UP Breaking News Highlights: अब्बास अंसारी की मुश्किलें बढ़ीं, कोर्ट ने ED की रिमांड 18 नवंबर तक बढ़ाई

UP Breaking News Highlights: यूपी की राजनीति से जुड़ी हर छोटी बड़ी खबरों के लिए यहां आएं. यूपी में उपचुनाव होने हैं इसको लेकर सूबे का सियारी पारा चढ़ा हुआ है.

ABP Live Last Updated: 11 Nov 2022 06:31 PM
अब्बास अंसारी की ईडी रिमांड बढ़ी

माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी की मुश्किलें बढ़ गई हैं. ज़िला जज संतोष राय की कोर्ट ने ईडी रिमांड की अवधि 6 दिन और बढ़ा दी. अब्बास अंसारी 5 नवंबर से 12 नवंबर तक पहले से  ईडी की कस्टडी रिमांड पर है. अब 18 नवंबर की शाम 5 बजे तक ईडी रिमांड पर रहेगा. अब्बास अंसारी की कस्टडी रिमांड बढ़ाए जाने के लिए ईडी ने शुक्रवार (11 नवंबर) कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी. ईडी ने कोर्ट में कहा कि अब्बास अंसारी से अब तक हुई पूछताछ में कई अहम जानकारियां हासिल हुई हैं और आगे अभी तमाम तथ्यों का पता लगाया जाना बाकी है.

सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी को एक साल की सजा

सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी को एक साल की सजा सुनाई गई. उनके खिलाफ साल 2011 में एफआईआर दर्ज हुई थी. सपा विधायक पर वाणिज्य कर टीम के साथ मारपीट करने का आरोप लगा था. बता दें कि उनकी विधायकी नहीं जाएगी क्योंकि एक साल की सजा सुनाई गई है.

ज्ञानवापी मामले में सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई

ज्ञानवापी परिसर, वाराणसी में जिस स्थान पर 'शिवलिंग' मिलने की बात की गई थी, सुप्रीम कोर्ट ने अगले आदेश तक उस क्षेत्र की सुरक्षा बढ़ा दी. सुप्रीम कोर्ट ने ने ज्ञानवापी विवाद से जुड़े मुकदमे में अपना पक्ष मजबूत बनाने के लिए हिंदू पक्षों को वाराणसी के जिला न्यायाधीश के समक्ष आवेदन करने की अनुमति दी. कोर्ट ने सर्वेक्षण आयुक्त की नियुक्ति के संबंध में हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती देने वाली ज्ञानवापी मस्जिद समिति की याचिका पर हिंदू पक्षों से तीन सप्ताह में जवाब देने को कहा.

जिला अदालत में ज्ञानवापी मामले में सुनवाई पूरी

ज्ञानवापी श्रृंगारगौरी मामले में जिला अदालत में सुनवाई पूरी हो गई. कोर्ट ने मामले में अगली तारीख 5 दिसंबर मुक़र्रर की. वजुखाने के पश्चिमी दीवार हटाने को लेकर सुनवाई हुई. कोर्ट कमिश्नर की कारवाई को आगे बढ़ाने को लेकर ये सुनवाई हुई.

Watch: आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार हो रहा है- सीएम योगी

WATCH: MCD चुनाव के लिए AAP के घोषणापत्र का एलान

Watch: 'कर्नाटक डबल इंजन की ताकत से चल रहा है' - पीएम मोदी

दारुल उलूम देवबन्द मदरसा बोर्ड से रजिस्टर्ड नहीं

AIMIM प्रमुख ओवैसी के गाड़ी पर गोली चलाने वाले की जमानत रद्द

सुप्रीम कोर्ट ने फरवरी 2022 में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के वाहन पर गोली चलाने वाले आरोपी को जमानत देने के इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश को रद्द कर दिया. 

अयोध्या, काशी और प्रयागराज के दर्शन कराने ट्रेन की शुरूआत हुई- पीएम मोदी

आज कर्नाटक को पहली भारत में बनी वंदे भारत ट्रेन मिली है. कर्नाटक के लोगों को अयोध्या, काशी और प्रयागराज के दर्शन कराने वाली भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन की भी शुरूआत हुई है. आज केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के दूसरे टर्मिनल का भी उद्घाटन हुआ है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

वाराणसी में सीएम योगी ने जेट्टियों का किया लोकार्पण और शिलान्यास

4 जनपद वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर और बलिया इन जेट्टी के माध्यम से यहां की गतिवीधियों में तेजी लाई जाए सके और इनलैंड वाटर वे की सुविधा का बेहतर लाभ दे सकें इस उद्देश्य से आज इन जेट्टियों का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

बिकरू कांड के आरोपी जय बाजपेयी की याचिका खारिज

कानपुर मुठभेड़ में मारे गए गैंगस्टर विकास दुबे के खजांची और बिकरू कांड के मुख्य मामले में आरोपी जय बाजपेयी की ओर से दायर आरोप मुक्त करने के प्रार्थना पत्र को अदालत ने शनिवार को खारिज कर दिया. इसके साथ ही सभी आरोपियों को आरोप निर्धारण के लिए तलब करते हुए सुनवाई के लिए 19 नवंबर की तारीख दी है. बिकरू कांड के बाद पुलिस ने मुख्य मामले में 45-50 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी. इसकी सुनवाई एंटी डकैती कोर्ट चंद्रमणि मिश्रा की अदालत में चल रही है. मामले में आरोपियों पर आरोप तय होने हैं.

गुजरात में 71.88 करोड़ और हिमाचल से 50.28 करोड़ रुपये बरामद

भारत निर्वाचन आयोग ने कहा है कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनावों के दौरान रिकॉर्ड बरामदगी हुई. गुजरात में 71.88 करोड़ रुपये की बरामदगी हुई जबकि हिमाचल प्रदेश में 50.28 करोड़ रुपये की बरामदगी हुई

Watch: नादप्रभु केम्पेगौड़ा की कांस्य प्रतिमा का पीएम मोदी ने किया अनावरण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में नादप्रभु केम्पेगौड़ा की 108 फीट की कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया. 





सपा विधायक इरफान और भाई रिजवान की तलाश में छापेमारी

Watch: सीएम योगी गंगा घाट पर बने जेटी का करेंगे लोकार्पण

Watch: PM मोदी ने वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाई हरी झंडी

कर्नाटक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में केएसआर रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. 

रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में फोटो प्रदर्शनी का सीएम योगी ने किया उद्घाटन

उत्तर प्रदेश: राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. 

नोएडा में 2 लैपटॉप, 12 मोबाइल और मोहरों के साथ 8 लोग गिरफ्तार

2 लैपटॉप, 12 मोबाइल और मोहरें भी बरामद की गई हैं. मामले में 8 लोगों को गिरफ़्तार कर जेल भेजा जा रहा है. 2 संदिग्ध व्यक्ति फरार हैं. जांच जारी है: आशुतोष द्विवेदी, ADCP

टैंक सफाई करने उतरे जहरीली गैस की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत

टैंक सफाई करने उतरे जहरीली गैस की चपेट में आने से तीन मजदूर बेहोश. हैलट में डॉक्टरों ने तीनों को किया मृत घोषित. हैलट आया व्यक्ति इमरजेंसी में शव छोड़ कर फरार. जाजमऊ के शालीमार टेंनरी की देर रात की घटना

इमरान मसूद ने अखिलेश पर साधा निशाना

यूपी के अमरोहा में पहुंचे बहुजन समाज पार्टी के नेता इमरान मसूद ने नगर पालिका टाउन हॉल में बसपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे जहां उन्होंने उपचुनाव में बीएसपी के प्रत्याशी मौदान में नहीं उतारने के सवाल पर चुप्पी साध ली और इसके अलावा पूर्व बसपा नेता नसीम उददीन सिद्धिकी पर भी निशाना साधा इमरान मसूद ने अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा उन्होंने कहा आजम खान का आज जो हाल है वह सिर्फ समाजवादी की देन है 

कानपुर में डेंगू का हमला हुआ और तेज, 58 नए संक्रमित मिले

कानपुर में डेंगू का हमला हुआ और तेज, 58 नए संक्रमित मिले. जिला अस्पताल उर्सला में 46 और हैलेट में 12 नए डेंगू संक्रमित मिले . डेंगू का संक्रमण का लोड बढ़ने से गिर रहा प्लेटलेट्स काउंट शहर में डेंगू के सक्रिय मरीजों की संख्या 140 पहुंची. प्लेटलेट काउंट 50 हजार के नीचे जा रहा, कुछ रोगियों को सांस लेने में हो रही दिक्कत.

सपा विधायक इरफान सोलंकी और भाई रिजवान सोलंकी की तलाश में कानपुर पुलिस की दबिश जारी

सपा विधायक इरफान सोलंकी और भाई रिजवान सोलंकी की तलाश में कानपुर पुलिस की दबिश जारी. लखनऊ कानपुर समेत 10 ठिकानों पर कानपुर पुलिस ने दबिश दी . विधायक इरफान सोलंकी और भाई रिजवान सोलंकी पुलिस की गिरफ्त से अभी भी दूर . ज्वाइंट सीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने दोनों की तलाश के लिए एसआईटी गठित की . केस की विवेचना जाजमऊ इंस्पेक्टर अशोक दुबे को सौंपी गई. एसीपी कोतवाली अभिषेक पांडे, कर्नलगंज इंस्पेक्टर रत्नेश सिंह, इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा क्राइम ब्रांच, इंस्पेक्टर आसिफ सिद्दीकी साइबर सेल, दरोगा मनीष चौहान, दरोगा प्रवीण कुमार, हेड कांस्टेबल विनोद और शिवराम सिंह सर्विलांस टीम में शामिल

उत्तराखंड विधानसभा सत्र के लिए तैयारी शुरू

उत्तराखंड विधानसभा सत्र के लिए तैयारी शुरू. गैरसैंण के बजाय देहरादून में ही होगा विधानसभा का शीतकालीन सत्र. 29 नवंबर से देहरादून में होगा है शीतकालीन सत्र. 29 नवंबर से 5 दिसंबर तक सत्र आहूत करने के लिए शासन ने विधानसभा को सूचना भेजी.  शीतकालीन सत्र के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री का अनुमोदन.  अपर सचिव विधाई ने विधानसभा को भेजी शीतकालीन सत्र आयोजन की सूचना. इस बार सत्र में अनुपूरक बजट किया जाएगा पेश. शीतकालीन सत्र को लेकर अंतिम मोहर 16 नवंबर को होने वाली कैबिनेट बैठक में लगाई जाएगी. विधानसभा का शीतकालीन सत्र 16 दिसंबर से पहले किया जाना है आयोजित..

ASI से ज्ञानवापी का सर्वे कराए जाने की मांग पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज होगी मामले की अगली सुनवाई

वाराणसी के विवादित ज्ञानवापी परिसर का सर्वेक्षण एएसआई यानी आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया से कराए जाने के आदेश से जुड़ा मामला . इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज होगी मामले की अगली सुनवाई. जस्टिस प्रकाश पाडिया की सिंगल बेंच में दोपहर 12:00 बजे से शुरू होगी सुनवाई . एएसआई ने पिछली सुनवाई के दौरान दाखिल किए गए अपने हलफनामे में कहा था कि अगर कोर्ट आदेश देगी तो वह विवादित परिसर का सर्वेक्षण कर सच्चाई का पता लगाने की कोशिश करेगी. एएसआई की तरफ से कोर्ट को यह भी जानकारी दी गई थी ज्ञानवापी के विवादित परिसर का उसकी तरफ से इससे पहले कभी कोई सर्वेक्षण नहीं किया गया है. हिंदू पक्ष की तरफ से आज से सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील सीएस वैद्यनाथन करेंगे पैरवी. वैद्यनाथन अयोध्या विवाद में हिंदू पक्ष की तरफ से दलीलें पेश कर उसे जीत दिला चुके हैं . निचली अदालत से दिए गए सर्वेक्षण के आदेश पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 30 नवंबर तक रोक लगा रखी है . सर्वेक्षण आदेश के खिलाफ यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड और ज्ञानवापी मस्जिद की इंतजामिया कमेटी ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की हुई है

प्रयागराज के हंडिया में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या

उत्तर प्रदेश में प्रयागराज जिले के गंगापार हंडिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम को बाइक सवार शख्स ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस अधीक्षक (गंगा पार) अभिषेक कुमार अग्रवाल ने बताया कि आज शाम पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि हंडिया थाना क्षेत्र में शशांक सिंह नाम के एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. उन्होंने बताया कि आरोपी ने शशांक (38) को पीछे से गोली मारी.


