UP Breaking News Live: गोरखपुर में कोहरा का कहर, कार और ट्रक में सीधी भिडंत, 3 की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल
UP Breaking News Live: आगरा में चलती ट्रेन में एक युवती से कोच अटेंडेंट ने ट्रेन के शौचालय में कथित रुप से अश्लील हरकत की. जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
LIVE
Background
UP Breaking News Live: जयपुर से हुगली जा रही एक युवती से कोच अटेंडेंट ने ट्रेन के शौचालय में कथित रुप से अश्लील हरकत की जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने यह जानकारी दी है. आगरा जीआरपी थाने के प्रभारी यादराम सिंह ने बताया कि 29 दिसंबर को हुगली की एक युवती एयर हॉस्टेज की परीक्षा देकर जयपुर से अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस से वापस लौट रही थी. जीआरपी के अनुसार उसका टिकट एसी कोच का था लेकिन वो कंफर्म नहीं था, ऐसे में वह बिना कंफर्म टिकट के ट्रेन में बैठ गई थी.
स्थानीय निकाय चुनाव के संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गठित पिछड़ा वर्ग आयोग की पहली बैठक शनिवार को हुई जिसमें प्रदेशव्यापी सर्वेक्षण के संबंध में नीतियों और प्रक्रियाओं पर विमर्श हुआ और उम्मीद जताई गई कि जनप्रतिनिधि उचित जानकारी मुहैया कराएंगे. आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) राम अवतार सिंह ने कहा कि आयोग डेटा संग्रह के लिए प्रत्येक जिले में जाएगा और जिलाधिकारियों से संपर्क करेगा. उन्होंने यह भी कहा कि आयोग को उम्मीद है कि उसका काम छह महीने में पूरा हो जाएगा.
आगरा के जगदीशपुरा थानाक्षेत्र में एक फ्लेक्स बोर्ड फैक्टरी में शनिवार को आग लग गयी. आग से लाखों रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. पुलिस के अनुसार लक्ष्मीनगर में फ्लेम एडवरटाइजमेंट के नाम से राहुल अग्रवाल की फ्लेक्स बोर्ड बनाने की फैक्टरी है जिसमें तडके अचानक आग लग गयी. उसके अनुसार तीन दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. थाने के इंसपेक्टर देवेंद्र शंकर पाण्डेय ने बताया कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी थी. उन्होंने कहा कि आग से कितना नुकसान हुआ है इसका आकलन लगाया जा रहा है.
उत्तरकाशी जिले के एक जंगल में हल्के हरे रंग के गुब्बारों में लिपटा एक पाकिस्तानी झंडा और दो बैनर पाए जाने के बाद पुलिस और खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. उत्तरकाशी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अर्पण यदुवंशी ने बताया कि एक बैनर उर्दू में है जबकि एक अन्य पर बड़े-बड़े अक्षरों में ‘एलबीए’ लिखा है जो ‘‘कैबिनेट लाहौर बार एसोसिएशन’’ के लिए है. उन्होंने कहा कि गुब्बारों से बंधा झंडा और बैनर शुक्रवार को तुल्याड़ा गांव के समीप जंगल में मिले.
बलिया जिले के दो थाना क्षेत्रों में शनिवार को घने कोहरे के कारण हुई सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत हो गई तथा चार लोग घायल हो गए. घने कोहरे के कारण हाई टेंशन बिजली के तार की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, फेफना थाना क्षेत्र के मटिही गांव में प्राथमिक विद्यालय के सामने एक स्कूल बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार संतोष यादव (18) की मौत हो गई। घटना के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया.
यूपी के मंत्री ने अधिकारियों से सरकारी बसों को गोद लेने को कहा
उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री दया शंकर सिंह ने नए साल में सरकारी बसों से यात्रा करने वाले मुसाफिरों की सहूलियत के लिए उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम को ‘परिवर्तन की ओर’ नाम से अभियान चलाने का निर्देश देते हुए अधिकारियों को बसों को गोद लेने को कहा है.
जम्मू के कठुआ में कार खाई में गिरी, तीन लोगों की मौत, एक घायल
कठुआ जिले में एक कार सड़क से फिसलकर 300 फुट गहरी खाई में गिर गई जिससे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. इसने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले लोग एक निजी दूरसंचार कंपनी के कर्मचारी थे.
नीतीश कुमार के पास 75.53 लाख रुपये की चल और अचल संपत्ति
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास 75.53 लाख रुपये की चल और अचल संपत्ति है. पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में उनकी संपत्ति में 18,000 रुपये का मामूली इजाफा हुआ है. बिहार सरकार की वेबसाइट पर 31 दिसंबर को जारी मुख्यमंत्री और उनके कैबिनेट सहयोगियों की संपत्ति के विवरण के अनुसार, नीतीश के पास 28,135 रुपये नकद, जबकि विभिन्न बैंकों में जमा 51,856 रुपये की राशि है.
केरल के इडुक्की में सड़क दुर्घटना में एक छात्र की मौत, 43 घायल
केरल के इडुक्की जिले के आदिमाली इलाके में रविवार को पर्यटकों की एक बस सड़क से करीब 100 फुट नीचे गिर गई, जिसमें सवार एक छात्र की मौत हो गयी और 40 छात्रों समेत 43 अन्य घायल हो गए. वेल्लाथुवाल थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना देर रात डेढ़ से दो बजे के बीच हुई जब बस तमिलनाडु के पर्वतीय इलाके कोडाइकनाल से आ रही थी. इसमें सवार छात्र 29 दिसंबर को कोडाइकनाल घूमने गए थे.
जांच रिपोर्ट आने तक मैं अपना खेल विभाग मुख्यमंत्री को सौंपता हूं- मंत्री संदीप सिंह
मेरी छवि को खराब करन के लिए एक माहौल बनाया गया है. खेल विभाग की एक जूनियर कोच ने जो झूठे आरोप लगाए हैं, मैं चाहूंगा कि उसकी अच्छे से जांच हो. जांच रिपोर्ट आने तक मैं अपना खेल विभाग मुख्यमंत्री को सौंपता हूं: अपने ऊपर यौन उत्पीड़न का आरोप लगने पर हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह