UP Breaking News Highlights: एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपती मुर्मू का उत्तराखंड दौरा कल
UP Breaking News Highlights: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उम्मीदवार कल उत्तराखंड का दौरा करेंगी. सुबह 9 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से देहरादून के लिए रवानी होंगी.
LIVE
Background
UP Breaking News Live: समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता का शनिवार सुबह गुरुग्राम में निधन हो गया. सपा के सूत्रों ने लखनऊ में बताया कि साधना गुप्ता पिछले तीन महीनों से फेफड़ों के संक्रमण और अन्य बीमारियों से पीड़ित थीं. सपा के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से शनिवार को ट्वीट किया गया, 'समाजवादी पार्टी के संरक्षक आदरणीय नेताजी की पत्नी साधना यादव जी का निधन, अत्यंत दुखद. भावपूर्ण श्रद्धांजलि.'
पार्टी सूत्रों ने बताया कि मुलायम सिंह यादव अपनी पत्नी के निधन के समय दिल्ली में थे. उन्होंने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव व्यवस्था की देखरेख कर रहे हैं और अंतिम संस्कार का कार्यक्रम जल्द ही तय किया जाएगा.
इसके अलावा यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री दयाशंकर सिंह के पिता का शनिवार को निधन हो गया. इस बाबत एक ट्वीट में दयाशंकर ने कहा- मेरे पिता जी का लखनऊ के पीजीआईमें इलाज के दौरान निधन हो गया. अंतिम दर्शन हेतु हज़रतगंज के चौपड़ हॉस्पिटल कैम्पस स्थित आवास पर पिता जी के पार्थिव शरीर के साथ पहुँच रहा हूँ.रात्रि 12 बजे अंतिम संस्कार के लिए बक्सर के छोटका राजपुर में गंगा घाट लिए प्रस्थान करूँगा.
उदयपुर में कन्हैयालाल के हत्याकांड के बाद फिर से माहौल खराब ना हो इसके लिए पुलिस-प्रसाशन के मुखिया सड़कों पर गश्त कर रहे हैं । . उदयपुर में 28 जून को कन्या लाल के हुए निर्मम हत्या कांड के बाद फिलहाल शांति बनी हुई है लेकिन सब के माथे पर एक ही चिंता की लकीर है कि कोई अनहोनी घटना नहीं हो जाए.
एनडीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपती मुर्मू का उत्तराखंड दौरा कल
राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू कल उत्तराखंड का दौरा करेंगी. सुबह 9 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से देहरादून के लिए रवानी होंगी. सुबह 10:10 बजे देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से शहीद स्थल के लिए रवाना होंगी. 11:11 बजे द्रौपदी मुर्मू सेफ हाउस में सांसदों और विधायकों के साथ बैठक करेंगी. 12.30 बजे मुर्मू सेफ हाउस से जौलीग्रांट एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगी. 1:00 बजे मुर्मू जौलीग्रांट एयरपोर्ट, देहरादून से वेस्ट बंगाल के लिए रवाना होंगी.
फतेहपुर में पन्नी फैक्ट्री में लगी भीषण आग, चपेट में आने से एक कर्मी झुलसा
फतेहपुर में पन्नी फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, जिसमें चपेट में आने से एक कर्मी झुलस गया है. घायल कर्मी को कानपुर हैलट रेफर किया गया है. फैक्ट्री में आग लगने से लाखों का नुक्सान बताया जा रहा है. ये मामला औंग थाना क्षेत्र के आशापुर का है.
लखनऊ में STF ने 8 साल से फरार चल रहे आजमगढ़ के माजिद को किया गिरफ्तार
8 साल से फरार चल रहे आजमगढ़ के माजिद को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया. इंटरपोल से माजिद के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी हुआ था. 2016 में जौनपुर से फर्जी पासपोर्ट बनवा कर माजिद सऊदी अरब चला गया था. काठमांडू से दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पहुंचने की सूचना के बाद एसटीएफ ने माजिद को गिरफ्तार किया.
बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता अनीश खान को मिली जान से मारने की धमकी
राम मंदिर समर्थक और बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता अनीश खान उर्फ बबलू खान को जान से मारने की धमकी मिली है. ये धमकी मोबाइल और सोशल मीडिया के जरिए मिली है. इस मामले में फैज आजमी समेत तीन लोगों के खिलाफ अयोध्या कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है. बता दें कि तीनों आरोपी हमीरपुर आजमगढ़ के रहने वाले हैं. बबलू खान ने सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग की है.
UP Breaking News Live: नोएडा एक्सप्रेस वे पर ट्रक से टकराई बुलंदशहर सांसद भोला सिंह की कार, बाल-बाल बची जान
नोएडा एक्सप्रेस वे पर बुलंदशहर सांसद भोला सिंह की कार ट्रक से टकरा गई. इस घटना में उनकी जान बाल-बाल बची. कार में सांसद भोला सिंह के साथ उनके बॉडीगार्ड और ड्राइवर सावार थे. गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई , लेकिन किसी को कोई चोट नहीं आई. आज नोएडा थाना एक्सप्रेस वे पुलिस को सुचना दी गई.