UP Breaking News Highlights: अलीगढ़ में कुछ घरों में दरारें आने की शिकायत, अधिकारी बोले- नगर निगम की टीम भेजकर पता लगाएंगे वजह

UP Breaking News Highlights: नोएडा (Noida) में घने कोहरे के चलते सोमवार को यमुना एक्सप्रेस-वे पर अलग-अलग हादसों में दो बच्चों समेत 10 लोग घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी.

ABP Live Last Updated: 10 Jan 2023 11:08 PM
यूपी के अलीगढ़ में कुछ घरों में आई दरारें

अलीगढ़ नगर निगम के अपर आयुक्त राकेश कुमार यादव ने कहा कि अभी-अभी सूचना मिली कि अलीगढ़ के कुछ घरों में दरारें आई हैं मगर पूरा मामला अभी संज्ञान में नहीं आया है. अभी हम अपनी टीम भेजेंगे और नगर निगम के स्तर पर नियमानुसार जो भी अपेक्षित कार्रवाई होगी, वो कराई जाएगी.

यूपी सरकार पर लगा 25 हजार रुपये का हर्जाना 

हाईकोर्ट लखनऊ बेंच ने यूपी सरकार पर 25 हजार रुपये का हर्जाना लगाया है. दस साल से जनहित याचिका पर जवाब दाखिल न करने पर यूपी सरकार पर हर्जाना लगा है. कोर्ट ने कहा है कि जवाब दाखिल न करने के जिम्मेदार अफसरों से हर्जाने की रकम वसूले सरकार. इसके साथ ही कोर्ट ने कहा कि हर्जाने की रकम मिडियेशन सेंटर को दी जाए. यह जनहित याचिका साल 2011-12 का गन्ना किसानों के बकाया का ब्याज न चुकाने पर दाखिल हुई थी.

गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, बाबा गोरखनाथ समाधि पर टेका मत्था

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर आज मंगलवार (10 जनवरी) को पहुंच गए हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर में बाबा गोरखनाथ और गुरु ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर मत्था टेक कर आशीर्वाद लिया.

भू-धंसाव के कारण जोशीमठ छतिग्रस्त भवनों की संख्या हुई 723

भू-धंसाव के कारण जोशीमठ छतिग्रस्त भवनों की संख्या हुई 723. सुरक्षा के दृष्टिगत कुल 131 परिवारों को अस्थाई रूप से विस्थापित किया गया है. जोशीमठ नगर क्षेत्रान्तर्गत अस्थाई रूप से 1425 क्षमता के 344 राहत शिविर के साथ ही जोशीमठ क्षेत्र से बाहर पीपलकोटी में 2205 क्षमता के 491 कक्षों/हॉलों को चिन्हित किया गया है.

होटल मालिकों की उचित मुआवजे की मांग

जोशीमठ में होटल मलारी को 'असुरक्षित' घोषित किया गया है मगर स्थानीय लोगों के विरोध के कारण इसे तोड़ना की प्रक्रिया को रोक दिया गया है. मैं होटल तोड़े जाने का विरोध नहीं कर रहा हूं, मैं केवल ये कह रहा हूं कि मुझे उचित मुआवजा दिया जाए.

 प्रयागराज के स्कूलों में इतने दिन तक रहेगी छुट्टी

प्रयागराज और गोरखपुर में ठंड और शीतलहर स्कूलों की छुट्टी करने का फैसला किया गया है. प्रयागराज में ठंड और शीतलहर के चलते माध्यमिक स्कूलों में दो दिन अवकाश घोषित किया गया है. सभी बोर्डो के माध्यमिक स्कूल 11 और 12 जनवरी को बंद रहेंगे. डीएम प्रयागराज के निर्देश पर डीआईओएस पीएन सिंह ने अवकाश किया घोषित किया है और इस आदेश का सख्ती से पालन कराने का निर्देश दिया है. जबकि सभी बोर्डों के आठवीं तक के स्कूल 14 जनवरी तक पहले ही बंद हैं.

 गोरखपुर में 12वीं तक के स्कूल-कॉलेज 14 जनवरी तक बंद

ठंड और शीतलहर को देखते हुए डीएम गोरखपुर ने भी स्कूलों को लेकर एक आदेश जारी किया है. भीषण ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी गोरखपुर में 14 जनवरी तक कक्षा बारहवीं तक के सभी स्कूल कॉलेज को बंद करने का आदेश दिया है. सभी परिषदीय कस्तूरबा मदरसा और स्कूल कॉलेज आईसीएसई सीबीएसई 12वीं तक बंद रहेंगे और प्री बोर्ड परीक्षा और प्रैक्टिकल सुबह 10:00 बजे से 2:00 बजे तक होंगे.

