UP Breaking News Live: उमेश हत्याकांड में घायल सिपाही राघवेंद्र सिंह शहीद, कल राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

UP Breaking News Live: यूपी समेत अन्य राज्यों से जुड़े लाइव अपडेट्स (Live Updates) के लिए जुड़े रहें. यहां वायरल वीडियो, ब्रेकिंग और अन्य खबरों से जुड़े अपडेट्स मिलते रहेंगे.

ABP Live Last Updated: 01 Mar 2023 08:35 PM
उमेश हत्याकांड में घायल सिपाही शहीद

उमेश हत्याकांड में घायल सिपाही राघवेंद्र सिंह शहीद हो गए.  ट्रामा सेंटर लखनऊ में भर्ती राघवेंद्र सिंह ने दम तोड़ दिया. प्रयागराज से लखनऊ बेहतर के लिए इलाज के लिए भेजा गया था. कल गुरुवार को पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी की अगुवाई में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा. शहीद राघवेंद्र सिंह लालगंज थाना क्षेत्र के कोरिहरा गांव के रहने वाले थे.

सिपाही राघवेंद्र सिंह की इलाज के दौरान हुई मौत

बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल शूटआउट कांड से जुड़ी बड़ी खबर आई है. हत्यकांड में घायल दूसरे सिपाही राघवेंद्र सिंह की भी इलाज के दौरान हुई मौत. एसजीपीजीआई लखनऊ में इलाज के दौरान हुई मौत. उमेश पाल शूटआउट कांड में राघवेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हुआ था. 26 फरवरी को इलाज के लिए ग्रीन कॉडिडोर बनाकर एसजीपीजीआई लखनऊ रेफर किया गया था. उमेश पाल को बचाने में एक सिपाही संदीप निषाद की भी मौत हो गई थी.

आनंद गिरि की जमानत याचिका खारिज

सुप्रीम कोर्ट ने अपने गुरू और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार आनंद गिरि की जमानत याचिका खारिज कर दी. जस्टिस ए एस बोपन्ना और जस्टिस एहसान अमानुल्ला की पीठ ने इलाहबाद हाईकोर्ट का आदेश बरकरार रखते हुए कहा कि फिलहाल इस स्तर पर उस आदेश में हस्तक्षेप करने का कोई कारण नहीं है, जिसको एक बार चुनौती दी जा चुकी है.

गैस के बढ़ते दाम पर कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्र

गैस के बढ़ते दाम पर कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्र ने कहा कि कांग्रेस लगातार महंगाई के मुद्दे को, गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों को चुनाव के पहले भी उठाती रही. अभी सदन में भी हमने उठाया था जो मामला हर ग्रहणी से जुड़ा है. रसोई गैस सिलिंडर कांग्रेस के समय जो ₹400 का मिलता था आज वह 1140 रुपए का है. सरकार पूरी तरह असंवेदनशील है महिलाओं को लेकर जो वादे किए थे. उज्जवला योजना की आपने सब्सिडी तो दी नहीं उनके ऊपर एक अतिरिक्त बोझ और डाल दिया. इन्होंने होली दिवाली पर फ्री सिलेंडर देने के लिए कहा था वह भी नजर नहीं आता. हर किसी के लिए एक चुनौती होगा कि जो कमाई है वह गैस सिलेंडर पर खर्च करें या पौष्टिक भोजन और बाकी जरूरतों पर.

अतीक अहमद ने किया SC का रुख

अतीक अहमद ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी सुरक्षा का अनुरोध करते हुए दावा किया कि उमेश पाल हत्या मामले में एक आरोपी के रूप में उन्हें भी शामिल किया गया हैं और उन्हें अपनी जान का खतरा है. इस समय अहमदाबाद केंद्रीय जेल में बंद अहमद ने यह सुनिश्चित करने का निर्देश देने का भी अनुरोध किया है कि पुलिस हिरासत या पूछताछ के दौरान उन्हें किसी भी तरह से शारीरिक नुकसान नहीं पहुंचाया जाए. उन्होंने उत्तर प्रदेश राज्य और अन्य को अहमदाबाद की केंद्रीय जेल से प्रयागराज या उत्तर प्रदेश के किसी अन्य हिस्से में उन्हें नहीं ले जाने का निर्देश देने का भी अनुरोध किया है.

