UP Breaking News Highlights: जोशीमठ में रुके हैं सीएम धामी, अधिकारियों के साथ गुरुवार को करेंगे स्थिति की समीक्षा

UP Breaking News Highlights: ललितपुर स्थित सौजना कस्बे में एक महिला अपने दो बेटों के साथ मंगलवार को कुएं में कूद गई. चोट लगने और डूबने से महिला के छोटे बेटे की मौत हो गयी.

ABP Live Last Updated: 11 Jan 2023 10:55 PM
अंकिता हत्याकांड के आरोपी के नार्को टेस्ट की कोर्ट ने दी अनुमति  

उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के नार्को व पॉलीग्राफी टेस्ट की कोर्ट ने अनुमति देदी है. हत्याकांड की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने तीनों आरोपियों के नार्को टेस्ट के लिए अदालत में अर्जी दी थी.

जोशीमठ में आज रात रुके हैं सीएम धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज बुधवार (11 जनवरी) को जोशीमठ में रात में रुके हैं. सीएम धामी कल 12 जनवरी को आईटीबीपी सभागार जोशीमठ में विभिन्न बैठक करेंगे और स्तरीय अधिकारियों के साथ भी स्थिति की समीक्षा करेंगे. इसके साथ ही सीएम एनडीआरएफ के अधिकारियों के साथ बैठक भू-धंसाव की जांच में लगे विभिन्न प्रतिष्ठानों के वैज्ञानिकों के साथ बैठक करेंगे.

सीएम योगी कल आएंगे वाराणसी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल (12 जनवरी) को वाराणसी आएंगे, सीएम योगी गंगा विलास क्रूज की हरी झंडी दिखाने के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. सीएम इस कार्यक्रम के मद्देनजर अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे.

CM योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से की मुलाकात

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से आज राजभवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजभवन में शिष्टाचार भेंट की. इस अवसर पर उन्होंने राज्यपाल को सनातन धर्म नामक पुस्तक भी भेंट की.

रिवर क्रूज एम.वी. गंगा विलास को हरी झंडी दिखाएंहे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को वाराणसी-डिब्रूगढ़ के बीच दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज एम.वी. गंगा विलास को हरी झंडी दिखाएंगे.

लखनऊ के स्कूलों के लिए अहम निर्देश, क्लास रूम में हीटर की हो व्यवस्था

लखनऊ में शीतलहर व कोहरे को देखते हुए स्कूलों के लिए एक निर्देश जारी किया गया है. जिसमें कक्षा 9 से 12 तक जिन विद्यालयों में प्री बोर्ड या प्रैक्टिकल एग्जाम नहीं है वहां 14 जनवरी तक ऑनलाइन पढ़ाई के निर्देश है. वहीं अगर ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था नहीं है तो इसमें भी अवकाश रहेगा और कक्षा 10 और कक्षा 12 में जहां प्री बोर्ड या प्रैक्टिकल एग्जाम है वहां छात्र-छात्राओं को बुलाया जाएगा. इन स्कूलों में छात्र-छात्राओं को ठंड से बचाने के लिए क्लास रूम में हीटर की व्यवस्था करने के निर्देश भी जारी किया गया है. इसके साथ ही बच्चों को स्कूल यूनिफॉर्म में आने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा.

जोशीमठ के लोगों के साथ है सरकार- सीएम धामी

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार जोशीमठ के लोगों के साथ है. फौरी एक्शन प्लान के तहत सभी को 1,50,000 की धन राशि दी जाएगी. क्षति के आंकलन के बाद बाजार के रेट के मुताबिक लोगों की मदद की जाएगी.

गाजियाबाद में ठंड के चलते स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाईं 

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बढ़ती ठंड के चलते स्कूलों की छुट्टी बढ़ाई गई हैं. जिले में सर्दी को देखते हुए 15  जनवरी तक स्कूलों की छुट्टी बढ़ाई गई हैं. जिले में कक्षा 1 से 8वीं तक के स्कूलों का अवकाश रहेगा.

लखनऊ में 10 फरवरी तक धारा 144 लागू

लखनऊ में गणतंत्र दिवस, बसंत पंचमी व अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के मद्देनजर 10 फरवरी तक धारा 144 लागू की गई है. इस दौरान सरकारी दफ्तरों व विधानसभा भवन के उपर व आसपास एक किलोमीटर की दूरी में ड्रोन पर पाबंदी रहेगी. इसके साथ ही बिना अनुमति के किसी भी तरह के धरना प्रदर्शन पर रोक रहेगी. 

