UP Breaking News Live: बीएचयू में फीस वृद्धि के खिलाफ जारी धरना समाप्त, लिखित आश्वासन के बाद छात्रों का फैसला

UP Breaking News Live: कौशांबी की जिला अदालत ने हत्या के करीब नौ साल पुराने एक मामले में बुधवार को BJP के पूर्व जिलाध्यक्ष समेत दो अभियुक्तों को दोषी करार देते हुए उम्रकैद और जुर्माने की सजा सुनाई है.

ABP Live Last Updated: 10 Nov 2022 06:26 PM
फीस वृद्धि के खिलाफ बीएचयू में धरना समाप्त

बीएचयू में फीस वृद्धि के खिलाफ जारी एबीवीपी का धरना समाप्त हो गया है. बीएचयू प्रशासन की तरफ से लिखित आश्वासन के बाद  छात्रों ने धरना समाप्त किया. 45 दिनों में जांच कमेटी अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.

आजम खान की विधायकी रद्द होगी

आजम खान की विधायकी रद्द होगी. रामपुर सेशन कोर्ट ने स्टे से इनकार किया. अब रामपुर में उपचुनाव होगा.  चुनाव आयोग फिर से नोटिफिकेशन जारी करेगा.

कल राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में चलेंगे आदित्य ठाकरे- जयराम रमेश

आज NCP के कई नेता आने वाले हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी आएंगे और 5:30 बजे वह रैली में मौजूद होंगे. मुझे बताया गया है कि आदित्य ठाकरे कल राहुल गांधी के साथ चलेंगे. आज NCP की नेता सुप्रिया सूले और जयंत पाटिल मौजूद होंगे: कांग्रेस सांसद जयराम रमेश

कोरोना के दौरान फ्री में टेस्ट, उपचार, वैक्सीन और फ्री राशन की सुविधा दी- सीएम योगी

मंडी के नाचन में एक जनसभा में उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ ने कहा, "कोरोना के दौरान फ्री में टेस्ट, उपचार, वैक्सीन और 80 करोड़ लोगों को फ्री में राशन की सुविधा भी मिली थी. अगर ये बीमारी दुर्भाग्य से कांग्रेस के शासन में आती तो क्या फ्री में राशन की सुविधा मिल पाती?"

ज्ञानवापी मस्जिद मामले में कल सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

उत्तर प्रदेश: वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में मिले 'शिवलिंग' की सुरक्षा से जुड़ी याचिका पर सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार दोपहर 3 बजे सुनवाई करेगा. सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि मामले की सुनवाई के लिए एक बेंच का गठन किया जाएगा.

पहले चरण के लिए 126 उम्मीदवार घोषित

बीजेपी ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण के लिए 160 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया. बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में घाटलोहिया से भूपेंद्र पटेल, अब्दास से सिंहजडेजा, गांधी धाम से मालती माहेश्वरी, रपार से वीरेंद्र जड़ेजा, लिंबाड़ी से जीतू राणा, चोटिला से श्यामजी भाई चौहान,धंगदरा से पुरोषितम भाई, मोरबी से कांति भाई, बैंकनर से जीतू भाई सोमानी,राजकोट ईस्ट से प्रताप भाई कांगड़, राजकोट वेस्ट से दर्शिता प्रकाश, जसदन से कुंवर जी बावलिया, जेतपुर से जयेश रादडिया, जसधर से कुंवरजी भाई, जैतपुर से जयेश रादडिया, कलावड से बेदजी अमर भाई चौड़ा, जामनगर से रवीना जड़ेजा, द्वारिका पपुभा से मनेका, पोरबंदर से बाबू भाई पोखरिया, जूनागढ़ से संजय भाई कोराडिया का नाम शामिल है.

मनी लॉन्ड्रिंग मामले पर 24 और 25 नवंबर को होगी अगली सुनवाई

कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले पर अगली सुनवाई 24 और 25 नवंबर को तय की गई है. 

रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवा सोलंकी को जामनगर उत्तर से बीजेपी ने बनाया प्रत्याशी

क्रिकेटर रविंद्र जडेजा की पत्नी रीवा सोलंकी को जामनगर उत्तर से बीजेपी उम्मीदवार बनाया गया है. 

फरीदकोट में डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी प्रदीप सिंह की गोली मारकर हत्या

पंजाब: फरीदकोट में बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी प्रदीप सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी, जो बरगाड़ी बेअदबी मामले का आरोपी भी था. सुबह जब वह अपनी दुकान पर जा रहा था, तब उसपर फायरिंग की गई.

बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस के पूर्व नेता हरप्रीत सिंह रतन

दिल्ली: हिमाचल प्रदेश के सिरमौर से कांग्रेस के पूर्व नेता हरप्रीत सिंह रतन कल बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के आवास पर बीजेपी में शामिल हो गए. 

Watch: मुरादाबाद में वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी

मुरादाबाद में वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी हुई है. कम दृश्यता (लो विजिबिलिटी) के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.





