UP Breaking News Highlights: जोशीमठ में प्रभावित परिवारों की मदद को आगे आए IAS अधिकारी, मुख्यमंत्री राहत कोष में देंगे 1 दिन का वेतन

UP Breaking News Highlights: बरेली जिले के फरीदपुर क्षेत्र में बुधवार शाम गन्ने की फसल काटने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच गोली चलने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी.

ABP Live Last Updated: 12 Jan 2023 10:48 PM
सीएम योगी ने काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर में देखा शंकर महादेवन प्रदर्शन

केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज शाम वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर में एक कार्यक्रम में गायक-संगीतकार शंकर महादेवन के प्रदर्शन को देखा.

वाराणसी पहुंचे सीएम योगी, काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंच चुके हैं. उन्होने वाराणसी पहुंचकर काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की.

लखनऊ के लालबाग इलाके में लगी आग, मौके पर पहुंचीं दमकल की गाड़ियां 

लखनऊ के लालबाग इलाके में आग लगने की खबर सामने आई है. इस आग लगने की जानकारी मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. इस घटना को लेकर लखनऊ सेंट्रल जोन एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि लालबाग नोवेल्टी चौराहे के पास सीट कवर की एक छोटी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट की वर्कशॉप में आग लगी थी. फायर ब्रिगेड की 5-6 गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया. किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है, आग के कारण की जांच की जाएगी.

बिहार के शिक्षा मंत्री के बयान पर अखिलेश की प्रतिक्रिया

बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा विवेकानंद जी जाति व्यवस्था के खिलाफ थे, हमें उनके रास्ते पर चलना चाहिए. जो चीज़ समाज में दूरी पैदा करे, जो चीज भेदभाव पैदा करे हम उसके पक्ष में नहीं हैं.

यूपी में बड़ा प्राशनिक फेरबदल, 22 आईपीएएस अधिकारियों का ट्रांसफर

उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल हुआ है. राज्य में 22 आईपीएएस अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है. संजीव सुमन मुजफ्फरनगर के नए एसएसपी बने हैं और सोनम कुमार को डीसीपी आगरा कमिश्नरेट की जिम्मेदारी दी गई है.

जोशीमठ से 169 परिवारों के 589 लोग हुए शिफ्ट

उत्तराखंड आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि आपदा राहत कार्यों के लिए एसडीआरएफ की आठ टीमें जोशीमठ में तैनात हैं. बिजली के तारों और खंभों की सुरक्षा के लिए 2.14 करोड़ रुपये जारी किए गए. एनडीआरएफ की दो टीमें तैनात हैं, एक टीम रास्ते में है. 169 परिवारों के 589 लोगों को स्थानांतरित किया गया है. अब तक 73 परिवारों को सामान्य खर्च के लिए 5000 रुपये प्रति परिवार की सहायता राशि दी गई है. SDRF प्रावधानों के अनुसार 10 परिवारों को 1,30,000 रुपये प्रति परिवार प्रदान किए गए.

जोशीमठ में होटल मलारी को गिराने की तैयारी

उत्तराखंड के जोशीमठ में होटल मलारी को गिरानी की तैयरी हो रही है, वहीं प्रदर्शकारियों को होटल के बाहर से हटाया गया है. पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद हैं. इसके साथ ही वहां पर मौजूद महिलाओं की आंखों में आंसू हैं. इस होटल का उपरी हिस्सा जमीन धंसने से झुक गया था, होटल मालिक ने कहा कि आज मैं बहुत असाहय महसूस कर रहा हूं.

जोशीमठ मामले पर पीएम मोदी की नजर

जोशीमठ के मामले पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तराखंड की सरकार जोशीमठ पर समाधान निकालने का प्रयास कर रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसको देख रहे हैं. केंद्र सरकार भी पूरा सहयोग कर रही है और मैंने रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट को वहां भेजा था, आगे जरूरत पड़ी तो वहां जाएंगे.

जोशीमठ प्रभावित परिवारों की मदद के लिए IAS अधिकारियों ने उठाया ये कदम

जोशीमठ में आई आपदा से प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए उत्तराखंड के सभी आईएएस अधिकारी अपने जनवरी महीने का एक दिन का वेतन देंगे. भारतीय प्रशासनिक सेवा संघ के अध्यक्ष आनंद वर्धन की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है. राज्य के सभी आईएएस अधिकारी मुख्यमंत्री राहत कोष में एक दिन का वेतन देंगे.

जोशीमठ के मुद्दे पर गृह मंत्री अमित शाह ने की बैठक

जोशीमठ के मुद्दे पर गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक की. इस बैठक में गृहमंत्री अमित शाह के अलावा गजेंद्र सिंह शेखावत, नितिन गडकरी और भूपेंद्र यादव शामिल हुए. इसके साथ ही इस बैठक में गृहसचिव अजय भल्ला, एनडीआरएफ के आधिकारी भी मौजूद रहे.

कंझावला कांड: अदालत ने आरोपी आशुतोष की जमानत अर्जी पर फैसला सुरक्षित रखा

कंझावला कांड में आरोपी आशुतोष भारद्वाज की जमानत अर्जी पर दिल्ली की एक अदालत ने गुरुवार को अपना फैसला सुरक्षित रखा. कंझावला में 31 दिसंबर की देर रात को एक महिला की स्कूटी को टक्कर मारे जाने के बाद कार से काफी दूर तक घसीटा गया था और उसकी मृत्यु हो गयी थी.

उत्तरी सीमा पर हालात स्थिर, पर कुछ कहा नहीं जा सकता : सेना प्रमुख

सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने गुरुवार को कहा कि चीन से सटी सीमा पर हालात ‘स्थिर’ हैं, लेकिन ‘कुछ कहा नहीं जा सकता’ और किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त संख्या में भारतीय सैनिकों की तैनाती की गई है. सेना दिवस से पहले दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में जनरल पांडे ने यह भी कहा कि एलएसी पर तैनात सैनिक, विरोधी के किसी भी नापाक मंसूबे को दृढ़ता से नाकाम करने के लिए मजबूत स्थिति बनाए रखने में सफल रहे हैं.

कंझावला मामले में गुजरात की साक्ष्य जुटाएगी फोरेंसिक टीम

बाहरी दिल्ली के कंझावला में 31 दिसंबर को हुई कार दुर्घटना में साक्ष्य और नमूने एकत्र करने के लिए गुजरात के फोरेंसिक विशेषज्ञ सुल्तानपुरी का दौरा करेंगे. पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी. दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता सुमन नलवा ने बताया कि मामले की जांच कर रहे डीसीपी (बाहरी) हरेंद्र के. सिंह के अनुरोध पर राष्ट्रीय फोरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय के पांच फोरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम दौरा कर रही है.

UP: बलिया में सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के दो थाना क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाओं में एक छात्र और एक युवक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. पुलिस सूत्रों के अनुसार उभांव थाना क्षेत्र के धरहरा गांव में बुधवार शाम कोचिंग से साइकिल से वापस घर जा रहे दो छात्र सुमित (11) व विश्वकांत (10) मिट्टी लदी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गए.

हम सहायता के रूप में 1.5 लाख रुपए की राशि लोगों के खातों में भेज रहे हैं- सीएम धामी

मैंनें व्यापारी संगठन, निर्वाचित प्रतिनिधी आदि से मुलाकात की और उनको हर संभव मदद पहुंचाने की बात कही है. हम अंतरिम सहायता के रूप में 1.5 लाख रुपए की राशि लोगों के खातों में भेज रहे हैं. कमेटी तय करेगी कि और अच्छे से अच्छा रेट देंगे: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

महादयी जल विवाद पर अमित शाह से मिला गोवा का प्रतिनिधिमंडल

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के नेतृत्व में गोवा सरकार के एक प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर तत्काल एक जल प्रबंधन प्राधिकरण के गठन का आग्रह किया, ताकि महादयी नदी के पानी का बहाव मोड़ने के मुद्दे को हल किया जा सके. गोवा सरकार ने महादयी नदी पर दो बांध बनाने के लिए कर्नाटक द्वारा प्रस्तुत विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) को मंजूरी देने के केंद्रीय जल आयोग के फैसले पर आपत्ति भी जताई.

