UP News Highlights: प्रियंका गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भरा जोश, कहा- जो निराश थे वो चले गए आप तो लड़ने वाले हैं

UP News Highlights: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी 'नवसंकल्प' कार्यशाला में हिस्सा लेने लखनऊ पहुंचीं. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि ये मायूस होने का समय नहीं है. जिन्हें निराश होना था वे चले गए.

ABP Live Last Updated: 01 Jun 2022 11:44 PM
भोपाल के शाहपुरा में 3 मंजिला बिल्डिंग गिरने से तीन लोग घायल, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश

मध्य प्रदेश के भोपाल (Bhopal) के शाहपुरा में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां एक 3 मंजिला मकान गिरने से तीन लोग घायल हो गए. मामले में जांच के आदेश दिये गए हैं. इसमें एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया है. भोपाल के कलेक्टर अविनाश लावण्या ने कहा, "किसी के निजी मकान को तोड़ने का कार्य चल रहा था उसी दौरान एक मज़दूर के दबने की खबर मिली, जिसके बाद थोड़ी देर पहले उन्हें निकाला गया और अस्पताल ले जाया गया है."


 





कल से यूपी विधान परिषद चुनाव के लिए शुरू हो रहा नामांकन 

यूपी विधान परिषद की 13 सीटों पर होना चुनाव है. समाजवादी पार्टी जल्द विधान परिषद के अपने उम्मीदवारों के नाम घोषित करेगी. सूत्रों की मानें तो 13 में से 4 सीटों पर समाजवादी पार्टी जीत हासिल कर सकती है. विधान परिषद में भी समाजवादी पार्टी अपने गठबंधन के एक सहयोगी दल के एक सदस्य को उम्मीदवार बना सकती है.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने जबलपुर में किया रोड शो 

मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने बुधवार को जबलपुर में रोड शो किया. इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्य के प्रदेश अध्यक्ष वी. डी. शर्मा भी मौजूद थे.


 





प्रियंका गांधी वाड्रा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं में भरा जोश कहा- ये मायूस होने का समय नहीं

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार को 'नवसंकल्प' कार्यशाला में भाग लेने लखनऊ पहुंचीं. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि ये मायूस होने का समय नहीं है. जिसको निराश होना था वे चले गए और जो यहां बैठे हैं वे लड़ने वाले हैं.
प्रियंका गांधी वाड्रा कहा कि आपने जो मेहनत की (कांग्रेस कार्यकर्ता-नेता) उसे पूरे देश ने देखा. जी जान से लड़ने के बावजूद हम बुरी तरह हारे. इस सच्चाई से पीछे नहीं हटना है, लेकिन ये मायूस होने का समय नहीं है. जिसको निराश होना था वे चले गए और जो यहां बैठे हैं वे लड़ने वाले हैं.


 





सहारनपुर में ‘हनी ट्रैप’ गिरोह का पर्दाफाश, तीन अभियुक्त गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जिले के मंडी थानाक्षेत्र में पुलिस ने ‘हनीट्रैप’ गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जो खुद को पत्रकार और क्राइम ब्रांच का बताकर अवैध धन उगाही भी करते थे.

Samrat Prithviraj: पूरी कैबिनेट के साथ अक्षय कुमार की फिल्म 'पृथ्वीराज' देखेंगे सीएम योगी 

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अपनी पूरी कैबिनेट के साथ बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म 'पृथ्वीराज' देखेंगे. इस फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग होगी. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और उनकी पूरी कैबिनेट 2 जून को अभिनेता अक्षय कुमार की फिल्म 'पृथ्वीराज' देखेंगे. लोकभवन में इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग की जाएगी. 

आम आदमी पार्टी ने  हरियाणा निकाय चुनाव के लिए जारी की उम्मीदवारों की सूची

आम आदमी पार्टी ने हरियाणा निकाय चुनाव के लिए 13 उम्मीदवारों की सूची जारी की है.


 





सीएम योगी बोले- PM मोदी ने जो भी कहा वो करके दिखाया

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2014 के पहले सरकार के प्रति एक अविश्वास का वातावरण था, देश के एक क्षेत्र में अलगाववाद, भ्रष्टाचार था,गरीबी हटाओं के नारे दशकों से देश में लग रहे थे लेकिन इसके समाधान के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं किया गया लेकिन PM मोदी ने 2014 के बाद जो भी कहा वो करके दिखाया.


 





यूपी चुनाव में करारी हार के बाद पहली बार लखनऊ पहुंचीं प्रियंका गांधी, नव संकल्प शिविर में लेंगी हिस्सा

कांग्रेस महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार को 'नवसंकल्प' कार्यशाला में भाग लेने लखनऊ पहुंच गई हैं. कांग्रेस की राज्य इकाई एक और 2 जून को लखनऊ में 'नव संकल्प शिविर' आयोजित कर रही है. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के बाद यह पहला ऐसा मौका होगा जहां पार्टी अपने पुनरुद्धार के लिए एक रणनीति तैयार करने पर काम करेगी.  


 





Azam Khan से मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने किया ट्वीट, कहा- 'आप जल्द अच्छे होकर आएं'

10 करोड़ 74 लाख परिवारों को मिला आयुष्मान भारत योजना का लाभ- JP नड्डा

कानपुर में केसर पान मसाला के आफिस में पड़ा आयकर का छापा

कानपुर के कलेक्टरगंज स्थित केसर पान मसाला के आफिस में आयकर का छापा पड़ा है. हरीश मतीजा केसर पान मसाला के मालिक हैं. दिल्ली आयकर टीम ने यहां छापेमारी की है. छापेमारी की कार्रवाई अभी भी जारी है. कानपुर समेत अन्य जिलों में भी छापेमारी चल रही है. बिल्डर्स और शराब माफिया के यहां भी छापेमारी जारी है.

राज्यसभा चुनाव के लिए BJP ने राजस्थान, हरियाणा, कर्नाटक और महाराष्ट्र का प्रभारी किया नियुक्त

बीजेपी ने राज्यसभा चुनाव के लिए राजस्थान में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, हरियाणा में गजेंद्र सिंह शेखावत और महाराष्ट्र में अश्विनी वैष्णव को प्रभारी नियुक्त किया है. 


 





कांग्रेस शासन में मध्य प्रदेश बना बीमारू प्रदेश- BJP JP नड्डा

नोएडा की ट्रैफिक पुलिस जाम से निजात पाने के लिए सब इंस्पेक्टरों को करेंगी तैनात

नोएडा (Noida) में जाम (Traffic) की समस्या से हर कोई वाकिफ है. घर से बाहर निकलते ही लोगों को जाम से जूझना पड़ता है. शहर में कई जगह भीड़भाड़ वाली स्थिति बनी रहती है, जाम लगने के बाद लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. लेकिन लोगों की इसी परेशानी को कम करने के लिए नोएडा की ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने खास योजना बनाई है. जाम वाली जगहों की पहचान करके यहां ट्रैफिक सब इंस्पेक्टरों को तैनाती की जा रही है. एक जगह एक टीएसआई को तैनात करके जाम खत्म करने की जिम्मेदारी दी गई है.

राजस्थान बोर्ड 12वीं के साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के नतीजे घोषित

राजस्थान बोर्ड (Rajasthan Board Results) 12वीं के साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के  नतीजे (Rajasthan Board Class 12th Results 2022 Declared) घोषित कर दिए गए हैं. आरबीएसई एडमिनिस्ट्रेटर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस में रिजल्ट (Rajasthan Board Class 12th Science & Commerce Results 2022) घोषित किया.

राजस्थान राज्यसभा चुनाव के लिए BJP ने केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर बनाया प्रभारी

राजस्थान में राज्यसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के बीच जबरदस्त घमासान मचा हुआ है. अब बीजेपी ने राज्य में राज्यसभा चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को अपना प्रभारी बनाया है. 

अखिलेश यादव और आजम खान के बीच जारी मुलाकात खत्म

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और आजम खान के बीच मुलाकात खत्म हो गई है. दोनों नेताओं के बीच करीब ढ़ाई घंटे तक कई मुद्दों पर चर्चा हुई. 

राजस्थान में AIMIM ने चुनावी मैदान में उतरने का किया एलान

राजस्थान में करीब डेढ़ साल बाद विधानसभा के चुनाव (Rajasthan Assembly Elections 2023) होने हैं. राज्य की दो बड़ी पार्टियों बीजेपी और कांग्रेस ने तो अपनी तैयारी शुरू कर दी है. वहीं अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी और असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम (AIMIM President Asaduddin Owaisi) ने भी चुनावी मैदान में उतरने का एलान कर दिया है. ओवैसी कल देर शाम अलवर (Alwar) के टपूकड़ा क्षेत्र में पहुंचे थे. यहां उन्होंने कहा, राजस्थान में हमारी पार्टी चुनाव लड़ेगी जिसके लिए पार्टी ने एक छह सदस्यीय कोर कमेटी बनाई है जो अपनी रिपोर्ट पेश करेगी, उसके बाद पार्टी आगे काम करेगी.

संजय सिंह बोले- 'AAP को बदनाम किया जा रहा है'

पीलीभीत में PM किसान सम्मान निधि योजना में सेंध मारी का खुलासा

यूपी के पीलीभीत (Pilibhit) में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojna) में सेंध मारी का खुलासा हुआ है. इस मामले की जांच के दौरान जनपद में लगभग 1633 ऐसे अपात्र किसानों को चिहिन्त किया गया है. जो आयकरदाता होने के साथ साथ गलत तरीके से पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे थे. इस खुलासे के बाद अब विभाग ने रिकवरी का नोटिस जारी कर सरकारी पैसे को वापस करने के निर्देश दिए है.

सत्येंद्र जैन देशभक्त आदमी हैं, उनको गलत तरीके से फंसाया जा रहा है- CM अरविंद केजरीवाल

ITBP की फिजिकल परीक्षा देने आया युवक गिरफ्तार, जांच में सामने आया फर्जीवाड़ा

नोएडा (Noida) पुलिस ने भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की परीक्षा में फर्जीवाड़ा करके शामिल होने के आरोप में बुधवार को यहां एक युवक को गिरफ्तार किया. सूरजपुर (Surajpur) थाना प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि सूरजपुर थाना क्षेत्र में आईटीबीपी के शिविर में कांस्टेबल भर्ती की प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने बताया कि अमोल नामक युवक भर्ती के लिए बुधवार सुबह शारीरिक परीक्षा देने आया, लेकिन उसके बायोमेट्रिक माप और उसकी तस्वीर का मिलान नहीं हुआ.

Watch: स्मृति ईरानी ने सत्येंद्र जैन को लेकर केजरीवाल पर साधा निशाना

भोपाल में गुरुद्वारा नानक टेकरी में सिख भक्तों को JP नड्डा ने किया संबोधित

सिर्फ BJP के पास नेता हैं, नीति है, नीयत है, कार्यकर्ता हैं और वातावरण भी है- बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा

बागपत में एक फौजी ने लगाई CM योगी से गुहार

राकेश टिकैत ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर दी प्रतिक्रिया

भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya Kisan Union) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने वाराणसी की ज्ञानवापी (Gyanvapi) मामले को लेकर बड़ा बयान दिया है. राकेश टिकैत मंगलवार को बुलदंशहर (Bulandhshahr) पहुंचे थे. जहां उन्होंने ज्ञानवापी पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इशारों-इशारों में कहा कि जिसका जो माल है उसे वापस कर देना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि पहाड़ से कोई भी पत्थर उठा लो वही शिवलिंग (Shivling) है यह हमारी आस्था का सवाल है.

गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे पर वाहनों के हादसों को लेकर प्रशासन सख्त

चारधाम यात्रा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. रात के समय तीर्थयात्रियों के वाहनों के आवागमन को लेकर प्रशासन ने सख्त नियम बनाए हैं. दरअसल प्रशासन द्वारा रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक गंगोत्री और यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैरियर की व्यवस्था की है. बैरियर की इस व्यवस्था के जरिए रात के वक्त तीर्थयात्रियों के वाहनों का संचालन रोका जाएगा. प्रशासन ने यह निर्णय हाल में हुई दो वाहन दुर्घटनाओं के बाद लिया है.

