UP Breaking News Live: यूपी निकाय चुनाव को लेकर एक्टिव हुए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी, किया जा रहा निरीक्षण
UP Breaking News Live: यूपी समेत अन्य राज्यों से जुड़े लाइव अपडेट्स (Live Updates) के लिए जुड़े रहें. यहां वायरल वीडियो, ब्रेकिंग और अन्य खबरों से जुड़े अपडेट्स मिलते रहेंगे.
LIVE
Background
गौतम बौद्ध नगर जिले में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या इस साल पहली बार 300 के पार चले जाने के मद्देनजर प्रशासन ने सोमवार को जनपद निवासियों से आवश्यक एहतियात बरतने की अपील की.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि महामारी से निपटने की तैयारियों का आकलन करने के लिए यहां सेक्टर 39 में कोविड-19 के उपचार के लिए समर्पित एक अस्पताल में मंगलवार को एक मॉक ड्रिल निर्धारित है.
स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार सुबह बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 31 नए मरीज मिले और उपचाराधीन मामलों की संख्या 302 हो गई जिनमें से केवल 11 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं.
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस अवधि के दौरान जांच के लिए कुल 608 नमूने लिए गए.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि मंगलवार सुबह 10 बजे सेक्टर 39 स्थित कोविड अस्पताल में मॉक ड्रिल की जाएगी.
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा, ‘‘घबराने की जरूरत नहीं है. लोगों को उचित दूरी बनाए रखने, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने और बार-बार हाथ धोने जैसे एहतियाती कदम उठाने चाहिए.’’
वर्मा ने कहा, 'अधिक जांच के कारण मामलों की संख्या बढ़ी है, लेकिन अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या कम है और ये मरीज पहले से किसी न किसी अन्य बीमारी से पीड़ित हैं.’’
दिल्ली से सटे गौतम बौद्ध नगर में कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों की संख्या एक पखवाड़े पहले 50 से कम थी.
मथुरा जिले के सदर क्षेत्र में यमुना नदी पर बने गोकुल बैराज के निकट एक नाले में नौ वर्षीय अपहृत बालक का शव मिलने के अगले दिन सोमवार को पुलिस ने मामले का राजफाश करते हुए हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि एक व्यापारी के यहां कार्यरत मुनीम सैफ ने बच्चे के साथ दुष्कर्म करने के बाद भेद खुलने के डर से उसकी हत्या कर दी थी और शव नाले में फेंक दिया था.
सदर थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) जसवीर सिंह ने बताया कि मृतक अरहान (नौ) के पिता अफजल मशीनरी पार्ट्स के व्यापारी हैं. उनके यहां सैफ मुनीमी करता था और वह शनिवार की रात उनके पुत्र को नमाज पढ़वाने के बहाने रात साढ़े आठ बजे घर से ले गया था.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के बाद उसने कुबूल किया है कि उसने दुष्कर्म करने के बाद भेद खुलने के डर से गला घोंटकर बालक की हत्या कर दी थी और उसका शव नाले में फेंक दिया था.
निकाय चुनाव में ऐसी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था
ADG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि इस साल उत्तर प्रदेश में 2 चरणों में नगर निकाय चुनाव कराए जाने का निर्णय लिया गया है. प्रथम चरण में मतदान 4 मई और दूसरे चरण का मतदान 11 मई को होगा. पूरे प्रदेश में मतगणना 13 मई 2023 को होगी. इस दौरान कोविड की गाइडलाइन का अनुपालन भी कराया जाएगा. चुनाव में PAC की 110 कंपनी, 49,152 होम गार्ड, लगभग 16,300 निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई जाएगी. इसके अलावा CAPF की 70 कंपनी की मांग की गई है.
विजमा यादव को हाईकोर्ट से बड़ी राहत
सपा विधायक विजमा यादव को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली हैं. हाईकोर्ट ने एमपी एमएलए कोर्ट द्वारा 23 फरवरी को सुनाई गयी सजा पर रोक लगा दी है. हाईकोर्ट ने डेढ़ साल की सुनाई गई सजा को सस्पेंड कर दिया है. पुलिस पर हमला करने के 22 साल पुराने मामले में एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट ने सजा सुनाई थी. एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट ने अपील दाखिल करने के लिए अंतरिम जमानत दे दी थी.
कानपुर कांग्रेस कार्यालय में बैठक
यूपी निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर कानपुर कांग्रेस कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में जय भारत सत्याग्रह बैठक भी आयोजित की गई. कांग्रेस की इस बैठक में उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के सह प्रभारी नीलांशु चतुर्वेदी भी पहुंचे. इस मौके पर सह प्रभारी ने कहा कि कानपुर में मेयर की सीट पर इस बार बड़ा बदलाव होगा और कांग्रेस का प्रत्याशी जीत हासिल करेगा.
जयंत चौधरी ने यूपी चुनाव आयोग को पत्र लिखा
राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने यूपी चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. यूपी निकाय चुनाव में हैंडपम्प चुनाव निशान आरक्षित करने की मांग की गई है. जयंत की मांग है कि आरएलडी प्रत्याशियों को हैंडपम्प चुनाव निशान मिले.
राष्ट्रीय लोक दल का कार्यालय खाली कराया जा सकता है
रालोद की राज्य स्तरीय दल की मान्यता निरस्त होने के बाद पार्टी के कार्यालय पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं. हजरतगंज के पॉश इलाके में बीजेपी मुख्यालय से सटे राष्ट्रीय लोक दल का कार्यालय कभी भी खाली कराया जा सकता है. रालोद का प्रदेश मुख्यालय करीब दो दशक पुराना है. कार्यालय छिनने की चर्चाओं से पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों में हड़कंप की स्थिति है.