UP Breaking News Live: उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 48 नए मामले, प्रदेश में अब 329 एक्टिव केस

UP Breaking News Live: उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 48 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही अब प्रदेश में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 329 हो गई है.

ABP Live Last Updated: 11 Jul 2022 09:12 PM
उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 48 नए मामले दर्ज

उत्तराखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 48 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही अब प्रदेश में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 329 हो गई है. 

सीएम योगी बोले- बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का 16 जुलाई को लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने जानकारी देते हुए बताया है कि 300 किमी लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का 16 जुलाई को पीएम मोदी लोकार्पण करेंगे. सीएम ने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे बुंदेलखंड के विकास की धुरी बनने जा रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने फरवरी 2020 में इसकी आधारशिला रखी थी. एक समय सीमा से पहले लगभग 300 किमी लंबे इस एक्सप्रेस-वे को हम 14 जुलाई तक पूरा करेंगे.





मेरठ में इलेक्ट्रॉनिक्स शो रूम में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद

मेरठ के बच्चा पार्क स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में आग लग गई है. दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं.  CFO संतोष राय ने बताया, "इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान में आग लग गई। दमकल विभाग द्वारा आग को बुझाया जा रहा है."





आशीष मिश्रा की जमानत अर्जी पर आज पूरी नहीं हो सकी बहस

लखीमपुर खिरी कांड के आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत अर्जी पर आज बहस पूरी नहीं हो सकी. आशीष मिश्रा उर्फ मोनू की ज़मानत अर्ज़ी का वादी पक्ष ने विरोध किया है. अब 13 जुलाई को बहस की जाएगी.

भारी बारिश के कारण भोपाल में जलभराव

मध्य प्रदेश: भारी बारिश के कारण भोपाल के कई हिस्सों में जलभराव हुआ.

भोपाल में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट

भोपाल संभाग में भारी से बहुत भारी वर्षा देखने को मिली है. आने वाले समय में भी 48 घंटों के लिए कई ज़िलों को ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है. इस दौरान मध्य प्रदेश में मानसून की गतिविधियां सक्रिय रहेंगी. गर्जन और बिजली गिरने से भी सचेत रहने की आवश्यकता है. 

ग्वालियर में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया पौधारोपण

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्वालियर में पौधारोपण किया. 

आज सुबह 6 बजे फिर शुरू हुई अमरनाथ यात्रा

सुबह 6 बजे से अमरनाथ यात्रा शुरू हो गई है. पहलगाम चंदनवाड़ी वाले इलाके से लोग ऊपर की तरफ जाने लगे हैं. बारिश के चलते कुछ समय के लिए यात्रा रोकी थी.

वीर कुंवर सिंह विश्‍वविद्यालय में दो साल बाद भी नहीं आया BA पार्ट-1 का रिजल्ट

वीर कुंवर सिंह विश्‍वविद्यालय आरा का मामला मुख्‍यमंत्री के जनता दरबार में पहुंचा. नामांकन लेने के दो साल बाद भी बीए पार्ट-1 का परिणाम जारी नहीं किया गया है.

एमपी में 13 जुलाई को होगा दूसरे चरण का मतदान

मध्य प्रदेश में 13 जुलाई को नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान होना है.

राजस्थान में इस हफ्ते भी होगी बारिश

राजस्थान में इस हफ्ते बारिश का दौर जारी रहने वाला है. मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक राज्य में ज्यादातर जगहों मानसून सक्रिय रहेगा. 

18 जुलाई को उत्तराखंड विधानसभा में राष्ट्रपति चुनाव के लिए होगी वोटिंग

18 जुलाई को उत्तराखंड के विधानसभा भवन में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर वोटिंग होगी. 

बिहार को अगले 50 साल के लिए मिलेगा 8460 करोड़ का बिना ब्‍याज ऋण

बिहार को इसी साल 8460 करोड़ का ब्याज मुक्त ऋण मिलेगा. इसका भुगतान राज्य द्वारा अगले 50 वर्षों में किया जा सकेगा. इस पर राज्य को किसी प्रकार का ब्याज नहीं लगेगा.