दिल्ली हवाई अड्डे की घटना पर स्पाइसजेट से रिपोर्ट मांगेगा डीजीसीए

डीजीसीए) इस हफ्ते दिल्ली हवाई अड्डे पर उस घटना को लेकर स्पाइसजेट से रिपोर्ट मांगेगा, जिसमें बेंगलुरु जाने वाली उड़ान के यात्रियों को एयरोब्रिज पर काफी देर तक इंतजार करना पड़ा. एक यात्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो और अपना अनुभव साझा किया था कि मंगलवार को दिल्ली हवाईअड्डे पर एयरोब्रिज पर सह-यात्रियों को काफी देर तक इंतजार करना पड़ा था. यह वाकया स्पाइसजेट की दिल्ली-बेंगलुरु उड़ान ‘एसजी 8133’ के यात्रियों के साथ हुआ.

जोशीमठ में जांच के लिए पहुंचे वैज्ञानिक ने दी चेतावनी

जोशीमठ में जांच के लिए पहुंचे वैज्ञानिक की चेतावनी दी है. उत्तराखंड सरकार के स्पेस एप्लीकेशन सेंटर के डायरेक्टर ने कहा है कि जोशी मठ का लोड उसके सहन करने की क्षमता को पार कर चुका है. 30 किलो उठाने की क्षमता पर 100 किलो का लोड है. सीमेंट, कंक्रीट, सरिया का लोड बढ़ गया है. अगर दो तीन दिन तक ऐसी ही बर्फबारी रही ही तो इमारतों के ज्वाइंट और फ्रैक्चर बढ़ेंगे.  

पानीपत में गैस सिलिंडर से रिसाव के बाद लगी आग, दंपती और चार बच्चों की मौत

हरियाणा के पानीपत में बृहस्पतिवार को गैस सिलेंडर से रिसाव के बाद घर में लगी आग में एक ही परिवार के छह सदस्यों की झुलसकर मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मृतकों में एक दंपती और उनके चार बच्चे शामिल हैं. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना पानीपत जिले के बिचपारी गांव के पास तहसील कैंप इलाके में हुई. तहसील कैंप पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक फूल कुमार ने बताया, “घटना में छह लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में एक दंपती और उनके दो बच्चे शामिल हैं.”

प्रधानमंत्री ने स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उन्हें दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को स्वामी विवेकानंद को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि उनके विचार और आदर्श देशवासियों का हमेशा मार्गदर्शन करते रहेंगे. उन्होंने ट्वीट किया, 'स्वामी विवेकानंद को उनकी जयंती पर सादर नमन. उनका जीवन राष्ट्रभक्ति, आध्यात्मिकता और कर्मठता के लिए सदैव प्रेरित करता है. उनके महान विचार और आदर्श देशवासियों का मार्गदर्शन करते रहेंगे.'

Watch: जोशीमठ के नरसिंह मंदिर में सीएम धामी ने की पूजा

MCD के महापौर का चुनाव 30 जनवरी को होने की संभावना

एमसीडी) के महापौर का चुनाव 30 जनवरी को होने की संभावना है. आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि निगम सचिव के कार्यालय से इस तारीख का प्रस्ताव पत्र बुधवार को दिल्ली के उपराज्यपाल को भेजे जाने की उम्मीद है. महापौर का चुनाव पहले 6 जनवरी को होना था, जब 250 वार्ड के लिए चार दिसंबर को हुए चुनाव के बाद सदन की पहली बैठक हुई थी.

मथुरा में वाहन चोर को पकड़ने गई पुलिस टीम पर पथराव

उत्तर प्रदेश: मथुरा में वाहन चोरी करने वाले को पकड़ने गई पुलिस टीम पर पथराव हुआ. SP (ग्रामीण) त्रिगुण विशेन ने कहा है कि अभियुक्त मुन्ना को पकड़ने गए तब उसके परिवारजनों ने पथराव किया. हमने सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज़ किया है. मुन्ना के ख़िलाफ़ आधा दर्ज़न मामले दर्ज़ हैं.

Watch: गंगोत्री धाम में भारी बर्फबारी

उत्तराखंड: गंगोत्री धाम में भारी बर्फबारी हुई जिससे बर्फ की मोटी चादर बिछ गई.





मुरादाबाद में आज सुबह छाया घना कोहरा

उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा. कोहरे की वजह से विज़िबिलिटी काफी कम हुई.

