UP Breaking News Highlights: अलीगढ़ में कुछ घरों में दरारें आने की शिकायत, अधिकारी बोले- नगर निगम की टीम भेजकर पता लगाएंगे वजह
UP Breaking News Highlights: नोएडा (Noida) में घने कोहरे के चलते सोमवार को यमुना एक्सप्रेस-वे पर अलग-अलग हादसों में दो बच्चों समेत 10 लोग घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी.
LIVE
Background
UP Breaking News Highlights: ग्रेटर नोएडा में सोमवार को एक निर्माणाधीन इमारत की ‘‘अस्थायी लिफ्ट’’ के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक निजी कंपनी के 28 वर्षीय इंजीनियर की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह घटना नॉलेज पार्क पुलिस थाना क्षेत्र के तहत सेक्टर-150 में शाम करीब 4.15 बजे हुई. उन्होंने बताया कि एक निर्माणाधीन इमारत की 25वीं मंजिल से एक अस्थायी लिफ्ट (निर्माण सामग्री के परिवहन के लिए इस्तेमाल की जाने वाली) को हटाने की प्रक्रिया के दौरान यह हादसा हुआ.
सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने सोमवार को कहा कि बीजेपी के खिलाफ सड़क से लेकर संसद तक लड़ाई लड़ी जाएगी और डिंपल यादव के खिलाफ एक शब्द भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह ने सैफई में पत्रकारों से कहा कि सांसद डिंपल यादव के खिलाफ भाजपा नेताओं द्वारा लगातार की जा रही छींटाकशी को वह निन्यानबे बार तक तो माफ करेंगे, उसके बाद बर्दाश्त नहीं करेंगे और अब स्थिति बर्दाश्त से बाहर हो चुकी है.
नोएडा के सेक्टर-10 स्थित एक फैक्टरी में सोमवार दोपहर को भीषण आग लग गई. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप चौबे ने बताया कि सेक्टर-10 स्थित फैक्टरी में शार्टसर्किट के चलते आग लग गई. उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. चौबे ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की दो गाड़ियों की मदद से एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
गौतम बुद्ध नगर जिले में घने कोहरे के चलते सोमवार को यमुना एक्सप्रेस-वे पर अलग-अलग हादसों में दो बच्चों समेत 10 लोग घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस-वे के जीरो पॉइंट पर टमाटर से भरा एक ट्रक कोहरे के बीच अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया. हादसे में ट्रक पुल से 40 फुट नीचे गिर गया. उन्होंने बताया कि इस घटना में ट्रक चालक दानिश तथा रिहान गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गाजियाबाद की कनावनी पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा कथित तौर पर पिटाई में ऑटो चालक की मौत के बाद इंदिरापुरम कोतवाली इलाके में ऑटो चालकों के एक समूह ने सोमवार को पांच घंटे से अधिक समय तक सीआईएसएफ रोड पर यातायात बाधित किया. पुलिस आयुक्त अजय मिश्रा ने बताया कि उन्होंने चौकी पर तैनात कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. जांच में दोषी पाए जाने पर दोषी पुलिसकर्मियों को दंडित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टरों की एक समिति बनाई गई है.
यूपी के अलीगढ़ में कुछ घरों में आई दरारें
अलीगढ़ नगर निगम के अपर आयुक्त राकेश कुमार यादव ने कहा कि अभी-अभी सूचना मिली कि अलीगढ़ के कुछ घरों में दरारें आई हैं मगर पूरा मामला अभी संज्ञान में नहीं आया है. अभी हम अपनी टीम भेजेंगे और नगर निगम के स्तर पर नियमानुसार जो भी अपेक्षित कार्रवाई होगी, वो कराई जाएगी.
यूपी सरकार पर लगा 25 हजार रुपये का हर्जाना
हाईकोर्ट लखनऊ बेंच ने यूपी सरकार पर 25 हजार रुपये का हर्जाना लगाया है. दस साल से जनहित याचिका पर जवाब दाखिल न करने पर यूपी सरकार पर हर्जाना लगा है. कोर्ट ने कहा है कि जवाब दाखिल न करने के जिम्मेदार अफसरों से हर्जाने की रकम वसूले सरकार. इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि हर्जाने की रकम मिडियेशन सेंटर को दी जाए. यह जनहित याचिका साल 2011-12 का गन्ना किसानों के बकाया का ब्याज न चुकाने पर दाखिल हुई थी.
गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, बाबा गोरखनाथ समाधि पर टेका मत्था
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर आज मंगलवार (10 जनवरी) को पहुंच गए हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में बाबा गोरखनाथ और गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर मत्था टेक कर आशीर्वाद लिया.
भू-धंसाव के कारण जोशीमठ छतिग्रस्त भवनों की संख्या हुई 723
भू-धंसाव के कारण जोशीमठ छतिग्रस्त भवनों की संख्या हुई 723. सुरक्षा के दृष्टिगत कुल 131 परिवारों को अस्थाई रूप से विस्थापित किया गया है. जोशीमठ नगर क्षेत्रान्तर्गत अस्थाई रूप से 1425 क्षमता के 344 राहत शिविर के साथ ही जोशीमठ क्षेत्र से बाहर पीपलकोटी में 2205 क्षमता के 491 कक्षों/हॉलों को चिन्हित किया गया है.
होटल मालिकों की उचित मुआवजे की मांग
जोशीमठ में होटल मलारी को 'असुरक्षित' घोषित किया गया है मगर स्थानीय लोगों के विरोध के कारण इसे तोड़ना की प्रक्रिया को रोक दिया गया है. मैं होटल तोड़े जाने का विरोध नहीं कर रहा हूं, मैं केवल ये कह रहा हूं कि मुझे उचित मुआवजा दिया जाए.