UP Breaking News Live: बाराबंकी में जहरीली गैस फैलने से कई स्कूली छात्र-छात्राएं बेहोश, सांस लेने में हो रही दिक्कतें

UP Breaking News Live: यूपी समेत अन्य राज्यों से जुड़े लाइव अपडेट्स (Live Updates) के लिए जुड़े रहें. यहां वायरल वीडियो, ब्रेकिंग और अन्य खबरों से जुड़े अपडेट्स मिलते रहेंगे.

ABP Live Last Updated: 01 Feb 2023 02:13 PM
आम आदमी को ध्यान में रखकर बना है बजट- प्रेमचंद अग्रवाल

उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज पेश किए गए बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि यह बजट अभूतपूर्व बजट है. इसमें आम करदाता से लेकर किसान, युवा ,महिला सभी वर्ग का खास ख्याल रखा गया है. जिसका लाभ हर वर्ग के लोगों को मिलेगा. उन्होंने कहा कि आम आदमी को ध्यान में रखकर बनाए गए इस बजट पर सबकी निगाहें पहले से बनी थी.

आम बजट 2023-24: इलेक्ट्रिक वाहन होंगे सस्ते, सिगरेट होगी महंगी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को इलेक्ट्रिक वाहनों में इस्तेमाल होने वाली लिथियम ऑयन बैटरियों पर सीमा शुल्क को घटाकर 13 प्रतिशत करने का प्रस्ताव किया. इसके अलावा बजट में सिगरेट पर शुल्क 16 प्रतिशत बढ़ाया गया है. उन्होंने संसद में आम बजट 2023-24 पेश करने के दौरान यह घोषणा की, जिससे इलेक्ट्रिक वाहन सस्ते होंगे. इसके अलावा मोबाइल, टेलीविजन, चिमनी विनिर्माण के लिए भी सीमा शुल्क में राहत दी गई है.

टैक्स में किसी भी तरह की कटौती का स्वागत- कार्ति चिदंबरम

बजट का एक बड़ा हिस्सा राष्ट्रपति के अभिभाषण और आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट की पुनरावृत्ति है. टैक्स में किसी भी तरह की कटौती का स्वागत है. लोगों के हाथ में पैसा देना अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने का सबसे अच्छा तरीका है: कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम

बजट में कुछ चीजें अच्छी थी मैं इसे पूरी तरह नकारात्मक नहीं कहूंगा- शशि थरूर

बजट में कुछ चीजें अच्छी थी मैं इसे पूरी तरह नकारात्मक नहीं कहूंगा, लेकिन अभी भी कई सवाल उठते हैं. बजट में मनरेगा का कोई जिक्र नहीं था. सरकार मजदूरों के लिए क्या करने जा रही है? बेरोजगारी, महंगाई की बात भी नहीं की गई: कांग्रेस सांसद शशि थरूर

गरीब कैदियों को दी जाएगी आर्थिक सहायता: सीतारामन

जेलों में बंद ऐसे गरीब व्यक्तियों को आर्थिक सहायता दी जाएगी जो जुर्माने की राशि या जमानत भरने की स्थिति में नहीं हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को लोकसभा में बजट भाषण में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे कैदी जो गरीब हैं और जुर्माना या जमानत नहीं भर सकते हैं, जिन्हें आर्थिक मदद की जरूरत है, उन्हें यह मदद दी जाएगी.’’

धनबाद अग्निकांड केस में दो फरवरी को होगी सुनवाई

झारखंड हाई कोर्ट ने धनबाद अग्निकांड का संज्ञान लिया है. मामले की सुनवाई 2 फरवरी को होगी.

भाजपाई बजट महंगाई और बेरोज़गारी दोनों को और बढ़ाता है: अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि भाजपाई बजट महंगाई एवं बेरोज़गारी दोनों को और बढ़ाता है. बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश ने बुधवार को ट्वीट किया, '' भाजपा अपने बजट का दशक पूरा कर रही है, पर जब जनता को पहले कुछ न दिया तो अब क्या देगी.’’