 AAP सांसद संजय सिंह को 3 महीने की सजा

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को सुल्तानपुर जिला न्यायालय ने 21 साल पुराने मामले में 3 महीने की सजा सुनाई है. आप सांसद संजय सिंह ने सुल्तानपुर जिले में बिजली कटौती से परेशान जनता की लड़ाई लड़ते हुए साल 2001 में एक धरना प्रदर्शन  किया था. इस मामले में कोर्ट ने 3 महीने की सजा और 1500 रुपये जुर्माना लगाने का आदेश दिया है.

जोशीमठ भू-धंसाव प्रभावित सभी इमारतों को तोड़ा जाएगा, जानें सच्चाई

उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ऐसी बात सामने आ रही है कि सभी इमारतों को तोड़ा जा रहा है, ऐसा नहीं है. केवल 2 होटलों की बात सामने आई थी और उस पर भी सभी की सहमति के बाद ही प्रशासन काम करेगा.

चाइनीज लोन एप घोटाले का पुलिस ने किया भंडाफोड़

डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि पुलिस ने एक चाइनीज लोन एप के बड़े घोटाले का भंडाफोड़ किया है. ये सस्ते लोन के नाम पर ठगते थे और ये लोगों को मैसेज कर अपना एप डाउनलोड करवाते थे और परमिशन लेकर उनको ब्लैकमेल करते थे. पहली जांच में हमारे सामने 300 करोड़ का घोटाला सामने आया है. 

मानहानि मामले में पेशी के लिए बांद्रा कोर्ट पहुंचे आजम खान

समाजवादी पार्टी नेता आजम खान मानहानि मामले में पेशी के लिए बांद्रा कोर्ट पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा, "सब परेशान करने के लिए किया जा रहा है, मैंने कोई गुनाह नहीं किया. अब तक पूंजीपतियों ने विश्वविद्यालय बनवाए. मैं गरीब आदमी हूं, मैंने एक विश्वविद्यालय बनाया जिसमें अनाथ बच्चों की फीस नहीं लगती.

 देहरादून में 5जी सेवा हुई लॉन्च

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में 5जी सेवाओं के शुभारंभ पर जियो और देहरादून के लोगों को धन्यवाद दिया.

कुत्ते के भौंकने पर दो पक्षों में विवाद

बलिया के बैरिया थाना क्षेत्र के गंगौली गांव में कुत्ते के भौंकने को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद में एक महिला की मौत हो गई. इसके साथ ही इस झड़प में 5 लोग घायल भी हो गए है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

टिहरी गढ़वाल में चंबा सुरंग के पास के मकानों में दरारें

उत्तराखंड: टिहरी गढ़वाल में चंबा सुरंग के पास के मकानों में दरारें दिखीं. बता दें कि इससे पहले जोशीमठ और फिर कर्ण प्रयाग के 40 घरों में दरारें आई थीं.

13 जनवरी को क्रूज-एमवी गंगा विलास को हरी झंडी दिखाएंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी 13 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वाराणसी में दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज-एमवी गंगा विलास को हरी झंडी दिखाएंगे और टेंट सिटी का उद्घाटन करेंगे. पीएम 1000 करोड़ रुपये से अधिक की कई अन्य अंतर्देशीय जलमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे.

नोएडा: मेट्रो ट्रेन के आगे कूदकर छात्र ने की आत्महत्या

नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र में नॉलेज पार्क मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे कथित रूप से कूदकर 21 वर्षीय छात्र ने आत्महत्या कर ली. पुलिस ने यह जानकारी दी. नॉलेज पार्क के थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मूल रूप से बिहार के भागलपुर जिले के निवासी शंकर प्रसाद के पुत्र नीतीश कुमार ने मंगलवार रात को नॉलेज पार्क मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे छलांग लगा दी.

हरियाणा और पंजाब में शीतलहर के प्रकोप से लोगों को कोई राहत नहीं

हरियाणा और पंजाब में जारी शीतलहर से बुधवार को लोगों को कोई राहत नहीं मिली और अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया. दोनों ही राज्यों में सुबह के समय कई जगहों पर कोहरा भी छाया रहा. मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा के नारनौल में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जहां न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सिरसा में भी कड़ाके की ठंड का दौर जारी है, जहां न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

जोशीमठ में भू-धंसाव के प्रभावित परिवारों के लिए हरिद्वार से भेजी गई राहत सामग्री

उत्तराखंड: जोशीमठ में भू-धंसाव के चलते प्रभावित परिवारों के लिए हरिद्वारा के लोगों ने राहत सामग्री भेजी. हरिद्वार के नायब तहसीलदार रमेश चंद नौटियाल ने बताया, "हमने विभिन्न व्यापारी से सामग्री एकत्रित कर 5 ट्रकों में करीब 2350 कंबल, 900 पैकेट राशन जिसमें 5-5 किलो आटा-चावल, 1 लीटर खाद्य तेल और अन्य सामग्री जोशीमठ भेज रहे हैं. मेडिकल सामान के लिए अलग वाहन तैयार किए जा रहे हैं."

मेरी मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव के साथ बैठक हुई, मार्केट रेट पर पैसा मिलेगा- मलारी इन होटल के मालिक

आज मेरी मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव के साथ बैठक हुई. उन्होंने कहा कि बद्रीनाथ के तर्ज़ पर मुआवजा नहीं मिलेगा लेकिन मार्केट रेट पर होगा. हमने बोला कि मार्केट रेट बता दें लेकिन उन्होंने कहा कि नहीं बता सकते तो हमने कहा कि हम भी नहीं उठेंगे: ठाकुर सिंह राणा, मलारी इन के मालिक, जोशीमठ

पीठासीन अधिकारियों का अखिल भारतीय सम्मेलन जयपुर में शुरू

देश की विधायी संस्थाओं के अध्यक्षों का सबसे बड़ा समागम, ‘अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन’ बुधवार को यहां राजस्थान विधानसभा में शुरू हुआ. सम्मेलन का उद्घाटन उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया. उद्घाटन कार्यकम की अध्यक्षता लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने की. इस अवसर पर राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी और उपनेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया भी मौजूद थे.

कर्णप्रयाग में बहुगुणा नगर के कई घरों में आई दरारें

उत्तराखंड: कर्णप्रयाग में बहुगुणा नगर के कई घरों में दरारें दिखाई दीं. स्थानीय एक व्यक्ति ने बताया, "2 साल पुराना हमारा घर है और एक साल से इसमें दरारें आने शुरू हुई हैं. इसके लिए हमने प्रशासन से भी बात की तो उन्होंने इसके लिए सिर्फ 5,200 रुपए दिए हैं."

दिल्ली में घना कोहरा छाया रहा, न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री दर्ज

राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सुबह घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता घटकर 50 मीटर रह गई और सड़क, रेल एवं हवाई यातायात प्रभावित हुआ. आईएमडी ने बताया कि पंजाब से लेकर हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार तक घने से बहुत घने कोहरे की परत छाई रही.

भाईचारे, एकता और सम्मान के भाव में विश्वास रखता है भारत : राहुल गांधी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीजेपी पर देश में भय और नफरत फैलाने का आरोप लगाते हुए बुधवार को कहा कि भारत भाईचारे, एकता तथा सम्मान के भाव में यकीन रखता है, और यही कारण है कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ सफल हो रही है. राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के पंजाब चरण की शुरुआत से पहले यहां सरहिंद में लोगों को संबोधित करते हुए यह बात कही.

भदोही में ट्रेन की चपेट में आने से किशोर की मौत

भदोही-जंघई रेलखंड पर सुरयावा स्टेशन के पास मंगलवार को बदलीपुर गांव का एक किशोर घर के सामने से गुजर रही ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. सुरयावा थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि बदलीपुर निवासी सतीश कुमार यादव (17) घर से दस मीटर की दूरी पर आम दिनों की तरह रेलवे पटरी के किनारे-किनारे चल रहा था, तभी वाराणसी से लखनऊ जा रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई.

राहुल गांधी ने फतेहगढ़ साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेका

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पंजाब में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुरू करने से पहले बुधवार सुबह गुरुद्वारा फतेहगढ़ साहिब में मत्था टेका. इस दौरान राहुल गांधी पगड़ी पहने और आधी बाजू की टी-शर्ट पहने नजर आए. गांधी के साथ कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग और पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद रहे. गांधी ने अंबाला जिले में यात्रा के हरियाणा चरण के समापन के बाद मंगलवार को अमृतसर में स्वर्ण मंदिर में भी मत्था टेका था.

बीजेपी ने देश का माहौल बिगाड़ दिया है- राहुल गांधी

बीजेपी एक जात को दूसरी जात से, एक भाषा को दूसरी भाषा से लड़ाने की कोशिश कर रहे हैं और देश का माहौल बिगाड़ दिया है. हमने सोचा देश को मोहब्बत, एकता, भाईचारे का रास्ता दिखाना चाहिए. इसलिए हमने यह यात्रा शुरू की: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी

बरेली में बाइक से स्टंट मारते दिखे युवक, हुई जब्त

उत्तर प्रदेश: बरेली में कुछ युवक खतरनाक तरह से बाइक चलाते देखे गए. पुलिस ने बाइक सील की. SSP अखिलेश चौरसिया ने बताया, "3 बाइक थी. 1 बाइक पर 6 लोग और बाकी 2 पर 4-4 लोग थे. सूचना मिलने पर बाइक को ज़ब्त किया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है."

दिल्ली में आज सुबह से छाया घना कोहरा, पालम में 100 मीटर से कम हुई विजिबिलिटी

दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में आज सुबह कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली के सफदरजंग में आज सुबह 6:10 बजे न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पालम क्षेत्र में दृश्यता 100 मीटर दर्ज की गई.

जोशीमठ में मलारी होटल के मालिक ने की मुआवजे की मांग

जोशीमठ: मलारी होटल में दरारें आने के बाद होटल के मालिक व उनके परिजन मुआवजे की मांग को लेकर होटल के बाहर बैठे हैं. होटल के मालिक ने बताया, "मैं अपने लिए यहां नहीं बैठा हूं, मेरा बेटा फ्रांस में रहता है. मैं तो वहां चला जाऊं लेकिन मैं यहां के लोगों के लिए बैठा हूं."

वाराणसी में आज सुबह से छाया घना कोहरा

उत्तर प्रदेश: वाराणसी में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा. कोहरे की वजह से विज़िबिलिटी काफी कम हुई.

जोशीमठ में विरोध प्रदर्शन के बीच दो होटलों को गिराने की तैयारी

उत्तराखंड सरकार ने जोशीमठ में भू-धंसाव से बुरी तरह प्रभावित दो होटलों को मंगलवार को गिराने की तैयारी कर ली है लेकिन संपत्ति मालिकों और स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया. वहीं खतरा संभावित क्षेत्र से और लोगों को निकाला गया है और प्रभावित मकानों की संख्या बढ़कर 700 से अधिक हो गयी है.

शाहजहांपुर में जैक की मदद से 150 साल पुराने हनुमान मंदिर को किया गया शिफ्ट

उत्तर प्रदेश: शाहजहांपुर में जैक की मदद से राष्ट्रीय राजमार्ग से 150 साल पुराने हनुमान मंदिर को शिफ्ट किया जा रहा है. तिलहर SDM राशी कृष्णा ने कहा कि पिछले 3 महिने से मंदिर को शिफ्ट करने का काम चल रहा है. अभी तक 16 फीट हनुमान मंदिर को सकुशल पीछे हटाया जा चुका है.

कुरुक्षेत्र में डॉक्टर की हत्या के मामले में पांच लोग गिरफ्तार

हरियाणा के कुरुक्षेत्र में 60 वर्षीय महिला डॉक्टर की उनकी घर में हत्या करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि पांच आरोपियों ने यहां सेक्टर 13 अरबन स्टेट में स्थित डॉक्टर के घर में लूटपाट की थी. उन्होंने बताया कि संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि पीड़िता विनीता अरोड़ा की सोमवार शाम को हत्या कर दी गई थी.

झारखंड में महिला को जलाने के मामले की जांच के लिए SIT गठित

हजारीबाग में बलात्कार का विरोध करने पर एक महिला को आग के हवाले करने के मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. हजारीबाग में शनिवार की रात 23 वर्षीय महिला को कथित तौर पर उस समय आग के हवाले कर दिया गया था जब उसने बलात्कार का विरोध किया था. इस मामले के चार आरोपियों में तीन उसके रिश्तेदार हैं.

आगरा में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, नौ घायल

आगरा में मंगलवार को आगरा-जगनेर मार्ग पर सरैंधी चौराहा के नजदीक एक कार और डंपर की टक्कर में कार चालक की मौत हो गयी जबकि नौ अन्य घायल हो गये. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

मुसलमानों को ''हम बड़े हैं'' का भाव छोड़ना होगाः भागवत

आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि हिन्दू हमारी पहचान, राष्ट्रीयता और सबको अपना मानने एवं साथ लेकर चलने की प्रवृति है और इस्लाम को देश में कोई खतरा नहीं है, लेकिन उसे ‘हम बड़े हैं’ का भाव छोड़ना पड़ेगा.

गाजियाबाद: ऑटो चालक की मौत के मामले में चार पुलिसकर्मी सस्पेंड

गाजियाबाद की कनावनी पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा कथित तौर पर पिटाई में ऑटो चालक की मौत के बाद चौकी के प्रभारी सहित चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी और उन्हें निलंबित कर दिया गया. गाजियाबाद के पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्रा के आदेश के बाद मृतक ऑटो चालक धर्मपाल यादव के चचेरे भाई मुरारी की शिकायत पर कनावनी पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अमित कुमार, आरक्षी रविंद्र और दो अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

पटना में एएसआई के शेड से भगवान विष्णु की 1200 साल पुरानी मूर्ति की चोरी

पटना जिला के विक्रम थाना अंतर्गत दतियाना क्षेत्र स्थित एएसआई के मूर्तिकला शेड में रखी भगवान विष्णु की 1200 साल पुरानी मूर्ति की चोरी हो गई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. एएसआई के पटना सर्कल ने इस मामले को नयी दिल्ली में अपने मुख्यालय के संज्ञान में लाया है. एएसआई पटना सर्कल की अधीक्षण पुरातत्वविद गौतमी भट्टाचार्य ने मंगलवार को बताया कि यह वारदात पिछले साल 25-26 दिसंबर की रात को हुई. उन्होंने कहा कि भगवान विष्णु की मूर्ति पटना के दतियाना में मूर्तिकला शेड के गेट को काटकर चोरी कर ली गई.

ललितपुर में महिला अपने दो बेटों के साथ कुएं में कूदी, एक बेटे की मौत

ललितपुर जिले के सौजना कस्बे में एक महिला अपने दो बेटों के साथ मंगलवार को कुएं में कूद गई. चोट लगने और डूबने से महिला के छोटे बेटे की मौत हो गयी. पुलिस ने यह जानकारी दी. ललितपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि सौजना कस्बे के ठकरास मोहल्ले की रहने वाली महिला प्रीति (35) मंगलवार सुबह अपने दो बेटों अंश प्रताप (नौ) और अभय प्रताप (पांच) को लेकर कुएं में कूद गई. चोट लगने और पानी में डूबने से महिला के छोटे बेटे अभय प्रताप की मौत हो गयी.

उत्तरी दिल्ली में सुरक्षा कर्मी को गोली मारकर ‘नकदी वैन’ लूटी

उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद इलाके में लूटपाट के दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने ‘नकदी वैन’ के सुरक्षाकर्मी को कथित तौर पर गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यह घटना जगतपुर फ्लाईओवर के पास आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम पर हुई और हमलावर 10.78 लाख रुपये लेकर फरार हो गया.

बिहार: वरिष्ठ IAS अधिकारी और पूर्व विधायक के खिलाफ रेप का केस दर्ज

पटना पुलिस ने अदालत के आदेश के बाद मंगलवार को आईएएस के वरिष्ठ अधिकारी संजीव हंस और पूर्व विधायक गुलाब यादव के खिलाफ एक महिला से कथित तौर पर बलात्कार करने और जान से मारने की धमकी देने के संबंध में मामला दर्ज किया है. दानापुर के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने शनिवार को दोनों के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करने का आदेश दिया था. पटना महिला थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने में विफल रहने के बाद नवंबर 2021 में पीड़िता द्वारा दायर याचिका के आलोक में अदालत का यह आदेश आया.

गिरिडीह में आदिवासी सभा का आयोजन, पारसनाथ पहाड़ी को ‘मुक्त’ कराने की मांग

झारखंड के गिरिडीह जिले में मंगलवार को बड़ी संख्या में आदिवासी पारसनाथ पहाड़ी के पास जमा हुए और राज्य सरकार व केंद्र से उनके पवित्र स्थल को जैन समुदाय के ‘‘कब्जे’’ से मुक्त करने का आग्रह किया. मांग पूरी नहीं होने पर उन्होंने उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी. झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के हजारों आदिवासी पारंपरिक हथियारों और ढोल नगाड़ों के साथ पहाड़़ी पर पहुंचे.