लेफ्टिनेंट कमांडर बनकर युवाओं से ठगी करने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार

सेना में भर्ती कराने के नाम पर लेफ्टिनेंट कमांडर बनकर युवाओं से ठगी करने वाले गिरोह के सरगना को उत्तर प्रदेश आतंकवादी निरोधक दस्ता (ATS) और पुलिस ने संयुक्त अभियान के तहत नोएडा से गिरफ्तार किया है. पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर 113 की पुलिस और एटीएस इकाई, आगरा के निरीक्षक जितेंद्र शर्मा ने एक संयुक्त अभियान के तहत सेक्टर 120 स्थित आम्रपाली जोडियक सोसाइटी से कासगंज जिला निवासी अतुल माथुर (26)को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि माथुर के कब्जे से भारतीय नौसेना के पी- कैप, बैज, वर्दी, फर्जी मोहरें, मोबाइल फोन, लैपटॉप, कार समेत कई संवेदनशील सामग्री बरामद हुई हैं, जिनके आधार पर वह युवाओं को लेफ्टिनेंट कमांडर बनकर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगता था.

प्रत्येक परिवार की मैपिंग कर रहे हैं- योगी

सीएम योगी ने विधानसभा में कहा कि बजट में 'फैमिली आई कार्ड' की घोषणा हुई है. हर परिवार में न्यूनतम एक सदस्य को रोजगार व स्वरोजगार से जोड़ने के एक महान लक्ष्य की पूर्ति के लिए हम लोग प्रत्येक परिवार की मैपिंग कर रहे हैं.

योगी ने अखिलेश पर कसा तंज

सीएम योगी ने कहा कि भारत की GDP में उत्तर प्रदेश के योगदान को बढ़ाकर 16-20 फीसदी तक पहुंचाना है. मैं तो कल सोच रहा था कि नेता, विरोधी दल कहीं ये न बोल दें कि 'डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर' हम बना रहे हैं. हो सकता है कि भूल गए हों, अगले भाषण में बोल देंगे.

उत्तर प्रदेश $01 ट्रिलियन की इकोनॉमी बनेगा- योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में कहा कि उत्तर प्रदेश $01 ट्रिलियन की इकोनॉमी बनेगा, जरूर बनेगा. इसमें किसी को संदेह नहीं होना चाहिए. कल नेता, विरोधी दल कह रहे थे कि 'वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट' क्या है? आप 'वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट' तो नहीं दे पाए, लेकिन 'वन डिस्ट्रिक्ट-वन माफिया' जरूर दे दिए थे.

2014 से सरकार ने सिलेंडर के दाम 175% तक बढ़ाए- प्रियंका गांधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि भाजपा सरकार ने होली के ठीक पहले सिलेंडर के दाम फिर बढ़ा दिए. 2014 से सरकार ने सिलेंडर के दाम 175% तक बढ़ाए हैं. कांग्रेस सरकार में सिलेंडर 400 रु का था, राजस्थान की कांग्रेस सरकार 500 रु में सिलेंडर दे रही है. प्रधानमंत्री जी बताइए, तब आपकी सरकार इस तरह जनता को क्यों लूट रही है?

Watch: अतीक अहमद के करीबी ज़फर के घर चला बुलडोजर

Umesh Pal Murder: उमेश पाल हत्याकांड मामले में प्रशासन प्रयागराज में अतीक अहमद के करीबी ज़फर के आवास को तोड़ रही है.

Uttarakhand: भर्ती परीक्षा के मुद्दे पर CM धामी बोले- 'अपराधी किसी भी कीमत पर नहीं बचेंगे'

जिन्होंने ये अपराध किया है और जो इसमें सम्मिलित हैं उन्हें कठोर सजा मिलनी चाहिए. हमने तय किया है कि ये जांच हाई कोर्ट के न्यायाधीश के नेतृत्व में हो. इस संबंध में हमने पत्र भेज दिया है ताकि अपराधी किसी भी कीमत पर बचे ना: भर्ती परीक्षा मुद्दे पर उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी

Gas Cylinder Price Hiked: शिवपाल यादव बोले- 'आम आदमी की जिंदगी दुश्वार'

LPG गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी के बाद शिवपाल यादव ने कहा, "एक तरफ तो यूपी में घरेलू बिजली दरों में 18 से 23 फीसदी के वृद्धि प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है, दूसरी तरफ होली से पहले घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर में 50 ₹ की बढ़ोत्तरी व कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर में करीब 350 ₹ की बढ़ोत्तरी हुई है. भाजपा सरकार मतलब आम आदमी की जिंदगी दुश्वार."

UP Road Accident: बहराइच में रोडवेज बसों की टक्कर में 13 यात्री जख्मी

Road Accident: बहराइच जिले के जरवल रोड क्षेत्र में बहराइच-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर राज्य परिवहन निगम की दो बसों की आमने-सामने की टक्कर हो जाने से 13 यात्री घायल हो गये.

UP Road Accident: बहराइच में रोडवेज बसों की टक्कर में 13 यात्री जख्मी

Road Accident: बहराइच जिले के जरवल रोड क्षेत्र में बहराइच-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर राज्य परिवहन निगम की दो बसों की आमने-सामने की टक्कर हो जाने से 13 यात्री घायल हो गये.

महाराष्ट्र सड़क हादसा: ठाणे में सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, एक घायल

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. स्थानीय नगर निकाय के आरडीएमसी के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि बुधवार तड़के करीब पौने तीन बजे ठाणे शहर के घोड़बंदर रोड के मनपाड़ा इलाके में एक चालक के वाहन पर से नियंत्रण खो देने के बाद कार बिजली के एक खंभे से टकरा गई.

UP Road Accident: ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार चाचा-भतीजा की मौत

Road Accident: मुजफ्फरनगर जिले के पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर एक ट्रक की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार चाचा-भतीजे की मौत हो गयी. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक, हादसा मंगलवार देर शाम पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर तितावी गांव के पास हुआ.

Umesh Pal Murder: अतीक अहमद के बेटे की तलाश में छापेमारी

Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड मामले में STF और प्रयागराज पुलिस ने माफिया अतीक अहमद के बेटे की तलाश में यूनिवर्सल अपार्टमेंट में छापेमारी की. इस छापेमारी में पुलिस और STF ने एक फ्लैट के साथ 2 गाड़ियां जब्त की.

Noida: पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक घायल

नोएडा में बादलपुर पुलिस और बदमाशों के बीच मंगलवार देर रात को मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया. अपर पुलिस उपायुक्त (द्वितीय जोन) राजीव दीक्षित ने बताया कि थाना बादलपुर पुलिस मंगलवार देर रात वाहनों की तलाशी ले रही थी, तभी अंबेडकर पार्क रोड के पास एक कार में सवार होकर कुछ बदमाश आते दिखे.

उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने स्वाति नेगी के खिलाफ कार्रवाई पर रोक लगायी

उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने यूट्यूबर स्वाति नेगी के खिलाफ यहां दर्ज एक प्राथमिकी के आधार पर उसके खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई पर मंगलवार को रोक लगा दी और पुलिस से मामले में 12 मई तक जवाब दाखिल करने को कहा है.

झारखंड: संपत्ति के लिए छोटे भाई की हत्या करने के दोषी को मौत की सजा

धनबाद की एक अदालत ने पांच वर्ष पूर्व संपत्ति संबंधी विवाद के चलते अपने छोटे भाई की तलवार से गला काट कर हत्या करने के दोषी को मंगलवार को मौत की सजा सुनायी. धनबाद के अतिरिक्त जिला न्यायाधीश नीरज कुमार विश्वकर्मा की अदालत ने इस मामले में संतोष कुमार महतो को दोषी करार देते हुए उसे मौत की सजा सुनायी. अदालत ने आरोपी को 23 फरवरी को दोषी करार दिया था.

बैकग्राउंड

UP Breaking News Live: उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने यूट्यूबर स्वाति नेगी के खिलाफ यहां दर्ज एक प्राथमिकी के आधार पर उसके खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई पर मंगलवार को रोक लगा दी तथा पुलिस से मामले में 12 मई तक जवाब दाखिल करने को कहा. मल्लीताल थाने में अपने खिलाफ दर्ज प्राथमिकी रद्द करने का अनुरोध करने वाली नेगी की याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति रवींद्र मैथानी ने इस मामले से निपटने के तरीके पर सख्त टिप्पणी की और पुलिस से अपनी जांच के नतीजे पर एक जवाब दाखिल करने को कहा है.


नोएडा में बादलपुर पुलिस और बदमाशों के बीच मंगलवार देर रात को मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया. अपर पुलिस उपायुक्त (द्वितीय जोन) राजीव दीक्षित ने बताया कि थाना बादलपुर पुलिस मंगलवार देर रात वाहनों की तलाशी ले रही थी, तभी अंबेडकर पार्क रोड के पास एक कार में सवार होकर कुछ बदमाश आते दिखे.


इलाहाबाद उच्च न्यायालय विधिज्ञ परिषद (एचसीबीए) ने सोशल मीडिया और कुछ समाचार पत्रों की इन खबरों का मंगलवार को खंडन किया कि विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या का षड्यंत्र रचने का आरोपी सदाकत खान अदालत में वकील है. पुलिस ने आरोप लगाया है कि सदाकत खान नाम ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मुस्लिम छात्रावास में अपने कमरे में उमेश पाल की हत्या का षड़यंत्र रचा. उमेश पाल बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड में गवाह था.


लखीमपुर में पिछले महीने बिना वैध दस्तावेजों के सीमा पार कर नेपाल जाने की कोशिश करते हुए पकड़े गए चीनी नागरिक को यहां मंगलवार को एक स्थानीय अदालत ने तीन मार्च तक पुलिस हिरासत में भेज दिया. विशेष अभियोजन अधिकारी एस पी यादव ने कहा कि जांच अधिकारी ने अदालत से चौथी बार वांग गाउजुन (26) की पुलिस हिरासत देने का अनुरोध किया जिसे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने स्वीकार कर लिया.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.