UP Breaking News Highlights: बांदा में बड़ा हादसा, नाव में सवार होकर जा रहे 20 लोग यमुना नदी में डूबे, तीन लोगों की मौत

UP Breaking News Highlights: यूपी के बांदा जिले (Banda) में यमुना नदी (Yamuna River) में आज बड़ा हादसा हो गया. नदी में नाव पलटने से 20 लोग डूब गए. घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है.

ABP Live Last Updated: 11 Aug 2022 02:44 PM
गाजियाबाद में फ्लाईओवर से गिरे दो बाइक सवार, एक की मौत

गाजियाबाद में फ्लाईओवर से दो बाइक सवार नीचे गिर गए, जिसके बाद एक शख्स की मौत हो गई. वहीं, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. ये घटना थाना कोतवाली क्षेत्र के ठाकुर द्वारा फ्लाईओवर की है. फिलहाल घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जौनपुर में ताजिया दफन के दौरान जुलूस में लगे आपत्तिजनक नारे

जौनपुर में ताजिया दफन के दौरान जुलूस में कुछ आपत्तिजनक नारे लगने की बात प्रकाश में आई थी, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था. मामले में जांच की गई. इस घटना को अंजाम देने वालों की पहचान की गई.

श्रीकांत त्यागी की जमानत याचिका खारिज

नोएडा: महिला से मारपीट-दुर्व्यवहार मामले में श्रीकांत त्यागी की जमानत याचिका खारिज हुई. 16 अगस्त को धारा 420 (धोखाधड़ी और बेईमानी से संपत्ति की सुपुर्दगी) के तहत एक अन्य मामले में सुनवाई होगी.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा मिले सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से मुलाकात की. बता दें कि वे दो दिनों के दिल्ली दौरे पर हैं. 

पीएम मोदी ने अपने आवास पर बच्चियों संग मनाया रक्षाबंधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में अपने आवास पर बच्चियों के साथ रक्षाबंधन मनाया. यह एक विशेष रक्षाबंधन था क्योंकि ये बच्चियों PMO में काम करने वाले सफाईकर्मियों, चपरासी, माली, ड्राइवर आदि की बेटियां थीं.

जगदीप धनखड़ बने देश के 14वें उपराष्ट्रपति

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने निर्वाचित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को पद की शपथ दिलाई. जगदीप धनखड़ भारत के 14वें उपराष्ट्रपति बने.

बाघा बर्डर पर महिलाओं ने BSF जवानों को बांधी राखी

महिलाओं ने वाघा-अटारी सीमा पर BSF जवानों को राखी बांधकर रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. आज देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जा रहा है.

Watch: उज्जैन में महाकाल मंदिर में 1.25 लाख से अधिक लड्डुओं लगाया गया भोग

मध्य प्रदेश: रक्षा बंधन के अवसर पर उज्जैन में महाकाल मंदिर में 1.25 लाख से अधिक लड्डुओं का भोग लगाया गया. 





सुशील मोदी उपराष्ट्रपति वाले बयान का सीएम नीतीश ने किया खंडन, कहा- यह फर्जी है

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि एक आदमी (सुशील मोदी) ने कहा कि मैं उपराष्ट्रपति बनना चाहता था. क्या मजाक है! यह फर्जी है. मेरी ऐसी कोई इच्छा नहीं थी. क्या वे भूल गए कि हमने उन्हें राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनावों में कितना समर्थन दिया?

मंडी में भारी बारिश के बाद जलभराव

हिमाचल प्रदेश: मंडी में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जलभराव हुआ. बीते दिनों से लगातार बारिश जारी है.

आगरा DM ने शुरू की तिरंगा यात्रा

उत्तर प्रदेश: आगरा DM प्रभु एन सिंह ने आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए तिरंगा यात्रा को झंडी दिखाई. उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री के आह्वान पर आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम करेंगे. इसलिए 13, 14 और 15 तारीख को आगरा के सभी घरों में झंडा फहराया जाएगा."

राजघाट पर महात्मा गांधी को नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति ने दी श्रद्धांजलि

दिल्ली: नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की. वे आज देश के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे.

AIIMS दिल्ली में वेंटिलेटर पर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव AIIMS दिल्ली में वेंटिलेटर पर हैं. सीने में दर्द होने और जिम में कसरत के दौरान गिर जाने के बाद उन्हें कल AIIMS में भर्ती कराया गया था. बाद में उनकी एंजियोप्लास्टी हुई.

अयोध्या विभिन्न योजानाओं के कार्यों की हुई समीक्षा बैठक

अयोध्या आयुक्त नवदीप रिंवा ने कहा है कि अयोध्या के लिए एक विजन बनाया गया है जिसका नाम अयोध्या विजन 2047 है. इसमें यह तय होना है कि 2047 तक अयोध्या कैसी दिखेगी और किस प्रकार का बुनियादी ढांचा पूर्ण होगा. आज मैंने विभिन्न विभागों में हो रहे विभिन्न योजानाओं के कार्यों की समीक्षा की है.

क्रिकेटर ऋषभ पंत को को बनाया गया है उत्तराखंड का ब्रांड एम्बेसडर

उत्तराखंड सरकार ने राज्य के युवाओं को खेल और जन स्वास्थ्य के प्रति प्रोत्साहित किए जाने के उद्देश्य से भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत को "राज्य ब्रांड एम्बेसडर" नियुक्त किया.