मुरादाबाद में आज सुबह छाया घना कोहरा

उत्तर प्रदेश: मुरादाबाद में आज सुबह घना कोहरा छाया रहा. कोहरे की वजह से विज़िबिलिटी काफी कम हुई.

गुरुग्राम: आग में 50 झुग्गियां जलकर खाक

गुरुग्राम के सेक्टर 66 स्थित बादशाहपुर में बुधवार को भीषण आग लगने से करीब 50 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं. पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि घटना में किसी को चोट नहीं आई. अधिकारियों ने कहा कि आग पर काबू पाने में आठ से अधिक दमकल गाड़ियों को लगाया गया था, जिन्हें आग पर काबू पाने में दो घंटे से अधिक समय लगा.

AAP सांसद संजय सिंह समेत छह आरोपियों को तीन महीने की जेल

बिजली, पानी की समस्या को लेकर सड़क जाम करने के करीब 22 साल पुराने एक मामले में सुल्तानपुर की स्थानीय अदालत में AAP के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह और समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक अनूप संडा समेत छह आरोपियों को बुधवार को तीन महीने कारावास और 1500 रुपये जुर्माने की सजा सुनाई.

रालोद विधायक अशरफ अली और पार्टी के 60 कार्यकर्ताओं पर मुकदमा

शामली जिले के थानाभवन थाना क्षेत्र के जलालाबाद कस्बे में रालोद के विधायक अशरफ अली और पार्टी के 60 कार्यकर्ताओं पर बुधवार को प्रशासन से अनुमति लिए बगैर जुलूस निकालने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस उपाधीक्षक श्रेष्ठ ठाकुर ने यहां बताया कि पुलिस ने रालोद विधायक अशरफ अली और 60 अन्य लोगों के खिलाफ एक वीडियो वायरल होने के बाद मामला दर्ज किया है.

बिहारः कच्चे तेल की चोरी के लिए चोरों ने भूमिगत पाइपलाइन में किया छेद

बिहार के खगड़िया जिले के एक गांव में चोरों ने कच्चा तेल चोरी करने के लिए छह मीटर गहरा गड्ढा खोदा और भूमिगत पाइपलाइन में छेद कर दिया. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना के बारे में मंगलवार को तब पता चला जब खेतों में तेल रिसने लगा जिससे ग्रामीणों के बीच तेल लूटने की होड़ मच गई. ओआईएल के अधीक्षण अभियंता हिमांशु सिंह के नेतृत्व में एक टीम ने संबंधित स्थल का निरीक्षण किया.

आगरा: एसटीएफ ने मुठभेड़ में 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को मार गिराया

आगरा के सिकंदरा इलाके में बुधवार की सुबह हुई मुठभेड़ में एसटीएफ की टीम ने 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश विनय श्रोत्रिय को मार गिराया है. श्रोत्रिय अदालत में पेशी के दौरान पुलिस की हिरासत से फरार हो गया था. सिकंदरा थाने के प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही ने बताया, विनय के पास से एक पिस्तौल, एक तमंचा और पल्सर मोटरसाइकिल बरामद हुआ है.

सीएम धामी ने भू-धंसाव प्रभावित जोशीमठ का लिया जायजा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को भू-धंसाव प्रभावित जोशीमठ नगर का जायजा लेने पहुंचे और प्रभावितों के लिए अंतरिम सहायता की घोषणा की. वहीं, बदरीनाथ महायोजना की तर्ज पर मुआवजा राशि की मांग को लेकर अड़े स्थानीय लोगों ने असुरक्षित घोषित इमारतों को तोडे़ जाने की कार्रवाई बाधित रखी.

कांग्रेस को बिहार में और मंत्री पद मिलने की उम्मीद

बिहार में कांग्रेस ने मंगलवार को उम्मीद जताई कि उसे नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल में और प्रतिनिधित्व मिलेगा. अगले महीने मंत्रिमंडल का विस्तार होने की संभावना है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने अपनी पार्टी की भावनाओं से मुख्यमंत्री को अवगत करा दिया है और उन्होंने आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया है.

बरेली: फसल काटने को लेकर हुए विवाद में गोलियां चली, तीन लोगों की मौत

बरेली जिले के फरीदपुर क्षेत्र में बुधवार शाम गन्ने की फसल काटने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच गोली चलने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि फरीदपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में बुधवार देर शाम गन्ना काटने को लेकर दो पक्षों के बीच गोलीबारी हुई. इस घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा इतने ही लोग घायल हुए हैं.