अग्रवाल ने बताया कि मृतक के परिजनों का आरोप है कि चुनावी रंजिश के चलते शशांक की हत्या की गई है. उनके मुताबिक, मृतक के परिजनों ने चार लोगों के खिलाफ नामज़द और एक अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है. उन्होंने बताया कि मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है.

बलात्कार का आरोपी सुरक्षा कर्मी को कार से टक्कर मार हुआ फरार

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में बलात्कार के मामले का आरोपी पुलिस को देखकर कार से फरार होने लगा तो एक सोसाइटी के सुरक्षा प्रभारी ने उसे रोकने की कोशिश की, लेकिन वह अपनी गाड़ी से उसे कथित रूप से टक्कर मारकर भाग गया. थाना सेक्टर 113 के थानाध्यक्ष शरद कांत ने बताया कि एक युवती ने नीरज कुमार नामक व्यक्ति के खिलाफ थाना में मुकदमा दर्ज करवाया था. महिला ने कहा है कि वह एक कंपनी में काम करती थी. वहीं पर नीरज महाप्रबंधक (जीएम) था. उन्होंने बताया कि पीड़िता के अनुसार नीरज ने उसके साथ कई बार बलात्कार किया. उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस बीती रात को आरोपी नीरज को पकड़ने के लिए सेक्टर 120 स्थित अम्रपाली सोसायटी में उसके घर गई थी.


कांत ने बताया कि आरोपी को पुलिस के आने की भनक लग गई तथा वह अपनी कार में सवार होकर भागने लगा तो उसे रोकने के लिए सोसाइटी का सुरक्षा प्रभारी अशोक कुमार मावी उसकी तरफ भागा. उन्होंने बताया कि नीरज ने मावी को अपनी कार से कथित रूप से टक्कर मार दी और भाग गया. उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

नोएडा: हवाला कारोबार करने के आरोप में आठ लोग गिरफ्तार

नोएडा पुलिस ने हवाला कारोबार करने के आरोप में आठ व्यक्तियों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया और उनके पास से करोड़ों रुपए का काला धन बरामद किया. पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि थाना सेक्टर 58 पुलिस को बृहस्पतिवार रात को सूचना मिली कि सेक्टर 55 में रहने वाले एक व्यक्ति के घर पर हवाला कारोबार से जुड़े कुछ लोग आ रहे थे. उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सेक्टर 55 से आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया.


उन्होंने बताया कि इन लोगों के पास से पुलिस ने तीन बैग और दो कट्टों में भरा करोड़ों रुपए का काला धन बरामद किया. प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने बरामद काले धन और गिरफ्तार आरोपियों की सूचना आयकर विभाग को दी, जिसके बाद आयकर विभाग ने काला धन अपने कब्जे में ले लिया है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.

परिवारवाद से वंशवाद पर आ गये अखिलेश यादव- सुब्रत पाठक

मैनपुरी से डिम्पल यादव को सपा प्रत्याशी बनाये जाने पर सांसद सुब्रत पाठक का तंज. सांसद बोले परिवारवाद से वंशवाद पर आ गये अखिलेश यादव जी. कहा बेटी या बेटा चुनाव लड़ने लायक होते तो अखिलेश जी उन्हें लड़ाते चुनाव. परिवार के धर्मेंद्र यादव व तेज प्रताप को भी किया दरकिनार. सांसद ने बयान का वीडियो जारी कर कहा मैनपुरी में इस बार वंशवाद को खत्म कर खिलेगा कमल.

कुशीनगर: घर से बाहर निकली 14 वर्षीया युवती को अगवा कर 6 दिन तक रेप का आरोप

कुशीनगर में नाबालिक लड़की से अगवा कर गैंगरेप का आरोप, घर से बाहर निकली 14 वर्षीया युवती को अगवा कर 6 दिन तक रेप का आरोप, आंख पर पट्टी बांध कर अगवा करने का आरोप, बिहार के पश्चिमी चंपारण में ले जाकर रेप का आरोप, युवती को हालत बिगड़ने पर छोड़ने का आरोप, युवती के पिता ने थाने में तहरीर देकर की कार्यवाही की मांग, बरवा पट्टी थाना क्षेत्र का मामला..

दरोगा की हत्या का प्रयास और पिस्टल लूट के खुलासे के लिए SIT गठित

वाराणसी के लक्सा थाने में तैनात 2015 बैच के दरोगा अजय यादव को 9 नवंबर को गोली मारकर उनका सर्विस रिवाल्वर और मोबाइल पर्स लूटकर भागे बदमाशों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने बड़ी कार्यवाही करते हुए दरोगा की हत्या का प्रयास और सरकारी पिस्टल लूटने की घटना का खुलासा 48 घंटे बाद भी संबंधित थाने की पुलिस द्वारा नहीं कर पाने से नाराज पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने  रोहनिया थाना प्रभारी विमल कुमार मिश्र और हल्के के दरोगा रजनीश त्रिपाठी को सस्पेंड कर दिया,इसके साथ ही घटना के खुलासे के लिए लालपुर पांडेयपुर इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह के नेतृत्व में 10 तेजतर्रार दरोगाओं की टीम गठित की है,लालपुर पांडेयपुर थाना प्रभारी के तौर पर पुलिस कमिश्नर ने इंस्पेक्टर परमहंस गुप्ता को तैनात किया है,पुलिस कमिश्नर ने फरार बदमाशों की धरपकड़ के लिए 10 तेजतर्रार दरोगा की टीम लगाकर सभी को अलग-अलग टास्क दिया  है,बदमाश चिह्नित करके जल्द गिरफ्तार किए जाएंगे. 

बैकग्राउंड

UP Breaking News Highlights: उत्तर प्रदेश में प्रयागराज जिले के गंगापार हंडिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम को बाइक सवार शख्स ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल ने बताया कि आज शाम पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि हंडिया थाना क्षेत्र में शशांक सिंह नाम के एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. उन्होंने बताया कि आरोपी ने शशांक (38) को पीछे से गोली मारी.


समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव ने गुरुवार को बीजेपी की उत्तर प्रदेश ईकाई के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी से लखनऊ में मुलाकात की. अपर्णा ने इस साल के शुरू में हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से ऐन पहले बीजेपी का दामन थामा था. अपर्णा ने प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष से मुलाकात की तस्वीरें अपने टि्वटर हैंडल पर साझा की हैं.


अन्ना हजारे की सचिव कल्पना इनामदार ने गुरुवार को कहा कि अगर बीजेपी 2014 के बाद जनता से किए अपने वादे पूरे नहीं करती है तो टीम अन्ना उसके खिलाफ प्रदर्शन शुरू करेगी. उन्होंने कहा कि जनता ने बीजेपी को प्रचंड बहुमत दिया था, लेकिन यह सत्ता में आने पर अपने वादे पूरे करने में विफल रही है.


गुजरात में कांग्रेस विधायक के तौर पर इस्तीफा देने के एक दिन बाद भावेश कटारा गुरुवार को बीजेपी में शामिल हो गए. कटारा दाहोद जिले के झालोद विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते थे. कटारा पहले बीजेपी में ही थे लेकिन 2017 के चुनावों से पहले कांग्रेस में शामिल हो गए थे. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर झालोद से चुनाव जीता था. वह उस समय राज्य के सबसे युवा विधायकों में से एक थे.


निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश की रामपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए संशोधित कार्यक्रम जारी किया है और इसके लिए अधिसूचना शुक्रवार को जारी की जाएगी. अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश द्वारा समाजवादी पार्टी नेता आजम खान की सजा पर रोक लगाने से इनकार करने के बाद निर्वाचन आयोग का फैसला आया. इस सीट के लिए गुजरात चुनाव के दूसरे चरण और मैनपुरी लोकसभा सीट सहित अन्य उपचुनावों के साथ ही पांच दिसंबर को मतदान होगा.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.