महाराष्ट्र में IT की छापेमारी में 100 करोड़ की बेनाम संपत्ति जब्त

महाराष्ट्र: आयकर विभाग ने जालना में एक स्टील, कपड़ा व्यापारी और रियल एस्टेट डेवलपर के परिसरों में 1-8 अगस्त तक छापेमारी की. लगभग 100 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति जब्त की गई, जिसमें 56 करोड़ रुपये नकद, 32 किलो सोना, मोती-हीरे और संपत्ति के कागजात शामिल हैं.

गुरुग्राम के गडोली में खुले नाले में गिरी सात साल की बच्ची, तलाश जारी

गुरुग्राम: गडोली गांव में खुले नाले में गिरे 7 साल के बच्चे का अभी तक पता नहीं चल पाया है. पवन कुमार (SDRF) ने बताया, "हमें बचाव अभियान करते हुए 72 घंटे हो चुके हैं. हमने 18 किमी तक जांच कर ली है यहां हमें वो नहीं मिला है. जब तक वो नहीं मिलेगा हमारी कोशिश जारी रहेगी."

कानपुर में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने निकाली तिरंगा यात्रा

उत्तर प्रदेश: बीजेपी के नेताओं ने कानपुर में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक की मौजूदगी में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा यात्रा निकाली. बता दें कि बीजेपी देशभर में तिरंगा यात्रा निकाल रही है.

इंदौर में भारी बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव

मध्य प्रदेश: इंदौर में बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में जलभराव हुआ. बता दें कि यहां बीते दो दिनों में भारी बारिश हुई है.

मेरठ में NCERT की किताबें फर्जी प्रिंट करने वाले गैंग का पर्दाफाश

मेरठ के एसीपी विवेक यादव ने बताया है कि हमें सूचना मिली थी कि NCERT की किताबें फर्जी तरीके से मुद्रित की जा रही हैं. सूचना के बाद NCERT की टीम और पुलिस द्वारा मामले में कार्रवाई की गई. पुलिस को एक छोटे वैन में करीब 3,500 किताबें मिली हैं. इसमें 4 अभियुक्त गिरफ़्तार किए गए हैं.

राजौरी के पास सेना के ऑपरेटिंग बेस कैंप पर आतंकी हमला, तीन जवान शहीद

राजौरी से 25 किलोमीटर दूर एक आतंकी हमले में दो आतंकियों ने सेना की एक कंपनी की ऑपरेटिंग बेस पर आत्मघाती हमला किया. दोनों आतंकवादी मारे गए हैं, जबकि इसमें 3 जवान शहीद हो गए.

महंत नरेंद्र गिरि खुदकुशी केस आज फिर होगी सुनवाई

महंत नरेंद्र गिरि खुदकुशी केस से जुड़ी खबर सामने आई है. मुख्य आरोपी आनंद गिरि की जमानत अर्जी पर आज भी सुनवाई जारी रहेगी. इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज भी दोपहर 12:00 बजे से सुनवाई होगी.

बैकग्राउंड

UP Breaking News Live: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शपथ ग्रहण करने के बाद बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को 2024 के लोकसभा चुनाव के बारे में चिंता करनी चाहिए. नीतीश कुमार ने बुधवार को आठवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. उनके साथ राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने भी शपथ ली जो नयी सरकार में उपमुख्यमंत्री होंगे. 


राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश को लेकर नई रार सामने आ सकती है. नीतीश कुमार ने हरिवंश को कल सांसदों, विधायकों की बैठक में नहीं बुलाया था. अब हरिवंश पर जेडीयू में ऊहापोह शुरू हो गयी है. हरिवंश के उप सभापति बने रहने पर संशय के बादल अब मंडराने लगे हैं. सूत्रों के मुताबिक़ हरिवंश एक हफ़्ते बाद नीतीश कुमार से मुलाक़ात करेंगे और अपना विरोध दर्ज कराएँगे. अगर नीतीश कुमार इस्तीफ़ा देने के लिए कहेंगे तो वे अपने पद से इस्तीफ़ा नहीं देंगे.


उत्तर प्रदेश में बीजेपी के उभार में प्रमुख भूमिका निभाने वाले सुनील बंसल को केंद्र की सत्ताधारी पार्टी ने राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने के साथ ही पूर्वी भारत और दक्षिणी भारत के तीन प्रमुख राज्यों की जिम्मेदारी सौंपी है, जो 2024 के लोकसभा चुनाव की दृष्टि से उसके लिए बेहद अहम हैं. बीजेपी ने बंसल को बुधवार को पश्चिम बंगाल, ओड़िशा और तेलंगाना का प्रभारी नियुक्त किया. बहरहाल, बीजेपी ने राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के स्थान पर पश्चिम बंगाल का प्रभार बंसल को सौंपा है. विजयवर्गीय के पास 2015 से बंगाल का प्रभार था. 


नवनिर्वाचित उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज दोपहर 12.30 बजे राष्ट्रपति भवन में शपथ लेंगे, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगी. इस समारोह के आधिकारिक आयोजन के लिए राष्ट्रपति भवन के मानदंडों के अनुसार COVID प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जाएगा. जगदीप धनखड़ देश के 14वें उपराष्ट्रपति होंगे. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ भी बुधवार को दिल्ली पहुंच चुके हैं.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.