UP Breaking News Live: यूपी निकाय चुनाव को लेकर एक्टिव हुए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी, किया जा रहा निरीक्षण

UP Breaking News Live: यूपी समेत अन्य राज्यों से जुड़े लाइव अपडेट्स (Live Updates) के लिए जुड़े रहें. यहां वायरल वीडियो, ब्रेकिंग और अन्य खबरों से जुड़े अपडेट्स मिलते रहेंगे.

ABP Live Last Updated: 11 Apr 2023 07:01 PM
निकाय चुनाव में ऐसी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था

ADG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि इस साल उत्तर प्रदेश में 2 चरणों में नगर निकाय चुनाव कराए जाने का निर्णय लिया गया है. प्रथम चरण में मतदान 4 मई और दूसरे चरण का मतदान 11 मई को होगा. पूरे प्रदेश में मतगणना 13 मई 2023 को होगी. इस दौरान कोविड की गाइडलाइन का अनुपालन भी कराया जाएगा. चुनाव में PAC की 110 कंपनी,  49,152 होम गार्ड, लगभग 16,300 निरीक्षकों की ड्यूटी  लगाई जाएगी. इसके अलावा CAPF की 70 कंपनी की मांग की गई है.

विजमा यादव को हाईकोर्ट से बड़ी राहत

सपा विधायक विजमा यादव को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली हैं. हाईकोर्ट ने एमपी एमएलए कोर्ट द्वारा 23 फरवरी को सुनाई गयी सजा पर रोक लगा दी है. हाईकोर्ट ने डेढ़ साल की सुनाई गई सजा को सस्पेंड कर दिया है. पुलिस पर हमला करने के 22 साल पुराने मामले में एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट ने सजा सुनाई थी. एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट ने अपील दाखिल करने के लिए अंतरिम जमानत दे दी थी.

कानपुर कांग्रेस कार्यालय में बैठक

यूपी निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर कानपुर कांग्रेस कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में जय भारत सत्याग्रह बैठक भी आयोजित की गई. कांग्रेस की इस बैठक में उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव के सह प्रभारी नीलांशु चतुर्वेदी भी पहुंचे. इस मौके पर सह प्रभारी ने कहा कि कानपुर में मेयर की सीट पर इस बार बड़ा बदलाव होगा और कांग्रेस का प्रत्याशी जीत हासिल करेगा.

जयंत चौधरी ने यूपी चुनाव आयोग को पत्र लिखा

राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने यूपी चुनाव आयोग को पत्र लिखा है. यूपी निकाय चुनाव में हैंडपम्प चुनाव निशान आरक्षित करने की मांग की गई है. जयंत की मांग है कि आरएलडी प्रत्याशियों को हैंडपम्प चुनाव निशान मिले.

राष्ट्रीय लोक दल का कार्यालय खाली कराया जा सकता है

रालोद की राज्य स्तरीय दल की मान्यता निरस्त होने के बाद पार्टी के कार्यालय पर भी संकट के बादल मंडराने लगे हैं. हजरतगंज के पॉश इलाके में बीजेपी मुख्यालय से सटे राष्ट्रीय लोक दल का कार्यालय कभी भी खाली कराया जा सकता है. रालोद का प्रदेश मुख्यालय करीब दो दशक पुराना है. कार्यालय छिनने की चर्चाओं से पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों में हड़कंप की स्थिति है.

निकाय चुनाव पर सपा से बात चल रही है- जयंत चौधरी

RLD के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा कि निकाय चुनाव पर सपा से बात चल रही है, हमने समन्वय समिति बनाई हैं जो कि जल्द से जल्द बात कर सीटों का तालमेल कर लेगी. कौन-कौन सी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे अभी नहीं बताऊंगा लेकिन बेहतर चुनाव लड़ेंगे.

बीजेपी की चुनाव के लिए तैयारी पूरी है- भूपेंद्र चौधरी

आज से निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन शुरू हुए हैं. ऐसे में बीजेपी प्रदेश मुख्यालय पर तमाम लोग टिकट का आवेदन करने के लिए पहुंचे हैं. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह ने निकाय चुनाव को लेकर पार्टी कार्यालय पर बड़ी बैठक की जिसमें प्रदेश महामंत्री शामिल हुए. बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि बीजेपी की चुनाव के लिए तैयारी पूरी है और जल्दी पार्टी अपने सभी उम्मीदवारों के नाम घोषित कर देगी.

यूपी में जब्त हुई 26 लाख लीटर अवैध शराब

उत्तर प्रदेश में नकली और अवैध शराब पर सख्ती का अब बड़ा असर देखने को मिल रहा है. सरकार का दावा है कि आबकारी विभाग ने पूरे प्रदेश में अभियान चलाकर नकेल कसी है. इसके फलस्वरूप विभाग ने 26.68 लाख लीटर अवैध शराब की बरामदगी के साथ ही 29,701 अभियुक्तों को गिरफ्तार भी किया है. आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन सी. के अनुसार आबकारी विभाग नकली शराब के उत्पादन पर पूरी तरह से नकेल कस चुका है और पिछले वित्तीय वर्ष में अवैध शराब के सेवन से एक भी अप्रिय घटना नहीं हुई है. यह जिला प्रशासन, पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारियों के टीम वर्क के कारण संभव हो सका है.

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी एक्टिव

कानपुर में निकाय चुनावों को लेकर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी एक्टिव हो गए हैं. नौबस्ता गल्ला मंडी में बनने वाले स्ट्रांग रूम का निरीक्षण पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने किया. पुलिस कमिश्नर, जिलाधिकारी, ज्वाइंट कमिश्नर और डीसीपी यातयात समेत नगर निगम की टीम ने निरीक्षण किया. गल्ला मंडी में बनने वाले स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल और पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया.

दीक्षान्त समारोह में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

देहरादून में श्री गुरू राम राय यूनिवर्सिटी के प्रथम दीक्षान्त समारोह में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जब पढ़ाई पूरी करने के बाद आप अलग-अलग संस्थानों से जुड़ते हैं तो ये याद रखें कि उस संस्था की प्रगति ही आपकी प्रगति है. इस सोच के साथ यदि आप आगे बढ़ते हैं तो उस संगठन की ही नहीं बल्कि आपकी भी उन्नति होगी.

बसपा की सरकार बनने से पहले ऐसे महापुरूष की घोर उपेक्षा की गयी- बसपा नेता

बसपा नेता ने कहा,'' उत्तर प्रदेश में बसपा की सरकार बनने से पहले ऐसे महापुरूष की घोर उपेक्षा की गयी किन्तु बहुजन समाज के राजनीतिक शक्ति के रूप में उभरने से अब उनके वोट की लालच में वही जातिवादी तत्व महात्मा फुले की जयंती दिखावटी तौर पर मनाने को आतुर. यह कैसा स्मरण, कैसी श्रद्धांजलि''

ज्योतिबा फुले की बसपा की उप्र में सरकार बनने से पहले घोर उपेक्षा की गयी : मायावती

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने मंगलवार को महात्मा ज्योतिबा फुले को उनकी जयंती पर श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए कहा कि उत्तरप्रदेश में बसपा की सरकार बनने से पहले ऐसे महापुरुष की घोर उपेक्षा की गयी अब उनके वोट की लालच में वही जातिवादी तत्व उनकी जयंती दिखावटी तौर पर मनाने को आतुर है.

प्राथमिक विद्यालय में पानी पीने गए छह वर्षीय बच्चे की करंट लगने से मौत

मैनपुरी जिले के करहल थाना क्षेत्र के मनोना गांव के प्राथमिक विद्यालय में नर्सरी कक्षा में पढ़ने वाले एक छह वर्षीय बच्चे की करंट लगने से मौत हो गयी. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी . करहल के पुलिस क्षेत्राधिकारी चंद्रकेश सिंह ने ग्रामीणों के हवाले से बताया कि सोमवार को बच्चा पानी पीने के लिए स्कूल के हैंडपंप पर गया था और हैंडपंप (सबमर्सिबल पंप के पास) के पास बिजली के तार से छू जाने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

बदायूं में ‘चूहे की हत्या’ के मामले में आरोपी के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र दाखिल

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र में पिछले वर्ष कथित तौर पर एक चूहे को डुबोकर मारने के मामले में पुलिस ने अदालत में आरोप पत्र दाखिल कर दिया है. पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार ‘चूहे की हत्या’ के मामले में आरोपी के खिलाफ 30 पन्ने का आरोप पत्र अदालत में दाखिल किया गया है. नगर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) आलोक मिश्रा ने मंगलवार को बताया, ‘‘चूहे वाले मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम), बदायूं की अदालत में आरोप पत्र दाखिल कर दिया गया है.’’

महराजगंज में 11 वर्षीय बच्चे को आवारा कुत्तों के झुंड ने मार डाला

महराजगंज कोतवाली क्षेत्र में आवारा कुत्‍तों के एक झुंड ने एक 11 वर्षीय बच्चे को नोच-नोच कर मार डाला. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.  पुलिस के अनुसार महराजगंज कोतवाली के शास्‍त्रीनगर मोहल्ले के एक इंटरमीडिएट कॉलेज के मैदान में मानसिक रूप से कमजोर आदर्श (11) को आवारा कुत्तों के झुंड ने मार डाला. आदर्श सोमवार की सुबह यह कहकर घर से निकला था कि वह बाजार जा रहा है. देर तक जब वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. देर रात उसका शव आवारा कुत्तों द्वारा काटा हुआ मिला.

