UP Breaking News Highlights: जोशीमठ में प्रभावित परिवारों की मदद को आगे आए IAS अधिकारी, मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे 1 दिन का वेतन
UP Breaking News Highlights: बरेली जिले के फरीदपुर क्षेत्र में बुधवार शाम गन्ने की फसल काटने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच गोली चलने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी.
LIVE
Background
UP Breaking News Highlights: नोएडा में ‘पावर ऑफ अटॉर्नी’ (मुख्तारनामा) पर रोक के विरोध में सेक्टर-33 स्थित निबंधन कार्यालय में बुधवार को बार एसोसिएशन नोएडा के सदस्य हड़ताल पर चले गए. इससे विभाग में रजिस्ट्री समेत दूसरे कार्य ठप रहे. वकीलों की हड़ताल की वजह से टोकन नंबर के आधार पर तय समय के तहत रजिस्ट्री की आस लेकर पहुंचे लोगों को लौटना पड़ा. रजिस्ट्री नहीं होने से सरकार को लाखों रुपये के राजस्व की हानि हुई.
ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित निर्माणाधीन अजनारा ले गार्डन सोसाइटी में तेंदुआ दिखाई देने के दावों के बीच लोगों ने वन विभाग से फिर तलाश अभियान चलाने को कहा है, वहीं वन विभाग ने कहा है कि उसकी टीम ने परिसर की जांच की है और वहां कोई हलचल नहीं दिखाई दी है. सोसाइटी निवासी मुकेश ने बताया कि तलाश अभियान चला रही वन विभाग की टीम ने निर्माणाधीन इमारत के भूतल क्षेत्र की सफाई करवाने और परिसर में तेंदुआ होने की आशंका जताई थी. इसके बाद मंगलवार शाम को सफाई के दौरान टीम को जानवर की आहट सुनाई दी. शर्मा ने कहा कि सोसाइटी की रखरखाव करने वाली टीम के सदस्यों ने उस क्षेत्र में तेंदुआ दिखाई देने का भी दावा किया है.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को भू-धंसाव से प्रभावित जोशीमठ नगर का जायजा लेने पहुंचे और प्रभावितों के लिए अंतरिम सहायता की घोषणा की. वहीं, बदरीनाथ महायोजना की तर्ज पर मुआवजा राशि की मांग को लेकर अड़े स्थानीय लोगों ने असुरक्षित घोषित किए जा चुकीं इमारतों को तोड़ने की कार्रवाई में बाधा पहुंचाई. धामी ने जोशीमठ पहुंचने पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम जोशीमठ के लोगों के साथ खड़े हैं. प्रधानमंत्री स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. प्रभावित लोगों के हितों का ध्यान रखा जाएगा.’’
बरेली जिले के फरीदपुर क्षेत्र में बुधवार शाम गन्ने की फसल काटने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच गोली चलने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि फरीदपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में बुधवार देर शाम गन्ना काटने को लेकर दो पक्षों के बीच गोलीबारी हुई. इस घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा इतने ही लोग घायल हुए हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार चौरसिया बताया कि फरीदपुर के गोविंदपुर गांव में गन्ना कटाई को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी हुई जिसमें एक पक्ष के देविंदर सिंह (32) और परविंदर सिंह (40) और दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति समेत तीन लोग मारे गए.
सीएम योगी ने काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर में देखा शंकर महादेवन प्रदर्शन
केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज शाम वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर में एक कार्यक्रम में गायक-संगीतकार शंकर महादेवन के प्रदर्शन को देखा.
वाराणसी पहुंचे सीएम योगी, काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंच चुके हैं. उन्होने वाराणसी पहुंचकर काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की.
लखनऊ के लालबाग इलाके में लगी आग, मौके पर पहुंचीं दमकल की गाड़ियां
लखनऊ के लालबाग इलाके में आग लगने की खबर सामने आई है. इस आग लगने की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. इस घटना को लेकर लखनऊ सेंट्रल जोन एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि लालबाग नोवेल्टी चौराहे के पास सीट कवर की एक छोटी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की वर्कशॉप में आग लगी थी. फायर ब्रिगेड की 5-6 गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया. किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है, आग के कारण की जांच की जाएगी.
बिहार के शिक्षा मंत्री के बयान पर अखिलेश की प्रतिक्रिया
बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा विवेकानंद जी जाति व्यवस्था के खिलाफ थे, हमें उनके रास्ते पर चलना चाहिए. जो चीज़ समाज में दूरी पैदा करे, जो चीज भेदभाव पैदा करे हम उसके पक्ष में नहीं हैं.
यूपी में बड़ा प्राशनिक फेरबदल, 22 आईपीएएस अधिकारियों का ट्रांसफर
उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल हुआ है. राज्य में 22 आईपीएएस अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है. संजीव सुमन मुजफ्फरनगर के नए एसएसपी बने हैं और सोनम कुमार को डीसीपी आगरा कमिश्नरेट की जिम्मेदारी दी गई है.