UP Breaking News Live: कानून व्यवस्था को लेकर CM योगी करेंगे प्रदेश स्तरीय बैठक, सभी जिलों के DM,SP, SSP और कमिश्नर होंगे शामिल
UP Breaking News Live: यूपी में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद सहारनपुर, प्रयागराज, हथरस, मुरादाबाद, फिरोजाबाद और अंबेडकर नगर समेत कई जिलों में लोगों द्वारा नारेबाजी और पथराव किया गया.
LIVE
Background
UP Breaking News Live: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद लोगों द्वारा नारेबाजी और पथराव किया गया. प्रयागराज जिले के अटाला इलाके में पथराव की घटना के बाद कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है. राज्य कई जगहों पर लोगों ने जुमे की नमाज के बाद बीजेपी की निलंबित नेता नुपुर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी की.
यूपी में प्रयागराज के अलावा सहारनपुर, मुरादाबाद, फिरोजाबाद और हाथरस में जुमे की नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन हुए हैं. सभी जगहों पर पुलिस की कोशिश है कि उपद्रव करने वालों को वापस उनके घरों को भेजा जाए. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के विभिन्न शहरों में पथराव की घटनाओं के बाद प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
वहीं इस पूरे मामले पर यूपी के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने बताया कि अब तक 136 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें से सहारनपुर से 45, प्रयागराज से 37, हथरस से 20, मुरादाबाद से 7, फिरोजाबाद से 4 और अंबेडकर नगर से 23 लोग गिरफ्तार किए गए हैं.
निलंबित बीजेपी नेता नुपुर शर्मा और निष्कासित नेता नवीन जिंदल की भड़काऊ टिप्पणी के खिलाफ दिल्ली की जामा मस्जिद में बड़ी संख्या में लोगों ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया. जामा मस्जिद के शाही इमाम का कहना है कि मस्जिद ने विरोध का कोई आह्वान नहीं किया. वहीं डीसीपी सेंट्रल स्वेता चौहान ने कहा कि अगर बिना परमिशन प्रर्दशन किया होगा तो कार्रवाई होगी.
नुपुर शर्मा के बयान पर आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार को रांची में हिंसक प्रदर्शन किया. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी. पुलिस ने जब लाठीचार्ज किया तो भीड़ की ओर से पत्थर चलाये गये. पत्थरबाजी में पुलिस के कई जवानों को चोट लगी. उसके बाद भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग की.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार को हिमाचल प्रदेश के दौर पर रहेंगे. हिमाचल के हमीरपुर में अध्यापक और विद्यार्थियों के साथ मुलाकात करेंगे. यह कार्यक्रम टाउन हॉल प्रोग्राम के तहत होगा.
पुलिस के सूत्रों के मुताबिक लॉरेन्स बिश्नोई गैंग से जुड़े गोल्डी बरार, विक्रम बराड़ गैंग के लोगो और शूटर्स से सोशल मीडिया एप्पलीकेशन सिग्नल के जरिये जुड़े हुए हैं. गोल्डी बरार इस वक्त कनाडा में मौजूद है जबकि विक्रम बराड़ इस वक्त ऑस्ट्रिया में मौजूद है. इन लोगो ने इंस्टाग्राम पर दर्जनों फेक प्रोफाइल भी बना रखी है.
फरीदकोट: सत्र न्यायाधीश के आवास की दीवारों पर लगे खालिस्तान समर्थक के नारे
पंजाब: फरीदकोट में सत्र न्यायाधीश के आवास की दीवारों पर खालिस्तान समर्थक के नारे लगे हैं. फरीदकोट की SSP ने कहा, "SFJ कार्यकर्ता गुरपतवंत सिंह पन्नू का एक वीडियो सामने आया है और दीवारों पर नारे लिखे गए हैं. CCTV कैमरों की जांच की जा रही है."
दिल्ली के अंदर के प्रदुषण को खत्म करने के लिए विंटर एक्शन प्लान पर हो रहा काम- मंत्री गोपाल राय
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि दिल्ली के कुल प्रदूषण का लगभग 30-32 % प्रदूषण दिल्ली में पैदा होता है और बाकि दिल्ली के आसपास से पैदा होता है. दिल्ली के अंदर के प्रदुषण को खत्म करने के लिए हम चौतरफा प्रयास कर रहे हैं. इसमें हम विंटर एक्शन प्लान पर काम कर रहे हैं. इस बार हमने समर एक्शन प्लान बनाया है कि कैसे लांग टर्म पॉलिसी से दिल्ली के प्रदूषण को कम करने के सभी उपाय किए जाए. हमारी कोशिश है कि दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहन को बढ़ावा दिया जाए. दिल्ली सरकार जो EV पॉलिसी लाई है, उसने एक नए युग की तरफ प्रवेश किया है.
Watch: रांची में भड़की हिंसा के चपेट में आ गए थे नितिन नवीन
Watch: रांची में भड़की हिंसा के चपेट में आ गए थे नितिन नवीन@pratimamishra04 @NitinNabinhttps://t.co/p8nVQWGCTx#ProphetMuhammad #Protest #NupurSharma #BJP #NitinNabin pic.twitter.com/2QCAbPR8Zu
— ABP News (@ABPNews) June 11, 2022
Watch: बारामूला जिले में सुरक्षा बलों ने एक IED लगाया पता, बड़ा हादसा टला
जम्मू-कश्मीर : श्रीनगर-बारामूला हाईवे पर संदिग्ध वस्तु मिलने के कारण यातायात ठप हो गया है। तस्वीरें मौके से हैं। pic.twitter.com/baS0ylDRb0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 11, 2022
श्रीनगर-बारामूला हाईवे पर संदिग्ध वस्तु मिलने के कारण यातायात ठप
जम्मू-कश्मीर : श्रीनगर-बारामूला हाईवे पर संदिग्ध वस्तु मिलने के कारण यातायात ठप हो गया है। तस्वीरें मौके से हैं। pic.twitter.com/baS0ylDRb0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 11, 2022