू साहनी व बबलू उर्फ बजरंगी को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने सवा दो किलो गांजा बरामद किया है. थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि दोनों शातिर गांजा तस्कर है और ये लोग काफी दिनों से अवैध रूप से गांजा बेचने के धंधे में संलिप्त हैं.
उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने मंगलवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल और गुजरात उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अरविंद कुमार को उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के तौर पर प्रोन्नति करने की केंद्र से सिफारिश की. प्रस्ताव में कहा गया है, ‘‘इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजेश बिंदल की नियुक्ति के संबंध में कॉलेजियम के सभी सदस्य एकमत थे. हालांकि, गुजरात उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अरविंद कुमार की नियुक्ति के संबंध में, न्यायमूर्ति जोसेफ ने इस आधार पर अपनी आपत्ति व्यक्त की है कि उनके नाम पर बाद में विचार किया जा सकता है.’’
लखनऊ के एक प्रमुख इलाके में एक जिम के नीचे स्थित बैटरी चार्जिंग सेंटर में मंगलवार शाम को आग लग गयी जिससे इस घटना में एक मजदूर की मौत हो गयी. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि जिम में मौजूद सभी 17 लोगों को दमकलकर्मियों ने सुरक्षित बचा लिया. लखनऊ के मुख्य दमकल अधिकारी मंगेश कुमार ने बताया,' बादशाह नगर इलाके में स्थित एक जिम के नीचे स्थित बैटरी चार्जिंग की दुकान में संभवत: शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लग गई.’’
मजदूरों के बच्चों एवं अनाथों को मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने की महत्वाकांक्षी योजना के तहत उत्तर प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालयों में ‘अटल आवासीय विद्यालयों’ में आगामी शिक्षण सत्र से शिक्षण कार्य शुरू हो जाएगा. एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि श्रमिकों के बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ‘अटल आवासीय विद्यालयों’ को आगामी सत्र से शुरू करने जा रही है. उन्होंने बताया कि सभी 18 मंडलों में विद्यालय का निर्माण कार्य तेज गति से किया जा रहा है और शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए विद्यालय में बच्चों की प्रवेश प्रक्रिया की समयसीमा तय हो गई है.
आम आदमी को ध्यान में रखकर बना है बजट- प्रेमचंद अग्रवाल
उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज पेश किए गए बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह बजट अभूतपूर्व बजट है. इसमें आम करदाता से लेकर किसान, युवा ,महिला सभी वर्ग का खास ख्याल रखा गया है. जिसका लाभ हर वर्ग के लोगों को मिलेगा. उन्होंने कहा कि आम आदमी को ध्यान में रखकर बनाए गए इस बजट पर सबकी निगाहें पहले से बनी थी.
आम बजट 2023-24: इलेक्ट्रिक वाहन होंगे सस्ते, सिगरेट होगी महंगी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को इलेक्ट्रिक वाहनों में इस्तेमाल होने वाली लिथियम ऑयन बैटरियों पर सीमा शुल्क को घटाकर 13 प्रतिशत करने का प्रस्ताव किया. इसके अलावा बजट में सिगरेट पर शुल्क 16 प्रतिशत बढ़ाया गया है. उन्होंने संसद में आम बजट 2023-24 पेश करने के दौरान यह घोषणा की, जिससे इलेक्ट्रिक वाहन सस्ते होंगे. इसके अलावा मोबाइल, टेलीविजन, चिमनी विनिर्माण के लिए भी सीमा शुल्क में राहत दी गई है.
टैक्स में किसी भी तरह की कटौती का स्वागत- कार्ति चिदंबरम
बजट का एक बड़ा हिस्सा राष्ट्रपति के अभिभाषण और आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट की पुनरावृत्ति है. टैक्स में किसी भी तरह की कटौती का स्वागत है. लोगों के हाथ में पैसा देना अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने का सबसे अच्छा तरीका है: कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम
बजट में कुछ चीजें अच्छी थी मैं इसे पूरी तरह नकारात्मक नहीं कहूंगा- शशि थरूर
बजट में कुछ चीजें अच्छी थी मैं इसे पूरी तरह नकारात्मक नहीं कहूंगा, लेकिन अभी भी कई सवाल उठते हैं. बजट में मनरेगा का कोई जिक्र नहीं था. सरकार मजदूरों के लिए क्या करने जा रही है? बेरोजगारी, महंगाई की बात भी नहीं की गई: कांग्रेस सांसद शशि थरूर
गरीब कैदियों को दी जाएगी आर्थिक सहायता: सीतारामन
जेलों में बंद ऐसे गरीब व्यक्तियों को आर्थिक सहायता दी जाएगी जो जुर्माने की राशि या जमानत भरने की स्थिति में नहीं हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को लोकसभा में बजट भाषण में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे कैदी जो गरीब हैं और जुर्माना या जमानत नहीं भर सकते हैं, जिन्हें आर्थिक मदद की जरूरत है, उन्हें यह मदद दी जाएगी.’’