UP Breaking News Highlights: दो दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे अखिलेश यादव, पूर्व सीएम शंकर सिंह वाघेला से की मुलाकात
UP Breaking News Highlights: यूपी समेत अन्य राज्यों से जुड़े लाइव अपडेट्स (Live Updates) के लिए जुड़े रहें. यहां वायरल वीडियो, ब्रेकिंग और अन्य खबरों से जुड़े अपडेट्स मिलते रहेंगे.
LIVE
Background
UP Breaking News Highlights: गौतमबुद्ध नगर जिले के ईकोटेक- 3 थाना क्षेत्र में होली के दिन (आठ मार्च) महज 500 रुपये के लिए चाकू से किए गए हमले में घायल युवक की शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. ईकोटेक -3 थाना के प्रभारी निरीक्षक सुनील दत्त ने बताया कि राम अवतार ने विजय हरिकिशन से पेंट का काम करवाया था. उन्होंने बताया कि विजय का राम अवतार पर 500 रुपये बकाया था.
गौतमबुद्ध जिले में दादरी थाना क्षेत्र में रहने वाली 14 वर्षीय एक किशोरी के साथ कथित दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. दादरी थाना के प्रभारी निरीक्षक उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है कि थाना क्षेत्र के म्यू-2 सेक्टर में रहने वाले सत्येंद्र नामक युवक गुरुवार को उनकी 14 वर्षीय बेटी को एक फ्लैट दिखाने के बहाने ले गया और फ्लैट में उससे दुष्कर्म किया.
मथुरा जिले की एक अदालत ने शुक्रवार को हत्या के एक मामले में तीन आरोपियों को दोषी ठहराते हुए उन्हें उम्रकैद एवं 25-25 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई. सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता (फौजदारी) भीष्म दत्त सिंह तोमर ने बताया कि मामले की सुनवाई अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (तृतीय) संतोष कुमार (तृतीय) की अदालत में हुई. उन्होंने बताया कि अदालत ने शुक्रवार को दोनों पक्षों के गवाहों, अधिवक्ताओं की दलीलें सुनने व पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों का अध्ययन करने के बाद आरोपियों को दोषी करार देते हुए उम्रकैद तथा 25-25 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई.
माफिया अतीक अहमद के भाई और पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ से बरेली की जिला जेल में गैर कानूनी तरीके से मुलाकात करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार पकड़े गये आरोपियों में राशिद इज्जतनगर थाना क्षेत्र और फुरकान मीरगंज थाना क्षेत्र का निवासी है. पुलिस अधीक्षक (नगर) राहुल भाटी ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि राशिद अली (37) और फुरकान नबी खान (25) अशरफ से मिलकर साजिश रचा करते थे.
DDU जंक्शन पर चेकिंग के दौरान ट्रॉली बैग से 1.5 करोड़ रुपये बरामद
चंदौली जीआरपी के सीओ कुंवर प्रभात सिंह ने कहा कि दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर चेकिंग के दौरान एक राजेश दास नामक व्यक्ति के ट्रॉली बैग से 1.5 करोड़ रुपये बरामद हुए हैं. ये व्यक्ति रुपये लेकर हावड़ा जा रहा था. इस संबंध में आयकर विभाग को सूचना दी गई है.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर प्रज्ञा सिंह ठाकुर का हमला
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान पर बीजेपी नेता प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने हमला बोला है. प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि आप विदेश में बैठकर कहते हैं कि हमें संसद में बोलने का अवसर नहीं मिल रहा, इससे शर्मनाक और कुछ नहीं हो सकता. इनको राजनीति का अवसर नहीं देना चाहिए और देश से निकालकर फेंक देना चाहिए.
इस दिन से शुरू होगा अमेठी सांसद खेल प्रतियोगिता का आयोजन
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को कहा कि ओलंपिक की तर्ज पर 'अमेठी सांसद खेल प्रतियोगिता' का आयोजन 15 से 30 अप्रैल तक किया जायेगा. यहां गौरीगंज के इंदिरा गांधी पीजी कालेज में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि प्रधानमंत्री के आशीर्वाद से खेल को बढ़ावा देने के लिए अमेठी में उत्थान सेवा संस्थान द्वारा 15 से 30 अप्रैल तक सांसद खेल प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी.
कांग्रेस ने राज्यसभा में प्रमोद तिवारी को बनाया उपनेता, रजनी पाटिल को भी मिली बड़ी जिम्मेदारी
बजट सत्र से पहले कांग्रेस ने शनिवार को राज्यसभा में प्रमोद तिवारी को पार्टी का उप नेता और रजनी पाटिल को पार्टी का सचेतक नियुक्त करने की मंजूरी दे दी ही. इस बात की जानकारी पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट करके दी है.
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू के खिलाफ वारंट जारी
कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू के खिलाफ वारंट जारी किया है. अजय लल्लू के खिलाफ मारपीट व तोड़फोड़ के एक मामले में कोर्ट में हाजिर ना होने पर वारंट जारी हुआ है, इनके अलावा इसमें संदीप सिंह का नाम भी है. प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर लगाए गए होल्डिंग में तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष की फोटो ना लगाने पर हंगामा हुआ था, इस मामले को लेकर एमपी एमएलए कोर्ट के विशेष एसीजेएम अम्बरीश श्रीवास्तव ने वारंट जारी किया है. कोर्ट ने दोनों आरोपियों के खिलाफ 20000 का जमानती वारंट जारी करते हुए मामले की अगली सुनवाई के लिए 20 मार्च की तारीख तय की है. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव सुनील कुमार राय ने 25 दिसंबर 2020 को हुसैनगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी .