UP Breaking News Live: बहराइच में नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा, एक-एक लाख का लगाया जुर्माना

UP Breaking News Live: मथुरा जिले में जीआरपी ने शुक्रवार को जाली नोट और सिक्योरिटी पेपर का धंधा करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

ABP Live Last Updated: 10 Dec 2022 02:14 PM
हनुमानगढ़ में एक दुकान पर बदमाशों ने की फायरिंग

राजस्थान: हनुमानगढ़ में एक दुकान पर बदमाशों ने फायरिंग की. (CO सिटी रमेश चंद, "तीन लोगों ने फायरिंग की है और तीनों बाईक पर बैठकर फरार हो गए हैं, जिले में नाकाबंदी कर कर अभियुक्तों की तलाश की जा रही है. जांच की जा रही है."

मुंबई में ऐसी सड़कें बनाएंगे जो 30 साल तक गड्ढों से मुक्त रहेंगी- देवेंद्र फडणवीस

हम मुंबई में ऐसी सड़कें बनाएंगे जो 30 साल तक गड्ढों से मुक्त रहेंगी. हम इस परियोजना के तहत गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के लिए सेटेलाइट के माध्यम से सड़कों के लाइफ साइकल पर नजर रखेंगे. न मैं और न CM किसी को BMC को पैसे कमाने की मशीन बनाने देंगे: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

बीजेपी की संसदीय दल की बैठक में भूपेंद्र पटेल को सर्वसम्मति से नेता बनाया गया- विजय रूपाणी

आज बीजेपी की संसदीय दल की बैठक हुई और इस बैठक में भूपेंद्र पटेल को सर्वसम्मति से नेता बनाया गया है. भूपेंद्र पटेल के नेतृत्व में आने वाले 5 साल में गुजरात का और विकास होगा और यहां की जनता की अपेक्षा पूरी होगी: गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और BJP नेता विजय रूपाणी

जब से पंजाब में AAP की सरकार आई है बड़े स्तर पर गैंगस्टर को पकड़ा गया- CM केजरीवाल

सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी, जब से पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार आई है बड़े स्तर पर गैंगस्टर को पकड़ा गया है. अबतक पुरानी पार्टियों के संरक्षण में बड़े-बड़े काम करने वालों को भी पकड़ा गया है: तरनतारन में कम तीव्रता वाले धमाके पर दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल

पुलवामा में नामित आतंकवादी आशिक नेंगरू का गिराया गया घर

पुलवामा के राजपोरा में नई कॉलोनी में अतिक्रमण के तहत सरकारी जमीन पर बने नामित आतंकवादी आशिक नेंगरू के घर को गिराया गया: सूत्र

यूपी : वाहन की जांच के दौरान पुलिस दल पर पथराव, छह लोग गिरफ्तार

बदायूँ में अलापुर थाना क्षेत्र के ककराला कस्बे में गश्त के दौरान एक व्यक्ति की मोटरसाइकिल की जांच के दौरान लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसमें कई लोग घायल हो गए. पुलिस को उग्र भीड़ को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा. इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

इस साल भारत-पाक सीमा पर करीब 200 ड्रोन क्रॉसिंग कर चुके हैं- DGP गौरव यादव

इस वर्ष करीब 200 ड्रोन क्रॉसिंग हो चुके हैं. पिछले एक महीने में कई ड्रोन को रोका गया, हेरोइन और हथियार ज़ब्त किए गए. मेरा मानना है कि दुश्मन देश बौखलाया हुआ है और ध्यान भटकाने के लिए रात में कायरतापूर्ण हमला कर रहा है: पंजाब के DGP गौरव यादव

दिल्ली में वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’, 8.3 डिग्री तक पहुंचा न्यूनतम तापमान

दिल्ली में शनिवार को वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ रही और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. इसने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में अगले कुछ दिन धुंध और कोहरा छाए रहने का अनुमान है तथा 16 दिसंबर तक पारा छह डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. शहर में सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 337 दर्ज किया गया और 24 घंटे का औसत एक्यूआई शुक्रवार को 314 पर रहा.

वाईएसआर कांग्रेस का ट्विटर हैंडल हैक

वाईएसआर कांग्रेस पार्टी का आधिकारिक ट्विटर हैंडल शनिवार को हैक कर लिया गया. हैकरों ने पार्टी के ट्विटर हैंडल पर ‘बोरेड एप यॉट क्लब’ (बीएवाईसी) की तस्वीरें पोस्ट कीं, जो क्रिप्टोकरेंसी बाजार में व्यापार के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ‘नॉन फंजिबल टोकन’ (एनएफटी) हैं. 

गुजरात में बीजेपी विधायकों का पार्टी कार्यालय में हुआ स्वागत

गुजरात: बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायकों का तिलक लगाकर और मिठाई खिलाकर. गांधीनगर स्थित बीजेपी पार्टी कार्यालय कमलम में स्वागत किया गया. पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी कार्यालय पहुंचे.

प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के मद्देनजर नागपुर में 4,000 पुलिसकर्मियों की तैनाती

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को महाराष्ट्र के नागपुर शहर का दौरा करेंगे, जिसके मद्देनजर लगभग 4,000 पुलिसकर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया जाएगा. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मोदी के दौरे से पहले शीर्ष पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा की.

देहरादून में भारतीय सैन्य अकादमी में आज हुई पासिंग आउट परेड

उत्तराखंड: देहरादून में भारतीय सैन्य अकादमी में आज पासिंग आउट परेड हुई. 30 विदेशी कैडेटों सहित कुल 344 कैडेटों को आज अधिकारियों के रूप में कमीशन दिया गया.

राजस्थान : बूंदी जिले के गुडली गांव से फिर शुरू हुई ‘भारत जोड़ो यात्रा’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राजस्थान के बूंदी जिले के गुडली गांव से शनिवार सुबह ‘भारत जोड़ो यात्रा’ एक बार फिर शुरू की. राहुल ने अपनी मां सोनिया गांधी का जन्मदिन मनाने के लिए शुक्रवार को यात्रा में एक दिन का विश्राम लिया था.

बैतूल मृतक तन्मय के परिवार को 4 लाख रुपए की मिलेगी आर्थिक सहायता

मध्य प्रदेश सरकार बैतूल मृतक तन्मय के परिवार को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देगी. 6 दिसंबर को बैतूल में एक बोरवेल में 8 वर्षीय तन्मय साहू गिर गया था, 85 घंटे के ऑपरेशन के बाद आज उसे बाहर निकाला गया। बच्चे की मृत्यु हो गई है.

Watch: आज शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा, राहुल गांधी के साथ दिखे सीएम गहलोत

राजस्थान: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा की आज की शुरुआत बूंदी ज़िले के केशोरायपाटन से की. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी यात्रा में शामिल हुए.





हरिद्वार में 11 वर्षीय बालक के अपहरण की नाकाम कोशिश

उत्तराखंड के हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में शुक्रवार को अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े 11 साल के एक बालक के अपहरण की कोशिश की​ लेकिन वह किसी प्रकार उनके चंगुल से भाग निकला. बदमाशों ने दिनदहाड़े जिस छात्र के अपहरण की कोशिश की, वह हरिद्वार के नामी बैंकट हॉल के मालिक का पुत्र है. पुलिस अब घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगालकर बदमाशों की पहचान करने में जुट गई है.

सीएम योगी ने सुनीं लोगों की समस्याएं

उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में 'जनता दर्शन' के दौरान लोगों की समस्याएं सुनीं. 

नासिक में सड़क दुर्घटना में पांच छात्रों की मौत

महाराष्ट्र के नासिक जिले में शुक्रवार शाम छात्रों के एक समूह की कार दो अन्य वाहनों से टकरा गई, जिससे पांच छात्रों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि यह घटना सिन्नर के पास मोहदरी घाट में हुई. 

कुढ़नी उपचुनाव के नतीजे नीतीश कुमार के खिलाफ लोगों के गुस्से को दर्शाते हैं: किशोर

राजनीतिक रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ने शुक्रवार को दावा किया कि हाल के कुढ़नी उपचुनाव में बीजेपी की जीत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी महागठबंधन सरकार के खिलाफ लोगों के गुस्से को दर्शाती है. राज्य में 3,500 किलोमीटर लंबी पदयात्रा पर निकले किशोर ने यह भी कहा कि उन्हें लोगों के साथ बातचीत के दौरान पता चला है कि वे बिहार में ‘‘बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार’’ से तंग आ चुके हैं.

महापौर ‘AAP’ का होगा, भाजपा मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएगी: आदेश गुप्ता

बीजेपी की दिल्ली इकाई के प्रमुख आदेश गुप्ता ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) का महापौर आम आदमी पार्टी (आप) से बनेगा और उनकी पार्टी ‘मजबूत विपक्ष’ की भूमिका निभाएगी. इसी के साथ उन्होंने बीजेपी की ओर से महापौर पद पर दावा करने की अटकलों पर विराम लगा दिया.

दिल्ली में 249 और नोएडा में 448 पहुंचा AQI

दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 249 खराब श्रेणी में है, नोएडा में 448 गंभीर खराब श्रेणी में और गुरुग्राम का AQI 304 पर बहुत खराब श्रेणी में है.

महाराष्ट्र : नागपुर में दो एंबुलेंस में ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से एक व्यक्ति घायल

महाराष्ट्र में नागपुर के बेलतरोडी इलाके में शुक्रवार दोपहर दो एंबुलेंस में रखे ऑक्सीजन सिलेंडर में विस्फोट होने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने कहा कि विस्फोट के बाद दोनों एंबुलेंस में आग लग गई. उन्होंने बताया, ‘‘मौके पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस में से एक के मालिक कप्पू त्रिपाठी को बचाया. घायल कप्पू को सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराया गया. दूसरी एम्बुलेंस प्रमोद त्रिपाठी की थी, जो बाल-बाल बच गए.’’

कांग्रेस अध्यक्ष को हिमाचल प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री चुनने के लिए किया गया अधिकृत

हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के नवनिर्वाचित विधायकों की शुक्रवार को यहां बैठक हुई और उन्होंने सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर पार्टी अध्यक्ष को उनका नेता चुनने के लिए अधिकृत किया. कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल प्रतिभा सिंह, मुकेश अग्निहोत्री और सुखविंदर सिंह सुक्खू अपने समर्थकों के साथ राज्य की राजधानी शिमला में पार्टी कार्यालय पहुंचे. उनके समर्थकों ने उनके पक्ष में नारे लगाए.

हमारी संस्कृति में कर्म धर्म है, कोई अनुबंध नहीं: भागवत

आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय संस्कृति में कर्म को ‘‘धर्म’’ के बराबर माना जाता है और इसे एक ‘विनिमय अनुबंध’ के रूप में नहीं देखा जाता है. उन्होंने यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘यहां (हमारी संस्कृति में) कर्म धर्म है, कोई अनुबंध नहीं.’’

राजस्थान में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसफ और पाक रेंजर्स के बीच गोलीबारी

राजस्थान में श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ सेक्टर में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शुक्रवार देर शाम सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पाक रेंजर्स के बीच गोलीबारी हुई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस घटना में भारत की ओर किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. 

सूखा प्रभावित किसानों की जल्द पहचान शुरू करेंगे : सोरेन

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार सूखा प्रभावित प्रखंडों में किसानों को फसल राहत योजना का लाभ मुहैया कराने के लिए उनकी पहचान शुरू करने को पूरी तरह तैयार है. उन्होंने पलामू जिले में खतियानी जौहर यात्रा के दूसरे दिन एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने इस साल राज्य के 22 जिलों में 226 प्रखंडों को सूखाग्रस्त घोषित किया है.

भानुप्रतापपुर उपचुनाव में कांग्रेस ने षड्यंत्र किया- पूर्व CM रमन सिंह

भानुप्रतापपुर उपचुनाव में कांग्रेस ने षड्यंत्र किया. हमारे प्रत्याशी ब्रम्हानंद नेताम के खिलाफ 3 साल पुराने एक षड्यंत्र पूर्वक मामले में कार्रवाई करने का प्रोपेगेंडा किया, प्रचार किया. कांग्रेस के षड्यंत्र के कारण चुनाव में भाजपा पीछे रह गई: छत्तीसगढ़ के पूर्व CM रमन सिंह

मुरादाबाद में सड़क किनारे से हटाया गया स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण

हमारी टीम नगर निगम के साथ मिलकर प्रयास कर रही है कि सड़क पर जो स्थाई और अस्थाई अतिक्रमण है, उसे हटाया जाए. इसी के क्रम में आज सड़क पर से अवैध अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई है: अशोक कुमार, एसपी ट्रैफिक, मुरादाबाद

हरिद्वार पुलिस ने किया घोड़े 'राजा' का किया अंतिम संस्कार

उत्तराखंड: हरिद्वार ज़िला पुलिस ने हरिद्वार में पुलिस के घोड़े 'राजा' का अंतिम संस्कार किया. अजय सिंह एसएसपी, हरिद्वार ने बताया, "इसने विभाग में 20 साल से ज्यादा सेवा दी. सम्मान के साथ उनको विदाई की गई है."

कांग्रेस नेता मोहम्मद खुशनूद ने सांसद इमरान प्रतापगढ़ी से की मुलाकात

दिल्ली: पार्षद हजन सबिला बेगम के पति और कांग्रेस नेता मोहम्मद खुशनूद ने कांग्रेस के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी से मुलाकात की. AAP में इन्हें ले जाकर फोटो खिंचवा ली गई थी. इनको अहसास हुआ कि इनका इस्तेमाल करने की कोशिश की गई. ये कांग्रेस के थे, हैं और रहेंगे: इमरान प्रतापगढ़ी

Watch: बैतूल में 55 फीट गहरे बोरवेल में गिरे बच्चे को निकाला, हुई मौत

मध्य प्रदेश: बैतूल ज़िले के मंडावी गांव में 6 दिसंबर को 55 फीट गहरे बोरवेल में गिरे बच्चे तन्मय को निकाल लिया गया है. बच्चे की मृत्यु हो गई है: बैतूल ज़िला प्रशासन





बैकग्राउंड

UP Breaking News Live: उत्तराखंड के हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में शुक्रवार को अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े 11 साल के एक बालक के अपहरण की कोशिश की​ लेकिन वह किसी प्रकार उनके चंगुल से भाग निकला . बदमाशों ने दिनदहाड़े जिस छात्र के अपहरण की कोशिश की, वह हरिद्वार के नामी बैंकट हॉल के मालिक का पुत्र है. पुलिस अब घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरों को खंगालकर बदमाशों की पहचान करने में जुट गई है.


मथुरा जिले में राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने शुक्रवार को जाली नोट एवं सिक्योरिटी पेपर का धंधा करने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से डेढ़ लाख रुपये मूल्य के नकली नोट बरामद किये. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. राजकीय रेलवे पुलिस के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि मथुरा जंक्शन से इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से पांच-पांच सौ रुपये के तीस जाली नोट (डेढ़ लाख रुपये) एवं नोट छापने वाला सिक्योरिटी पेपर भी बरामद किये जो इन जालसाजों द्वारा चीन से ऑनलाइन खरीदे गये हैं.


गुरुग्राम के सेक्टर 14 में एक निजी कंपनी में काम करने वाली 25 वर्षीय महिला ने अपने वरिष्ठ पुरुष सहकर्मी पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कंपनी में सहायक महाप्रबंधक के तौर पर काम करने वाले आरोपी के खिलाफ महिला पुलिस थाना, पश्चिम में छेड़छाड़ के आरोप में मामला दर्ज कर लिया गया है. 


मथुरा की एक विशेष अदालत ने 10 साल की बच्ची के दुष्कर्म एवं हत्या मामले की त्वरित सुनवाई करते हुए दोषी व्यक्ति को शुक्रवार को मौत की सजा सुनाई. सरकारी अधिवक्‍ता ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मौत की सजा उच्च न्यायालय द्वारा पुष्टि किए जाने के बाद लागू होगी. 


नोएडा में विभिन्न जगहों पर दो महिलाओं समेत तीन लोगों के कथित रूप से आत्महत्या करने के मामले सामने आए हैं. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना दनकौर क्षेत्र में रहने वाली प्रीति नाम की महिला ने कथित रूप से मानसिक तनाव के चलते कोई जहरीला पदार्थ खा लिया. उसे अत्यंत गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.