मुंबई: गैंगस्टर अरुण गवली के पुराने घर दगड़ी चॉल में लगी आग

मध्य मुंबई के बायकुला इलाके में दगड़ी चॉल इमारत में बुधवार रात आग लग गई, हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. अधिकारी ने यह जानकारी दी. 1990 के दशक में यह इमारत कुख्यात हो गयी थी क्योंकि गैंगस्टर अरुण गवली यहीं रहता और काम करता था. गवली अब जेल में बंद है.

मध्य प्रदेश: ‘करणी सेना परिवार’ का भोपाल में प्रदर्शन खत्म

‘करणी सेना परिवार’ का अपनी 21 सूत्री मांगों को लेकर भोपाल में आठ जनवरी से शुरू किया गया आमरण अनशन आंदोलन मध्य प्रदेश सरकार द्वारा उनकी 18 मांगों पर निर्णय लेने के लिए एक समिति बनाये जाने के बाद बुधवार को चौथे दिन खत्म हो गया. राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के भोपाल महानगर अध्यक्ष कृष्णा बुंदेला ने बताया, ‘‘प्रदेश के सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री अरविंद भदौरिया ने बुधवार रात करीब साढ़े आठ बजे धरना स्थल पर आकर हमारी कुल 21 मांग में से 18 मांग पर विचार करने के लिए एक समिति बनाई है, जिसके बाद हमने अपना आंदोलन समाप्त कर दिया है.’’

दिल्ली हवाई अड्डा पर स्पाइसजेट के यात्रियों का करना पड़ा लंबा इंतजार

बेंगलुरु जाने वाले स्पाइसजेट विमान के यात्रियों को मंगलवार को दिल्ली हवाई अड्डे के ‘एयरोब्रिज’ पर लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा. हालांकि विमानन कंपनी ने कहा कि मौसम की गड़बड़ी के कारण उड़ान में देरी हुई जिससे चालक दल के सदस्यों की ड्यूटी की समय सीमा अधिक हो गई. विमान के एक यात्री ने ‘एयरोब्रिज’ पर इंतजार कर रहे कई सह-यात्रियों का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. वीडियो में कुछ यात्रियों को पानी मांगते हुए सुना जा सकता है.

नोएडा में पुलिस मुठभेड़ में शातिर लुटेरा गिरफ्तार

थाना सेक्टर 58 पुलिस ने बुधवार देर रात मुठभेड़ के दौरान एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है पुलिस ने यह जानकारी दी. अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि पुलिस सेक्टर 62 के जयपुरिया प्लाजा के पास चेकिंग कर रही थी. तभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर कुछ बदमाश आते हुए दिखाई दिए. शक होने पर पुलिस ने बदमाश को रुकने का इशारा किया. उन्होंने बताया कि बदमाश रुकने की बजाय पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से गोली चलाते हुए भागने लगे.

नीतीश कुमार ने बिहार में एक और उपमुख्यमंत्री बनाए जाने से किया इनकार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक और उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की संभावना से बुधवार को इनकार किया. वर्तमान में राजद के तेजस्वी यादव राज्य के उपमुख्यमंत्री हैं. मुख्यमंत्री कुमार के बयान से उन अटकलों पर विराम लग गया कि एक और उपमुख्यमंत्री पद के लिए उनकी पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) के एक नेता के नाम पर विचार किया जा रहा है.

नीतीश ने जीविका दीदियों के उद्यम कौशल की प्रशंसा की

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को जीविका दीदियों के उद्यम कौशल की प्रशंसा की. मधुबनी जिले में अपनी समाधान यात्रा के क्रम में नीतीश जीविका दीदियों के साथ आयोजित संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए. जीविका दीदियों से संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘वर्ष 2006 में ही राज्य सरकार ने स्वयं सहायता समूह का विस्तार करने का निर्णय लिया था, उस समय स्वयं सहायता समूह की संख्या काफी कम थी. सरकार ने इसका नामकरण जीविका समूह किया. विश्व बैंक से कर्ज लेकर इस काम को आगे बढ़ाया गया.’’

