UP Breaking News Live: उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 48 नए मामले, प्रदेश में अब 329 एक्टिव केस
UP Breaking News Live: उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 48 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही अब प्रदेश में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 329 हो गई है.
LIVE
Background
UP Breaking News Live: सुप्रीम कोर्ट सोमवार को महाराष्ट्र मामले की सुनवाई कर सकता है. विधायकों की अयोग्ता के मसले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने मामले की अगली तारीख 11 जुलाई रखी थी. कोर्ट ने 16 विधायकों को अयोग्यता पर डिप्टी स्पीकर के नोटिस का जवाब देने के लिए 12 जुलाई तक का समय दिया था. हालांकि ये मामला सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई की लिस्ट में नहीं आया है. ये भी हो सकता है कि मामले से जुड़ा कोई पक्ष जजों को पिछले आदेश की जानकारी देकर सोमवार को ही सुनवाई की मांग करें.
श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद मामले में सोमवार को महेंद्र प्रताप सिंह के वाद पर मथुरा कोर्ट में सुनवाई होगी. दायर किए गए वाद में श्री कृष्ण जन्मभूमि की 13.37 एकड़ भूमि को मुक्त कराने की मांग की गई है. पिछली तारीख पर वादी महेंद्र प्रताप सिंह द्वारा जमा किए गए ऑब्जेक्शन पर शाही ईदगाह कमेटी पक्ष के वकील ने अपना जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट से समय मांगा था. आज शाही ईदगाह मस्जिद कमेटी के वकील अपना ऑब्जेक्शन कोर्ट में दाखिल करेंगे. कोर्ट में श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद मामले में अब तक मथुरा कोर्ट में 11 वाद दाखिल हो चुके हैं.
लखीमपुर खीरी के चर्चित तिकुनिया कांड में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी के आरोपी पुत्र आशीष मिश्रा उर्फ मोनू की जमानत याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. इस मामले में हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच सुनवाई करेंगा. इस केस की दोपहर 2.15 बजे सुनवाई शुरू होगी. 8 जुलाई को हुई पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने जमानत याचिका पर सुनवाई की अगली तारीख 11 जुलाई तय की. जस्टिस कृष्ण पहल की सिंगल बेंच सुनवाई कर रही है.
केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के ख़िलाफ़ 22 साल पुराने एक मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सोमवार को सुनवाई होगी. टेनी के ख़िलाफ़ लखीमपुर के प्रभात गुप्ता की हत्या के मामले में हाईकोर्ट की एमपी/एमएलए कोर्ट की डबल बेंच में जस्टिस रमेश सिन्हा और सरोज यादव सुनवाई करेंगे.
राष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू सोमवार को देहरादून पहुंचेंगी. जहां जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा. राष्ट्रपति चुनाव में जीत सुनिश्चित करने को लेकर सीएम आवास में मुख्य सेवक सदन में सीएम धामी, बीजेपी के लोकसभा और राज्यसभा सांसद, राज्य सरकार के सभी मंत्रीगण और विधायकों से मुलाकात करेंगी.
उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 48 नए मामले दर्ज
उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 48 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही अब प्रदेश में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 329 हो गई है.
सीएम योगी बोले- बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का 16 जुलाई को लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जानकारी देते हुए बताया है कि 300 किमी लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का 16 जुलाई को पीएम मोदी लोकार्पण करेंगे. सीएम ने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे बुंदेलखंड के विकास की धुरी बनने जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने फरवरी 2020 में इसकी आधारशिला रखी थी. एक समय सीमा से पहले लगभग 300 किमी लंबे इस एक्सप्रेस-वे को हम 14 जुलाई तक पूरा करेंगे.
बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे बुंदेलखंड के विकास की धुरी बनने जा रहा है। प्रधानमंत्री जी ने फरवरी 2020 में इसकी आधारशिला रखी थी। एक समय सीमा से पहले लगभग 300 किमी लंबे इस एक्सप्रेस-वे को हम 14 जुलाई तक पूरा करेंगे और 16 जुलाई को प्रधानमंत्री इसका लोकार्पण करेंगे: CM योगी आदित्यनाथ,जालौन https://t.co/0yAK7iTOyj pic.twitter.com/QAGnZY9uVE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 11, 2022
मेरठ में इलेक्ट्रॉनिक्स शो रूम में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद
मेरठ के बच्चा पार्क स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में आग लग गई है. दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. CFO संतोष राय ने बताया, "इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में आग लग गई। दमकल विभाग द्वारा आग को बुझाया जा रहा है."
उत्तर प्रदेश: मेरठ के बच्चा पार्क स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में आग लगी। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 11, 2022
CFO संतोष राय ने बताया, "इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में आग लग गई। दमकल विभाग द्वारा आग को बुझाया जा रहा है।" pic.twitter.com/7boc50hbiP
आशीष मिश्रा की जमानत अर्जी पर आज पूरी नहीं हो सकी बहस
लखीमपुर खिरी कांड के आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत अर्जी पर आज बहस पूरी नहीं हो सकी. आशीष मिश्रा उर्फ मोनू की ज़मानत अर्ज़ी का वादी पक्ष ने विरोध किया है. अब 13 जुलाई को बहस की जाएगी.
भारी बारिश के कारण भोपाल में जलभराव
मध्य प्रदेश: भारी बारिश के कारण भोपाल के कई हिस्सों में जलभराव हुआ.