नोएडा में अवैध ‘‘हुक्का बार’’ में पुलिस की छापेमारी में तीन गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने मंगलवार को कहा कि उसने तंबाकू रोधी नियमों का उल्लंघन कर कथित रूप से अपने परिसर में ‘‘हुक्का बार’’ संचालित करने के आरोप में एक रेस्तरां के दो संचालकों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने कहा कि रेस्तरां सेक्टर 18 के वाणिज्यिक केंद्र में स्थित है और पुलिस की छापेमारी के दौरान ‘‘हुक्का बार’’ का भंडाफोड़ किया गया.

बैकग्राउंड

UP Breaking News Highlights: नोएडा पुलिस ने मंगलवार को कहा कि उसने तंबाकू रोधी नियमों का उल्लंघन कर कथित रूप से अपने परिसर में ‘‘हुक्का बार’’ संचालित करने के आरोप में एक रेस्तरां के दो संचालकों सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने कहा कि रेस्तरां सेक्टर 18 के वाणिज्यिक केंद्र में स्थित है और पुलिस की छापेमारी के दौरान ‘‘हुक्का बार’’ का भंडाफोड़ किया गया. अधिकारी ने कहा, ‘‘सोमवार तड़के रेस्तरां में तेज आवाज में संगीत बजने की शिकायत के बाद पुलिस वहां पहुंची. पुलिस ने पाया कि रेस्तरां में ‘‘हुक्का बार’’ संचालित किया जा रहा था. ग्राहकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.’’


लखनऊ की विशेष अदालत ने कानपुर में दर्ज भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार को मंगलवार को जमानत दे दी. भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम अदालत के विशेष न्यायाधीश लोकेश वरुण ने आदेश पारित करते हुए कहा कि जिन अपराधों के लिए पाटीदार को गिरफ्तार किया गया था और जेल भेजा गया था. उसके लिए अधिकतम 10 साल तक की सजा का प्रावधान है. अदालत ने कहा कि जांच एजेंसी को मामले में गिरफ्तारी के 60 दिनों के भीतर मामले में आरोप पत्र दाखिल करने की आवश्यकता थी.


गाजियाबाद की कनावनी पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मियों द्वारा कथित तौर पर पिटाई में ऑटो चालक की मौत के बाद चौकी के प्रभारी सहित चार पुलिसकर्मियों के खिलाफ मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज की गयी और उन्हें निलंबित कर दिया गया. गाजियाबाद के पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्रा के आदेश के बाद मृतक ऑटो चालक धर्मपाल यादव के चचेरे भाई मुरारी की शिकायत पर कनावनी पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अमित कुमार, आरक्षी रविंद्र और दो अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.


उत्तराखंड सरकार ने जोशीमठ में भू-धंसाव से बुरी तरह प्रभावित दो होटलों को मंगलवार को गिराने की तैयारी कर ली है. लेकिन संपत्ति मालिकों और स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया. वहीं खतरा संभावित क्षेत्र से और लोगों को निकाला गया है तथा प्रभावित मकानों की संख्या बढ़कर 700 से अधिक हो गयी है. राज्य सरकार ने सोमवार को ‘माउंट व्यू’ और ‘मालारी इन’ होटलों को गिराने का फैसला किया जिनमें हाल में बड़ी दरार आ गयीं और दोनों एक-दूसरे की ओर झुक गये हैं। इससे आसपास की इमारतों को खतरा पैदा हो गया है. इलाके में अवरोधक लगा दिये गये हैं और मंगलवार को इन होटल तथा आसपास के मकानों में बिजली आपूर्ति रोक दी गयी है.


ललितपुर जिले के सौजना कस्बे में एक महिला अपने दो बेटों के साथ मंगलवार को कुएं में कूद गई. चोट लगने और डूबने से महिला के छोटे बेटे की मौत हो गयी. पुलिस ने यह जानकारी दी. ललितपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया कि सौजना कस्बे के ठकरास मोहल्ले की रहने वाली महिला प्रीति (35) मंगलवार सुबह अपने दो बेटों अंश प्रताप (नौ) और अभय प्रताप (पांच) को लेकर कुएं में कूद गई. चोट लगने और पानी में डूबने से महिला के छोटे बेटे अभय प्रताप की मौत हो गयी.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.