बीते 24 घंटों में हिमाचल के पहाड़ी इलाकों में हुआ हिमपात

हिमाचल प्रदेश: पिछले 24 घंटों में राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा हिमपात हुआ है. 

सेमीफाइनल मैच से पहले कानपुर में टीम इंडिया की जीत की लिए हुई पूजा

उत्तर प्रदेश: भारत और इंग्लैंड के बीच आज होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच से पहले कानपुर में भारतीय टीम के प्रशंसकों ने रामेश्वर मंदिर में पूजा की. एक व्यक्ति ने बताया, "भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले सेमीफाइनल मैच में भारत की जीत के लिए विशेष पूजा का आयोजन किया है."

Watch: बद्रीनाथ धाम में आज हुआ हिमपात

उत्तराखंड: बद्रीनाथ धाम में आज ताजा हिमपात देखा गया.





दिल्ली बीजेपी ने आगामी MCD चुनाव के लिए जारी किया वचनपत्र

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता और पार्टी सांसद मनोज तिवारी ने आगामी MCD चुनाव के लिए पार्टी का वचनपत्र जारी किया.

रात में ताजमहल के लिए कर सकेंगे अब ऑनलाइन टिकट बुक

ताजमहल के रात्रि दर्शन को अब सैलानी लाइन में नहीं लगेंगे. घर बैठकर ही ऑनलाइन टिकट बुक किया जा सकेगा. 

Watch: कुल्लू स्थित रोहतांग और लाहौल स्पीति की पहाड़ियों पर भारी बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश: कुल्लू में रोहतांग और लाहौल स्पीति की ऊंची पहाड़ियों पर भारी बर्फबारी हुई. 





सांबा में जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस की टक्कर में 3 की मौत

जम्मू और कश्मीर: सांबा में जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस की टक्कर में 3 की मृत्यु. चिकित्सा अधिकारी डॉ भारत भूषण ने कहा, "13 साल की बच्ची समेत 17 घायल, 3 की मृत्यु और कम से कम 7 को अन्य अस्पतालों में भेजा गया है क्योंकि उन्हें कई चोटें आई हैं."

बैकग्राउंड

UP Breaking News Live: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (GNA) ने वायु प्रदूषण के मद्देनजर एनजीटी (NGT) की तरफ से जारी दिशा-निर्देशों की अवहेलना करने पर दो बिल्डर पर 5.50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. जुर्माने की रकम शीघ्र ही प्राधिकरण के खाते में जमा करने और दोबारा उल्लंघन करने पर और कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है. 


उच्चतम न्यायालय ने ताजमहल के निकट व्यावसायिक गतिविधियों के पर्यावरणीय प्रभाव पर कोई सर्वेक्षण नहीं करने के लिए बुधवार को आगरा विकास प्राधिकरण को जमकर फटकार लगाई और इसे ‘‘दुखद स्थिति’’ करार दिया. शीर्ष अदालत ने कहा कि उसे “सुपर एडमिनिस्ट्रेटर” की तरह काम करना होगा, क्योंकि एडीए अपना कर्तव्य निभाने में विफल रहा है. इसके साथ ही न्यायालय ने सदियों पुराने स्मारक की चारदीवारी के साथ सभी व्यावसायिक गतिविधियों को बंद करने के लिए दिए गए नोटिस के अमल पर रोक लगा दी है.


निर्वाचन आयोग ने उच्चतम न्यायालय के निर्देश पर रामपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए 10 नवंबर को जारी होने वाली अधिसूचना को अगले आदेश तक जारी नहीं करने का फैसला लिया है. अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बुधवार को एक बयान जारी कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उच्चतम न्यायालय द्वारा मोहम्मद आजम खान बनाम निर्वाचन आयोग मामले में हुई सुनवाई में दिए गए निर्देश के मद्देनजर आयोग ने रामपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए 10 नवंबर को प्रकाशित होने वाली अधिसूचना को अगले आदेश तक जारी नहीं किए जाने का निर्णय लिया है.


कौशांबी की जिला अदालत ने हत्या के करीब नौ साल पुराने एक मामले में बुधवार को बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष समेत दो अभियुक्तों को दोषी करार देते हुए उम्रकैद और जुर्माने की सजा सुनाई है. पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने बताया कि 18 जनवरी 2013 को पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के पूरब शरीरा गांव निवासी बुध नारायण दुबे की सुबह शौच के लिए जाते समय खेत में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष उदयन सिंह और रंजीत दुबे के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था. 


इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने राजधानी में फैले डेंगू बुखार की स्थिति पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इसे रोकने के लिए नगर निगम और राज्य सरकार को और अधिक कदम उठाने चाहिए. न्यायालय ने कहा कि राज्य सरकार और लखनऊ नगर निगम द्वारा मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए और अधिक कदम उठाने चाहिए. अदालत ने शहर में फॉगिंग की मात्रा और तरीके पर भी नाखुशी जाहिर की.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.