नोएडा में लोगों ने तेंदुए का पता लगाने के लिए तलाश अभियान चलाने को कहा

ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित निर्माणाधीन अजनारा ले गार्डन सोसाइटी में तेंदुआ दिखाई देने के दावों के बीच लोगों ने वन विभाग से फिर तलाश अभियान चलाने को कहा है, वहीं वन विभाग ने कहा है कि उसकी टीम ने परिसर की जांच की है और वहां कोई हलचल नहीं दिखाई दी है.

नोएडा : ‘पावर ऑफ अटॉर्नी’ पर रोक फैसले के खिलाफ वकीलों ने की हड़ताल

नोएडा में ‘पावर ऑफ अटॉर्नी’ पर रोक के विरोध में सेक्टर-33 स्थित निबंधन कार्यालय में बुधवार को बार एसोसिएशन नोएडा के सदस्य हड़ताल पर चले गए. इससे विभाग में रजिस्ट्री समेत दूसरे कार्य ठप रहे. वकीलों की हड़ताल की वजह से टोकन नंबर के आधार पर तय समय के तहत रजिस्ट्री की आस लेकर पहुंचे लोगों को लौटना पड़ा. रजिस्ट्री नहीं होने से सरकार को लाखों रुपये के राजस्व की हानि हुई.

बैकग्राउंड

UP Breaking News Highlights: नोएडा में ‘पावर ऑफ अटॉर्नी’ (मुख्तारनामा) पर रोक के विरोध में सेक्टर-33 स्थित निबंधन कार्यालय में बुधवार को बार एसोसिएशन नोएडा के सदस्य हड़ताल पर चले गए. इससे विभाग में रजिस्ट्री समेत दूसरे कार्य ठप रहे. वकीलों की हड़ताल की वजह से टोकन नंबर के आधार पर तय समय के तहत रजिस्ट्री की आस लेकर पहुंचे लोगों को लौटना पड़ा. रजिस्ट्री नहीं होने से सरकार को लाखों रुपये के राजस्व की हानि हुई.


ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित निर्माणाधीन अजनारा ले गार्डन सोसाइटी में तेंदुआ दिखाई देने के दावों के बीच लोगों ने वन विभाग से फिर तलाश अभियान चलाने को कहा है, वहीं वन विभाग ने कहा है कि उसकी टीम ने परिसर की जांच की है और वहां कोई हलचल नहीं दिखाई दी है. सोसाइटी निवासी मुकेश ने बताया कि तलाश अभियान चला रही वन विभाग की टीम ने निर्माणाधीन इमारत के भूतल क्षेत्र की सफाई करवाने और परिसर में तेंदुआ होने की आशंका जताई थी. इसके बाद मंगलवार शाम को सफाई के दौरान टीम को जानवर की आहट सुनाई दी. शर्मा ने कहा कि सोसाइटी की रखरखाव करने वाली टीम के सदस्यों ने उस क्षेत्र में तेंदुआ दिखाई देने का भी दावा किया है.


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को भू-धंसाव से प्रभावित जोशीमठ नगर का जायजा लेने पहुंचे और प्रभावितों के लिए अंतरिम सहायता की घोषणा की. वहीं, बदरीनाथ महायोजना की तर्ज पर मुआवजा राशि की मांग को लेकर अड़े स्थानीय लोगों ने असुरक्षित घोषित किए जा चुकीं इमारतों को तोड़ने की कार्रवाई में बाधा पहुंचाई. धामी ने जोशीमठ पहुंचने पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम जोशीमठ के लोगों के साथ खड़े हैं. प्रधानमंत्री स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. प्रभावित लोगों के हितों का ध्यान रखा जाएगा.’’


बरेली जिले के फरीदपुर क्षेत्र में बुधवार शाम गन्ने की फसल काटने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच गोली चलने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी. पुलिस सूत्रों ने बताया कि फरीदपुर थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव में बुधवार देर शाम गन्ना काटने को लेकर दो पक्षों के बीच गोलीबारी हुई. इस घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तथा इतने ही लोग घायल हुए हैं. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार चौरसिया बताया कि फरीदपुर के गोविंदपुर गांव में गन्ना कटाई को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी हुई जिसमें एक पक्ष के देविंदर सिंह (32) और परविंदर सिंह (40) और दूसरे पक्ष के एक व्यक्ति समेत तीन लोग मारे गए.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.