UP Breaking News Highlights: यूपी निकाय चुनाव से पहले जयंत चौधरी को झटका, चुनाव आयोग ने RLD से राज्य पार्टी का दर्जा लिया वापस

UP Breaking News Highlights: यूपी समेत अन्य राज्यों से जुड़े लाइव अपडेट्स (Live Updates) के लिए जुड़े रहें. यहां वायरल वीडियो, ब्रेकिंग और अन्य खबरों से जुड़े अपडेट्स मिलते रहेंगे.

ABP Live Last Updated: 10 Apr 2023 11:03 PM
लखनऊ में नगर निगम के मेयर समेत 10 चेयरमैन के लिए होगा चुनाव

लखनऊ में नगर निगम के मेयर, 10 चेयरमैन, 110 पार्षद और 129 वार्ड सदस्य चुनने के लिए मतदान होगा. 3115895 मतदाता नगर निगम और 10 नगर पंचायतों में वोट डालेंगे. जिले में नगर निगम के लिए 2924375 मतदाता मतदान करेंगे, वहीं जिले की 10 नगर पंचायतों के लिए 191220 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

सत्ता के लिए ग्रंथ भी जला सकते हैं- दिनेश शर्मा

यूपी निकाय चुनाव में विपक्ष की रणनीति पर पूर्व डिप्टी सीएम व लखनऊ में पूर्व महापौर डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि विपक्ष के दलों का दलदल जनता के सामने उजागर हो चुका है. सब जानते हैं कि यह सिर्फ सत्ता के लिए ग्रंथ भी जला सकते हैं, भगवान राम को भी अपशब्द कह सकते हैं, किसी भी महापुरुष को कुछ भी कह सकते हैं. 

उत्तराखंड में कोरोना के 71 नए मामले

उत्तराखंड में आज सोमवार (10 अप्रैल) को कोरोना के 71 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 5 कोरोना मरीज आज स्वस्थ हुए हैं, इस समय उत्तराखंड में कोरोना के 147 एक्टिव केस हैं.

यूपी निकाय चुनाव से पहले जयंत चौधरी को झटका

यूपी निकाय चुनाव से पहले राष्ट्रीय लोक दल (RLD) अध्यक्ष और सासंद जयंत चौधरी को बड़ा झटका लगा है. भारत निर्वाचन आयोग ने जयंत चौधरी की पार्टी राष्ट्रीय लोक दल से उत्तर प्रदेश से राज्य स्तर की पार्टी का दर्जा छीन लिया है.

यूपी निकाय चुनाव से पहले जयंत चौधरी को झटका

यूपी निकाय चुनाव से पहले राष्ट्रीय लोक दल (RLD) अध्यक्ष और सासंद जयंत चौधरी को बड़ा झटका लगा है. भारत निर्वाचन आयोग ने जयंत चौधरी की पार्टी राष्ट्रीय लोक दल से उत्तर प्रदेश से राज्य स्तर की पार्टी का दर्जा छीन लिया है.

 गोरखपुर में तेजी से बढ़ रहा है कोरोना

गोरखपुर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना पॉजिटव केसों से हड़कंप मचा हुआ है. बीते 24 घंटे में कोरोना के 16 पॉजिटिव केस मिले हैं, और कुल एक्टिव केसों की संख्या 29 हुई है. शहरी क्षेत्र में 26 और ग्रामीण क्षेत्र में 3 एक्टिव केस मिले हैं, हालांकि 24 घंटे में कोई भी मौत नहीं हुई है. गोरखपुर में पहली लहर से अब तक कोरोना वायरस से कुल 866 लोगों की मौत हो चुकी है. कुल पॉजिटिव देशों की संख्या 68462 है. उपचार के उपरांत स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 67564 है. 

रामपुर में घरेलू सिलेंडर फटने से मकान ध्वस्त 

रामपुर के गंज थाना क्षेत्र के बिलासपुर गेट बस्ती में घरेलू सिलेंडर फटने से एक मकान ध्वस्त हुआ है. घर में मौजूद महिला पुरुषों सहित 8 लोग घायल हुए हैं और घायलों में 2 बच्चे भी शामिल हैं. वहीं सिलेंडर ब्लास्ट होने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस की मदद से घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया. 

यूपी निकाय चुनाव से पहले सपा की मीडिया टीम में हुआ बदलाव

उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव से पहले अखिलेश यादव ने बड़ा दांव चला है. निकाय चुनाव के चलते सपा ने अपनी मीडिया टीम में बदलाव किया है, इस मीडिया में टीम में सपा ने मीडिया पैनलिस्ट की संख्या में इजाफा किया है. अब सपा की मीडिया टीम में 62 मीडिया पैनलिस्ट बनाए गए हैं, जिसमें कुछ नए लोगों को भी जिम्मेदारी दी गई है. 

लखनऊ कमिश्नरेट में तीन अधिकारियों के तबादले

लखनऊ कमिश्नरेट में तीन अधिकारियों के तबादले हुए हैं. अपर पुलिस उपायुक्त लखनऊ कृपाशंकर को अपर पुलिस उपायुक्त अपराध की जिम्मेदारी मिली है. इसके साथ ही सहायक पुलिस आयुक्त लखनऊ नितिन कुमार सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त लेखा की जिम्मेदारी मिली है, वहीं धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी को सहायक पुलिस आयुक्त लेखा को सहायक पुलिस आयुक्त यातायात की जिम्मेदारी मिली है.

 लाल किला का नाम बदलने के लिए पीएम को पत्र 

अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने लाल किले का नाम बदलने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में स्वामी चक्रपाणि महाराज ने लाल किला का नाम बदल कर "भगवा किला" करने की मांग की है.  

नीतीश कुमार और राजद की सरकार हिंसा को रोकने में नाक़ामयाब रही- ओवैसी

नीतीश कुमार और राजद की सरकार हिंसा को रोकने में नाक़ामयाब रही है. हिंसा के बाद अभी तक मुआवज़ा देने की बात नहीं हुई न ही पुलिस वालों को सस्पेंड किया गया बजाय इसके इफ्तार पार्टी की जाती है और खजूर खाए जाते हैं: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, हैदराबाद

जमशेदपुर में धार्मिक झंडे के ‘अपमान’ को लेकर 50 लोग गिरफ्तार

झारखंड में जमशेदपुर के शास्त्रीनगर में एक धार्मिक झंडे के कथित अपमान को लेकर हुई हिंसा के संबंध 50 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सीआरपीसी की धारा 144 के तहत क्षेत्र में निषेधाज्ञा लगा दी गई है. जहां रविवार शाम को दो समूहों के बीच पथराव और आगजनी की घटना हुई थी.

बीजेपी 11 सीटिंग मेयर का काट सकती है टिकट

राहुल गांधी विदेश जाते हैं तो वह अवांछनीय व्यवसायी से मिलते थे- रवि शंकर प्रसाद

गुलाम नबी आज़ाद ने गंभीर आरोप लगाए हैं, जब भी राहुल गांधी विदेश जाते हैं तो वह अवांछनीय व्यवसायी से मिलते थे. राहुल गांधी किस-किस से मिलते हैं? उनके मिलने का एजेंडा क्या होता है? जब भी वे विदेश से लौटते हैं तो उनका हमला भारत, PM मोदी के ऊपर और तेज़ हो जाता है. क्या राहुल गांधी भारत विरोधी व्यवसायियों के साथ मिलकर देश को कमज़ोर करने का काम कर रहे हैं?: BJP सांसद रवि शंकर प्रसाद

एक साल के अभ्यास, परामर्श और शोध के बाद हमने ज़ोजिला सुरंग का काम शुरू किया- नितिन गडकरी

एक साल के अभ्यास, परामर्श और शोध के बाद हमने इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया. -26 डिग्री सेल्सियस में लोगों ने यहां पर काम किया. कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा. प्रोजेक्ट की लागत 5000 करोड़ रुपए है: सोनमर्ग में बन रहे ज़ोजिला सुरंग के काम के निरिक्षण के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

अमित शाह आज अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमा से लगे गांव का करेंगे दौरा

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सोमवार से शुरू हो रहे अपने अरुणाचल प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर भारत-चीन सीमा से लगे किबितू गांव में ‘वाइब्रेंट विलेजेस प्रोग्राम’ (वीवीपी) की शुरुआत करेंगे.

जमशेदपुर में RAF का फ्लैग मार्च, धारा 144 लागू, इंटरनेट सेवा बंद

झारखंड: जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र में पुलिस प्रशासन और RAF ने फ्लैग मार्च किया. जमशेदपुर में कल रात 2 समूहों के बीच पथराव और आगजनी हुई थी. इलाके में धारा 144 लगाई गई है और मोबाइल इंटरनेट सेवा अस्थायी रूप से बंद है.

महाराष्ट्र: अकोला मंदिर में टिन के शेड पर पेड़ गिरने से सात लोगों की मौत, 23 अन्य घायल

महाराष्ट्र के अकोला जिले में तेज हवा और बारिश के कारण एक मंदिर परिसर में टिन के शेड पर पेड़ गिरने उसके नीचे खड़े सात लोगों की मौत हो गई और 23 अन्य घायल हो गए.

मेरठ के हस्तिनापुर में युवक की गोली मारकर हत्या

मेरठ जिले के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है जबकि कुछ दिन पहले लापता हुए एक अन्य युवक का शव बरामद हुआ और उसकी भी हत्या किए जाने की आशंका है.

झारखंड की पतरातू झील में नाविकों की झड़प में 20 लोग घायल

झारखंड में रामगढ़ जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पतरातू में रविवार को नाविकों के दो समूहों और उनके परिवार के सदस्यों के बीच हुई झड़प में पांच महिलाओं समेत कम से कम 20 लोग घायल हो गए. राज्य की राजधानी रांची से लगभग 35 किलोमीटर दूर स्थित पतरातू लेक रिजॉर्ट में नाव संचालन सेवा पर वर्चस्व को लेकर दो समूहों के बीच झगड़ा हुआ. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद स्थिति पर काबू पाया गया.

बिहार के एमबीए छात्र ने आत्महत्या की

बिहार निवासी एमबीए के 25 वर्षीय एक छात्र ने दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के गफूर नगर इलाके में किराये के अपने आवास में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली.

हजारीबाग में बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में पुलिस कांस्टेबल गिरफ्तार

झारखंड के हजारीबाग जिले में सात साल की एक लड़की से दुष्कर्म करने के आरोप में रविवार को एक प्रशिक्षु पुलिस कांस्टेबल को गिरफ्तार कर लिया गया.

बैकग्राउंड

UP Breaking News Highlights: उत्तर प्रदेश निर्वाचन आयोग द्वारा रविवार शाम नगर निकाय चुनाव के लिए अधिसूचना जारी किए जाने के बाद राज्य के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इन चुनावों में बीजेपी की जीत का भरोसा जताते हुए कहा कि ‘‘बीजेपी की ट्रिपल इंजन सरकार’’ बनाने के लिए पार्टी को जनता का आशीर्वाद मिलेगा. उन्होंने नारा दिया, ‘‘विपक्ष मुद्दा विहीन, जनता से बहुत दूर- सुशासन के लिए कमल का फूल.’’


महोबा जिले में श्रीनगर थाना क्षेत्र के बरा गांव में रविवार को चचेरे भाइयों के बीच जमीन को लेकर विवाद के कारण हुई मारपीट में छह महिलाओं समेत 17 लोग घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. श्रीनगर थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) गणेश कुमार गुप्ता ने बताया कि बरा गांव में जमीन संबंधी विवाद को लेकर चचेरे भाइयों किशोरी लाल और लखनलाल के परिवार के सदस्यों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया.


गौतम बुद्ध नगर जिले में दादरी थाना क्षेत्र के ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर रविवार शाम को एक महिला गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिली. पुलिस ने महिला को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया है और उसकी हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है. दादरी थाना प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि रविवार शाम को पुलिस को सूचना मिली कि ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर एक महिला लहूलुहान अवस्था में पड़ी है.


टिहरी जिले के प्रतापनगर ब्लॉक में रविवार को एक चौपहिया वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि पुजारगांव-लवर्खा-डोडग-थापला मोटर मार्ग पर पुजारगांव के पास हुई दुर्घटना से पहले चालक विजेंद्र लाल वाहन से कूद गया, जिससे उसकी जान बच गई. लंबगांव के पुलिस थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत ने बताया कि वाहन पुजार गांव जा रहा था और तभी वह अचानक अनियंत्रित होकर 100 मीटर खाई में जा गिरा.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.