बस्ती सदर सीट से दो बार विधायक रहे जितेंद्र चौधरी का निधन

बस्ती जिले के सदर सीट से दो बार विधायक रहे जितेंद्र चौधरी का निधन हो गया है. हाल ही में पूर्व विधायक ने बसपा छोड़ कर समाजवादी पार्टी का दाम थामा था. पूर्व विधायक जितेंद्र चौधरी उर्फ नंदू चौधरी बसपा से दो बार विधायक रहे हैं. वे काफी समय से बीमार चल रहे थे. लखनऊ में आराम न मिले के बाद उन्होंने इलाज के लिए दिल्ली में भर्ती कराया गया था. 

Watch: आजम खान से मिलने सर गंगा राम अस्पताल पहुंचे अखिलेश यादव

आजम खान से मिलने पहुंचे सपा प्रमुख अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव रामपुर से विधायक आजम खान से मिलने पहुंचे हैं. आजम खान सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं. जेल से छूटने के बाद अखिलेश आज पहली बार उनसे मुलाकात करेंगे. 

Watch: रामलला के दर्शन करने पहुंचे सीएम योगी

अब और तेजी से मंदिर निर्माण का काम होगा- डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य

झांसी एक शोरूम में लगी आग, 9 लोग फंसे, 2 की मौत

दिल्ली सरकार कश्मीरी पंडितों की दुकानों के लिए देगी फ्री बिजली कनेक्शन

दिल्ली में रहने वाले कश्मरी पंडितों के लिए केजरीवाल सरकार ने एक बड़ा तोहफा दिया है. दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार आईएनए मार्केट स्थित विस्थापित कश्मीरी पंडितों की दुकानों के लिए जल्द ही मुफ्त बिजली कनेक्शन देगी. फ्री बिजली कनेक्शन के लिए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को बीएसईएस और पीडब्ल्यूडी सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक भी कर ली है.

आज से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की दो दिवसीय कार्यशाला होगी शुरू

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की आज से दो दिवसीय कार्यशाला शुरू हो रही है. इसमें प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी चीफ मोहन मरकाम समेत 269 नेता नव संकल्प शिविर में शामिल होंगे. इसमें सबसे खास बात ये है ये मंथन पूरी तरह से गोपनीय है. मंथन में मीडिया के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. आगमी विधानसभा चुनाव और उदयपुर संकल्प शिविर में लिए गए निर्णय पर मंथन कर आगे की रणनीति तय की जाएगी.

राम जन्मभूमि मंदिर भारत का राष्ट्र मंदिर होगा- CM योगी

2 साल पहले पीएम मोदी ने राम मंदिर का शुभारंभ किया- CM योगी

500 साल की संघर्ष साधना सिध्दि की तरफ बढ़ रही है- CM योगी

अयोध्या-जल्द ही भव्य राम मंदिर बनकर तैयार होगा- CM योगी

Watch: अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह के शिलान्यास के बाद CM योगी

धोखाधड़ी के मामले में सोनाक्षी सिन्हा को बड़ी राहत

फिल्म अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) को इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) से राहत मिल गई है. सोनाक्षी सिन्हा के खिलाफ मुरादाबाद (Moradabad) में धोखाधड़ी का एक मामला चल रहा है. इस मामले की सुनवाई मुरादाबाद में न्यायिक मजिस्ट्रेट स्मिता गोस्वामी की अदालत में हो रही है. पिछली तारीख पर मुकदमे के वादी प्रमोद शर्मा ने अदालत में सोनाक्षी सिन्हा के लगातार गैर-हाजिर रहने के कारण उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट (Non-Bailable Warrant) जारी करने का आग्रह किया था. जिसके बाद अदालत ने आदेश सुरक्षित रख लिया था. जिसके बाद सोनाक्षी सिन्हा इलाहाबाद हाईकोर्ट की शरण में चली गई थी. जहां से उन्हें जुलाई तक के लिए अब राहत मिल गई है.