18 जुलाई को होगी श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले की सुनवाई

श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद पर आज कोर्ट में सुनवाई नहीं हो पाई है. अब इस मामले में अगली सूनवाई 18 जुलाई को होगी.

श्री कृष्ण जन्मभूमि विवाद मामले में आज नहीं होगी सुनवाई

श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद पर आज कोर्ट में सुनवाई नहीं हो पाई है. आज मथुरा बार एसोसिएशन ने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या पर शोक व्यक्त करते हुए सभी अधिवक्तागण कार्य से विरत रहेंगे. 

शाहपुर कोर्ट में पेश किया गया गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई

शाहपुर पुलिस लॉरेंस बिश्नोई को रिमांड पर लेकर गए हैं और उसको शाहपुर कोर्ट में पेश करेंगे. उसके ऊपर (लॉरेंस बिश्नोई) पर वहां (शाहपुर) भी कोई 307 का मामला दर्ज़ है. उस सिलसिले में उसको लेकर गए हैं.

महाराष्ट्र विधानसभा के नए अध्यक्ष के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका

उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाले शिवसेना खेमे ने महाराष्ट्र विधानसभा के नए अध्यक्ष के चुनाव को चुनौती देने वाली सर्वोच्च न्यायालय में अपनी याचिका दायर की है. 

विधानसभा अध्यक्ष अयोग्ता पर नहीं लेंगे अभी निर्णय

सुप्रीम कोर्ट ने सॉलिसिटर जनरल से महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष को सूचित करने के लिए कहा कि जब तक सुप्रीम कोर्ट द्वारा याचिका पर फैसला नहीं किया जाता है, तब तक कोई निर्णय न लें. SC ने कहा है कि इस मामले में एक बेंच गठित की जाए.

यूपी पीसीएस भर्ती परीक्षा के इंटरव्यू पैनल में बड़ा बदलाव

यूपी लोक सेवा आयोग ने यूपी पीसीएस भर्ती परीक्षा के इंटरव्यू पैनल में बड़ा बदलाव किया है.

जोधपुर में CRPF जवान ने परिवार को बंधक बनाया

जोधपुर में एक CRPF जवान ने परिवार को बंधक बनाया है. ये जवान पहले भी 8 बार फायरिंग कर चुका है.

हमीरपुर में एक ही परिवार के 5 लोगों ने खाया जहर

हमीरपुर में एक ही परिवार के 5 लोगों ने जहरीला पदार्थ खाया है.

दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा ने लगाई फांसी

दिल्ली यूनिवर्सिटी की एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. वह कॉलेज से छुट्टी मनाने के लिए अपनी नानी के यहां आई थी. घटना नालंदा की है.

लखनऊ में पूरे हफ्ते छाए रहेंगे बादल

लखनऊ में पूरे हफ्ते आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. गुरुवार को हल्की बारिश हो सकती है.

यूपी में उमस भरी गर्मी का कहर जारी

UP Weekly Weather and Pollution Report 11 July 2022: यूपी में मौसम साफ रहेगा और उमस भरी गर्मी खूब परेशान करेगी. IMD के अनुसार 16 जुलाई तक प्रदेश में बहुत ज्यादा बारिश की संभावना नहीं है.

सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर परिसर में जवान ने की फायरिंग

जोधपुर सीआरपीएफ ट्रेनिंग सेंटर परिसर में एक जवान ने अंधाधुंध फायरिंग की. 

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले उद्धव ठाकरे का 15 विधायकों को पत्र

उद्धव ठाकरे ने सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले अपने 15 विधायकों को पत्र लिखा है.

सुप्रीम कोर्ट में महाराष्ट्र विवाद पर थोड़ी देर में सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में महाराष्ट्र विवाद पर थोड़ी देर में सुनवाई शुरू होगी. कोर्ट में 16 विधायकों की अयोग्यता पर होनी है.

यूपी में पहले से कम हुई मातृ और शिशु मृत्यु दर- CM योगी

उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ ने विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर लखनऊ में 'जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा' का शुभारंभ करते हुए कहा कि मातृ मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर में यूपी ने पहले की तुलना में अपने रिकॉर्ड को अच्छा किया है. लेकिन इसे और बेहतर करने की जरूरत है.

शरद पवार की भूमिका समन्वय की है- संजय राउत

शरद पवार के बयान 'महा-विकास अघाड़ी का गठबंधन 2024 में साथ में चुनाव लड़ेंगे' पर बोलते हुए शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा है कि शरद पवार साहब की जो भूमिका है वह समन्वय की भूमिका है. उस बारे में हम सब लोग बैठकर जरूर बात करेंगे. 

महाराष्ट्र सरकार संविधान के मुताबिक नहीं बनी- संजय राउत

शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा है कि जिस तरह से महाराष्ट्र में एक सरकार को थोपा, वह पूरी तरह से अवैध है. यह सरकार संविधान के मुताबिक नहीं बनी है. यह विधायकों के अयोग्य होने का मुद्दा है. सर्वोच्च न्यायालय में एक फैसला हो रहा है, उससे पता चलेगा कि देश में संविधान, कानून है या उसकी हत्या हो चुकी है.

बिहार सरकार कॉन्ट्रैक्ट पर करेगी पुलिसकर्मियों को बहाल

पटनाः जनसंख्या के अनुपात में बिहार में पुलिसकर्मियों की जितनी संख्या होनी चाहिए वो उससे काफी कम है. ऐसे में बिहार सरकार (Bihar Government) ने इस कमी को दूर करने के लिए दूसरा उपाय निकाला है. बिहार में अब सरकार कॉन्ट्रैक्ट (Police on Contract in Bihar) पर पुलिस बहाल करेगी. इसके लिए पूरी एक प्रक्रिया अपनाई गई है. इसमें एएसआई (ASI) से लेकर डीएसपी (DSP) रैंक तक के रिटायर्ड पुलिसकर्मियों को मौका दिया जाएगा. जिस रैंक में वो रिटायर हुए थे वो उसी रैंक में फिर से बहाल हो सकेंगे और वो 65 साल तक की उम्र तक दोबारा काम कर सकेंगे.

गुजरात के नवसारी शहर में पानी में डूबने से बुजुर्ग की मौत

गुजरात के नवसारी शहर में पानी में डूबने से बुजुर्ग की मौत हो गई है. गुजरात में भारी बारिश के कारण कई जगहों पर बाढ़ की स्थिति भी बन गई है.

आज शिवसेना के बागी विधायकों की अयोग्यता होगा फैसला

आज शिवसेना के बागी विधायकों की अयोग्यता को लेकर फैसला आ सकता है.

गुजरात में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित

गुजरात में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त होने के साथ-साथ काफी प्रभावित हो रहा है.

रातों-रात ठीक की गई अमरनाथ गुफा तक जाने वाली सीढ़ियां

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम से आज से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा को देखते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अमरनाथ गुफा तक जाने वाली सीढ़ियों को रातों-रात बनाई गई है.

अहमदाबाद में भारी बारिश के कारण सड़कों पर जलजमाव

गुजरात: अहमदाबाद में लगातार बारिश के चलते सड़कों पर जलभराव हो गया है. निचले इलाकों में जलभराव से सामान्य जीवन प्रभावित है.

दिल्ली यूनिवर्सिटी में नॉन-टीचिंग पदों पर निकली भर्ती

Sri Venkateswara College Recruitment 2022: डीयू (DU) के श्री वेंकटेश्वर कॉलेज (Sri Venkateswara College) में नॉन-टीचिंग पदों पर भर्तियां (Sri Venkateswara College  Recruitment 2022) निकली हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों (Delhi Government Job) पर आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों, वे बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए कैंडिडेट्स को श्री वेंकटेश्वर कॉलेज (Sri Venkateswara College Non-Teaching Posts Bharti 2022) की ऑफीशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – svc.ac.in इस रिक्रूटमेंट ड्राइव (Delhi University Recruitment 20220 के माध्यम से नॉन-टीचिंग पदों पर भर्तियां की जाएंगी.

सपा विधायक विजमा यादव को हाईकोर्ट का नोटिस

सपा विधायक विजमा यादव को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नोटिस जारी किया है. विधानसभा चुनाव के नामांकन के हलफनामे में आपराधिक मुकदमें कम दिखाए के आरोप पर उनसे जवाब मांगा गया है.

16 जुलाई को होगा बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन

16 जुलाई को पीएम नरेंद्र मोदी बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगा आदित्यनाथ भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे.

बिकरू कांड के 2 वर्ष बाद शहीद की पत्नी को मिली नौकरी

बिकरू कांड के 2 वर्ष बाद अब शहीद दरोगा की पत्नी को नौकरी मिल गई है. शहीद दरोगा अनूप सिंह की पत्नी नीतू को नौकरी मिली है. उन्हें OSD के रुप में लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय में तैनात किया गया.

वलसाड में भारी बारिश के बाद औरंगा नदी का जलस्तर बढ़ा

गुजरात: वलसाड में भारी बारिश के बाद औरंगा नदी का जलस्तर बढ़ा, जिससे निचले इलाकों में जलभराव हुआ. जलस्तर बढ़ने से लोगों को स्थानांतरण किया गया.

झारखंड में स्टेनोग्राफर के पदों पर निकली वैकेंसी

JSSC Stenographer Recruitment 2022: झारखंड (Jharkhand) में सरकारी नौकरी (Government Job) पाने का बढ़िया मौका सामने आया है. झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने स्टेनोग्राफर के पद पर भर्तियां (JSSC Stenographer Recruitment 2022) निकाली हैं. इन पदों पर सेलेक्शन झारखंड सचिवालय स्टेनोग्राफर कांपटीटिव एग्जाम (JSSCE 2022) के माध्यम से होगा. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों (Sarkari Naukri) पर आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों, वे आधिकारिक वेबसाइट से बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (JSSC Bharti 2022) की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – jssc.nic.in

बिजनौर के गौसपुर में गंगा कटान के खतरा

बिजनौर के गौसपुर में गंगा कटान का खतरा बढ़ता जा रहा है. पहाड़ों पर हो रही मूसलाधार बारिश से गंगा का जलस्तर बढ़ रहा है. जिससे सिंचाई विभाग के बनाए गए अस्थाई तटबंध पानी में डूबे हुए हैं. गांव की सुरक्षा को लेकर ग्रामीण परेशान हैं.

पीएम और सीएम पर टिप्पणी करने वाला शिक्षक बर्खास्त

प्रयागराज में प्राइमरी स्कूल के शिक्षक अजीत कुमार यादव को बर्खास्त कर दिया गया है. अजीत यादव समाजवादी पार्टी का नेता भी है. अजीत यादव इलाहाबाद यूनिवर्सिटी छात्र संघ का अध्यक्ष भी रह चुका है.

कानपुर में 45 हजार वृद्धों की रुक सकती है पेंशन

कानपुर में 45 हजार वृद्धों की पेंशन रुक सकती है. जिले में 92,586 में से महज 47,457 लाभार्थियों ने ही आधार सत्यापन कराया है.

इंदौर में टीबी उन्मूलन के लिए गांव-गांव में होगा सर्वे

Madhya Pradesh News: देश भर में स्वछता का परचम फहराने वाला शहर अब एक नया कीर्तिमान रचने की तैयार में जुट गया है. मध्य प्रदेश में इंदौर (Indore)  स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने टीबी जैसी घातक बीमारी से पूरे जिले को निजात दिलाने के लिए 2025 तक का लक्ष्य निर्धारित किया है. दरअसल टीबी फ्री इंदौर बनाने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों ने 2025 तक का लक्ष्य निर्धारित कर अपनी कमर कस ली है. कलेक्टर के आदेश पर स्वास्थ्य विभाग (Indore Health Department) की टीमें इसके लिए गांव-गांव जाकर सर्वे रिपोर्ट तैयार कर ग्राउंड पर काम कर रही हैं. 

गुजरात के तापी जिले में आई बाढ़ से पुल बहा

गुजरात: अचानक आई बाढ़ और लगातार हो रही भारी बारिश के कारण तापी जिले के पंचोल और कुम्भिया गांवों को जोड़ने वाला पुल बह गया. 

अमृतसर कोर्ट में पेश हुआ गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई

पंजाब: राणा कंडोवालिया हत्याकांड को लेकर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को कड़ी सुरक्षा के बीच अमृतसर कोर्ट में पेश किया गया. 

दिल्ली-NCR में उमस भरी गर्मी का कहर जारी

Delhi-NCR Weekly Weather and Pollution Report 11 July 2022: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में उमस भरी गर्मी का दौर जारी है. इस बीच पिछले कई दिनों से दिल्ली-एनसीआर में बारिश को लेकर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के पूर्वानुमान लगातार फेल हो रहे हैं. इसके बावजूद मौसम विभाग ने एक बार फिर से सोमवार को आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश या बूंदा-बांदी की संभावना जताई है. दिल्ली में सोमवार से गुरुवार के दौरान मौसम इसी तरह का बना रहने का अनुमान है.

बिहार भवन शताब्दी स्मृति स्तंभ के लोकार्पण समारोह में आएंगे पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को बिहार की राजधानी पटना आ रहे हैं. पटना में पीएम मोदी के आगमन से पहले स्वागत की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. वे यहां बिहार भवन शताब्दी स्मृति स्तंभ के लोकार्पण समारोह में भाग लेने के लिए आ रहे हैं. 

कल बिहार जाएंगे पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार को बिहार की राजधानी पटना आ रहे हैं. पटना में पीएम मोदी के आगमन से पहले स्वागत की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. वे यहां बिहार भवन शताब्दी स्मृति स्तंभ के लोकार्पण समारोह में भाग लेने के लिए आ रहे हैं. 

पटना में पीएम मोदी के स्वागत की तैयारियां पूरी

पटना में पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले स्वागत की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. 

आज शिवसेना के बागी विधायकों के निलंबन पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

Maharashtra Political Battle: महाराष्ट्र (Maharashtra) में पिछले कई दिनों से जारी राजनीतिक घमासान का अंत आज हो सकता है. दरअसल मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और उनके गुट के खिलाफ दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) आज फैसला सुनाएगा. यह याचिका (Petition) उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की तरफ से दायर की गई है. याचिका में 16 बागी विधायकों (MLAs) को अयोग्य घोषित करने की मांग की गई है.

टीवी एक्ट्रेस की पर्शियन बिल्ली बैंडस्टैंड से हुई चोरी

Mumbai News: मुंबई के बांद्रा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल बांद्रा पुलिस (Bandra Police)ने बैंडस्टैंड में बसेरा हाउस बंगले के बाहर से एक टेलीविजन सीरियल एक्ट्रेस की सफेद पर्शियन बिल्ली, करिस की कथित रूप से चोरी करने के आरोप में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

आज देहरादून पहुंचेंगी NDA की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू

एनडीएम के ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू सोमवार को देहरादून पहुंचेंगी.

महाहर धाम में प्रशासन ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

UP News: गाजीपुर जनपद का महाहर धाम में 13 मुखी शिवलिंग स्थापित है. जिस वजह से यहां सावन महीने में शिव भक्तों की भीड़ बढ़ जाती है. इसकी सुरक्षा व्यवस्था और अन्य समस्याओं को परखने के लिए एसपी और एसडीएम सदर मंदिर परिसर पहुंचकर निरीक्षण किया. साथ ही स्थानीय लोगों और मंदिर प्रशासन के साथ बैठक कर जानकारी हासिल की. प्रशासन ने समय से पूर्व समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन भी दिया.

बिहार में एक सप्ताह तक बारिश की संभावना नहीं

Weather Update: बिहार में मानसून कमजोर हो चुका है. इसके कारण न तो वर्षा हो रही है और न ही किसान खेतीबारी कर पा रहे हैं. धान बोआई नहीं होने से चिंतित हैं. मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) की मानें तो अभी एक सप्ताह तक स्थिति कुछ ऐसी ही रहेगी. एक सप्ताह तक बारिश की कोई संभावना नहीं दिख रही है. वहीं दूसरी ओर लोग गर्मी से अलग परेशान हैं.

बिहार में कमजोर पड़ा मानसून

Weather Update: बिहार में मानसून कमजोर हो चुका है. इसके कारण न तो वर्षा हो रही है और न ही किसान खेतीबारी कर पा रहे हैं. धान बोआई नहीं होने से चिंतित हैं. मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) की मानें तो अभी एक सप्ताह तक स्थिति कुछ ऐसी ही रहेगी. एक सप्ताह तक बारिश की कोई संभावना नहीं दिख रही है. वहीं दूसरी ओर लोग गर्मी से अलग परेशान हैं.

हरियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीख घोषित

Haryana Board BSEH Class 10th & 12th Compartment Exams 2022 Date Declared: हरियाणा बोर्ड (Haryana Board) दसवीं और बारहवीं (BSEH Class 10th & 12th Exams 2022) के छात्रों के लिए बोर्ड (BSEH) द्वारा कंपार्टमेंट या पूरक परीक्षा की तारीख (BSEH Class 10th & 12th Compartment Exams 2022) जारी कर दी गई है. वे कैंडिडेट्स जो बीएसईएच की इस बार की सप्लीमेंट्री परीक्षा (BSEH 10th & 12th Supplementary Exams 2022) दे रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट से शेड्यूल चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (Board of School Education Haryana) की ऑफीशियल वेबसाइट का पता है – bseh.org.in

बादल फटने के बाद बंद हुई अमरनाथ यात्रा फिर से शुरू

जम्मू-कश्मीर: बादल फटने के कारण आंशिक रूप से रोकी गई अमरनाथ की यात्रा फिर से शुरू हो गई है. जम्मू में रुकने के बाद तीर्थयात्रियों का नया जत्था जम्मू बेस कैंप से निकला.

बैकग्राउंड

UP Breaking News Live: सुप्रीम कोर्ट सोमवार को महाराष्ट्र मामले की सुनवाई कर सकता है. विधायकों की अयोग्ता के मसले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने मामले की अगली तारीख 11 जुलाई रखी थी. कोर्ट ने 16 विधायकों को अयोग्यता पर डिप्टी स्पीकर के नोटिस का जवाब देने के लिए 12 जुलाई तक का समय दिया था. हालांकि ये मामला सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई की लिस्ट में नहीं आया है. ये भी हो सकता है कि मामले से जुड़ा कोई पक्ष जजों को पिछले आदेश की जानकारी देकर सोमवार को ही सुनवाई की मांग करें.


श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद मामले में सोमवार को महेंद्र प्रताप सिंह के वाद पर मथुरा कोर्ट में सुनवाई होगी. दायर किए गए वाद में श्री कृष्ण जन्मभूमि की 13.37 एकड़ भूमि को मुक्त कराने की मांग की गई है. पिछली तारीख पर वादी महेंद्र प्रताप सिंह द्वारा जमा किए गए ऑब्जेक्शन पर शाही ईदगाह कमेटी पक्ष के वकील ने अपना जवाब दाखिल करने के लिए कोर्ट से समय मांगा था. आज शाही ईदगाह मस्जिद कमेटी के वकील अपना ऑब्जेक्शन कोर्ट में दाखिल करेंगे. कोर्ट में श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद मामले में अब तक मथुरा कोर्ट में 11 वाद दाखिल हो चुके हैं.


लखीमपुर खीरी के चर्चित तिकुनिया कांड में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा उर्फ टेनी के आरोपी पुत्र आशीष मिश्रा उर्फ मोनू की जमानत याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. इस मामले में हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच सुनवाई करेंगा. इस केस की दोपहर 2.15 बजे सुनवाई शुरू होगी. 8 जुलाई को हुई पिछली सुनवाई के दौरान कोर्ट ने जमानत याचिका पर सुनवाई की अगली तारीख 11 जुलाई तय की. जस्टिस कृष्ण पहल की सिंगल बेंच सुनवाई कर रही है.


केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के ख़िलाफ़ 22 साल पुराने एक मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सोमवार को सुनवाई होगी. टेनी के ख़िलाफ़ लखीमपुर के प्रभात गुप्ता की हत्या के मामले में हाईकोर्ट की एमपी/एमएलए कोर्ट की डबल बेंच में जस्टिस रमेश सिन्हा और सरोज यादव सुनवाई करेंगे. 


राष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू सोमवार को देहरादून पहुंचेंगी. जहां जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा. राष्ट्रपति चुनाव में जीत सुनिश्चित करने को लेकर सीएम आवास में मुख्य सेवक सदन में सीएम धामी, बीजेपी के लोकसभा और राज्यसभा सांसद, राज्य सरकार के सभी मंत्रीगण और विधायकों से मुलाकात करेंगी. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.