सालाना टैक्स में छूट बढ़ाकर सात लाख की

7 लाख तक सालाना कमाने वालो को कोई कर नहीं देना होगाः वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन

नोएडा: मर्सिडीज कार में पेड़ से टकराने के बाद लगी आग, एक की मौत

नोएडा के फेस-2 थाना क्षेत्र के सेक्टर-93 स्थित एल्डिको चौराहे के पास बीती रात एक मर्सिडीज कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा भिड़ी. पुलिस ने बुधवार को बताया कि टक्कर के बाद कार में आग लग गई जिससे उसमें सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई. थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि फरीदाबाद में स्थित एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट लिमिटेड नामक कंपनी में मैनेजर के पद पर काम करने वाले अनुज सहरावत का नोएडा के सेक्टर-168 स्थित एक सोसाइटी में मकान है. उन्होंने बताया कि बीती रात को सहरावत नोएडा से रात करीब एक बजे दिल्ली की तरफ जा रहे थे. उन्होंने बताया कि सेक्टर-93 के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई.

पुणे में बस खड़े ट्रक से टकराई, चार लोगों की मौत, 20 अन्य घायल

महाराष्ट्र में पुणे-सोलापुर राजमार्ग पर बुधवार को सुबह एक बस के, सड़क के किनारे खड़े ट्रक से टकरा जाने के कारण चार लोगों की मौत हो गई और करीब 20 अन्य लोग घायल हो गए. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दुर्घटना महाराष्ट्र के पुणे जिले के यवत गांव के पास सुबह करीब पांच बजे हुई. यवत पुलिस थाने के निरीक्षक हेमंत शेडगे ने बताया, ‘‘एक निजी बस ने खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी. घटना में चार लोगों की मौत हो गई और करीब 20 अन्य लोग घायल हो गए.’’

पीएम आवास योजना पर खर्च बढ़ाकर 79,000 करोड़ किया गया- निर्मला सीतारमण

पीएम आवास योजना के परिव्यय को 66% बढ़ाकर 79,000 करोड़ किया जा रहा है: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

कृषि ऋण लक्ष्य को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये किया- निर्मला सीतारमन

पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन पर ध्यान देते हुए कृषि ऋण लक्ष्य को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये किया जाएगा: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन

ठाणे में तेल के गोदाम में लगी आग, कोई हताहत नहीं

महाराष्ट्र के ठाणे जिले स्थित भिवंडी शहर में बुधवार को तेल के एक गोदाम में आग लग गई. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि आग तड़के करीब साढ़े तीन बजे लगी जिसमें कोई घायल नहीं हुआ.

मुफ्त खाद्यान्न की आपूर्ति को एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया- निर्मला सीतारमन

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 2 लाख करोड़ रुपये केंद्र सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है. अंत्योदय योजना के तहत गरीबों के लिए मुफ्त खाद्यान्न की आपूर्ति को एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन

संसद में पहुंची केंद्रीय बजट की प्रतियां

दिल्ली: केंद्रीय बजट 2023 की प्रतियां संसद में पहुंच गई हैं. करीब 11 बजे केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन बजट पेश करेंगी.

WATCH: कैबिनेट बैठक में बजट में मुहर लगी

WATCH: पीएम नरेंद्र मोदी संसद पहुंचे

Watch: बजट को लेकर केंद्रीय कैबिनेट की बैठक जारी

यह बजट सबसे अच्छा बजट होगा- प्रह्लाद जोशी

यह बजट सबसे अच्छा बजट होगा. ये बजट गरीब और मध्यम वर्ग के पक्ष में रहेगा: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी

राष्ट्रपति के अभिभाषण में तो कुछ नहीं दिखा- मल्लिकार्जुन खड़गे

बजट देखने के बाद हम अपनी प्रतिक्रिया देंगे. बिना बजट देखे अंदाज़े पर बोलना गलत होगा. बजट रिपोर्ट देखने के बाद, बजट कैसा होना चाहिए था और कैसा है इसपर बात करेंगे. राष्ट्रपति के अभिभाषण में तो कुछ नहीं दिखा अब बजट में उनका जलवा देखेंगेः कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे

Watch: संसद भवन पहुंची वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपनी टीम के साथ पहुंची. वित्त मंत्री करीब 11 बजे संसद में बजट पेश करेंगी. 





बीजेपी और पीएम मोदी विरोधियों के लिए खराब होगा बजट- केशन प्रसाद मौर्य

संसद में बजट पेश होने से पहले यूपी के डिप्ट सीएम केशन प्रसाद मौर्य ने कहा, "मुझे पूर्ण विश्वास है कि 130 करोड़ देशवासियों के लिए बजट बहुत अच्छा होगा, लेकिन भाजपा और मोदी विरोधियों के लिए खराब होगा."

19 नवनिर्मित कोच लेकर जा रहा था इंजन

रायबरेली के रेल कोच कारखाने के पास रेलगाड़ी का इंजन पटरी से उतर गया है. ये इंजन 19 नवनिर्मित कोच लेकर जा रहा था. 

रायबरेली के रेल कोच कारखाने के पास पटरी से उतरा रेलगाड़ी का इंजन

रायबरेली के रेल कोच कारखाने के पास रेलगाड़ी का इंजन पटरी से उतर गया है. हालांकि इस घटना में अभी कोई हताहत नहीं हैं.

महाराष्ट्र: सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी एक दिन की हड़ताल पर

महाराष्ट्र के ग्रामीण इलाकों में तैनात सीएचओ स्थायी सरकारी नौकरी सहित अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय हड़ताल के लिए बुधवार को मुंबई के आजाद मैदान में एकत्र हुए. उनकी अन्य मांगों में काम का बोझ कम करना, समय पर वेतन देना और राज्य सरकार द्वारा बीमा कराना शामिल है.

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस रहा

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सुबह हवाएं चलने के साथ ही न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम का सामान्य तापमान है. एक्यूआई 156 दर्ज किया गया.

Watch: केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल होने संसद पहुंचीं वित्त मंत्री

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन पीएम मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में भाग लेने के लिए संसद पहुंचीं. वह सुबह 11 बजे बजट 2023-24 पेश करेंगी.





करीब 10 बजे संसद भवन परिसर पहुंचेंगी वित्त मंत्री

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन करीब 10 बजे संसद भवन परिसर पहुंचेंगी. वित्त मंत्री कैबिनेट की बैठक के बाद करीब 11 बजे आम बजट संसद में पेश करेंगी.

आंध्र की दवा कंपनी के रिएक्टर में विस्फोट, एक शख्स की मौत

आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली जिले में एक दवा कंपनी में मंगलवार को एक रिएक्टर में विस्फोट होने से 27 साल के एक शख्स की मौत हो गई जबकि तीन जख्मी हो गए. पुलिस ने बताया कि जीएफएमएस लैब्स प्राइवेट लिमिटेड में हुए विस्फोट में रामाराव की मौत हो गई. घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत किशनराव कराड, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने केंद्रीय बजट 2023-24 पेश करने से पहले राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. 

धनबाद में इमारत में भीषण आग लगने के 14 लोगों की मौत, 14 अन्य घायल

झारखंड के धनबाद जिले में शक्ति मंदिर रोड स्थित आशीर्वाद अपार्टमेंट में मंगलवार शाम लगी भीषण आग में 10 महिलाओं और तीन बच्चों समेत 14 लोगों की मौत हो गई तथा 14 अन्य लोग घायल हो गए. राज्य की राजधानी रांची से करीब 160 किलोमीटर दूर धनबाद में जोड़ाफाटक इलाके के आशीर्वाद टावर में शाम छह बजे आग लगी.

मुजफ्फरनगर: मस्जिद की दीवार गिरने से इमाम की मौत

मुजफ्फरनगर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित एक मस्जिद की दीवार गिरने से जमीयत उलेमा हिंद के नगर महासचिव और इमाम मौलाना ताहिर कासमी की मौत हो गयी. पुलिस ने यह जानकारी दी. कोतवाली थाने के थाना प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि मंगलवार शाम हुए हादसे में घायल इमाम को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. वह 60 वर्ष के थे.

आज पेपरलेस बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री

दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज पेपरलेस बजट पेश करेंगी. अभी वित्त मंत्री राष्ट्रपति भवन के लिए निकली हैं. बता दें कि संसद में करीब 11 बजे बजट पेश किया जाएगा.

Watch: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट से पहले वित्त मंत्रालय पहुंचीं

दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट से पहले वित्त मंत्रालय पहुंचीं. आज वे संसद में वित्त वर्ष 2023-24 का आम बजट पेश करेंगी.





आर्थिक सर्वेक्षण को देखें तो सभी क्षेत्रों में प्रगति हो रही है- मंत्री भागवत कराड

देश ने कोविड से अच्छी रिकवरी की है. आर्थिक सर्वेक्षण को देखें तो सभी क्षेत्रों में प्रगति हो रही है. अन्य देशों की तुलना में हमारी अर्थव्यवस्था अच्छी है. 2014 में भारत अर्थव्यवस्था के लिहाज से 10वें स्थान पर था, आज 5वें स्थान पर है: वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत कराड

भारत में स्वस्थ लोकतंत्र के लिए अधिक प्रतिस्पर्धी कांग्रेस की आवश्यकता: रामचंद्र गुहा

इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने मंगलवार को कहा कि भारत में स्वस्थ लोकतंत्र को ‘‘पुनर्जीवित’’ करने के लिए कांग्रेस का अधिक प्रतिस्पर्धी बनना जरूरी है और यह केवल मार्च निकालकर नहीं बल्कि मत हासिल करके होगा. गुहा ने यहां अपनी पुस्तक ‘इंडिया आफ्टर गांधी’ के तीसरे संस्करण के विमोचन के अवसर पर कहा, ‘‘स्वस्थ लोकतंत्र, जिसमें कोई एक पार्टी विपक्ष को न चलाए, जैसा कि भारत ने 1970 के दशक के अंत से 2014 तक देखा है, उसे पुनर्जीवित करने करना, बहाल करना बहुत हद तक कांग्रेस के अधिक प्रतिस्पर्धी बनने पर निर्भर करेगा। मुझे लगता है कि हम सभी के लिए बहुत अच्छा होगा.’’

शांति भूषण के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक

प्रख्यात न्यायविद् और पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री शांति भूषण का संक्षिप्त बीमारी के बाद मंगलवार को दिल्ली स्थित उनके घर में निधन हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कानून मंत्री किरेन रीजीजू समेत अन्य हस्तियों ने उनके निधन पर शोक जताया है.

मुख्य लोको पायलट ने मुंबई लोकल ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या

पश्चिम रेलवे के 57 वर्षीय मुख्य लोको निरीक्षक ने मुंबई के विले पार्ले स्टेशन पर लोकल ट्रेन के सामने कूदने के बाद पटरी पर लेटकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली. जीआरपी के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि 26 जनवरी को हुई यह घटना रेलवे स्टेशन पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मृतक राकेश कुमार गौड़ के परिवार में उसकी पत्नी और दो बेटियां हैं. पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया है और जांच जारी है.

सेवानिवृत्त अधिकारियों और शिक्षाविदों के साथ सीएम योगी ने की बातचीत

लखनऊ (: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सेवानिवृत्त अधिकारियों और शिक्षाविदों के साथ बातचीत की. मुख्यमंत्री ने कहा, "इन्वेस्टर्स समिट के दौरान प्रधानमंत्री ने यूपी को एक लक्ष्य दिया कि प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में प्रयास करना चाहिए."

उत्तराखंड में आज भी बारिश-बर्फबारी की चेतावनी

हिमाचल प्रदेश के गांवों में डायरिया के मामले 100 के पार

हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर जिला के नादौन अनुमंडल के गांवों में पिछले तीन दिनों में डायरिया के मामले एक हजार के पार हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार शाम को यह जानकारी दी. इससे पहले दिन में विभाग के अधिकारियों ने बताया था कि डायरिया मरीजों की संख्या बढ़कर 1,200 के पार चले जाने का अनुमान है. उन्होंने बताया था कि मामलों का सटीक आंकड़ा शाम तक उपलब्ध होगा.

'ब्रांड इंडिया’ बनाने की चुनौती जारी: शशि थरूर

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने मंगलवार को कहा कि ‘ब्रांड इंडिया’ बनाने की चुनौती बरकरार है, क्योंकि देश के बारे में दुनिया की धारणा मायने रखती है, न कि वह मायने रखता है जो ‘‘हम अपने बारे में बेचने की कोशिश कर रहे हैं.’’ थरूर ने यहां मातृभूमि मीडिया समूह द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि भारत ने 90 के दशक में उदारीकरण के बाद तेजी से आर्थिक विकास देखा और दुनिया की सबसे तेजी से विकास करती अर्थव्यवस्था के रूप में उभरा.

झारखंड में नक्सली ने किया सरेंडर

प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद के एक नक्सली ने मंगलवार को पलामू जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष आत्मसर्मपण कर दिया. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित समारोह में जेजेएमपी के स्वयंभू उपमंडलीय कमांडर अनिल भुइयां उर्फ प्रकाश जी उर्फ जय प्रकाश जी उर्फ ओमप्रकाश ने एक देसी कट्टर एवं दो कारतूस सौंपकर आत्मसमर्पण किया.

बैकग्राउंड

UP Breaking News Live: नोएडा इलाके के थाना फेस-2 पुलिस ने आज सुबह एक सूचना के आधार पर दो शातिर गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से पुलिस ने सवा दो किलो गांजा बरामद किया है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि एक सूचना के आधार पर आज सुबह थाना पुलिस ने मोनू साहनी व बबलू उर्फ बजरंगी को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि इनके पास से पुलिस ने सवा दो किलो गांजा बरामद किया है. थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि दोनों शातिर गांजा तस्कर है और ये लोग काफी दिनों से अवैध रूप से गांजा बेचने के धंधे में संलिप्त हैं.


उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने मंगलवार को इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश राजेश बिंदल और गुजरात उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अरविंद कुमार को उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के तौर पर प्रोन्नति करने की केंद्र से सिफारिश की. प्रस्ताव में कहा गया है, ‘‘इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति राजेश बिंदल की नियुक्ति के संबंध में कॉलेजियम के सभी सदस्य एकमत थे. हालांकि, गुजरात उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अरविंद कुमार की नियुक्ति के संबंध में, न्यायमूर्ति जोसेफ ने इस आधार पर अपनी आपत्ति व्यक्त की है कि उनके नाम पर बाद में विचार किया जा सकता है.’’


लखनऊ के एक प्रमुख इलाके में एक जिम के नीचे स्थित बैटरी चार्जिंग सेंटर में मंगलवार शाम को आग लग गयी जिससे इस घटना में एक मजदूर की मौत हो गयी. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि जिम में मौजूद सभी 17 लोगों को दमकलकर्मियों ने सुरक्षित बचा लिया. लखनऊ के मुख्य दमकल अधिकारी मंगेश कुमार ने बताया,' बादशाह नगर इलाके में स्थित एक जिम के नीचे स्थित बैटरी चार्जिंग की दुकान में संभवत: शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लग गई.’’


मजदूरों के बच्चों एवं अनाथों को मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने की महत्वाकांक्षी योजना के तहत उत्तर प्रदेश के सभी मंडल मुख्यालयों में ‘अटल आवासीय विद्यालयों’ में आगामी शिक्षण सत्र से शिक्षण कार्य शुरू हो जाएगा. एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि श्रमिकों के बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ‘अटल आवासीय विद्यालयों’ को आगामी सत्र से शुरू करने जा रही है. उन्होंने बताया कि सभी 18 मंडलों में विद्यालय का निर्माण कार्य तेज गति से किया जा रहा है और शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए विद्यालय में बच्चों की प्रवेश प्रक्रिया की समयसीमा तय हो गई है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.