भारत की एकता का प्रतीक बनेगा राम मंदिर- CM योगी

शिला पूजा करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है- CM योगी

अब राम मंदिर निर्माण के काम में आएगी और तेजी- CM योगी

CM योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर के गर्भगृह का शिलापूजन किया. उसके बाद उन्होंने कहा कि अब मंदिर निर्माणा का काम तेजी से आगे बढ़ेगा. अब वह दिन दूर नहीं है कि जब भगवान राम की मुर्ति बन कर तैयार होगी. हम सब अभारी हैं कि पीएम नरेन्द्र मोदी का, जिन्होंने इसका शुभारंभ किया था. इससे भारत को सम्मान मिलेगा. अयोध्या में 500 सौ वर्ष का हिन्दू धर्म का तड़पन था. शिला पूजा करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है.

Watch: CM योगी आदित्यनाथ ने किया राम मंदिर के गर्भगृह का शिलापूजन

दिल्ली में आजम खान से मुलाकात करेंगे अखिलेश यादव

अखिलेश यादव बुधवार को दोपहर बाद आजम खान से मिलने दिल्ली आ सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक रामपुर लोकसभा सीट के लिए सपा प्रत्याशी के नाम पर वे आजम खान से चर्चा भी करेंगे. आजम खान का परिवार लोकसभा चुनाव लड़ने को अभी तैयार नहीं है. 

लखनऊ में 'नव संकल्प कार्यशाला' में हिस्सा प्रियंका गांधी, कार्यकर्ताओं को करेंगी संबोधित

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी वाद्रा लखनऊ में 1-2 जून को दो दिवसीय नव संकल्प कार्यशाला में हिस्सा लेंगी. वे कार्यशाला में आए नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगी.

लखनऊ में कांग्रेस के नव संकल्प कार्यशाला के लिए तैयारियां पूरी

Watch: CM योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर में गर्भगृह का किया शिलापूजन

राम मंदिर के गर्भगृह के लिए शिलापूजन में शामिल हुए CM योगी आदित्यनाथ

राम मंदिर के गर्भगृह शिलापूजन में पहुंचे डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य

Watch: अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर में सीएम योगी ने पूजा की

हनुमानगढ़ी मंदिर पहुंचकर CM योगी आदित्यनाथ ने की पूजा-अर्चना

हनुमानगढ़ी पहुंचे CM योगी आदित्यनाथ

अयोध्या पहुंचे CM योगी आदित्यनाथ, राम मंदिर के गर्भगृह निर्माण का करेंगे शिलापूजन

अयोध्या- जहां विराजेंगे प्रभु श्रीराम ,आज से शुरु होगा वहां का काम

समय में शुरू हुआ राम मंदिर में गर्भगृह का निर्माण- VHP नेता राजेंद्र सिंह पंकज

लखनऊ में बुधवार को 42 डिग्री तक जा सकता है तापमान

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार आने वाले 5 दिनों के दौरान यूपी के अलग-अलग जिलों में मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा. मौसम विभाग के मुताबिक लखनऊ सहित पश्चिमी यूपी के जिलो में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. वहीं पूर्वी यूपी के जिलों में बादल दिख सकते हैं. इस दौरान राज्य में तापमान बहुत ज्यादा नहीं चढ़ेगा और 1 से दो डिग्री सेल्सियस तक की बढ़त दर्ज की जा सकती है. 'लू' चलने की भी संभावना नहीं है, लेकिन उमस भरी गर्मी परेशान कर सकती है. लखनऊ में बुधवार को अधिकतम तापमान 42 और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

मथुरा में आज से श्री कृष्ण जन्मस्थान के आसपास के क्षेत्र में शराब की बिक्री हुई प्रतिबंधित

कान्हा की नगरी मथुरा (Mathura) में श्री कृष्ण जन्मस्थान के आसपास के क्षेत्र में शराब बिक्री पर बुधवार से पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसी के साथ आज से शराब ,बीयर व भांग की 37 दुकानों पर ताला लग जाएगा. वहीं शहर के 3 होटलों के बार और दो मॉडल शॉप भी आज से नहीं खुलेंगे.