 गोरखपुर में 12वीं तक के स्कूल-कॉलेज 14 जनवरी तक बंद

ठंड और शीतलहर को देखते हुए डीएम गोरखपुर ने भी स्कूलों को लेकर एक आदेश जारी किया है. भीषण ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिलाधिकारी गोरखपुर में 14 जनवरी तक कक्षा बारहवीं तक के सभी स्कूल कॉलेज को बंद करने का आदेश दिया है. सभी परिषदीय कस्तूरबा मदरसा और स्कूल कॉलेज आईसीएसई सीबीएसई 12वीं तक बंद रहेंगे और प्री बोर्ड परीक्षा और प्रैक्टिकल सुबह 10:00 बजे से 2:00 बजे तक होंगे.

सरकार में नहीं स्थिति से निपटने की समझ- हरीश रावत

जोशीमठ में भवनों की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत (Harish Rawat) का बयान सामने आया है. हरीश रावत का कहना है कि सरकार के पास स्थिति से निपटने की समझ नहीं है. उन्होंने सरकार से पूछा है कि पीड़ित लोगों को क्या मुआवजा दिया जा रहा है. 

हापुड़ में 60 फीट गहरे बोरवेल से निकाला गया बच्चा

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में बोरवेल में गिरे चार साल के बच्चे को एनडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित निकाल लिया है. 

बच्चे के लिए भेजी गई है दूध की बोतल

हापुड में बोरवेल में गिरे बच्चे को लेकर एसपी हापुड़ दीपक भूकर ने कहा कि हापुड़ में एक 4 साल का बच्चा 50 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया है. NDRF और स्थानीय प्रशासन की टीम बच्चे को निकालने की कोशिश कर रही है, उसे गिरे 2-3 घंटे हो चुके हैं. बच्चा सुरक्षित है, उसके लिए दूध की बोतल भेजी गई है. जल्द ही बच्चे को निकाल लिया जाएगा.   

भारत जोड़ो यात्रा का असर RSS पर भी पड़ा

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का असर RSS पर भी पड़ा है तभी मोहन भागवत मदरसा पहुंचे थे. हिंदू राष्ट्र की बात संविधान में तो नहीं है. ये सनातन धर्म को जानते ही नहीं हैं, ये तो कुर्सी के लिए सनातन धर्म को बेच रहे हैं.

जोशीमठ मामले में मिनट मिनट की खबर ले रहे हैं पीएम मोदी

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि सरकार की जिम्मेदारी हर परिवार को बचाना है. जान माल की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है और प्रधानमंत्री मोदी मिनट मिनट की खबर ले रहे हैं. कुछ होटल जो एक दम टेंढे हो गए थे उनको हटाना जरूरी है. जिसका भी जो भी नुकसान हुआ है उसका आकलन किया जा रहा. सरकार ने क्षतिपूर्ति करने का मन बनाया है, जगह भी खोज ली गई है. जानवरों के लिए कल से आश्रय गृह बनाने का काम शुरू हो जाएगा.

खेलते समय बोरवेल में गिरा मासूम बच्चा

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में खेलते समय बोरवेल में एक 6 वर्षीय बच्चा  करीब 60 फुट गहरे बोरवेल में गर गया. बच्चा गिरने से हड़कंप मच गया, बोरवेल से बच्चे के रोने की लगातार आवाज रही हैं. यह मामला हापुड़ नगर पालिका के सरकारी ट्यूबेल का है जो कि पुराना खराब बोरवेल है.  

मथुरा रेलवे स्टेशन से दो साल की बच्ची गायब, मामला दर्ज

मथुरा रेलवे स्टेशन से दो साल की बच्ची संदिग्ध हालात में लापता हो गयी. इस संबंध में बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई है. रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. राजकीय रेलवे पुलिस के अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने बताया, ‘‘राजस्थान के भरतपुर से रोजगार की तलाश में पंजाब स्थित बठिंडा जाने के लिये छह जनवरी को फूलवती नामक महिला अपने परिवार के सदस्यों के साथ मथुरा जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंची थी.

Watch: जोशीमठ भू-धंसाव के चलते घर खाली कर भावुक हुए लोग

उत्तराखंड: जोशीमठ भू-धंसाव के चलते घर खाली कर रहे स्थानीय लोग भावुक हुए. 





बागपत: सांप को मारने के आरोप में युवक पर मुकदमा दर्ज, आरोपी फरार

बागपत में वन विभाग ने सांप को मार डालने के आरोप में छपरौली थाने में एक युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है. प्रभारी वन अधिकारी हेमन्त कुमार सेठ ने मंगलवार को  बताया कि रविवार रात को छपरौली थाना क्षेत्र के शबका गांव में स्वालीन नामक युवक ने स्थानीय निवासी राम शरण के घर में निकले सांप को लाठी से पीट—पीटकर मार डाला.

प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में हिस्सा लेने इंदौर पहुंची राष्ट्रपति मुर्मू

मध्य प्रदेश: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इंदौर पहुंची. राज्य के राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उनका स्वागत किया. वह आज 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के समापन सत्र को संबोधित करेंगी.

वीडियोकॉन के संस्थापक धूत की जमानत याचिका पर आज होगी सुनवाई

बंबई उच्च न्यायालय ICICI-वीडियोकॉन बैंक ऋण धोखाधड़ी मामले में CBI द्वारा गिरफ्तार किए गए वीडियोकॉन समूह के संस्थापक वेणुगोपाल धूत की जमानत याचिका पर आज यानी मंगलवार को सुनवाई करेगा. धूत ने अदालत से प्राथमिकी रद्द करने और गिरफ्तारी को अवैध घोषित करने का भी आग्रह किया है.

WATCH: जोशीमठ आपदा का अब कोई हल नहीं: भू-वैज्ञानिक

साकेत कोर्ट ने आरोपी पूनावाला की न्यायिक हिरासत 14 दिन बढ़ाई

दिल्ली की साकेत कोर्ट ने आफताब पूनावाला की न्यायिक हिरासत अगले 14 दिनों के लिए बढ़ाई. आफताब पूनावाला ने पढ़ाई के लिए क़ानून की कुछ किताबों की मांग की है. कोर्ट ने अधिकारियों को आफताब को गर्म कपड़े मुहैया कराने का भी निर्देश दिया है.

दिल्ली में तापमान बढ़ा, ठंड से लोगों को मिली राहत

दिल्ली में मंगलवार को शीतलहर की स्थिति से उत्तर पश्चिमी भारत को प्रभावित करने वाले एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ के कारण थोड़ी राहत मिली. हालांकि घने कोहरे के कारण दृश्यता घटकर 50 मीटर रह गई जिससे सड़क तथा रेल यातायात प्रभावित हुआ. दिल्ली के प्राथमिक मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान सोमवार को 3.8 डिग्री सेल्सियस के मुकाबले, आज मंगलवार को 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। लोधी रोड और पालम के मौसम केंद्रों ने न्यूनतम तापमान क्रमश: 6.4 डिग्री सेल्सियस और 7.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया.

MP: पेंच बाघ अभयारण्य में बाघिन टी-4 ने दिया चार शावकों को जन्म

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले स्थित पेंच बाघ अभयारण्य में बाघिन टी-4 ने चार शावकों को जन्म दिया है. बाघिन अब तक कुल पांच बार में 20 शावकों को जन्म दे चुकी है. पाटदेव नाम से मशहूर इस बाघिन टी-4 का जन्म साल 2010 में ‘सुपरमॉम कॉलरवाली बाघिन’ से जन्मे पांच शावकों के साथ हुआ था, जिसके नाम पर 29 शावकों को जन्म देने का विश्व कीर्तिमान दर्ज है.

झारखंड: बीजेपी विधायक को 10 साल पुराने मामले में भेजा गया जेल

बाघमारा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के तीन बार के विधायक धुलू महतो ने सोमवार को यहां एक अदालत में आत्मसमर्पण किया जिसने उन्हें पुलिस हिरासत से एक व्यक्ति को जबरन आजाद करने के 10 साल एक पुराने मामले में न्यायिक हिरासत में भेज दिया. बचाव पक्ष के वकील ललन प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा कि महतो वकीलों की हड़ताल के कारण उपसंभागीय न्यायिक मजिस्ट्रेट अभिषेक श्रीवास्तव की अदालत में अकेले पेश हुए. झारखंड उच्च न्यायालय ने पिछले महीने उन्हें एक महीने (10 जनवरी तक) में निचली अदालत में आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया था.

फ्लाइट में 244 यात्री सवार थे, जिसमें 8 कर्मचारी मौजूद थे- जामनगर कलेक्टर

फ्लाइट में 244 यात्री सवार थे जिसमें 8 फ्लाइट के कर्मचारी मौजूद थे. पुलिस, बम निरोधक दस्ता, NSG कमांडो आदि द्वारा जांच की गई थी. आगे की औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद फ्लाइट गोवा के लिए रवाना की जाएगी. सभी यात्रियों के हैंडबैग और चेक इन बैग की जांच की गई है: कलेक्टर, जामनगर

फ्लाइट की जांच करने के बाद पता चला कि यह होक्स मेल था- जामनगर कलेक्टर

फ्लाइट की जांच करने के बाद पता चला है कि यह होक्स मेल था. हमने यात्रियों का अच्छा ख्याल रखा और सुनिश्चित किया कि उनको कुछ दिक़्कत न आए. हम सभी यात्रियों को उसी फ्लाइट में गोवा भेजेंगे: डॉ. सौरभ पारधी, कलेक्टर, जामनगर

मथुरा में हत्या के तीन आरोपियों को आजीवन कारावास

मथुरा जिले की एक अदालत ने दस वर्ष पूर्व दिनदहाड़े हुई हत्या के मामले में तीन अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है और 15-15 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. मामले का एक दोषी पहले से ही जेल में था जबकि दो अन्य को शनिवार को जमानत निरस्त कर जेल भेज दिया गया था.

महोबा में छह साल की बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

महोबा जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र में छह साल की बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. महोबा शहर कोतवाली के एसएचओ बलराम सिंह ने मंगलवार को बताया कि छह साल की बच्ची से कथित दुष्कर्म की घटना रविवार को हुई और पीड़िता की मां ने सोमवार को प्राथमिकी दर्ज करवाई थी.

सपा के सोशल मीडिया हेड मनीष जगन अग्रवाल को मिली जमानत

खराब मौसम के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर 50 डोमेस्टिक फ्लाइट लेट

दिल्ली हवाईअड्डे पर खराब मौसम के कारण करीब 50 डोमेस्टिक फ्लाइट देरी से रवाना हो रही है और 18 डोमेस्टिक फ्लाइट देरी से आ रही है.

प्रयागराज में बढ़ी ठंड, कोहरे से कई ट्रेन लेट

उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में बढ़ती ठंड और कोहरे से लोगों को दिक़्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट चल रही है.

सुल्तानपुर में दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत, दो घायल

सुलतानपुर जिले के बिरसिंहपुर इलाके में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे अंडरपास के पास सोमवार की शाम दो बाइक की टक्कर में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गये. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.

नोएडा में शीतलहर का प्रकोप जारी, छाया घना कोहरा

उत्तर प्रदेश: नोएडा में शीतलहर का प्रकोप जारी है. शहर में कोहरा छाया दिखा. ठंड से बचने के लिए लोगों ने अलाव का सहारा लिया.

कोहरे के कारण उत्तर रेलवे क्षेत्र में 36 ट्रेनें लेट

कोहरे के कारण उत्तर रेलवे क्षेत्र में 36 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. इसके अलावा शीतलहर के वजह से दिल्ली आने वाले कई विमान में लेट हैं.

कोहरे की वजह से दिल्ली से चलने वाली कई ट्रेनों में देरी

दिल्ली: कोहरे की वजह से ट्रेनें देरी से चल रही है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर एक यात्री ने बताया, "हमारी ट्रेन का असल समय 5:50 था लेकिन अब 7:20 दिखा रहा है." एक अन्य यात्री ने बताया, "हम गोरखपुर जा रहे हैं. हमारी ट्रेन कोहरे की वजह से 9 घंटा देर से चल रही है."

जोशीमठ में दरारों वाले होटलों और मकानों को गिराने का काम शुरू

उत्तराखंड: जोशीमठ में जिन होटलों और मकानों में अधिक दरारें हैं, उन्हें गिराने का काम आज से शुरू किया जाएगा. प्रशासन द्वारा असुरक्षित जोन घोषित क्षेत्रों को खाली करा लिया गया है.

दिल्ली सरकार ने 16 जनवरी से विधानसभा का सत्र

शासन के मुद्दे पर उपराज्यपाल वीके सक्सेना के साथ टकराव के बीच AAP सरकार ने दिल्ली विधानसभा का तीन दिवसीय सत्र बुलाया है जो 16 जनवरी से शुरू होगा. विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली की सातवीं विधानसभा के तीसरे सत्र के चौथे भाग की बैठक 16 जनवरी को सुबह 11 बजे होगी.

गुजरात: अदालत ने तीन पाकिस्तानी नागरिकों की एटीएस हिरासत बढ़ाई

गुजरात के देवभूमि द्वारका की एक अदालत ने 300 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन और हथियारों व गोलाबारूद की तस्करी के आरोप में नौका के साथ पकड़े गए छह पाकिस्तानी नागरिकों की एटीएस हिरासत सोमवार को 16 जनवरी तक बढ़ा दी. न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी के.आर. यादव की अदालत ने नौका चालक दल के सात अन्य सदस्यों को जामनगर जेल में न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

नोएडा में फैक्टरी में आग लगी, कोई हताहत नहीं

नोएडा के सेक्टर-10 स्थित एक फैक्टरी में सोमवार दोपहर को भीषण आग लग गई. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप चौबे ने बताया कि सेक्टर-10 स्थित फैक्टरी में शार्टसर्किट के चलते आग लग गई. उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. चौबे ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की दो गाड़ियों की मदद से एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. उन्होंने बताया कि घटना के संबंध में आगे जांच की जा रही है.

मेरठ में प्रशासन ने गो तस्कर की छह करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क

मेरठ में पुलिस ने सोमवार को अदालत के आदेश पर गोतस्कर अकबर बंजारा की करीब छह करोड़ रुपये मूल्‍य की एक संपत्ति कुर्क की. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार्रवाई से पहले संबंधित कोठी के बाहर नोटिस भी चस्‍पा किया गया था. अधिकारियों के अनुसार सोमवार को क्षेत्राधिकारी (मवाना) और नायब तहसीलदार (सदर मेरठ) की मौजूदगी में गैंगस्टर अधिनियम की धारा 14(1) के तहत नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर में बंजारा की संपत्ति कुर्क की गई.

बिहार में अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 10 लोगों की मौत

बिहार के गया और कटिहार जिले में सोमवार को अलग-अलग सडक हादसे में दस लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों के मुताबिक गया जिला के चंदौती थाना क्षेत्र में गया-टिकारी रोड पर तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में टिकारी थाना अंतर्गत विशुनगंज गांव निवासी मोहम्मद तंजीर (22), मोहम्मद मिस्बाह (20) और मोहम्मद सादिक अंसारी (67) शामिल हैं.

राहुल की यात्रा ने सरकार की विफलताएं उजागर कीं: कांग्रेस नेता

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री एम एम पल्लम राजू ने सोमवार को कहा कि राहुल गांधी की अगुवाई में जारी भारत जोड़ो यात्रा ने लोगों को भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार में हुए ‘‘नुकसान’’ का एहसास कराया है और लोग निश्चित रूप से 2024 के आम चुनाव में इसका हिसाब लेंगे.

उपराज्यपाल ने कंझावला पीड़िता के परिजनों को 10 लाख रुपये मुआवजा देने के प्रस्ताव को दी मंजूरी

दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने एक जनवरी को कंझावला में एक कार द्वारा 12 किलोमीटर से अधिक घसीटे जाने के बाद मारी गई 20 वर्षीय युवती के परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवजा प्रदान करने के दिल्ली सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. अधिकारियों ने सोमवार को इसकी जानकारी दी.

दिल्ली: अविवाहित मां ने नवजात को खिड़की से फेंका, हत्या का मामला दर्ज

दिल्ली के न्यू अशोक विहार इलाके में सोमवार को 20 वर्षीय अविवाहित युवती ने अपने नवजात शिशु को इमारत के शौचालय की खिड़की से बाहर फेंक दिया. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अविवाहित युवती ने कलंक से बचने के लिए कथित तौर पर बच्चे को फेंक दिया. उन्होंने बताया कि युवती ने सोमवार को बच्चे को जन्म दिया.

हरियाणा में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का एक चरण रहा महिलाओं के नाम

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘‘भारत जोड़ो यात्रा’’ के तहत सोमवार को एक चरण में केवल महिलाएं शामिल हुईं. यात्रा ने रविवार को करनाल से कुरुक्षेत्र जिले में प्रवेश किया था, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. सोमवार को सुबह खानपुर कोलियान से यात्रा आगे बढ़ी और शाम में अंबाला पहुंची जहां रात्रि विश्राम के लिए पदयात्री रूके.

