UP Breaking News Highlights: उत्तराखंड में अब लागू हुई नई खेल नीति, बढ़ाई गई पुरस्कार की राशि

UP Breaking News Highlights: उत्तर प्रदेश में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे आज से शुरू हो रहा है. जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अपनी टीम के साथ मदरसों में सर्वे करने की शुरुआत आज से करेंगे.

ABP Live Last Updated: 10 Sep 2022 01:57 PM
सीएम धामी ने भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत के जन्मदिन समारोह में लिया हिस्सा

उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत के 135वें जन्मदिन समारोह में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा, "देश की आज़ादी से लेकर देश की आज़ादी के बाद उन्होंने जो काम किए वो सब हमारे लिए प्रेरणा के स्रोत हैं."

13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए सोनाली फोगाट मामले के आरोपी

सोनाली फोगाट मौत मामले में मापुसा जेएमएफसी ने दोनों आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा. 

पिथौरागढ़ के कई गांवों में अलर्ट, काली नदी का बढ़ा जलस्तर

उत्तराखंड स्थित पिथौरागढ़ SSB कमांडेंट महेंद्र प्रताप ने कहा है कि हमारे पास मौसम विभाग ने पहले से ही चेतावनी दे रखी थी कि 9 और10 तारीख को काफी बारिश होने की संभावना है. इसलिए हमारी टीम अलर्ट थी. रात में नेपाल के तरफ बादल फटने से काली नदी का जलस्तर बढ़ गया. हमारी टीम ने गांव वालों को अलर्ट किया.

लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर लगे पोस्टर की खूब हो रही चर्चा

उत्तर प्रदेश: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव का पोस्टर लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर लगाया गया. 

आज महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ गुजरात में कांग्रेस का बंद

गुजरात: गुजरात कांग्रेस ने महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ गुजरात में आज बंद का आह्वान किया है. इसके मद्देनजर भरूच में महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया.

गृह मंत्री अमित शाह ने जैसलमेर के तनोट राय माता मंदिर में की पूजा

राजस्थान: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जैसलमेर के तनोट राय माता मंदिर में पूजा की. बता दें कि गृह मंत्री आज राजस्थान के दौरे पर हैं.

कानपुर के हेरिटेज स्कूल में छात्र के साथ मारपीट

उत्तर प्रदेश स्थित कानपुर के ACP दिनेश कुमार शुक्ला ने कहा है कि बिठूर के हेरिटेज स्कूल में पढ़ने वाले 12वीं के छात्र ने तहरीर दी कि सुबह स्कूल में देर से पहुंचने पर स्कूल प्रबंधक द्वारा इसके साथ मारपीट और अभद्रता की गई. मामले को संज्ञान में लेते हुए अभियोग पंजीकृत किया गया है.

Watch: मुंबई में गणेश प्रतिमाओं को गिरगांव चौपाटी में किया गया विसर्जित

हाराष्ट्र: मुंबई में गणेश प्रतिमाओं को गिरगांव चौपाटी में विसर्जित किया जा रहा है. 





उत्तराखंड में आई नई खेल नीति, बढ़ाई गई पुरस्कार की राशी

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि हमारी सरकार युवाओं को प्रेरित करना चाहती है ताकि वो देश- प्रदेश के लिए अधिक पदक प्राप्त करे. हमने खिलाड़ियों के लिए नई खेल नीति भी लाई है. हमने उनके लिए खेल पुरस्कार में धन राशी भी बढ़ाई है. जिससे उनका मनोबल ऊंचा हो और वो अच्छा खेले.

Watch: शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर फंसी महिला की RPF ने बचाई जान

उत्तर प्रदेश: फिरोजाबाद के शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर फंसी एक महिला की जान आरपीएफ कर्मचारी ने बचाई. 





Watch: मुंबई के लालबागचा राजा में निकाली गई गणेश विसर्जन यात्रा

महाराष्ट्र: गणेश विसर्जन के अवसर पर मुंबई में लालबागचा राजा की विसर्जन यात्रा निकाली गई. 





मुरादाबाद में शिक्षक पर लगा बच्चों से छेड़खानी का आरोप, हुआ गिरफ्तार

मुरादाबाद के SP (ग्रामीण) संदीप मीना ने कहा है कि सराकरी स्कूल के अध्यापक द्वारा बच्चों पर हो रही छेड़खानी का विरोध करने कुछ बच्चों के अभिभावक स्कूल पहुंचे थे. बच्चों के अभिभावकों ने तहरीर दी. जिसके बाद पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी शिक्षक को गिरफ़्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई जारी है. 

सोनभद्र के सिविल अस्पताल में कथित तौर पर मोबाइल टॉर्ज की रोशनी में हुई बच्चों की डिलीवरी

उत्तर प्रदेश: सोनभद्र के सिविल अस्पताल में बिजली न होने की वजह से डॉक्टरों ने कथित तौर पर मोबाइल टॉर्च की रोशनी में बच्चों की डिलीवरी की. पीड़िता के भाई ने बताया, "बिजली जाने की वजह से अंधेरे में मेरी बहन की डिलीवरी हुई. यहां जनरेटर वगैहर सब है लेकिन उसके बाद भी ऐसा हुआ." सोनभद्र के CMO अशोक कुमार ने कहा है कि बिजली जाने और जनरेटर चालू करने के बीच के समय में यह डिलीवरी हुई थी. ऐसा आगे न हो इसलिए हमने प्रसव केंद्र में एक इनवर्टर की व्यवस्था कर दी है. यहां सोलर पैनल भी है जो काफी सयम से खराब है जिसकी सूचना अभी मिली है. इसको जल्द ठीक कराया जाएगा.

बच्चा चोरी के मामलों पर यूपी के ADG प्रशांत कुमार बोले- फैलाई जा रही अफवाह

यूपी के लॉ एंड ऑर्डर के ADG प्रशांत कुमार ने उत्तर प्रदेश में हो रहे बच्चा चोरी के मामलों पर कहा है कि ऐसा कोई संगठित गिरोह काम नहीं कर रहा. ऐसी अफवाह फैलाई जा रही हैं, जिसकी वजह से इस तरह की हिंसक घटनाएं हो रही हैं. मुख्यालय से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए एक विस्तृत निर्देश जारी हुए हैं.

उज्जैन में निकला गणपति की मूर्ति विसर्जन का जुलूस

मध्य प्रदेश: अनंत चतुर्दशी के अवसर पर उज्जैन में गणपति की मूर्ति विसर्जन का जुलूस निकाला गया. 

बैकग्राउंड

UP Breaking News Highlights: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से केंद्र-राज्य विज्ञान सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर प्रधानमंत्री सभा को भी संबोधित करेंगे. देश में नवाचार और उद्यमिता को सुविधाजनक बनाने के लिए प्रधानमंत्री के अथक प्रयासों के अनुरूप यह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है. यह अपनी तरह का पहला सम्मेलन है. सम्मेलन का उद्देश्य सहकारी संघवाद के उत्साह से केंद्र और राज्य के बीच समन्वय और सहयोग तंत्र मजबूत करना और पूरे देश में विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार (एसटीआई) के एक सशक्त इको-सिस्टम का निर्माण करना है.


आरएसएस से जुड़े विभिन्न संगठनों की समन्वय बैठक शनिवार से 12 सितंबर तक छत्तीसगढ़ के रायपुर के जैनम मानस भवन में होगी. इस बैठक में सरसंघचालक मोहन भागवत, बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा, बीजेपी के संगठन महामंत्री बी एल संतोष आदि हिस्सा लेंगे. समन्वय बैठक में संघ से जुड़े 36 संगठनों के प्रतिनिधि, सामाजिक एवं राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों सहित वैचारिक क्षेत्र, आर्थिक जगत, सेवा कार्यों आदि के बारे में गहन चर्चा करेंगे.


केंद्र सरकार को जम्मू कश्मीर को वापस राज्य का दर्जा देने के साथ-साथ बाहरी राज्यों के लोगों को यहां चुनाव में वोट न डालने देने के मुद्दों को लेकर जम्मू कश्मीर में विपक्ष एकजुट हो गया है. जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ फारूक अब्दुल्लाह इसकी अगुवाई कर रहे हैं. आज जम्मू में डॉ फारूक अब्दुल्लाह की अगुवाई में सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है. जिसमें इन मुद्दों के साथ-साथ कई और अहम मुद्दे चर्चा का विषय रहेंगे.


उत्तर प्रदेश में ग़ैर मान्यता प्राप्त मदरसों का सर्वे आज से शुरू हो रहा है. ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अपनी टीम के साथ मदरसों में सर्वे करने की शुरुआत आज से करेंगे. इसमें प्रशासन, शिक्षा विभाग के अलावा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के लोग रहेंगे. यूपी के हर ज़िले में सर्वे कर छात्रों-शिक्षकों की संख्या के साथ ही मदरसे की आय के श्रोत आदि की जानकारी भी इकट्ठी की जाएगी. शासन ने निर्देश दिया है कि पांच अक्टूबर तक सर्वे का काम पूरा कर 25 अक्टूबर तक शासन को रिपोर्ट भेजी जाए. 


साधु संतों की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के पूर्व अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की पहली बरसी आज मनाई जाएगी. इस मौके पर प्रयागराज के बाघम्बरी मठ में खास कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम में देश भर से साधु संतों के साथ है ही तकरीबन दस हज़ार अनुयायियों को भी बुलाया गया है. इसके लिए मठ में खास आयोजन होगा. मुख्य कार्यक्रम सुबह 11:30 बजे से होगा.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.