अतीक को यूपी लाने अहमदाबाद पहुंची पुलिस

कुख्यात माफिया अतीक अहमद को उसके खिलाफ एक आपराधिक मामले की जांच के सिलसिले में उसके गृह राज्य ले जाने के लिए उत्तर प्रदेश से पुलिस का एक दल मंगलवार को गुजरात के अहमदाबाद शहर में साबरमती सेंट्रल जेल पहुंचा. ल के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

मेरठ हत्याकांड में कुछ लोगों को हिरासत में लिया

थाना हस्तिनापुर के अंतर्गत तीन युवक मोबाइल पर कुछ देख रहे थे तभी एक युवक को अज्ञात लोगों ने गोली मार दी. मृतक के पिता द्वारा तहरीर दी गई जिसके बाद मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है, बाकी की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस की पांच लोगों की टीम गठित की गई है. जब युवक का अंतिम संस्कार किया जा रहा था तब कुछ युवक द्वारा भूसे के ढेर में आगजनी का प्रयास किया गया. उसके बाद इस प्रकरण में भी तहरीर दर्ज़ की गई है. हत्या की जांच की जा रही है: विशु हत्या मामले में मेरठ SSP रोहित साजवाद 

केदारनाथ यात्रा की तैयारियां तेज हो गई

उत्तराखंड: केदारनाथ में मौसम साफ होने के बाद केदारनाथ यात्रा की तैयारियां तेज हो गई हैं. बर्फ को हटाकर रास्ता साफ किया जा रहा है.


 





Noida में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 31 नए मरीज मिले

गौतम बौद्ध नगर जिले में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या इस साल पहली बार 300 के पार चले जाने के मद्देनजर प्रशासन ने सोमवार को जनपद निवासियों से आवश्यक एहतियात बरतने की अपील की. स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार सुबह बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 31 नए मरीज मिले और उपचाराधीन मामलों की संख्या 302 हो गई जिनमें से केवल 11 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं.

बैकग्राउंड

गौतम बौद्ध नगर जिले में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या इस साल पहली बार 300 के पार चले जाने के मद्देनजर प्रशासन ने सोमवार को जनपद निवासियों से आवश्यक एहतियात बरतने की अपील की.


एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि महामारी से निपटने की तैयारियों का आकलन करने के लिए यहां सेक्टर 39 में कोविड-19 के उपचार के लिए समर्पित एक अस्पताल में मंगलवार को एक मॉक ड्रिल निर्धारित है.


स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार सुबह बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 31 नए मरीज मिले और उपचाराधीन मामलों की संख्या 302 हो गई जिनमें से केवल 11 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं.


स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस अवधि के दौरान जांच के लिए कुल 608 नमूने लिए गए.


मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि मंगलवार सुबह 10 बजे सेक्टर 39 स्थित कोविड अस्पताल में मॉक ड्रिल की जाएगी.


जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा, ‘‘घबराने की जरूरत नहीं है. लोगों को उचित दूरी बनाए रखने, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने और बार-बार हाथ धोने जैसे एहतियाती कदम उठाने चाहिए.’’


वर्मा ने कहा, 'अधिक जांच के कारण मामलों की संख्या बढ़ी है, लेकिन अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या कम है और ये मरीज पहले से किसी न किसी अन्य बीमारी से पीड़ित हैं.’’


दिल्ली से सटे गौतम बौद्ध नगर में कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों की संख्या एक पखवाड़े पहले 50 से कम थी.


मथुरा जिले के सदर क्षेत्र में यमुना नदी पर बने गोकुल बैराज के निकट एक नाले में नौ वर्षीय अपहृत बालक का शव मिलने के अगले दिन सोमवार को पुलिस ने मामले का राजफाश करते हुए हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.


पुलिस ने बताया कि एक व्यापारी के यहां कार्यरत मुनीम सैफ ने बच्चे के साथ दुष्कर्म करने के बाद भेद खुलने के डर से उसकी हत्या कर दी थी और शव नाले में फेंक दिया था.


सदर थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) जसवीर सिंह ने बताया कि मृतक अरहान (नौ) के पिता अफजल मशीनरी पार्ट्स के व्यापारी हैं. उनके यहां सैफ मुनीमी करता था और वह शनिवार की रात उनके पुत्र को नमाज पढ़वाने के बहाने रात साढ़े आठ बजे घर से ले गया था.


उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के बाद उसने कुबूल किया है कि उसने दुष्कर्म करने के बाद भेद खुलने के डर से गला घोंटकर बालक की हत्या कर दी थी और उसका शव नाले में फेंक दिया था.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.