गुजरात: बम रखे जाने की धमकी मिलने के बाद आपात स्थिति में उतारा गया विमान

मॉस्को से गोवा जा रहे एक विमान में बम रखे जाने की धमकी मिलने के बाद उसे आपात स्थिति में गुजरात के जामनगर में सोमवार की रात उतारा गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस महानिरीक्षक (राजकोट और जामनगर रेंज), अशोक कुमार यादव ने कहा कि सभी 236 यात्रियों एवं चालक दल के सदस्यों को विमान से सुरक्षित निकाल लिया गया और पुलिस तथा बम निरोधक दस्ते के साथ-साथ स्थानीय अधिकारी जांच कर रहे हैं.

कोहरे और ठंड के कारण दिल्ली आने वाली कई उड़ानों में देरी

दिल्ला: राष्ट्रीय राजधानी में कोहरे और ठंड के कारण कुछ उड़ानें (दिल्ली-काठमांडू, दिल्ली-जयपुर, दिल्ली-शिमला, दिल्ली-देहरादून, दिल्ली-चंडीगढ़-कुल्लू) विलंबित हुईं.

सुरक्षा एजेंसियों ने 9 घंटे तक एयरपोर्ट की घेराबंदी की- जामनगर कलेक्टर

सुरक्षा एजेंसियों ने 9 घंटे तक एयरपोर्ट की घेराबंदी की. विमान और यात्रियों की सघन जांच की गई है. यात्रियों के सामान की जांच की जा रही है और सभी विवरणों का सत्यापन किया जा रहा है: सौरभ पारघी, कलेक्टर, जामनगर

बैकग्राउंड

UP Breaking News Highlights: ग्रेटर नोएडा में सोमवार को एक निर्माणाधीन इमारत की ‘‘अस्थायी लिफ्ट’’ के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक निजी कंपनी के 28 वर्षीय इंजीनियर की मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह घटना नॉलेज पार्क पुलिस थाना क्षेत्र के तहत सेक्टर-150 में शाम करीब 4.15 बजे हुई. उन्होंने बताया कि एक निर्माणाधीन इमारत की 25वीं मंजिल से एक अस्थायी लिफ्ट (निर्माण सामग्री के परिवहन के लिए इस्तेमाल की जाने वाली) को हटाने की प्रक्रिया के दौरान यह हादसा हुआ.


सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने सोमवार को कहा कि बीजेपी के खिलाफ सड़क से लेकर संसद तक लड़ाई लड़ी जाएगी और डिंपल यादव के खिलाफ एक शब्द भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह ने सैफई में पत्रकारों से कहा कि सांसद डिंपल यादव के खिलाफ भाजपा नेताओं द्वारा लगातार की जा रही छींटाकशी को वह निन्यानबे बार तक तो माफ करेंगे, उसके बाद बर्दाश्त नहीं करेंगे और अब स्थिति बर्दाश्त से बाहर हो चुकी है.


नोएडा के सेक्टर-10 स्थित एक फैक्टरी में सोमवार दोपहर को भीषण आग लग गई. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. मुख्य दमकल अधिकारी प्रदीप चौबे ने बताया कि सेक्टर-10 स्थित फैक्टरी में शार्टसर्किट के चलते आग लग गई. उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. चौबे ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की दो गाड़ियों की मदद से एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.


गौतम बुद्ध नगर जिले में घने कोहरे के चलते सोमवार को यमुना एक्सप्रेस-वे पर अलग-अलग हादसों में दो बच्चों समेत 10 लोग घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि यमुना एक्सप्रेस-वे के जीरो पॉइंट पर टमाटर से भरा एक ट्रक कोहरे के बीच अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया. हादसे में ट्रक पुल से 40 फुट नीचे गिर गया. उन्होंने बताया कि इस घटना में ट्रक चालक दानिश तथा रिहान गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


गाजियाबाद की कनावनी पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा कथित तौर पर पिटाई में ऑटो चालक की मौत के बाद इंदिरापुरम कोतवाली इलाके में ऑटो चालकों के एक समूह ने सोमवार को पांच घंटे से अधिक समय तक सीआईएसएफ रोड पर यातायात बाधित किया. पुलिस आयुक्त अजय मिश्रा ने बताया कि उन्होंने चौकी पर तैनात कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है. जांच में दोषी पाए जाने पर दोषी पुलिसकर्मियों को दंडित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टरों की एक समिति बनाई गई है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.