राम मंदिर के गर्भगृह शिलान्यास से पहले हनुमानगढ़ी मंदिर जाएंगे CM योगी आदित्यनाथ

किसान यूनियन टिकैत ग्रुप के जिलाध्यक्ष दिलबाग सिंह पर हुई फायरिंग

भारतीय किसान यूनियन टिकैत ग्रुप के जिलाध्यक्ष दिलबाग सिंह पर 9:30 बजे रात में हमला हुआ है. उनकी कार पर 3 राउंड फायरिंग हुई है. गोला कोतवाली इलाके की भदेंड गांव के पास ये घटना हुई है.

घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में नहीं हुआ कोई बदलाव

दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज में छात्रों के दो गुटों के बीच हुई मारपीट

दिल्ली विश्वविद्यालय के टॉप कॉलेजों में शुमार रामजस कॉलेज में मंगलवार को कुछ छात्रों के बीच मारपीट की घटना सामने आई. मिली जानकारी के मुताबिक रामजस कॉलेज के छात्र अखिल, सचिन और अमन के बीच ये लड़ाई 'जाति आधारित राजनीति गलत क्यों है?' विषय को लेकर हुई. इस एक तर्क के जवाब में हमला किया गया. अब तक मिली जानकारी के अनुसार एसएफआई और एबीवीपी के बीच मारपीट की घटना हुई है.

रामलला के गर्भगृह का होगा शिलापूजन, CM योगी समेत कई बड़ी राजनीतिक हस्तियां भी होंगे मौजूद

कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर 135 रूपए हुआ सस्ता,

CM योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या में राम मंदिर के गर्भगृह का करेंगे शिलान्यास

आज Azam Khan से मुलाकात करेंगे अखिलेश यादव, कपिल सिब्बल भी रहेंगे मौजूद

दिल्ली (Delhi) के सर गंगाराम अस्पताल (Sir Ganga Ram Hospital) में भर्ती वरिष्ठ समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) नेता आजम खान से सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) आज मुलाकात करेंगे. उनके साथ कपिल सिब्बल भी मौजूद रहेंगे. 

अयोध्या में राम मंदिर क्षेत्र में आने वाली सभी शराब की दुकानों के लाइसेंस हुए निरस्त

उत्तर प्रदेश विधान परिषद में प्रश्न काल के दौरान आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने बताया कि अयोध्या में राम मंदिर क्षेत्र में आने वाली सभी शराब की दुकानों के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं. बसपा सदस्य भीमराव अंबेडकर के प्रश्न के उत्तर में आबकारी मंत्री ने बताया कि आबकारी दुकानों की संख्या और स्थिति नियमावली 1968 बनाई गई है, जिसमें समय-समय पर आवश्यकतानुसार संशोधन किए जाते हैं. इसके तहत सार्वजनिक पूजा स्थल, विद्यालय, चिकित्सालय और फिर आवासीय कालोनी के 50, 75 और 100 मीटर की दूरी के भीतर दुकान और उप दुकान को लाइसेंस नहीं दिया जाता है. उन्होंने कहा कि फिलहाल नियमावली में संशोधन पर सरकार कोई विचार नहीं कर रही है. भीमराव अंबेडकर ने कहा था कि अनुसूचित जाति बाहुल्य क्षेत्र की बस्तियों में स्थापित सरकारी देशी मदिरा की दुकानों को हटाया जाए.

नोएडा के सेक्टर 26 के होटल में अमेरिकी महिला की मौत

बैकग्राउंड

Ayodhya Ram Mandir Garbha Griha Lay Foundation Stone Live Updates : अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है. मंदिर निर्माण के पहले चरण यानी चबूतरे का काम पूरा होने के बाद बुधवार से दूसरे चरण के तहत गर्भ गृह के निर्माण का काम शुरू होगा. इस मौके पर गर्भ गृह का पहला पत्थर स्थापित किया जाएगा.  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास, महामंत्री चंपत राय समेत क़रीब 250 साधु संत, राजनैतिक हस्तियां और गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे.


सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में पहली गिरफ्तारी उत्तराखंड से हुई है. उत्तराखंड में सोमवार को मनप्रीत सिंह को हिरासत मे लिया गया था, मनप्रीत सिंह का वारदात में इस्तेमाल कार से कनेक्शन हो सकता है. पुलिस को 5 दिन की रिमांड मिली. 


गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने अपनी सुरक्षा को लेकर दाखिल याचिका पर बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने अपनी सुरक्षा की गुहार लगाते हुए मंगलवार को दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी. हाई कोर्ट से इस पर जल्द सुनवाई की मांग की गयी. याचिका में मांग की गई है कि अगर पंजाब पुलिस प्रोडक्शन वारंट लगा कर बिश्नोई की कस्टडी लेती है, तो उसकी जिंदगी की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए.


सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में STF उत्तराखंड ने ऋषिकेश से जिन संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है, उनमें एक शख़्स वो है जिसने वारदात में इस्तेमाल कोरोला गाड़ी किसी से उधार ली थी. इसी शख़्स ने यह गाड़ी आगे हमलावरों को पहुंचाई होगी. 


दिल्ली की अदालत ने धन शोधन के मामले में सत्येंद्र जैन को नौ जून तक ईडी की हिरासत में भेजा है. धनशोधन के एक मामले में पूछताछ के लिए यहां एक अदालत ने मंगलवार को दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को नौ जून तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया.


अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा उदयपुर में आयोजित ‘नव संकल्प शिविर’ में पारित घोषणा पत्र और निर्णयों के क्रियान्वयन के लिये राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की दो दिवसीय कार्यशाला एक और दो जून को जयपुर में आयोजित की जायेगी.  इस दो दिवसीय कार्यशाला में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व नेता प्रतिपक्ष, राज्य से एआईसीसी के पदाधिकारी, पूर्व केन्द्रीय मंत्री, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, मंत्रीमण्डल के सदस्य, विधायक, विधायक प्रत्याशी, वर्तमान/निवर्तमान जिलाध्यक्ष और कई अन्य स्थानिय नेता भी शामिल होंगे. 


हरियाणा में होने वाले राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को अपने विधायकों के क्रॉस-वोटिंग का डर सता रहा है. हरियाणा में राज्यसभा की दो सीटों के लिए तीन उम्मीदवारों के मैदान में आने से मतदान तय है. ताजा हालात और हरियाणा के पुराने अनुभव के मद्देनजर कांग्रेस अपने विधायकों को इकट्ठा करने में जुट गई है. सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस हरियाणा के विधायकों को राजस्थान और छत्तीसगढ़ शिफ्ट कर सकती है.


बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को सर्वदलीय बैठक होगी, जिसमें राज्य स्तर पर जातीय जनगणना कराने के तौर-तरीकों पर चर्चा होगी. बिहार के संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बुधवार को कहा कि सभी राजनीतिक दलों को एक जून को होने वाली बैठक के लिए अपने प्रतिनिधियों को भेजने के लिए संदेश भेजा गया है. उन्होंने कहा कि बैठक अपराह्न चार बजे मुख्यमंत्री सचिवालय में होगी.


सर्वोच्च न्यायालय के 24 मई के आदेश के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के लाभ के पद का मामला और झारखंड की खान सचिव रहीं निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल की शेल कंपनियों का मामला एक बार फिर झारखंड उच्च न्यायाल के पास आ गया है. उच्च न्यायालय इसकी सुनवाई एक जून से प्रारंभ करेगा. 


समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव सोमवार को आजम खान से मुलाकात करेंगे. कपिल सिब्बल भी अखिलेश यादव के साथ होंगे. दोनों आजम खान से सर गंगाराम अस्पताल में मुलाकात करेंगे. 


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी बुधवार को लखनऊ में होगीं. वे पार्टी मुख्यालय में 2 बजे प्रशिक्षण शिविर में शिरकत करेंगी. 2022 विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिली करारी हार के बाद प्रियंका का पहला लखनऊ दौरा होगा. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.