UP Breaking News Highlights: बागपत पहुंचे सीएम योगी, मल्टीस्पोर्ट स्टेडियम और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया निरीक्षण
UP Breaking News Highlights: 11 सितंबर 2001 को न्यूयॉर्क स्थित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमले के रविवार को 21 साल पूरे हो गए हैं. इसपर सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर मरने वालों को श्रद्धांजलि दी है.
बारामूला में आयोजित जनसभा में गुलाम नबी आजाद ने कहा है कि हम 10 दिन में नई पार्टी का ऐलान करेंगे.
बागपत: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जन प्रतिनिधियों, जनता और अधिकारियों के साथ बैठक की.
उत्तर प्रदेश: राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बागपत स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और मवी कलां गांव में मल्टीस्पोर्ट स्टेडियम का निरीक्षण किया.
महाराष्ट्र: गणपति विसर्जन के बाद कॉलेज के छात्रों के साथ बीएमसी द्वारा दादर बीच पर सफाई अभियान चलाया गया.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धारचूला आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया.
छत्तीसगढ़: राज्य सरकार द्वारा नए ज़िले मनेंद्रगढ़ के शुभारंभ के बाद 21 साल बाद रामशंकर गुप्ता ने अपनी दाढ़ी बनवाई. उन्होंने बताया, "मेरा संकल्प था कि जब तक मनेंद्रगढ़ ज़िला नहीं बनता तब तक मैं अपनी दाढ़ी नहीं बनवाता."
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में लेवाना होटल अग्निकांड के बाद प्रदेश भर के बड़े भवनों में अग्नि सुरक्षा के मानकों की जांच शुरू हो गयी है.
एलजी कार्यालय द्वारा बताया गया है कि DTC द्वारा 1000 लो-फ्लोर बसों की खरीद में अनियमितता और भ्रष्टाचार के मामले में एलजी सचिवालय को मिली शिकायत पर सीबीआई को जांच सौंपने के मुख्य सचिव के प्रस्ताव को दिल्ली के उपराज्यपाल ने मंजूरी दे दी है.
जम्मू-कश्मीर: राष्ट्रपति मुर्मू द्वारा राज्यसभा के लिए मनोनीत किए जाने पर लोगों ने गुलाम अली (बीजेपी) को बधाई दी है. गुलाम अली ने कहा, "बीजेपी के लिए मैंने सिर्फ काम किया है और पार्टी ने मेरी ईमानदारी देखी. यह मेरी जीत नहीं है, बल्कि पूरे जम्मू-कश्मीर की जीत है."
सूरत में एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई है. हालांकि काफी हद तक आग पर काबू पा लिया गया है. हादसे में 3 लोगों के घायल होने की खबर सामने आई हैं.
उत्तर प्रदेश स्थित मुरादाबाद के एसपी संदीप मीना ने बताया है कि सुबह करीब 3:40 बजे बिलारी थाने की पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी. पुलिस ने जब एक बाइक सवार को चेकिंग के लिए रोका तो उन्होंने भागने का प्रयास किया. पीछे से दूसरी टीम आ रही थी तो अपने आप को घिरा पाकर आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में एक व्यक्ति को पैर में गोली लगी, दूसरा फरार हो गया. पकड़े गए आरोपी पर 17 मुकदमें दर्ज़ हैं और वो 25,000 का इनामी है. मौके से एक बाइक और एक तमंचा बरामद हुआ. घटना में पुलिस का एक सिपाही भी घायल हुआ है.
उत्तर प्रदेश: शाहजहांपुर में एक ज़िंदा किसान को सरकारी दस्तावेजों में मृत घोषित करने का मामला सामने आया. पीड़ित किसान ने बताया, "हम बैंक में गन्ने के रुपए निकालने गए थे तब हमें पता चला कि हम मर चुके हैं. हमारे पांच बेटे हैं."
उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ में रिक्शा चालक ने एक महिला की गोद से बच्चे को छीनने की कोशिश की. स्थानीय लोगों ने रिक्शे वाले को पकड़ा. पीड़िता ने बताया, "मैं सामान लेकर आ रही थी कि तभी यह पीछे से आया और मेरे बच्चे को छीनकर भागने लगा. मेरे शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने मदद की."
पंजाब: नेपाल पुलिस ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य शूटर दीपक मुंडी को उसके दो सहयोगियों कपिल पंडित और राजिंदर के साथ पश्चिम बंगाल-नेपाल सीमा से गिरफ़्तार किया. तीनों को दिल्ली से लाकर मनसा के CIA थाने में रखा गया है.
उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ में रेलवे ट्रैक पार करते समय एक रिक्शा चालक ट्रेन की चपेट में आने से बचा.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के होटल लेवाना में आग लगने की घटना में प्रथम दृष्टया अनियमित और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के ख़िलाफ़ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
दिल्ली: महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर भारत में एक दिन का राष्ट्रीय शोक देखा गया, जिसके बाद राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुकाया गया। तस्वीरें लाल किले और राष्ट्रपति भवन की हैं. महारानी एलिजाबेथ द्वितीय की मृत्यु 8 सितंबर को बाल्मोरल में हुई थी.
बैकग्राउंड
UP Breaking News Highlights: ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत कथित फर्जी मोबाइल गेमिंग ऐप के प्रमोटरों के खिलाफ कोलकाता में की गई छापेमारी में खबर लिखे जाने तक साढ़े 15 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी जब्त की है. जांच एजेंसी की ओर से जारी वीडियो में पांच सौ और दो हजार तथा दो सौ रुपये के नोटों के बंडल एक बिस्तर पर दिख रहे हैं. केंद्रीय एजेंसी ने बयान जारी कर बताया कि गेमिंग एप ‘ई-नग्गेट्स’ और इसके प्रोमोटर आमिर खान के आधा दर्जन से ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की.
पंजाब पुलिस ने शनिवार को कहा कि उसने गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में कथित रूप से शामिल छठे और आखिरी शूटर को गिरफ्तार कर लिया है. पंजाब पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि दीपक उर्फ मुंडी अब तक पुलिस की आंख में धूल झोंक रहा था. दीपक को उसके दो सहयोगियों कपिल पंडित और राजिंदर के साथ पश्चिम बंगाल-नेपाल सीमा से केंद्रीय एजेंसियों के साथ एक संयुक्त अभियान में पकड़ा गया.
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर उनके सम्मान में आज पूरे देश में एक दिन का राजकीय शोक मनाया जाएगा. महारानी का गुरुवार को निधन हो गया था. एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि ग्रेट ब्रिटेन और उत्तरी आयरलैंड के यूनाइटेड किंगडम की महामहिम महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का आठ सितंबर 2022 को निधन हो गया. दिवंगत महारानी के सम्मान में भारत सरकार ने 11 सितंबर को देश भर में एक दिन का राजकीय शोक मनाने का निर्णय किया है.
11 सितंबर 2001 को न्यूयॉर्क स्थित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमले के रविवार को 21 साल पूरे हो गए हैं. इस आतंकी हमले में करीब तीन हजार लोग मारे गए थे. इसके 21 साल पूरे होने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा, "09/11 आतंकी हमला मानव सभ्यता के इतिहास का काला अध्याय है. अमेरिका में आज के दिन हुए इस बर्बर व कायरतापूर्ण हमले में काल-कवलित हुए निर्दोष नागरिकों को विनम्र श्रद्धांजलि! उनके परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. आइए, आतंकवाद के विरुद्ध एकजुटता का संकल्प लें."
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -