UP Breaking News Live: कानून व्यवस्था को लेकर CM योगी करेंगे प्रदेश स्तरीय बैठक, सभी जिलों के DM,SP, SSP और कमिश्नर होंगे शामिल
UP Breaking News Live: यूपी में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद सहारनपुर, प्रयागराज, हथरस, मुरादाबाद, फिरोजाबाद और अंबेडकर नगर समेत कई जिलों में लोगों द्वारा नारेबाजी और पथराव किया गया.
पंजाब: फरीदकोट में सत्र न्यायाधीश के आवास की दीवारों पर खालिस्तान समर्थक के नारे लगे हैं. फरीदकोट की SSP ने कहा, "SFJ कार्यकर्ता गुरपतवंत सिंह पन्नू का एक वीडियो सामने आया है और दीवारों पर नारे लिखे गए हैं. CCTV कैमरों की जांच की जा रही है."
दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि दिल्ली के कुल प्रदूषण का लगभग 30-32 % प्रदूषण दिल्ली में पैदा होता है और बाकि दिल्ली के आसपास से पैदा होता है. दिल्ली के अंदर के प्रदुषण को खत्म करने के लिए हम चौतरफा प्रयास कर रहे हैं. इसमें हम विंटर एक्शन प्लान पर काम कर रहे हैं. इस बार हमने समर एक्शन प्लान बनाया है कि कैसे लांग टर्म पॉलिसी से दिल्ली के प्रदूषण को कम करने के सभी उपाय किए जाए. हमारी कोशिश है कि दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहन को बढ़ावा दिया जाए. दिल्ली सरकार जो EV पॉलिसी लाई है, उसने एक नए युग की तरफ प्रवेश किया है.
काशी धर्म परिषद की बैठक में पारित में 16 प्रस्ताव पेश हुए हैं. नूपुर शर्मा को मिलने वाली धमकी पर संत समाज ने नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों पर प्रशासन तत्काल बड़ी करवाई करें. कल यूपी में हुए हिंसक घटना को लेकर संतो ने कहा कि यह कैसी इबादत, नमाज के बाद उपद्रव करना इनके असली आचरण को दिखाता है.
जम्मू-कश्मीर के बारामूला SSP रईस मोहम्मद भट ने बताया कि हाल ही में लश्कर में शामिल हुए 2 युवकों को गिरफ्तार किया गया है. 2 पिस्तौल, 18 जिंदा कारतूस, 3 मैगजीन पिस्टल बरामद की गई है. वे उत्तर और दक्षिण कश्मीर से थे. हमने उन्हें स्थानीय नेताओं अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ हमले करने से रोका.
उत्तराखंड: 14 जून विधानसभा सत्र से पहले देहरादून में धारा 144 लागू की गई. डीएम आर राजेश कुमार ने कहा, "राज्य विधानसभा परिसर के आस-पास 300 मीटर के दायरे में भाषण, विरोध, जुलूस, नारेबाजी, लाउडस्पीकर का इस्तेमाल विधानसभा सत्र जारी रहने तक प्रतिबंधित रहेगा."
बीजेपी की केंद्रीय अनुशासन समिति ने राजस्थान की विधायक शोभारानी कुशवाहा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. कल उन्हें राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद तिवारी के पक्ष में क्रॉस वोटिंग के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया था.
यूपी में विधान परिषद (UP MLC Election) की 13 सीटों पर चुनाव हुआ है. जिसमें समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने अपने किसी भी गठबंधन दल को एक भी सीट नहीं दी. जिसके बाद नाराज गठबंधन दलों ने सपा से किनारा करना शुरू कर दिया. अब इसमें एक रोचक वाक्या सामने आया है. दरअसल, महान दल के गठबंधन तोड़ने से नाराज अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने केशव देव मौर्य (Keshav Dev Maurya) को चुनाव से पहले गिफ्ट की गई फॉर्च्यूनर (Fortuner) गाड़ी अब वापस मांगी ली है.
रांची विरोध प्रदर्शन: रांची के 12 थाना क्षेत्रों में धारा 144 CrPC लागू है. स्थिति नियंत्रण में है, निगरानी की जा रही है और फोर्स तैनात है. CCTV फुटेज और वीडियो की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. इसकी जानकारी रांची जिला प्रशासन द्वारा दी गई है.
कानपुर हिंसा (Kanpur Violence) के मामले में पुलिस सख्ती से पेश आ रही है. इस मामले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी हयात जफर हाशमी (Hayat Zafar Hashmi) पर अब कानपुर पुलिस (Kanpur Police) एक और बड़ा एक्शन लेने की तैयारी में है. कानपुर पुलिस आरोपियों की संपत्तियों का ब्यौरा जुटा रही है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने मास्टरमाइंड हयात जफर हाशमी एंड कंपनी के संपत्ति का ब्यौरा जुटाना शुरू कर दिया है. हिंसा के मामले में मास्टरमांइड के पीएफआई (PFI) कनेक्शन भी खंगाले जा रहे हैं.
जम्मू-कश्मीर: राजौरी के नौशेरा के वन में आग लग गई है. DFO ने कहा, "गर्मी के कारण आग लग रही है. आग के तुरंत बाद इसे कंट्रोल किया जा रहा है. आग लगाने वाले अब तक 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. स्थानीय लोग भी हमें सूचना दे रहे हैं. बीते 2 महीने में आग की 51 घटनाएं घटी हैं."
फिरोजाबाद में 10 जून को मुस्लिम समाज के लोगों ने बाजार बंद कर प्रदर्शन किया था. जिसमें पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. जो कि न्यू रामगढ़ के निवासी हैं और 80 से 90 लोगों के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया है. इस मामले में सैफू, सलीम, शाहिद, जफरुद्दीन को अपराध संख्या 231 वर्ष 2022 धारा 147, 148, 149, 353, 332, 341 और 188 आईपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया है. वहीं 80 से 90 अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना रसूलपुर में मुकदमा दर्ज हुआ है.
प्रयागराज में पुलिस की तैनाती अभी भी जारी है, जहां कल निलंबित बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया थी.
रोहिणी के ब्रह्म शक्ति अस्पताल की तीसरी मंजिल (आईसीयू वार्ड) पर आग लग गई. यहां आग बुझाने के लिए दमकल की 9 गाड़ियां भेजी गई. वहीं 1 मरीज (जो वेंटिलेटर पर था) को छोड़कर सभी को सुरक्षित बचा लिया गया है और संदेह है कि उस मरीज की मृत्यु हो गई है. आग पर काबू पा लिया गया है. इसकी जानकारी दिल्ली दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने दी है.
कानपुर में शुक्रवार को डीएम नेहा जैन और एसपी स्वप्निल ममगाई ने विकास दुबे के परिजनों पर बड़ी कार्रवाई की है. यहां विकास दुबे के बेटे रामकुमार दुबे द्वारा अवैध धन अर्जित कर शिवली क्षेत्र में संपति पर कब्जा किया गया था. डीएम नेहा जैन और एसपी स्वप्निल ममगाई द्वारा विकास दुबे के परिजनों पर एक्शन में करीब 11 करोड़ 13 लाख 78 हजार 910 रुपये की अवैध संपत्ति को कुर्क किया गया. राजस्व टीम के साथ ही डीएम नेहा जैन और एसपी स्वप्रिल ममगाई की ये अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है.
यूपी में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद सहारनपुर, प्रयागराज, हथरस, मुरादाबाद, फिरोजाबाद और अंबेडकर नगर समेत कई जिलों में लोगों द्वारा नारेबाजी और पथराव किया गया. इस मामले में प्रयागराज में 68, सहारनपुर में 48, हाथरस में 50, मुरादाबाद में 25, फ़िरोज़ाबाद में 8 और अम्बेडकरनगर में 28 आरोपी किए जा चुके हैं.
कुलगाम में चल रहे सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड को लेकर कश्मीर पुलिस ने जानकारी दी है. पुलिस ने कहा कि प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन का 1 आतंकवादी मारा गया है. अब भी ऑपरेशन जारी है.
देश के 4 राज्यों की 16 राज्यसभा सीटों पर शुक्रवार को हुए चुनाव में वोट डाले गए. राजस्थान (Rajasthan) और कर्नाटक (Karnataka) के बाद हरियाणा (Haryana) के भी नतीजे आ गए हैं. शुक्रवार देर रात आए परिणामों में हरियाणा (Haryana) की दो सीटों में से एक पर बीजेपी (BJP) ने तो दूसरी पर निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा (Kartikeya Sharma) ने जीत हासिल कर ली है.
जानकारी के अनुसार, हरियाणा में बीजेपी के कृष्ण लाल पंवार और निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा राज्यसभा के लिए चुन लिए गए हैं. फिलहाल अधिकारियों का कहना है कि कांग्रेस के अजय माकन हार गए हैं. हरियाणा में कांग्रेस विधायक भारत भूषण बत्रा के अनुसार बहुत कम अंतर से अजय माकन हार गए हैं
बैकग्राउंड
UP Breaking News Live: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद लोगों द्वारा नारेबाजी और पथराव किया गया. प्रयागराज जिले के अटाला इलाके में पथराव की घटना के बाद कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है. राज्य कई जगहों पर लोगों ने जुमे की नमाज के बाद बीजेपी की निलंबित नेता नुपुर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी की.
यूपी में प्रयागराज के अलावा सहारनपुर, मुरादाबाद, फिरोजाबाद और हाथरस में जुमे की नमाज के बाद विरोध प्रदर्शन हुए हैं. सभी जगहों पर पुलिस की कोशिश है कि उपद्रव करने वालों को वापस उनके घरों को भेजा जाए. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के विभिन्न शहरों में पथराव की घटनाओं के बाद प्रदर्शनकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
वहीं इस पूरे मामले पर यूपी के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रशांत कुमार ने बताया कि अब तक 136 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें से सहारनपुर से 45, प्रयागराज से 37, हथरस से 20, मुरादाबाद से 7, फिरोजाबाद से 4 और अंबेडकर नगर से 23 लोग गिरफ्तार किए गए हैं.
निलंबित बीजेपी नेता नुपुर शर्मा और निष्कासित नेता नवीन जिंदल की भड़काऊ टिप्पणी के खिलाफ दिल्ली की जामा मस्जिद में बड़ी संख्या में लोगों ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया. जामा मस्जिद के शाही इमाम का कहना है कि मस्जिद ने विरोध का कोई आह्वान नहीं किया. वहीं डीसीपी सेंट्रल स्वेता चौहान ने कहा कि अगर बिना परमिशन प्रर्दशन किया होगा तो कार्रवाई होगी.
नुपुर शर्मा के बयान पर आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार को रांची में हिंसक प्रदर्शन किया. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी. पुलिस ने जब लाठीचार्ज किया तो भीड़ की ओर से पत्थर चलाये गये. पत्थरबाजी में पुलिस के कई जवानों को चोट लगी. उसके बाद भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को हवाई फायरिंग की.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार को हिमाचल प्रदेश के दौर पर रहेंगे. हिमाचल के हमीरपुर में अध्यापक और विद्यार्थियों के साथ मुलाकात करेंगे. यह कार्यक्रम टाउन हॉल प्रोग्राम के तहत होगा.
पुलिस के सूत्रों के मुताबिक लॉरेन्स बिश्नोई गैंग से जुड़े गोल्डी बरार, विक्रम बराड़ गैंग के लोगो और शूटर्स से सोशल मीडिया एप्पलीकेशन सिग्नल के जरिये जुड़े हुए हैं. गोल्डी बरार इस वक्त कनाडा में मौजूद है जबकि विक्रम बराड़ इस वक्त ऑस्ट्रिया में मौजूद है. इन लोगो ने इंस्टाग्राम पर दर्जनों फेक प्रोफाइल भी बना रखी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -