UP Breaking News Highlight: यूपी में बवाल पर सीएम योगी की हाई लेवल मीटिंग, अब तक 100 से अधिक लोग गिरफ्तार
UP Breaking News Updates: सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज की घटनाओं को लेकर शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें सीएम ने असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
LIVE
Background
UP Breaking News Live Updates: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को बीजेपी के क्षेत्रीय कार्यालय का लोकार्पण और गरीब जनकल्याण जनसभा को संबोधित करेंगे. गोरखपुर के सिकटौर में बने बीजेपी के क्षेत्रीय कार्यालय का लोकार्पण 10 जून को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. इस दौरान गोरखपुर से ही उत्तर प्रदेश के सात और जिला कार्यालयों का वर्चुअली लोकार्पण भी किया जाएगा.
वहीं आल इंडिया सुन्नी उलेमा काउंसिल के महामंत्री हाजी मोहम्मद सलीश ने कानपुर की सभी मस्जिदों के इमामो से अपील की है कि जुमे की नमाज में लोगो को अमन चैन और संविधान के तहत रहने की शिक्षा दी जाए और जो हिंसा हुई उससे सबक लिया जाए और आगे ऐसी कोई नौबत न आने दी जाए.
इसके अलावा वाराणसी में पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश के आदेश के बाद आज जुमे की नमाज को देखते हुए पुलिस टीमें अलर्ट हुई,पुलिस ने शस्त्रों और दंगा नियंत्रण उपकरणों की साफ-सफाई शुरू किया. पुलिस टीमें अपने अपने क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर नजर बनाये हुए है,पुलिस टीमें लगातार पैदल गश्त के साथ क्षेत्रीय संभ्रांत नागरिकों और धर्मगुरुओं से संवाद भी कर रहे हैं.
इसके साथ ही इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में जनहित याचिका दायर कर वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद में हाल में मिली एक विवादित ‘संरचना’ की सच्चाई का पता लगाने के वास्ते एक समिति गठित करने के लिए निर्देश देने का आग्रह किया गया था जिस गुरुवार को सुनावई होनी थी लेकिन अव इसकी सुनवाई आज होगी, हाईकोर्ट की वेकेशन बेंच इसकी सुनवाई करेगी.
राजस्थान से राज्यसभा की चार सीटों के लिए शुक्रवार को मतदान होगा. राज्य में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने तीन सीट के लिए मुकुल वासनिक, प्रमोद तिवारी और रणदीप सुरजेवाला को मैदान में उतारा है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पूर्व मंत्री घनश्याम तिवाड़ी को अपना आधिकारिक उम्मीदवार बनाया है. हालांकि वह मीडिया कारोबारी सुभाष चंद्रा का भी समर्थन कर रही है.
अब तक 136 गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के एडीजी कानून और व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि राज्य में आज विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर अब तक कुल 136 आरोपियों को गिरफ़्तार किया जा चुका है. सहारनपुर से 45, प्रयागराज से 37, हाथरस से 20, मुरादाबाद से 7, फिरोजाबाद से 4 और अंबेडकरनगर से 23 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.
छोटे बच्चों से कराया गया पथराव
यूपी में एडीजी (प्रयागराज जोन) प्रेम प्रकाश ने प्रयागराज में हिंसा भड़कने पर कहा कि आसपास बिरयानी के ठेलों को जबरदस्ती लगाया गया. उन पर छोटे बच्चों को भेजा गया और छोटे बच्चों से पथराव कराया गया. पुलिस ने इस वजह से ज्यादा बल प्रयोग नहीं किया.
सीएम योगी की शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज की घटनाओं को लेकर शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक शुरू की. सीएम ने अधिकारियों को असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की स्वतंत्रता और स्पष्ट निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि कानून हाथ में लेने वालों को कड़ा सबक सिखाया जाएगा.
सीएम योगी की शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज की घटनाओं को लेकर शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक शुरू की. सीएम ने अधिकारियों को असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की स्वतंत्रता और स्पष्ट निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि कानून हाथ में लेने वालों को कड़ा सबक सिखाया जाएगा.
माहौल बिगाड़ने वालों की होगी पहचान
प्रयागराज के एसएसपी अजय कुमार ने कहा है कि कुछ लोगों ने सोशल मीडिया का पर भड़काऊ पोस्ट डाले थे, उनको रिकॉर्ड में लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है. सभी धर्म गुरुओं से बैठक में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई है. माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वालों की CCTV द्वारा पहचान कर कार्रवाई की जाएगी.